एनिमेशन क्या है, Animation Meaning In Hindi, एनीमेशन कितने प्रकार के होते हैं, Animation Kya Hai, What Is Animation in Hindi,
नमस्कार दोस्तो हमारे इस ब्लॉग में आपका एक दफा फिर से स्वागत है, आज हम आपके लिए एक ओर नई पोस्ट लेकर आये है, जिसमे हम एनिमेशन क्या है (Animation Meaning In Hindi) के बारे में बात करने वाले है।
साथ मे जानेंगे कि Animation Kya Hai, एनीमेशन कितने प्रकार के होते हैं, ओर एनिमेशन कोर्स क्या होता है, से जुड़े हुए सभी सवालों के जवाब आज के इस लेख हम आपको देने वाले है।

एनिमेशन क्या है | Animation Meaning in hindi :
एनीमेशन कितने प्रकार के होते हैं?
Cel Animation
Stop Animation
Computer Animation
2D Animation
3D Animation
VFX
एनिमेशन में कैरियर ऑप्शन क्या है ?
- Advertising
- Online And Print News Media
- Film & Television
- Video Gaming
- Cartoons Production
- Theater
- E-learning
- Freelancing Website
एनीमेशन में पद
दोस्तो एनिमेशन की फील्ड में शुरुआती दिनों में आपको एक असिस्टेंट के रूप में कार्य करने को मिलेगा, लेकिन आप कार्य, अनुभव, स्किल्स,
के अनुसार आप इस फील्ड के बड़े-बड़े पद पर कार्य कर सकते है, अगर आप एनिमेशन बनाने की क्रिएटिविटी है, तो आप इन निम्नलिखित पद पर काम कर सकतें है।
- प्रोडक्शन डिज़ाइनर
- मॉडलर
- एडिटर
- लेआउट आर्टिस्ट
- एनिमेटर
- स्क्रिप्ट राइटर
एनीमेशन में कैरियर कैसे बनाएं | Animation Me Career Kaise Banaye :
- एनिमेटर बनने के लिए आपको 12वी 50 % से ज्यादा अंको से पास करनी होगी, 12वी में आपके पास मैथ्स या साइंस सब्जेक्ट होने चाहिए।
- 12वी पास करने के बाद कॉम्पिटिशन को देखते हुए हर कॉलेज एग्जाम का आयोजन करवाती है, एग्जाम पास करने के बाद आपका सिलेक्शन किसी अच्छे कॉलेज में हो जाएगा।
- कॉलेज में प्रवेश मिलने के बाद आपको एनिमेशन से जुड़े हुए कुछ टॉप कोर्सेस में से किसी एक कोर्स का चयन करना होगा, हम आपको नीचे एनीमेशन से जुड़े हुए टॉप कोर्स के बारे में जानकारी दे देंगे।
- एनीमेशन कोर्स 3 साल का होता है, इन 3 सालो के दौरान आपको एनीमेशन से जुड़ी हुई हर छोटी से बड़ी जानकारी पता होनी चाहिए।
- एनिमेशन कोर्स पूरा होने के बाद आपको एनिमशन कोर्स का सर्टिफिकेट या मार्कशीट मिल जाती है।
- कोर्स पूरा होने के बाद आप किसी इंडस्ट्रीज में इंटरव्यू के लिए जा सकते हैं या फिर आप चाहे तो ऑनलाइन फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर एनिमेशन से जुड़ी हुई जॉब सर्च कर सकते हैं।
- शुरुआती कुछ महीनों में आपको एनिमेशन की फील्ड में ज्यादा सैलरी नहीं मिल पाएगी लेकिन यदि आप एक क्रिएटिव माइंडसेट के व्यक्ति हैं तो कुछ महीनों में आपकी सैलरी भी बढ़ जाएगी।
बेस्ट एनिमेशन कोर्स कोनसे है ?
बेस्ट एनीमेशन कोर्स
- बैचलर ऑफ विजुअल आर्ट्स एंड एनीमेशन
- बीएससी इन एनीमेशन (B.Sc In Animation )
- बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स इन एनीमेशन , वेब एंड ग्राफिक डिजाइन
- बी ए इन मल्टीमीडिया एंड एनीमेशन
- बीएससी इन एनीमेशन एंड डिजिटल फिल्म मेकिंग
- B.A इन एनीमेशन एंड डिजिटल फिल्म मेकिंग
- B.A इन एनीमेशन एंड
बेस्ट एनीमेशन डिप्लोमा
- डिप्लोमा इन एनीमेशन
- डिप्लोमा इन विजुअल आर्ट्स
- डिप्लोमा इन एनीमेशन एंड वीएफएक्स।
- डिप्लोमा इन एनीमेशन एंड गेमिंग
- डिप्लोमा इन मल्टीमीडिया एंड एनीमेशन
- डिप्लोमा इन 2D एनीमेशन
- डिप्लोमा इन 3डी एनिमेशन
- डिप्लोमा इन एनीमेशन एंड फिल्म मेकिंग
- डिप्लोमा इन एनीमेशन वीडियो एडिटिंग एंड पोस्ट प्रोडक्शन
एनीमेशन कोर्स की फीस कितनी है | Animation Course Fees :
दोस्तो यदि आप Animation Course के लिए एक अच्छे यूनिवर्सिटी एवं कॉलेज का चयन करते है, तो आपको एक बेहतर कैरियर विकल्प आसानी से मिल जाएगा, जिस प्रकार एक अच्छा कोर्स चुनना जरूरी होता है,
उसी प्रकार एक बेहतर कॉलेज का चयन करना भी जरूरी होता है, यहाँ पर हम आपको कुछ टॉप कॉलेज के बारे में बताने वाले है, जिनके के माध्यम से आप एनीमेशन की पढ़ाई कर सकते है –
- एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन – नोएडा
- बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी ,नॉएडा
- एरिना एनिमेशन (सभी भारतीय शहरों में)
- माया एकेडमी ऑफ एडवांस्ड सिनेमैटिक्स – मैसूर
- इंडस्ट्रियल डिज़ाइन सेंटर(आईडीसी), आईआईटी बॉम्बे – मुंबई
- पिकासो एनिमेशन और वीएफएक्स गेमिंग कॉलेज – दिल्ली
- वीआईटी विश्वविद्यालय – वेल्लोर, तमिलनाडु
- राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान (एनआईडी) – अहमदाबाद
- एमिटी यूनिवर्सिटी – मुंबई
- पीए इनामदार कॉलेज – पुणे
- आईफा मल्टीमीडिया – बैंगलोर
एनिमेटर की सैलरी कितनी होती है ?
एनिमेटर को सैलरी शुरुआत के कुछ महीनों में 15 से 25 हजार रुपये हो सकती है, हो सकता है, की यह सैलरी आपको फील्ड ओर पद के अनुसार कम लग रही हो।
लेकिन दोस्तो एनीमेशन की फील्ड में अनुभव ओर एक्सपीरियंस होने के बाद आप आसानी से महीने के 50 हजार से लेकर 1 लाख रुपये महीना तक कमा पाएंगे, दोस्तो आसा करते है, की एनिमेशन क्या है (Animation Meaning In Hindi) से संबंधित यह जानकारी आपको पसंद आई होगी।
Animation Kya Hai से संबंधित FAQ
दोस्तो Animation Kya Hai से जुड़े हुए आपके मन मे ओर भी कई सारे सवाल हो सकते है, जिनके जवाब आपको FAQ के माध्यम से मिल जाएंगे –
एनीमेशन के प्रकार ?
एनीमेशन कितने प्रकार के होते हैं यह बहुत लोग जानना चाहते है, अगर देखा जाए तो एनीमेशन 3 प्रकार का होते है, 2D Animation, 3D Animation ओर VFX Animation. लेकिन इसके अलावा भी कई सारे एनीमेशन आज के समय मे आ गए है।
एनिमेशन के उपयोग क्या है ?
एनिमेशन की मदद से किसी Photo या Video में Reaction डाल सकते है, फ़ोटो में जान डाल सकते है, मूवीज में अविश्वसनीय सीन बना सकते है, एनीमेशन की मदद से रोमांचकारी गेम बना सकते है, एनिमेशन की मदद से कार्टून बना सकते है।
स्लाइड एनीमेशन क्या है
पावरपॉइंट एनीमेशन Animation का एक रूप है जो Game या मूवीज बनाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट ओर इसी तरह के कार्यक्रमों का उपयोग करता है।
मल्टीमीडिया में एनीमेशन क्या है?
एनीमेशन, टेक्स्ट, ग्राफ़िक्स, साउंड, वीडियो ओर फ़ोटो आदि को मिलाकर के मल्टीमीडिया एनीमेशन बनाया जाता है।
एनिमेशन का अर्थ क्या है?
एनीमेशन एक ऐसी लेटेस्ट टेक्निक है, जिसकी मदद से किसी भी बिना हिल रहे, फोटो में जान डाली जा सकती है, एनीमेशन में 3D Technology का उपयोग किया गया है, आप टीवी पर जो कार्टून देखते है, उन्हे एनिमेशन की मदद से ही बनाया जाता है।
Animation Photoshop क्या होता है?
एनिमेशन फोटोशॉप एक सॉफ्टवेयर होता है, जिसकी मदद से एनीमेटेड फोटो और वीडियो बनाए जा सकते हैं और इस वाटर की मदद से फोटो को एडिट भी कर सकते हैं।
एनीमेशन कोर्स कितने साल का होता है?
दोस्तो एनिमेशन डिप्लोमा 1 साल का होता है जबकि एनीमेशन कोर्स 3 साल का होता है।
3D एनीमेशन क्या है?
3D Animation एक Latest Animation है, जोकि किसी भी Object अर्थात वस्तु के 3 हिस्से दर्शाता है, अर्थात किसी भी Object की ऊँचाई, चौड़ाई ओर गहराई तीनो को दर्शाता है।