1640592437381 1

Affiliate Marketing Meaning In Hindi – एफिलिएट मार्केटिंग क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए ?

Affiliate Marketing meaning in hindi, Affiliate Marketing Kya Hai, Affiliate Marketing in hindi, एफिलिएट मार्केटिंग क्या है, What Is Affiliate Marketing In Hindi,  

दोस्तो InfosHindi में आपका एक दफा फिर स्वागत है, आज की इस ब्लॉग पोस्ट हम एफिलिएट मार्केटिंग क्या है (Affiliate Marketing meaning in hindi) के बारे में बात करने वाले है। 

साथ में जानेंगे कि Affiliate Marketing Kaise kare ओर एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए से जुड़े हुए सभी सवालों के जवाब इस आर्टिकल में हम आपको देने वाले है।

Affiliate marketing meaning in hindi, affiliate marketing kya hai
Credit – Canva
Internet के इस युग मे, हर कोई internet के द्वारा पैसे कमाना चाहते है, ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है, की internet के द्वारा कैसे ओर कितने तरीको से पैसे कामये जा सकते है, वैसे तो इंटरनेट से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं।
 
लेकिन इन तरीकों में से सबसे ज्यादा पॉपुलर एफिलिएट मार्केटिंग है, एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के बारे में तो आपने सुना ही होगा, क्योकि पिछले कुछ से एफिलिएट मार्केटिंग ऑनलाइन पैसे कमाने के मामले दूसरे या तीसरे नंबर आती है।
 
लेकिन बहुत से लोगो को तो एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है, वह सोचते है, की आखिरकार एफिलिएट मार्केटिंग क्या है ओर इससे पैसे कैसे मिलते है, बहुत से लोगो ने एफिलिएट मार्केटिंग क्या है, के बारे में तो सुना है, लेकिन ऐसे लोगो को अफ्फिलिएट मार्केटिंग की पूरी जानकारी नही है।
 

हम आपको बताना चाहेंगे कि एफिलिएट मार्केटिंग पैसे कमाने का एक ऑनलाइन तरीका है, जिसकी मदद से आप ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमा सकते हो, एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपके पास खुद की एक वेबसाइट,

यूट्यूब चैनल, या फिर आपके इंस्टाग्राम एकाउंट पर 50 हजार से ज्यादा फॉलोवर होने चाहिए, तभी आप इस तरीके से ऑनलाइन पैसे कमा सकते है, आइये एफिलिएट मार्केटिंग क्या है, इसके बारे में ओर अधिक विस्तार से आपको जानकारी देते है।

Table of Contents

एफिलिएट मार्केटिंग क्या है ? (Affiliate Marketing meaning in hindi)

Affiliate Marketing एक ऐसा रास्ता है, जिसके द्वारा आप किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट को अपनी वेबसाइट, ब्लॉग, या फिर किसी सोशल मीडिया प्लेटफार्म के द्वारा प्रमोट करते है, अर्थात आप उस कंपनी के प्रोडक्ट को बेचने में कंपनी की मदद करते है।

या फिर वह प्रोडक्ट दूसरे लोगो को Recommend करते है। अगर उसके बाद यदि कोई भी विजिटर आपके Recommend किये हुए प्रोडक्ट को खरीदता है, तो उसके बदले में वह कंपनी आपको कमिसन देती है, कमीशन किसी भी प्रोडक्ट के ऊपर डिफेंड करता है।

की आप किस प्रकार का प्रोडक्ट सेल कर रहे है, यदि आप Fashion And Lifestyle Categories के प्रोडक्ट को सेल करते है, तो आपको ज्यादा कमीशन मिलता है, ओर इलेट्रॉनिक प्रोडक्ट पर थोड़ा कम कमीशन मिलता है।

कमीशन 2% से लेकर 10% तक का हो सकता है। फिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपके पास किसी Website, Blog, या Youtube चैनल का होना जरूरी है, जिसके द्वारा आप उस प्रोडक्ट को सेल करते है।

ओर इन सभी प्लेटफॉर्म पर आपके पास ट्रैफिक भी होना बहुत जरूरी है, यदि आपके पास कोई Blog या Website है, जिससे आप Affiliate Marketing कर रहे हैं, तो उस Blog या Website पर एक दिन के 2000 से ज्यादा विजिटर होने चाहिए।

तभी आप ज्यादा से ज्यादा लोगो को कोई भी प्रोडक्ट एफिलिएट मार्केटिंग के जरिये बेच पाएंगे, तभी आपको ज्यादा से ज्यादा मुनाफा होगा, अब तक आपने जाना एफिलिएट मार्केटिंग क्या है, आइये अब बात करते है, की इंडिया में एफिलिएट मार्केटिंग कितना पॉपुलर है।

Affiliate Marketing in india 

इंडिया में सबसे ज्यादा इंटरनेट यूज करने वाले लोग है, लेकिन फिर भी लोगो को इंटरनेट के द्वारा पैसे कमाने के बारे में इतनी जानकारी नहीं है, ओर ना ही एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में इतनी जानकारी नहीं है, जानकारी ना होने के कारण भारत में,

एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा पैसे कमाने वाले लोगो की संख्या भी बेहद ही कम है, क्योकि इंडिया में रहने वाले लोग ऑनलाइन शॉपिंग पर अभी भी ट्रस्ट नही करते है, जिसका इम्पैक्ट एफिलिएट मार्केटिंग पर पड़ता है, इंडिया में किसी भी हिंदी ब्लॉग से एफिलिएट मार्केटिंग करना बहूत ज्यादा मुश्किल है।

इंग्लिश ब्लॉग से एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाए तो जा सकते है, लेकिन इसके लिए आपको कोई गैजेट से रिलेटेड वेबसाइट बनानी होगी, आइये अब जानते है, की एफिलिएट मार्केटिंग कैसे काम करती है, 

एफिलिएट मार्केटिंग कैसे काम करती है?

दोस्तो बहुत से लोगो के मन मे हमेसा यह सवाल जरूर रहता है, की एफिलिएट मार्केटिंग कैसे काम करती है, इस सवाल का जवाब वही लोग जानना चाहते है, जोकि एफिलिएट मार्केटिंग करना चाहते है, 

अगर कोई भी कंपनी किसी भी प्रकार के प्रोडक्ट को बनाती है, ओर वह अपने प्रोडक्ट की सेल्स को बढ़ाना चाहती है, ऐसे में वह कंपनी अपने प्रोडक्ट की सेल्स को बढ़ाने के लिए अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करती है, प्रमोट करने के तरीके कई प्रकार के होते है।

जैसे किसी बड़े सेलेब्रिटी के हाथों प्रचार करवाना, या फिर जगह-जगह बेनर लगाना, एडवर्टाइजमेंट करना इसके अलावा भी वह एक प्रकार का प्रोग्राम स्टार्ट करती है, जिसे एफिलिएट मार्केटिंग कहते है।

एफिलिएट मार्केटिंग का बिज़नेस हमेसा कमीशन आधार पर होता है, जब कोई अन्य व्यक्ति किसी भी कंपनी का एफिलिएट प्रोग्राम जॉइन करता है, तो उसे वह कंपनी या ऑर्गनाइज़ेशन अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए कोई बेनर, ऐड या लिंक प्रदान करती है।

अब वह व्यक्ति उस लिंक या बेनर को अपने सोशल मीडिया एकाउंट जैसे, इंस्टाग्राम, फेसबुक या फिर किसी वेबसाइट या ब्लॉग पर लगाता है, उसके बाद यदि कोई भी विजिटर उस बेनर में दिख रहे प्रोडक्ट को देखता है, ओर देखने के बाद अगर वह प्रोडक्ट उस विजिटर को पसंद आता है।

तो वह विजिटर उस सामान को आपके दिए हुए लिंक पर क्लिक करके खरीदता है, तो आपको मुनाफा होता है, मुनाफा कमीशन के आधार पर होता है अगर कोई कंपनी या ऑर्गनाइज़ेशन किसी पर्टिकुलर प्रोडक्ट पर 5% या 10% का कमीशन देती है।

तो उस इंसान को 5% या 10% का कमीशन मिलता है इस तरीके से कोई भी कंपनी या ऑर्गनाइज़ेशन उस व्यक्ति को अपने प्रोडक्ट की सेल्स को बढ़ाने के बदले पैसे देती है, एफिलिएट मार्केटिंग करके वही व्यक्ति पैसा कमा सकता है।

जिसके इंस्टाग्राम या यूट्यूब एकाउंट पर 50 हजार से ज्यादा फॉलोवर या सब्सक्राइबर हो या फिर उसकी वेबसाइट या ब्लॉग पर डेली का 2000 से ज्यादा विजिटर हो, आइये अब Affiliate Marketing से जरूरी Definition को थोड़ा विस्तार से समझने के लिए के लिए हम इसकी कुछ खास डेफिनेशन के बारे में बात करते है, 

Affiliate Marketing से जरूरी Defination ?  

एफिलिएट मार्केटिंग करते समय आपको डिफरेंट – डिफरेंट प्रकार की चीजें मिलती है, जिन्हें समझना बहुत जरूरी होता है-

Affiliates :

अफ्फिलिएट्स उन्हें कहा जाता है, जो किसी एफिलिएट प्रोग्राम को join करते है, यदि आप किसी एफिलिएट प्रोग्राम को जॉइन करते होतो आप एफिलिएट कहलाओगे।

Affiliate Marketplace :

कुछ एफिलिएट मार्कटिंग कंपनियां अलग अलग तरह की Categories में एफिलिएट प्रोग्राम्स ऑफर करती है, जिसे Affiliate marketplace कहते है।

Affiliate ID :  

एफिलिएट प्रोग्राम जॉइन करने के बाद आपको उस एकाउंट की एक Unique ID मिलती है, जिससे आप ट्रैक कर सकते हो कि आपने कितने प्रोडक्ट सेल करवाये है।

इसके अलावा एफिलिएट ईडी आपको Sales में जानकारियां जुटाने में आपकी मदद करती है, उसे Affiliate ID कहते है, इस Affiliate Id की मदद से आप उस कंपनी के एफिलिएट एकाउंट में लॉगिन कर सकते है।

Affiliate Link : 

एफिलिएट लिंक आपको जब प्राप्त होती है, जब आप किसी कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम को जॉइन करते है, उसके बाद आप जिस प्रोडक्ट को सेल करना चाहते है, उस प्रोडक्ट की लिंक को एफिलिएट लिंक कहते है।

जिसे आप कॉपी करके अपने Blog या Website पर पास्ट कर देते है, जिसके बाद वह लिंक एक बेनर के  रूप में दिखाई देती है, कोई भी विजिटर उस लिंक पर click करके उस प्रोडक्ट को खरीदता है।

Affiliate Commission : 

एफिलिएट कमीशन आपको किसी भी प्रोडक्ट को सेल करवाने के बाद मिलता है, आप हर वस्तु का अलग अलग कमीशन मिलता है, जब आप किसी प्रोडक्ट को Successfully Sell कर देते होतो,

आपको उस प्रोडक्ट के हिसाब से कमीशन दिया जाता है, जैसे इलेक्ट्रीशियन के प्रोडक्ट्स पर 5 से 7% तक कमीशन मिलता है, वही home से संबंधित कोई सामान sell करने पर 10% तक कमीशन मिलता है।

Link Clocking :

ज्यादातर Affiliate प्रोग्राम पर आपको प्रोडक्ट का लिंक बड़ा मिलता है, जो देखने मे अजीब होता है, ऐसे में आप उस लिंक को URL shortner की मदद से छोटा कर सकते है, उसे link Clocking कहते है।

Affiliate Menegar :

कुछ एफिलिएट प्रोग्राम्स अफ्फिलिएट्स की मदद करने के लिए एक एफिलिएट मैनेजर नियुक्त करते है, उसे ही एफिलिएट मैनेजर कहते है, जिससे की आपको कोई परेशानी होतो वह आपकी मदद कर सकें।

Payment Mode :

Payment Mode सभी Affiliate Programs के अलग अलग होते है, लेकिन सभी एफिलिएट प्रोग्राम आपको Bank transfer का option जरूर देती है। इसके अलावा Paypal, Cheque, Wire Transfer जैसे Payment Option भी आपको देखने को मिल जाते है।

Payment Threshold :

सभी एफिलिएट प्रोग्राम अपने अफ्फिलिएट्स का एक मिनिमम पेमेंट होल्ड करके रखते है, जिससे कि वह अफ्फिलिएट्स उस प्रोग्राम के साथ जुड़ा रहे, उसे ही Payment Threshold कहतें है, 

उमीद करते है, की यहां की सारी जानकारी आपको समझ मे आई होगी, आइये अब बात करते है, की Affiliate Marketing Program में Payment किस आधार पर मिलता है।

Affiliate Program के Payment के कुछ निम्न Terms:

एफिलिएट मार्केटिंग करते समय आपको जो पेमेंट मिलता है, उसके कुछ निम्नलिखित टर्म्स होते है, जिसके आधार पर आपको पेमेंट दिया जाता है, जोकि निम्नलिखित है-
.

CPS ( Cost Per Sale ) : 

यह Amount उस अफ्फिलिएट्स को उसकी वेबसाइट पर प्रोडक्ट को Sale करने पर मिलता है, जितने अधिक Visitor होंगे, उतनी ही अधिक Sale होगी।

CPC ( Cost Per Click) : 

Affiliate अपने वेबसाइट या ब्लॉग पर Text, बेनर, या लिंक डालता है, जब उस पर कोई Visitor क्लिक करता है, तब भी उसका पैसा मिलता है, but Click करने के बाद उस प्रोडक्ट को Buy करना जरूरी होता है।

CPM (Cost Per 1000 impression ) :

इस टर्म्स में Product के Merchant यानि जिसका प्रोडक्ट होता है, उस Product के Ad पर आए 1000 Impression के आधार पर Payment मिलता है, आइये अब बात करते है, की एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए ?

दोस्तो आज के समय मे एफिलिएट मार्केटिंग के साथ बहुत से ब्लॉगर ओर यूट्यूबर जुड़े हुए है, वह  एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा एक अच्छे लेवल की इनकम भी कर रहे है, यदि आप एक Blogger या Youtuber है। 

Affiliate marketing meaning in hindi, affiliate marketing kya hai
Credit – Canva

तो आप भी एफिलिएट मार्केटिंग के माध्यम से पैसे कमा सकते है। एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए हमे किसी भी एफिलिएट प्रोग्राम पर जाकर सिर्फ रजिस्टर करना होता है, रजिस्टर करने के बाद किसी भी एफिलिएट प्रोग्राम के द्वारा दिए गए,

Ads, Banner, ओर Products के link को हमे अपने किसी ब्लॉग, वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, या फिर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगाने होंगे, Ads या फिर Products के Link लगाने के बाद जब भी हमारे ब्लॉग पर कोई विजिटर आता है।

ओर उस Ads ओर Product के link पर Click करके उस प्रोडक्ट को खरीदता है, तो हमें एफिलिएट प्रोग्राम के द्वारा Commission मिलता है। अब बहुत से लोगो के मन मे हमेसा यह सवाल रहता है।

की कोनसी कंपनी का एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम जॉइन करना चाहिए, तो ऐसे हम आपको बताना चाहेंगे कि Internet पर ऐसे बहुत सी कंपनी है, जोकि Affiliate Marketing Program ऑफर करती है।

इनमे से बहुत सी एफिलिएट कंपनी ऐसी है, जो बहुत ही ज्यादा पॉपुलर है, इनमे Amazon, Flipkart, Snapdeal, Godaddy यह सभी कंपनी Highest Pay करती है, आइये अब बात करते है, की एफिलिएट मार्केटिंग साइट्स पर जॉइन कैसे करें।

एफिलिएट मार्केटिंग की शुरुआत कैसे करें?

दोस्तो एफिलिएट मार्केटिंग की शुरुआत करना बहुत ही ज्यादा आसान है, यदि आपके पास कोई वेबसाइट, ब्लॉग, इंस्टाग्राम अकाउंट या यूट्यूब अकाउंट है, तो आप बड़ी ही आसानी से एफिलिएट मार्केटिंग शुरू कर सकते है, 
.
किसी भी Affiliate Marketing Program को जॉइन करने के लिए सबसे पहले उसे अपने ब्राउज़र पर सर्च करें, उसके बाद उस Affiliate Program पर Join या Register के विकल्प पर प्रेस करें जहाँ पर आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी जैसे – 
.
  • Your Name 
  • Your Gmail Id 
  • Your Address 
  • Mobile Number
  • Pancard Detail 
  • Blog | Website URL ( जहाँ पर कंपनी के प्रोडक्ट प्रोमोट करेंगे ) 
  • GST Bill 
  • Payment Details 
यह सभी डिटेल्स ठीक तरीके से भर देने के बाद कंपनी आपकी सारी डिटेल्स चेक करती है, उसके बाद आपको Confirmation Mail Send करती है। 
 
उसके बाद आप उस एफिलिएट प्रोग्राम की वेबसाइट पर लॉगिन कर सकते है, जहाँ पर आपके सामने एक डैशबोर्ड दिखाई देता है।
 
जहाँ पर आपको आपके सेल किये गए प्रोडक्ट की जानकारी और इनकम की जानकारी देखने को मिलती है, ओर एक तरफ सर्च का ऑप्शन दिखाई देता है।
 
जहाँ से आप जिस प्रोडक्ट को अपने ब्लॉग और वेबसाइट पर सेल करना चाहते है, उसे सर्च कर सकते है, ओर उस प्रोडक्ट का लिंक भी वही से कॉपी कर सकते है। 
 
लिंक को कॉपी करने के बाद उस लिंक को अपने ब्लॉग, वेबसाइट ओर सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर कर सकते है, जहाँ से यदि कोई उस प्रोडक्ट को ख़रीदता है।
 
तो उसके बदले आपको कमीशन मिलता है, दोस्तो हमारे देश मे ना जाने कितने ऐसे लोग है, जो अफ्फिलिएट मार्केटिंग के द्वारा लाखो रुपये महीना कमा रहे है, आइये अब बात करते है, की पॉपुलर एफिलिएट मार्केटिंग साइट्स कोनसी है।
 

Popular Affiliate Marketing Sites कौनसी है ? 

दोस्तो 5 बेस्ट एफिलिएट प्रोग्राम के कोनसे है, ओर यह कैसे काम करते है, आइये जानते है की वह टॉप लेवेल के प्रोग्राम्स कोनसे है – 

1 – Amazon Affiliate Program

दोस्तो अमेज़न का खुद का एक एफिलिएट प्रोग्राम है, जिसे आप जॉइन कर सकते है। यह बहुत ही पॉपुलर एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम है, भारत मे सबसे ज्यादा अमेज़न एफिलिएट प्रोग्राम का यूज़ किया जाता है।

2 – flipkart Affiliate Program 

दोस्तो फ्लिपकार्ट भी एक E – commerce कंपनी है, जिसका खुद का भी एक एफिलिएट प्रोग्राम है, जिसे आप जॉइन कर सकते है, इस एफिलिएट प्रोग्राम को भी जॉइन करने पर एक अच्छी इनकम मिल जाती है।

3 – CJ Affiliate Program

दोस्तो CJ का भी एक self hosted Affiliate program है, जो आपको सबसे ज्यादा कमीशन provide करता है, इस एफिलिएट प्रोग्राम का इस्तेमाल बहुत सारे लोग करते है।

4 – Earn Karo Affiliate Program

फ्रेंड्स Earn karo एक वेबसाइट है, जिसको जॉइन करके आप एक अच्छे लेवल का income कमा सकते है, यह भी एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा पैसे कमाने का अवसर प्रदान करती है।

5 – EBAY Affiliate Program

दोस्तो ebay एक American E-commerce कंपनी है, जिसका खुद का एक Affiliate Program है, जिसको आप जॉइन कर सकते है। दोस्तो यह 5 बेस्ट Affiliate Programs है जिन्हें आप जॉइन करके monthly लाखो का इनकम कर सकते है।

लेकिन इसके लिए आपके पास ब्लॉग या वेबसाइट या फिर एक यूटूबद चैनल का होना जरूरी है। इसके बाद आपके पास थोड़ा बहुत ट्रैफिक भी होना चाहिए।

जितनी अधिक Audince होगी उतनी ही अधिक आपकी इनकम होगी। आइये दोस्तो अब बात करते है, की एफिलिएट मार्केटिंग ओर गूगल एडसेंस दोनों एक साथ कर सकते है या नहीं।

Affiliate ओर Google Adsense दोनो एक साथ कर सकते है ? 

दोस्तो इसका जवाब है, हां आप एफिलिएट मार्केटिंग ओर गूगल एडसेंस दोनो एक साथ कर सकते है, ओर दोनो के जरिये एक साथ पैसे भी कमा सकते है, हमारे देश मे ना जाने कितने लोग Affiliate Marketing ओर,
 
Google Adsense दोनो एक साथ कर रहे है, ओर पैसे कमा रहे है, आइये बात करते है, की किसी भी एफिलिएट प्रोग्राम को जॉइन करने से पहले किन चीजों पर ध्यान देना आवश्यक है।

एफिलिएट प्रोग्राम जॉइन करते समय ध्यान रखने योग्य बातें 

दोस्तो किसी भी एफिलिएट प्रोग्राम को जॉइन करने से पहले आपको बहुत सी ऐसी चीजें जिनपर विशेष कटके ध्यान रखना चाहिए, क्योकि यदि आप जल्दबाजी में कोई ऐसा एफिलिएट प्रोग्राम जॉइन कर लेते है, जिसके साथ आगे चलकर आप काम नही कर पाते होतो आप बहुत ही ज़्यादा समस्या आ सकती है-
 
  • क्या उस एफिलिएट प्रोग्राम में Banners Available है,
  • Promotional Matter में क्या सुविधा उपलब्ध है,
  • उस एफिलिएट प्रोग्राम में एफिलिएट कंट्रोल पैनल है, या नहीं,
  • एफिलिएट प्रोग्राम में Minimum Payout कितना है,
  • एफिलिएट प्रोग्राम में Payment Method क्या – क्या है,
  • एफिलिएट प्रोग्राम में Tax Form की जरूरत होती है, या नही,
  • एफिलिएट प्रोग्राम में Payment Proof है, या नही,
इन सभी फैक्टर के बारे में पहले से ही जानकारी प्राप्त करें, क्योकि इन सभी विषयों के बारे में आपको जानकारी होना बहुत जरूरी है, इन सभी जानकारी को हासिल करके ही,
 
किसी भी पर्टिकुलर एफिलिएट प्रोग्राम को जॉइन करें, क्योकि यह सभी जानकारी आगे बड़ा मेटर करती है, की आप इस एफिलिएट प्रोग्राम के प्रोडक्ट को प्रमोट कर पाएंगे या नही, आसा करते है एफिलिएट मार्केटिंग क्या है (What Is Affiliate marketing In Hindi) से संबंधित यह लेख आपको पसंद आया होगा। 
.

Affiliate Marketing kya hai से संबंधित FAQ :

दोस्तो Affiliate Marketing kya hai से संबंधित सवालों के जवाब –
 

एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करते हैं ?

एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए सबसे पहले आपको किसी एफिलिएट प्रोग्राम जॉइन करना होगा, आप Amazon, Ebay, Flipkart जैसे एफिलिएट प्रोग्राम को जॉइन कर सकते है, इन प्रोग्राम को जॉइन करने के बाद आपको इनके प्रोडक्ट के लिंक या बेनर को अपने

Blog, Website, Youtube Channel या फिर सोशल मीडिया एकाउंट पर लगाना है, अब यदि कोई आपके इन लिंक पर क्लिक करके किसी प्रोडक्ट को खरीदता है, तो आपको उस प्रोडक्ट के हिसाब से कमीशन मिलता है।

अमेज़न एफिलिएट क्या है?

अमेज़न एफिलिएट अमेज़न का ही एक एफिलिएट प्रोग्राम है, अमेज़न ने अपने प्रोडक्ट को प्रोमोट करने के लिए इस एफिलिएट प्रोग्राम की शुरुआत की थी,

यदि कोई इस प्रोग्राम को जॉइन करके अमेज़न की सेल्स बढ़ाता है, तो अमेज़न उसके बदले कमीशन देता है, आप अमेज़न एफिलिएट को जॉइन करके ऑनलाइन पैसे भी कमा सकते है।

भारत में एफिलिएट मार्केटिंग कैसे शुरू करें ?

भारत में एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको किसी एफिलिएट प्रोग्राम जॉइन करना होगा, आप Amazon, Ebay, Flipkart जैसे एफिलिएट प्रोग्राम को जॉइन कर सकते है।

इन प्रोग्राम को जॉइन करने के बाद आपको इनके प्रोडक्ट के लिंक या बेनर को अपने Blog, Website, Youtube Channel या फिर सोशल मीडिया एकाउंट पर लगाना है, अब यदि कोई आपके इन लिंक पर क्लिक करके किसी प्रोडक्ट को खरीदता है, तो आपको उस प्रोडक्ट के हिसाब से कमीशन मिलता है।

एफिलिएट मार्केटिंग ओर Ads Network दोनो एक साथ कर सकते है ?

हां आप एफिलिएट मार्केटिंग ओर गूगल एडसेंस दोनो एक साथ कर सकते है, हमारे देश मे ना जाने कितने लोग 
Affiliate Marketing ओर Google Adsense दोनो एक साथ कर रहे है, ओर पैसे कमा रहे है।

क्या एफिलिएट मार्केटिंग के लिए ब्लॉग या वेबसाइट होना जरूरी है ?

जी ऐसा जरूरी तो नही है, लेकिन एफिलिएट मार्केटिंग के लिए एक ब्लॉग जरूर होना चाहिए, ओर उस ब्लॉग पर थोड़े बहुत विजिटर भी आने चाहिए, ताकि आप एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा पैसे कमा सके। 

एफिलिएट मार्केटिंग से कितने पैसे कमाए जा सकते है ?

यह पूरा आपके ऊपर निर्भर करता है, यदि आपके किसी ब्लॉग या वेबसाइट पर 1 हजार से ज्यादा विज़िटर आ रहे है, तो आप एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा 50 हजार से 1 लाख रुपये भी कमा सकते है, दोस्तो हमारे देश मे ना जाने कितने ऐसे लोग है, जो अफ्फिलिएट मार्केटिंग के द्वारा लाखो रुपये महीना कमा रहे है।

क्या एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए कोई फीस लगती है ?

जी नही एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए कोई भी फीस नही लगती है, ऐसी कोई भी कंपनी नही है, जो अफ्फिलिएट मार्केटिंग के नाम पर फीस लेती हो, ओर अगर कोई कंपनी आपसे फीस मांगती है, तो आप उस अफ्फिलिएट प्रोग्राम को जॉइन करने से बचे।

क्या एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए कोई कोर्स करने पड़ता है ? 

जी नही, एफिलिएट मार्केटिंग करने और एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए कोई भी कोर्स करने की जरूरत नही है, आपको थोड़ी बहुत जानकारी चाहिए, वो आप यूट्यूब के माध्यम से प्राप्त कर सकते है।

एफिलिएट मार्केटिंग क्या है?

एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा बिजनेस है, जिसमे आपको किसी बड़ी कंपनी या ब्रांड के प्रोडक्ट को अपने माध्यम से शेयर करके सेल करना होता अर्थात आपको किसी बड़ी कंपनी के प्रोडक्ट के लिंक को ऑनलाइन अपनी वेबसाइट, ब्लॉग या यूट्यूब चैनल पर डालना होता है, अब यदि कोई व्यक्ति आपके लिंक से उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको 5 से 10% तक का कमीशन मिलता है , इसे ही एफिलिएट मार्केटिंग कहते हैं

निष्कर्ष: एफिलिएट मार्केटिंग क्या है

दोस्तो उमीद करता हूँ, की Affiliate marketing kya hai (Affiliate Marketing meaning in hindi) ओर एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए, संबंधित यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो, इस लेख में हमारा द्वारा एफिलिएट मार्केटिंग क्या है,

Affiliate Marketing In Hindi ओर what Is Affiliate Marketing in hindi के बारे मे भी जानकारी दी है, अगर यह जानकारी आपको पसंद आई है, तो इसे अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करे। ओर अगर आपका कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट के जरिये बता सकते है, हम आपके सवाल का जवाब जरूर देंगे। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!