Algorithm kya hai, एल्गोरिथम क्या है, Algorithm in hindi, एल्गोरिदम का मतलब क्या है, What is Algorithm in hindi, एल्गोरिथम की विशेषताएं, What is Algorithm in Computer, एल्गोरिथम के फायदे
दोस्तो आप सभी का स्वागत है, आज के इस शानदार लेख में जहां पर हम आपको एक और महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले है, इस लेख में हम आपको एल्गोरिथम क्या है (Algorithm kya hai) के बारे में जानकारी देने वाले है।
साथ में जानेंगे की एल्गोरिदम का मतलब क्या है, एल्गोरिथम की विशेषताएं, एल्गोरिथम के फायदे क्या है, एल्गोरिथ्म के फाउंडर कौन है और What is Algorithm in Computer से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी आज हम आपको देने वाले है।
दोस्तो क्या आपने Algorithm के बारे में पहले कभी सुना है, शायद आपमें से कई सारे लोग Algorithm के बारे में नही जानते होंगे, लेकिन हम आपको बताते चले कि आज के इस डिजिटल युग में Algorithm के बारे में जानना हमारे लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी है,
क्योंकि आज के समय में हर कोई व्यक्ति सोशल मीडिया का इस्तेमाल करता है, ऐसे में अगर आप सोशल मीडिया पर एक कामयाब इंसान या एक कामयाब बिजनेस मैन बनना चाहते है, तो आपको जरूर Algorithm से जुड़ी हुई संपूर्ण जानकारी पता करनी चाहिए, आइए अब बिना किसी देरी के जानते है की एल्गोरिथम क्या है।
Table of Contents
एल्गोरिथम क्या है ? (Algorithm kya hai)
दोस्तो Algorithm किसी भी कार्य को करने की एक Step By Step दिशानिर्देशक प्रक्रिया होती है, जिसका उपयोग समस्याओं का निवारण करने या डेटा प्रोसेसिंग के लिए किया जाता है, यह एक प्रकार का कंप्यूटरीकरण या कार्यप्रणाली होती है, जिसमें किसी समस्या का समाधान करने के लिए आवश्यक निर्देश और चरण होते हैं,
ताकि एक विशिष्ट उपयोगकर्ता की आवश्यकताओं को इसके माध्यम से पूरा किया जा सके, दोस्तो Algorithm (Al-go-rith-um) को आसान भाषा में समझा जाए तो इंस्टाग्राम पर रील्स को वायरल करना एक समस्या है या फिर एक कार्य है, जिसे पूरा करने के लिए हमें इंस्टाग्राम के Algorithm को फॉलो करना होगा,
अर्थात आपको इंस्टाग्राम पर Reels Upload करने के पहले वीडियो की क्वालिटी सुधारनी होगी, वीडियो को अच्छे तरह से एडिट करना होगा, आपकी वाइस अच्छी होनी चाहिए, आपको वीडियो की कैटेगरी से संबंधित उपयोगी हैशटैग का इस्तेमाल करना होगा,
आपको वीडियो डालने से पहले टाइमिंग का ध्यान देना होगा, एक आकर्षक थंबनेल बनानी होगी, यह इंस्टाग्राम का Algorithm है, जिसे अगर आप फॉलो करते है, तो आसानी से आपका वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो जाएगा, दोस्तो इस प्रकार से हर एक कार्य की अपनी एक प्रोसेस होती है,
और अगर आप कार्य को सफलता पूर्वक पूरा करना चाहते है, तो आपको उस प्रोसेस अर्थात (Algorithm) को फॉलो करना होगा, तभी आप कार्य को करने या समस्या का समाधान करने में कामयाब हो पाएंगे।
एल्गोरिथम की परिभाषा
दोस्तो अगर एल्गोरिथम को सरल शब्दों में समझा जाए तो किसी भी समस्या का समाधान Step By Step करने की प्रोसेस ही एल्गोरिथम कहलाती है, यह एक प्रकार से कार्यप्रणाली होती है,
उदहारण के लिए चाय बनाना एक समस्या है, अब चाय बनाने की समस्या का Step By Step निवारण करने के लिए पहले आपको एक तपेली में थोड़ा पानी डालना पड़ेगा, उसके बाद दूध डालना पड़ेगा, उसके बाद टी और चीनी डालनी पड़ेगी,
और इतना सब करने के बाद चाय को अच्छे से गर्म करके उबालना पड़ेगा, तभी जाकर चाय तैयार हो पाएगी, यह सभी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप होती है, और इसी प्रिक्रिया को एल्गोरिथम कहा जाता है।
एल्गोरिथम के फाउंडर कौन है?
दोस्तो एल्गोरिथम का बहुत लंबा इतिहास माना जाता है, बताया जाता है की पहली बार 9वीं सताब्दी में इसका आविष्कार हुआ था, उस समय के फारसी गणितज्ञ, Abu Abdullah Muhammad ibn Musa Al-Khwarizmi को एल्गोरिथम फाउंडर माना जाता है,
एल्गोरिथम की विशेषताएं – Characteristics of Algorithm in Hindi
दोस्तो अब हम एल्गोरिथम की विशेषताएं के बारे में जानने वाले है, जोकि निम्नलिखित है –
1- Unambiguous (स्पष्ट): दोस्तो एल्गोरिथ्म का हर एक स्पष्ट होना चाहिए और इसके हर एक स्टेप का एक अर्थ होना चाहिए, अर्थात की इसमें स्पष्टीकरण होना चाहिए ताकि इसे आसानी से समझा जा सके।
2- Input (इनपुट): एल्गोरिथ्म में एक इनपुट अवश्य होना चाहिए और यह इनपुट अच्छी तरीह से परिभाषित होना चाहिए।
3- Output (आउटपुट): एल्गोरिथ्म में एक इनपुट होने के साथ-साथ आउटपुट होना भी आवश्यक है।
4- Finiteness (परिमित): एल्गोरिथम finite (परिमित) होना चाहिए, यह infinite (अपरिमित) बिलकुल भी नहीं होना चाहिए।
5- Feasible (संभव): एल्गोरिथ्म संभव होना चाहिए एल्गोरिथ्म संभव होगा तभी किसी समस्या का समाधान कर पाएगा अगर एल्गोरिथम संभव नहीं होगा तो उसका कोई फायदा नहीं है।
6- Independent (स्वतंत्र): दोस्तों एल्गोरिथ्म स्वतंत्र होना चाहिए ताकि स्वतंत्रता से किसी भी समस्या का समाधान किया जा सके और यह एल्गोरिथ्म हर भाषा में होना चाहिए ताकि इसे किसी एक लैंग्वेज पर डिफेंड ना होना पड़े एल्गोरिथ्म अपने आप में स्वतंत्र होना आवश्यक है।
7- Unique (अद्वितीय): एल्गोरिथ्म स्वतंत्र होने के साथ साथ यूनिक भी होना चाहिए, अर्थात एल्गोरिथ्म ऐसा होना चाहिए की हर किसी को यह यूनिक अर्थात बाकी से अलग लगे।
यह भी पढ़े:
Algorithm का कहाँ उपयोग होता है?
दोस्तो Algorithm का उपयोग हर फील्ड के हर कार्य में होता है, Algorithm एक प्रोब्लम सॉल्विंग प्रिक्रिया है, जिसका इस्तेमाल सभी जगह पर होता है, एल्गोरिथम का उपयोग Science, Computer, Maths, Programming, Artificial Intelligent, medical और ETC जगह पर होता है।
दोस्तो अर्थात की दुनिया की हर एक वस्तु को बनाने, किसी कार्य को करने या किसी भी समस्या का समाधान जिस प्रिक्रिया के द्वारा होता है, उसे ही Algorithm कहा जाता है, आपने सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम एल्गोरिथम, फेसबुक एल्गोरिथम और गूगल एल्गोरिथम के बारे में जरूर सुना होगा, आइए इनके बारे में बात करते है।
Instagram Algorithm In Hindi
दोस्तो अगर आप इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते है, और इंस्टाग्राम पर फेमस या अपने वीडियो को वायरल करना चाहते है, तो इसके लिए आपको इंस्टाग्राम के एल्गोरिथम को फॉलो करना होगा, इंस्टाग्राम एल्गोरिथम कुछ इस प्रकार है –
- इंस्टाग्राम एल्गोरिथम के अनुसार क्वालिटी कंटेंट बनाए
- इंस्टाग्राम एल्गोरिथम के अनुसार किसी एक टॉपिक या कैटेगरी पर नियमित रूप से वीडियो बनाए।
- वीडियो और वाइस की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए।
- इंस्टाग्राम एल्गोरिथम के अनुसार वीडियो ड्यूरेशन 15 से 30 सेकंड के बीच रखे।
- इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड करने का सही समय चुने।
- इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड करते वक्त जरूरी हैशटैग का इस्तेमाल करें।
- ट्रेंडिंग टॉपिक और ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो कंटेंट बनाए।
- Honestly के साथ काम करें और अपने दर्शकों के साथ अच्छा व्यवहार बनाए।
Google Search Algorithm in hindi
Facebook Algorithm In Hindi
Algorithm कैसे बनाते हैं – Examples of Algorithm in Programming
एल्गोरिथम के फायदे – Advantages of Algorithm In Hindi
- एल्गोरिथम को समझना आसान होता है।
- एल्गोरिथम किसी भी समस्या का Step By Step समाधान करता है।
- Algorithm किसी भी समस्या का निवारण करने में मदद करता है।
- Algorithm को वास्तविक प्रोग्राम में convert करना आसान होता है।
- Algorithm किसी भी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज पर निर्भर नहीं होता।
- इसमें debugging करना काफी आसान होता है।
- यह बड़ी से बड़ी समस्या को छोटी समस्या में विभाजित कर देता है।
एल्गोरिथम क्या है से संबंधित FAQS
एल्गोरिथ्म का अर्थ क्या है?
दोस्तो एल्गोरिथ्म चरणों की एक क्रमबद्ध की श्रृंखला है, जिसका अनुसरण किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान करने के लिए किया जाता है।
एल्गोरिदम का आविष्कार किसने किया था?
दोस्तो एल्गोरिदम का अविष्कार Abu Abdullah Muhammad ibn Musa Al-Khwarizmi ने किया था।
एल्गोरिथम क्या है और इसके लाभ?
दोस्तो एल्गोरिथम किसी भी समस्या का समाधान Step By Step करने की एक क्रमबद्ध प्रिक्रिया है, जिसका इस्तेमाल करके किसी भी समस्या का समाधान आसानी से किया जा सकता है, एल्गोरिथम का मुख्य लाभ किसी भी समस्या का आसानी से समाधान करना है।
एल्गोरिथ्म का सूत्र क्या है ?
दोस्तो एल्गोरिथ्म का सूत्र इस प्रकार है –
p(x) = x^(5) + 5x^(3) + 3x^(2) + 5x + 3 “में ” g(x) = x^(2) + 4x + 2