Airtel Ka data kaise Check kare, एयरटेल डाटा बैलेंस कैसे चेक करे, Airtel me Data Kaise Check kare, Airtel Ka 4G Data kaise check kare, एयरटेल का एमबी कैसे चेक करें
हेलो दोस्तो INFOS HINDI में आपका एक बार फिर स्वागत है, आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम बात करने वाले है, की Airtel Ka data kaise Check kare (एयरटेल का एमबी कैसे चेक करें) के बारे में,
साथ मे हम जानेंगे कि Airtel Me Data Kaise Check kare, एयरटेल में एमबी कैसे चेक करें ओर Airtel Ka 4G Data kaise check kare जैसे इन तमाम सवालों के जवाब आज के इस में आपको मिलने वाले है।

Airtel से 2 तरह MB चेक कर सकते है
Airtel ka data kaise Check kare | airtel Ka Mb kaise check kare :
USSD Code से Airtel Me Data kaise Check kare :
4G Data के लिए डायल करें :
3G Data के लिए डायल करें :
2G Data के लिए डायल करें :
Balance के लिए डायल करें :
Airtel Thanks App से Airtel ka Data kaise Check kare :
एयरटेल कस्टमर केयर से एयरटेल का एमबी चेक करें ?
- अपने मोबाइल फोन से 121 डायल करें।
- कस्टमर केयर द्वारा दिए गए निर्देश फॉलो करें।
- अब आपको डाटा बैलेंस की जानकारी SMS द्वारा मिल जाएगी।
Airtel Ka Mb Kaise check kare से संबंधित FAQ :
1. एयरटेल में एमबी कैसे चेक की जाती है ?
Airtel में एमबी एयरटेल थैंक्स ऐप के द्वारा चेक कर सकते है, एयरटेल की एमबी चेक करने के लिए सबसे पहले एयरटेल थैंक्स ऐप डाउनलोड करें।
उसके बार अपने एयरटेल नंबर से लॉगिन करें, उसके बाद आपकी एमबी आपकी एयरटेल थैंक्स ऐप के होम पेज पर दिख जाएगी।
2. एयरटेल की वेलिडिटी कैसे चेक करें ?
एयरटेल की वेलिडिटी चेक करने के लिए भी आप एयरटेल थैंक्स ऐप का इस्तेमाल कर सकते है, एयरटेल थैंक्स ऐप पर आपको डाटा बैलेंस के साथ रिचार्ज की वेलिडिटी भी एयरटेल थैंक्स ऐप पर देख सकते है।
3. एयरटेल का सबसे कम का रिचार्ज कितने का है ?
एयरटेल का सबसे कम का रिचार्ज 79 रुपये का है, जिसमे आपको 400MB मिलती है, ओर इसकी वेलिडिटी 28 दिनों की होती है।
4. एयरटेल का 84 दिन का रिचार्ज कितने का है ?
एयरटेल के 84 दिन के 3 रिचार्ज होते है-
1. 84 दिन वाला पहला रिचार्ज 839 रुपये का होता है, जिसमे अनलिमिटेड कॉल्स मिल जाती है। ओर 2GB डेली का डेटा बैलेंस मिलता है।
2. 84 दिन वाला दूसरा रिचार्ज 719 रुपये का होता है, जिसमे अनलिमिटेड कॉल्स मिल जाती है। ओर 1.5 GB डेली का डेटा बैलेंस मिलता है।
3. 84 दिन वाला तीसरा रिचार्ज 455 रुपये का होता है, जिसमे अनलिमिटेड कॉल्स मिल जाती है। ओर 84 दिन के लिए 6GB का डेटा बैलेंस मिलता है।
5. एयरटेल कंपनी का मालिक कौन है ?
एयरटेल कंपनी के मालिक सुनील भारती मित्तल है, जिन्होंने 7 जुलाई 1995 में एयरटेल की स्थापना की थी।
6. एयरटेल कंपनी से बात कैसे करें ?
एयरटेल कंपनी के कस्टमर केअर नंबर 198 पर कॉल करके एयरटेल कंपनी से बात की जा सकती है।
7. Airtel का Balance कैसे चेक करें?
दोस्तो यदि आप अपनी एयरटेल सिम का बैलेंस चेक करना चाहते है, तो आप Airtel Thanks App की मदद से एयरटेल का बैलेंस चेक कर सकते हैं।
8. Airtel का Data कितना बचा है, कैसे चेक करें?
दोस्तो यदि आप अपनी एयरटेल सिम का डाटा चेक करना चाहते है, तो इसके लिए आपको Airtel Thanks App डाउनलोड करना होगा, जिसके बाद आपको अपने एयरटेल नंबर से Airtel Thanks App में लॉगिन होना है, अब आप एयरटेल थैंक्स ऐप की मदद से एयरटेल का डाटा बैलेंस चेक कर सकते हैं।
9. Airtel MB Check नंबर क्या है?
Airtel MB Check Number *121#