आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले, Aadhar Card Se Paise Kaise Nikale, आधार कार्ड से पैसे कैसे निकालते हैं, 2023 में Aadhar Card Se Paise Nikale,

आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले – तीन तरीको से आधार कार्ड से पैसे निकाले

आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले, Aadhar Card Se Paise Kaise Nikale, आधार कार्ड से पैसे कैसे निकालते हैं, 2023 में Aadhar Card Se Paise Nikale, 

हेलो दोस्तो आप सभी का इस ब्लॉग पोस्ट में बहुत बहुत स्वागत है, आज हम आपके लिए एक और उपयोगी जानकारी लेकर आए है, इस ब्लॉग पोस्ट में हम आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले (Aadhar Card Se Paise Kaise Nikale) से संबंधित जानकारी देने वाले है।

साथ में जानने वाले है, कि Online Aadhar Se Paise Kaise Nikale, आधार कार्ड से पैसे कैसे निकालते हैं, और 2023 में Aadhar Card Se Paise Nikale से संबंधित तमाम जानकारी आज की इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको देने वाले है।

दोस्तों वर्तमान में आधार कार्ड भारतीय लोगों के लिए बहुत ही आवश्यक दस्तावेज बन गया है, Aadhar Card की जरूरत आजकल बहुत सारे कार्यों में होती है जब भी हमें कोई केवाईसी करनी होती है या कोई बैंक अकाउंट ओपन करवाना होता है तो हमें आधार कार्ड की जरूरत रहती है।

परंतु दोस्तों आज के इस आधुनिक युग में हम आधार कार्ड के जरिए अपने बैंक अकाउंट से पैसे भी निकाल सकते हैं, दोस्तों हमें बैंक जाने की कोई जरूरत नहीं है हम अपने आधार कार्ड के जरिए माइक्रो एटीएम या ऑनलाइन सेंटर के द्वारा पैसे निकाल सकते हैं।

आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले, Aadhar Card Se Paise Kaise Nikale, आधार कार्ड से पैसे कैसे निकालते हैं, 2023 में Aadhar Card Se Paise Nikale,

इसके अलावा भी दोस्तों बहुत सारी ऐसी मोबाइल एप्लीकेशन है जिनके द्वारा हम आधार कार्ड से पैसे निकाल सकते हैं। दोस्तों आज के इस लेख में हम विस्तार यही जानेंगे कि आधार कार्ड से पैसे कैसे निकलते है।

आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले ? (Aadhar Card Se Paise Kaise Nikale)

दोस्तो आधार कार्ड से पैसे निकालने के बहुत सारे तरीके हैं हम सबसे पहले जानेंगे कि माइक्रो एटीएम के द्वारा आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले 

  • दोस्त आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए सबसे पहले आपको दुकान पर जाना होगा जहां पर माइक्रो एटीएम उपलब्ध है।
  • उसके बाद दोस्तों आपको माइक्रो एटीएम में अपने 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करना है।
  • अब दोस्तों आपको बायोमैट्रिक स्कैनर मशीन में अपनी फिंगरप्रिंट लगानी है, और वेरिफिकेशन करना है।
  • आधार वेरिफिकेशन करने के बाद दोस्तों आपके आधार कार्ड से जितने भी अकाउंट लिंक के हैं उनकी जानकारी आपके सामने आ जाएगी।
  • उसके बाद दोस्तों आप जिस अकाउंट से पैसे निकालना चाहते हैं उसे सेलेक्ट कर लेना है।
  • खाता सेलेक्ट करने के बाद दोस्तों आपको वह पर दो ऑप्शन दिए जाएंगे पहला withdraw money और दूसरा transfer money का तो अगर दोस्तों आप पैसा निकालना चाहते हैं तो withdraw money पर क्लिक करे।
  • और अगर दोस्तों आप किसी दूसरे व्यक्ति के खाते में पैसे  ट्रांसफर करना चाहते हैं तो transfer money को select कर ले।
  • अब दोस्तों आप जितना पैसा निकालना चाहते हैं वहां राशि दर्ज करें और ओके के बटन पर क्लिक कर दें तो दोस्तों आपका पैसा निकल जाएगा। 

तो इस प्रकार दोस्तों आप बिना बैंक जाए आधार कार्ड से माइक्रो एटीएम के द्वारा बहुत ही आसानी से पैसा निकाल सकते हैं। आइए अब जानते है, की Paynearby App से आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले।

Paynearby App के द्वारा आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले ?

दोस्तों अगर आप माइक्रो एटीएम से भी पैसे नहीं निकालना चाहते हैं तो आप Paynearby App के द्वारा आधार कार्ड से बड़ी ही आसानी से पैसे निकाल सकते हैं इसके लिए आपको नीचे बताई गई बिंदुओं को फॉलो करना है।

  • दोस्तो सबसे पहले अपने मोबाइल में Paynearby App Download करें, ऐप Install करने के बाद इसे open करें।
  • दोस्तो उसके बाद App की Home Screen पर आने के लिए आपको User Name और Password डालकर इस App में Login करना होगा, तो इस ऐप में Login करने के लिए आपको सबसे पहले paynearby की आई डी लेनी होगी।
  • दोस्तो यह ID तकरीबन 500 से 1000 के बीच में आती है, जिसे आप नजदीकी Payneaeby Retailer से भी ले सकते हैं, इसके साथ ही youtube पर भी कहीं लोग Paynearby  की Id देते हैं, तो वहां से भी इस बारे में जानकारी ले सकते हैं। 
  • ID प्राप्त करने के बाद username और password से App में login करें, अब आप App की Home Screen पर आ जाएंगे, अब अपने Device में OTG Cable कनेक्ट करें, और इस OTG के साथ morpho के Fingerprint स्कैनर Device को अटेच कर दें।
  • उसके बाद दोस्तो आपको Aadhar withdraw के option पर क्लीक करना है, अब यहां स्क्रीन पर morpho डिवाइस का आइकॉन दिया गया उस पर Click करें। 
  • अब दोस्तो आपको कुछ जानकारियां डालनी है।
  • (1) अपना आधार नंबर डालें (2) बैंक अकाउंट सेलेक्ट करे (3) फिर Amount डालें (4) उसके बाद मोबाइल नंबर डालें अब next के बटन पर क्लिक कर Scan finger के बटन पर क्लीक करें।
  • Morpho डिवाइस पर अपनी उंगली रखें, इतना करते ही आपके द्वारा डाली गई राशि Withdraw हो जाएगा, स्क्रीन पर आपको इसकी जानकारी मिल जाएगी।
दोस्तो इस प्रकार से आप Paynearby App के द्वारा बहुत ही आसानी से आधार कार्ड से पैसा निकाल सकते हैं, आइए अब जानते है, की Fino Mitra App के द्वारा आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले, 
 
दोस्तों Fino Mitra App के द्वारा आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए सबसे पहले आपको Fino Mitra App में अपना अकाउंट बनाना होगा, आइए पहले यह जानते है, की Fino Mitra App में अकाउंट कैसे बनाएं।
 

Fino Mitra App में अकाउंट कैसे बनाएं ?

दोस्तों Fino Mitra App के द्वारा आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए सबसे पहले आपको Fino Mitra App में अपना अकाउंट बनाना होगा, Fino Mitra App में Account बनाने के लिए नीचे बताए गए बिंदुओ को फ़ॉलो करे।

  • दोस्तो सर्वप्रथम आपको Fino Mitra App को open करना है, इसके बाद आप डिस्ट्रीब्यूटर ID डालकर continue करना है, फिर आपको password डालकर continue कर देना है।
  • इसके बाद आपको वह Mobile Number सर्च करना है, जो Fino Mitra बैंक से लिंक हो, फिर आपको BC Pool account पर क्लिक कर देना है। इसके बाद Merchant Onboarding को select कर लेना है। 
  • तब आपको Ekyc को सेलेक्ट करके term and condition को agree कर लेना है, फिर आपको Capture Fingerprint पर क्लीक करे, इसके बाद customer की जानकारी आ जाती हैं इसके बाद दोस्तो आपको अपनी पर्सनल डिटेल डालनी है।
  • इसके बाद आप अपना Email address डालकर आधार कार्ड के अनुसार Address पर देना है, इसके बाद आप Working Address में Same As Address कर सकते हैं या आप Working Address डाल दें। 
  • इसके बाद दोस्तो आपको अपना fingerprint दे देना है, इसके बाद business nature को भरें फिर आपके दुकान पर आने वाले visitor की संख्या डाल दे।
  • इसके बाद दोस्तो आपको कुछ नॉर्मल डिटेल डालनी होगी , जिससे आपका अकाउंट succesfully बन जायेगा।

Fino Mitra App से आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले ?

Fino Mitra App के द्वारा आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए, आपको बस नीचे दिए हुए स्टेप को Follow करना, इसके बाद आसानी से आप पैसे निकाल सकते है।  

  • दोस्तो सर्वप्रथम आपको Fino Mitra App को open करना है, इसके बाद आपको अपना Account login कर लेना है, फिर आपको दोस्तो AESP पर click करना है। 
  • इसके बाद दोस्तो AESP cash withdrawal पर क्लिक करना है, इसके बाद आपको अपने ग्राहक का bank account select कर लेना है। 
  • फिर आप adhar number डालना है, इसके बाद आपको जितना amount निकालना है उसे डाल देना है, इसके बाद आप next पर क्लीक करके confirm कर देना है।
  • इसके बाद आपको fingerprint scanner से फिंगर को scan करना है, इसके बाद दोस्तो आपका amount withdrawal हो  जायेगा।

तो दोस्तो अब आप समझ ही गए होंगे की आधार कार्ड से पैसे कैसे निकालते है, दोस्तो हमने आपको 3 तरीके बताएं है जिन्हे फ़ॉलो करके आप बड़ी ही आसानी से आधार कार्ड से पैसे निकाल सकते है।

आधार कार्ड से पैसा निकालने वाला ऐप कौनसा है ?

दोस्तो आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए Fingerprint Device के साथ साथ पैसा निकालने वाला ऐप की भी जरूरत होती है, आधार कार्ड से पैसे निकालने वाला ऐप निम्नलिखित है –

  • PayNearby App 
  • Fino Mitra App

दोस्तो इन दोनो ऐप की मदद से आप बड़ी ही आसानी से आधार कार्ड से पैसे निकाल सकते है, आइए अब जानते है, की आधार कार्ड से पैसे निकालने के फायदे क्या है।

आधार कार्ड से पैसे निकालने के फायदे 

अगर आप Adhar Card का उपयोग करके पैसे निकालते हैं तो इसके बहुत सारे फायदे हैं लेकिन इसके प्रमुख फायदों की बात करें तो वह कुछ इस प्रकार हैं –  

  • बैंक खाते से पैसे निकालने के लिए आपको बैंक की लंबी लाइन में लगने की कोई आवश्यकता नहीं होती है, इससे आपका बहुत ही ज्यादा समय बच जाता है। 
  • आधार कार्ड का उपयोग करके आप पैसे तो निकाल ही सकते हैं और साथ में आप बैंक बैलेंस भी चेक कर सकते हैं। कई बार ऐसा होता है कि किसी अन्य व्यक्ति को आपके ATM Card का Pin पता लग जाए तो वह आपके बैंक खाते से पैसे निकाल सकता है।
  • लेकिन आधार एनेबल पेमेंट सिस्टम में पैसे निकालने के लिए आपके फिंगर प्रिंट की आवश्यकता होगी, कहने का तात्पर्य यह है कि AEPS में आपकी मर्जी के बिना कोई अन्य व्यक्ति पैसे नहीं निकाल सकता है।
  • इसके अलावा दोस्तो आप आधार कार्ड की सहायता से बैंक से पैसे ट्रांसफर कर सकते है।
दोस्तो यह आधार कार्ड से पैसे निकालने के प्रमुख फायदे है, आशा करते है की आपको हमारे द्वारा बताई गई आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले से संबंधित जानकारी पसंद आई होगी।

आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले से संबंधित सवाल जवाब

दोस्तो आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले से संबंधित सभी सवालों के जवाब आपको इस लेख के माध्यम से मिल जायेंगे 

आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले मोबाइल पर?

दोस्तो आधार कार्ड से पैसा निकालना बहुत ही ज्यादा आसान है, आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए आपके आधार से आपका बैंक अकाउंट और मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए, जिसके बाद आपके पास OTG केबल होना चाहिए, इसके अलावा आपके पास एक Fingerprint Sensor Device और RD Service App भी होना जरूरी है, जिसके बाद आप AEPS App या Fino Mitra App के माध्यम से आधार कार्ड से घर बैठे मोबाइल से पैसे निकाल सकते है।

क्या आधार कार्ड के जरिए पैसे निकालना सुरक्षित है ?

जी हां आधार कार्ड से पैसे निकालना एक दम सुरक्षित है, क्योंकि आधार कार्ड से पैसे निकालते समय आपका फिंगर प्रिंट लिया जाता है, ऐसे में आपके Fingerprint के बिना कोई भी आपका पैसा नही निकाल सकता है, आप स्वयं ही आपके पैसे निकाल सकते है।

मोबाइल में आधार कार्ड के जरिए पैसे कैसे निकालें ?

दोस्तो मोबाइल फ़ोन के जरिए आधार कार्ड से पैसे निकालना बहुत ही ज्यादा आसान है, इसके लिए आपके पास कुछ चीजों की जरूरत होगी, जैसे आपके आधार से आपका बैंक अकाउंट और मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए, और आपके पास OTG केबल होना चाहिए, इसके अलावा आपके पास एक Fingerprint Sensor Device और RD Service App भी होना जरूरी है, जिसके बाद आप AEPS App या Fino Mitra App के माध्यम से आधार कार्ड से मोबाइल के जरिए पैसे निकाल सकते है।

आधार कार्ड से पैसा निकालने वाला ऐप कौन सा है?

आधार कार्ड से पैसे निकालने वाला ऐप निम्नलिखित है –

Fino Mitra App
PayNearby App
AEPS App

दोस्तो आप इन तीन ऐप की मदद से आसानी से आधार कार्ड से पैसे निकाल सकते है, इसके अलावा आप इनके माध्यम से पैसे चेक भी कर सकते है।

क्या मैं अपने आधार कार्ड से पैसे निकाल सकता हूं?

जी हां आप अपने आधार कार्ड से पैसे निकाल सकते है, लेकिन इसके लिए आपके पास कुछ चीजों का होना जरूरी है, जेसे आपके आधार कार्ड से आपका बैंक अकाउंट और मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए, इसके अलावा आपके पास OTG केबल होना चाहिए, और Fingerprint Sensor Device और RD Service App भी होना जरूरी है, जिसके बाद आप AEPS App या Fino Mitra App के माध्यम से आधार कार्ड से मोबाइल के जरिए पैसे निकाल सकते है।

निष्कर्ष :

दोस्तो आशा करते हैं कि आपको आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले (Aadhar Card Se Paise Kaise Nikale) से संबंधित यह जानकारी पसंद आई होगी, इसके अलावा इस लेख में हमारे द्वारा आधार कार्ड से पैसे कैसे निकालते हैं से संबंधित और भी जानकारी दी गई है,
 
यदि यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो उसे अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करें और यदि आपके मन में कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं ऐसे ही और भी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए INFOS HINDI के साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!