ErrorException Message: WP_Translation_Controller::load_file(): Argument #2 ($textdomain) must be of type string, null given, called in /home/u181736367/domains/infoshindi.com/public_html/wp-includes/l10n.php on line 838
https://infoshindi.com/wp-content/plugins/dmca-badge/libraries/sidecar/classes/Aadhar card se kitne sim chalu hai
Aadhar card se kitne sim chalu hai, आधार कार्ड से कितने सिम चालू है, Aadhar se kitne sim chalu hai, आधार कार्ड से कितने सिम चल रहे हैं कैसे पता करें, Aadhar card pe kitne sim chalu hai 

Aadhar Card से कितने SIM चालू है कैसे पता करें ? (आसान स्टेप्स में)

Aadhar card se kitne sim chalu hai, आधार कार्ड से कितने सिम चालू है, Aadhar se kitne sim chalu hai, आधार कार्ड से कितने सिम चल रहे हैं कैसे पता करें, Aadhar card pe kitne sim chalu hai 

दोस्तो आप सभी का इस ब्लॉग पोस्ट में स्वागत है, जहां पर हम आपको एक इंपोर्टेंट जानकारी प्रदान करने वाले है, इस लेख में हम आधार कार्ड से कितने सिम चालू है (Aadhar card se kitne sim chalu hai) के बारे में बताएंगे। 

साथ में जानेंगे की आधार कार्ड से कितने सिम चल रहे हैं कैसे पता करें, आधार कार्ड से कितने सिम लिंक है कैसे पता करें और मेरे आधार कार्ड से कितने सिम पंजीकृत है से जुड़ी हुई सभी प्रकार की जानकारी आज हम आपको देने वाले है।

दोस्तो वर्तमान समय में जितने भी नए सिम कार्ड लिए जाते है, वह आधार कार्ड से ही एक्टिवेट होते है, सुरक्षा की दृष्टि से यह एक अच्छा नियम है, लेकिन क्या दोस्तो आपको पता है, की आपके आधार कार्ड से कितने सिम चालू है, अगर आपको यह जानकारी नहीं है, 

तो आपको अवश्य ही यह जानकारी पता करनी चाहिए, क्योंकि कभी कभी सिम कार्ड प्रोवाइडर हमारे आधार कार्ड के नंबर याद करके या फिर आधारकार्ड का फोटो खींचकर अपने पास रख लेते है, और जिसके बाद हमारी अनुमति के बिना ही नया सिम कार्ड एक्टिवेट कर लेते है, 

Aadhar card se kitne sim chalu hai, आधार कार्ड से कितने सिम चालू है, Aadhar se kitne sim chalu hai, आधार कार्ड से कितने सिम चल रहे हैं कैसे पता करें, Aadhar card pe kitne sim chalu hai 

जोकि हमारी सुरक्षा के खिलाफ है, ऐसे में आप चाहे तो आधार कार्ड से कितने सिम चालू है, यह पता कर सकते है, और आपके आधार से लिंक सिमकार्ड को बंद भी करवा सकते है, ताकि भविष्य में हमें किसी भी प्रकार का कोई नुकसान ना हो आइए अब जानते है।

आधार कार्ड से कितने सिम चालू है ? (Aadhar card se kitne sim chalu hai) 

दोस्तो यह जानना बहुत ही आसान है, की आधार कार्ड से कितने सिम चल रहे है, कोई भी व्यक्ति सिर्फ 2 मिनट में यह जान सकते है, की आधार से कितने सिम चल रहे है, और कितने सिम कार्ड एक्टिवेट है, इसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप फॉलो करने होंगे –

स्टेप -1 अपने आधार कार्ड से लिंक के मोबाइल सिम के बारे में जानने के लिए पहले अपने ब्राउज़र पर TAFCOP सर्च करें या फिर tafcop.dgtelecom.gov.in पर क्लिक करके वेबसाइट पर जाए।

स्टेप -2 दोस्तो वेबसाइट पर जाने के बाद जहां पर आपको Enter Your Mobile Number लिखा हुआ है, वहां पर अपना मोबाइल नंबर डालें, जिसके बाद Request OTP पर क्लिक करें। (फोटो के माध्यम से देखे)

स्टेप -3 दोस्त अब आपके एंटर किए गए मोबाइल नंबर पर एक 6 अंको का ओटीपी आएगा, उस OTP को एंटर करें और फिर Validate वाली बटन में क्लिक करें। (नीचे स्क्रीनशॉट देखे)

स्टेप -4 अब आपके आधार कार्ड से जितने भी सिम कार्ड एक्टिव है, उनकी लिस्ट आपको दिखाई देगी, अब अगर आपको ऐसा लग रहा है कि कोई सिम कार्ड जो कि आपका नहीं है लेकिन वह एक्टिव दिखा रहा है तो आप यहां से उस सिम कार्ड को बंद भी करवा सकते हैं।

स्टेप -5 आप इसकी कम्प्लेन This is not My number वाले ऑप्शन पर क्लिक रिक्वेस्ट कर सकते है, जिसके बाद आपके अनुरोध का रिव्यू किया जाएगा, और अगर वह सिम आपकी नहीं है, तो उस सिम कार्ड को आपके आधार से अनलिंक कर दिया जायेगा, जिसके बाद वह सिम बंद हो जाएगी।

दोस्तों इस प्रकार से आप ऊपर बताए गए स्टेप को फॉलो करके यह बता कर सकते हैं कि आपके आधार से कितने सिम चालू हैं और अगर कोई सिम कार्ड आपका नहीं होता है, लेकिन वह एक्टिव बता रहा है तो आप उस नंबर को बंद भी करवा सकते हैं, आधार से लिंक सिम कार्ड की जानकारी प्राप्त करने के लिए ऊपर बताए गए स्टेप को ध्यान से फॉलो करें।

नोट : “आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह सरकारी सुविधा फिलहाल आंध्र प्रदेश, केरल, राजस्थान, लद्दाख (लेह), तेलंगाना, जम्मू और कश्मीर, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, त्रिपुरा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, चंडीगढ़, नागालैंड, मणिपुर, लक्षद्वीप और पुडुचेरी के लिए उपलब्ध है, अगर आप इन राज्यों में नही रहते है, तो आपको थोड़ा इंतजार करना होगा।”

इन्हें भी पढ़े :- 

TAF-COP Portal क्या है ?

दोस्तो TAF-COP Portal भारत के दूरसंचार विभाग के द्वारा चलाए जाना वाला एक ऑनलाइन पोर्टल है, जिसको हम हिंदी में धोखाधड़ी प्रबंधन और उपभोक्ता संरक्षण के लिए दूरसंचार विश्लेषण पोर्टल भी कहते है, 

TAF-COP का पूरा नाम The Telecom Analytics for Fraud management and Consumer Protection होता है, इस पोर्टल अर्थात वेबसाइट को बनाने का मकसद यह है, की इस पोर्टल की मदद से कोई भी व्यक्ति यह जान सकता है, 

की उसके आधार से कितने सिम चालू है, और अगर कोई सिम कार्ड जोकि इस पोर्टल में आपके आधार से लिंक बता रही है, परंतु वह सिमकार्ड आपका नहीं है, तो आप उसे बंद भी कर सकते है, इस पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट tafcop.dgtelecom.gov.in है।

सिम का कर सकते हैं गलत इस्तेमाल 

अगर आपके आधार कार्ड से लिंक कोई सिम कार्ड किसी गलत व्यक्ति के हाथ में चली जाती है तो वह आपके आधार से लिंक सिम कार्ड का गलत इस्तमाल कर सकता है, ऐसे में आपको पता होना चाहिए कि आपके आधार कार्ड से कितनी सिम एक्टिव है।

आमतौर पर लोग मोबाइल फोन खो जाने के बाद नया सिम कार्ड जारी करा लेते हैं, लेकिन वह पुराने सिम के बारे में भूल जाते है, या फिर ध्यान नहीं देते है, अगर आपका पुराना सिम आपके आधार नंबर से लिंक है और उससे कोई गलत काम होता है।

आपके आधार से सिम कार्ड लिंक होने की वजह से आप पुलिस कैश के दायरे में भी आ सकते है, पुलिस प्रशासन आपसे ही पूछताछ करेगी, ऐसे में यह जरूरी है कि आप एक बार चेक करें कि आपके आधार से कितने सिम चालू है, और अगर आप किसी सिम का यूज नहीं कर रहे हैं उसे डीएक्टिवेट करवा दें। 

दोस्तो आसा करते है, की अब आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई हो। इस लेख में हमारे द्वारा आधार कार्ड से कितने सिम चालू है (Aadhar card se kitne sim chalu hai) से संबंधित संपूर्ण जानकारी दी गई है।

यह भी पढ़े :

आधार कार्ड से कितने सिम चालू है से संबंधित FAQS

एक आधार कार्ड से कितनी सिम खरीद सकते हैं?

दोस्तो एक आधार कार्ड से 9 सिम कार्ड खरीद सकते है, अर्थात एक आधार से 9 सिम कार्ड लिंक कर सकते है।

एक मोबाइल नंबर से कितने आधार कार्ड लिंक करा सकते हैं?

दोस्तो एक मोबाइल नंबर से 2 आधार कार्ड लिंक करा सकते हैं।

आधार कार्ड से कितने सिम चालू है कैसे पता करें?

दोस्तो अगर आप जानना चाहते है, की एक आधार कार्ड से कितने सिम चल रहे है, तो हम आपको बताना चाहेंगे की आप ऑनलाइन अपने मोबाइल से tafcop.dgtelecom.gov.in वेबसाइट के माध्यम से यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

क्या मैं जान सकता हूं कि मेरे आधार कार्ड पर कितने सिम पंजीकृत हैं?

जी हां दोस्तो आप जान सकते है, कि आपके आधार कार्ड पर कितने सिम पंजीकृत हैं, इसके लिए आपको TAFCOP एक सरकारी वेब पोर्टल है, जिसकी मदद लेनी होगी।

TAFCOP Portal क्या है ?

दोस्तो TAFCOP Portal एक वेबसाइट है जहाँ आप यह पता लगा सकते हैं की आपके नाम से कुल कितने सिम चालू हैं।

निष्कर्ष: 

दोस्तो आसा करते है, की आपको आधार कार्ड से कितने सिम चालू है (Aadhar card se kitne sim chalu hai) से संबंधित यह जानकारी पसंद आई होगी, अगर यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों तक अवश्य शेयर करें।

और अगर आपको ऐसे लेट से संबंधित कोई सवाल पूछना हो तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं हम पूरी कोशिश करेंगे कि आपके सभी सवालों के जवाब दे पाए वहीं इसके अलावा ऐसी ही और भी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!