एंटीवायरस क्या है, Antivirus Kya hai, 5 एंटीवायरस के नाम क्या है, Antivirus Meaning In Hindi, एंटीवायरस सॉफ्टवेयर क्या है, एंटीवायरस के उपयोग, एंटीवायरस नाम लिस्ट, What is Antivirus In Hindi

What Is Antivirus In Hindi – एंटीवायरस क्या है, और इसके फायदे क्या है ?

एंटीवायरस क्या है, Antivirus Kya hai, 5 एंटीवायरस के नाम क्या है, Antivirus Meaning In Hindi, एंटीवायरस सॉफ्टवेयर क्या है, एंटीवायरस के उपयोग, एंटीवायरस नाम लिस्ट, What is Antivirus In Hindi
 

दोस्तो इस ब्लॉग पोस्ट में आप सभी का स्वागत है, जहां पर हम आपको एक और महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं, इस लेख में हम आपको एंटीवायरस क्या है (Antivirus Kya hai) के बारे में बताने वाले हैं।

साथ में जानेंगे की 5 एंटीवायरस के नाम क्या है, Antivirus Meaning In Hindi, एंटीवायरस सॉफ्टवेयर क्या है, एंटीवायरस के उपयोग और What is Antivirus In Hindi से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी देने वाले है।
 
दोस्तो वायरस और एंटीवायरस दोनो का नाम आपने जरूर सुना होगा, और बहुत से लोगो को एंटीवायरस से जुड़ी हुई जानकारी भी जरूर होगी, दोस्तो एंटीवायरस सॉफ्टवेयर होते है, जिनका कार्य फोन में छुपे गुप्त वायरस को खत्म करना होता है।
एंटीवायरस क्या है, Antivirus Kya hai, 5 एंटीवायरस के नाम क्या है, Antivirus Meaning In Hindi, एंटीवायरस सॉफ्टवेयर क्या है, एंटीवायरस के उपयोग, एंटीवायरस नाम लिस्ट, What is Antivirus In Hindi
एंटीवायरस आपके फोन को वायरस से सुरक्षा प्रदान करते है, परंतु बहुत से लोगो को एंटीवायरस क्या है से संबंधित बिल्कुल भी जानकारी नहीं है, अगर आपको भी नहीं पता है की एंटीवायरस क्या है और एंटीवायरस का उपयोग क्या है, तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।
 

एंटीवायरस क्या है ? (Antivirus Kya Hai)

दोस्तो एंटीवायरस एक ऐसा प्रोग्राम या सॉफ्टवेयर होता है, जो की आपके फोन और कंप्यूटर में पहले से मौजूद गुप्त वायरस को डिटेक्ट कर उन्हे नष्ट करता है, और उन्हे आपके फोन और कंप्यूटर में आने से रोकता है, जिससे की आपके फोन और कंप्यूटर का सारा डाटा सुरक्षित रहे।
 
दोस्तो आपके फोन या कंप्यूटर में वायरस कही से भी आ सकता है, अगर आप इंटरनेट और सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते है, तो इनके द्वारा आपके फोन में वायरस आ जाता है, क्योंकि इंटरनेट पर ऐसी बहुत सी वेबसाइट मौजूद है, जोकि आपके फोन में वायरस भेज देती है, 
 
जिसकी वजह से आपको फोन इस्तेमाल करने में काफी दिक्कत आती है, और आपका फोन हैंग करना भी शुरू हो जाता है, इसके अलावा आपके फोन में से डाटा चोरी होने का खतरा भी पहले से कई गुना बढ़ जाता है, क्योंकि बहुत से हैकर भी वायरस के माध्यम से आपके फोन का डाटा चोरी करने की कोशिश करते है,
 
ऐसे में एंटीवायरस सॉफ्टवेयर की मदद से आप अपने मोबाइल और कंप्यूटर में गुप्त वायरस को खत्म कर सकते है, जिनके बाद आपका फोन या कंप्यूटर पूरी तरह से सुरक्षित हो जाता है, दोस्तो जिस प्रकार संक्रमण पर एंटीबायोटिक टेबलेट यूज होती है, उसी प्रकार से वायरस पर एंटीवायरस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता है।
 

एंटीवायरस कैसे काम करता हैं ?

दोस्तो एंटीवायरस सॉफ्टवेयर हमारे मोबाइल में बहुत ही सिंपल प्रोसेस पर काम करते हैं, एंटीवायरस सॉफ्टवेयर हमारे मोबाइल और कंप्यूटर की सभी फाइल और एप्लीकेशन स्कैन करते हैं और स्कैनिंग के दौरान वायरस को पहले डिटेक्ट करते है।
 
मोबाइल और कंप्यूटर में वायरस का पता लगाने के बाद एंटीवायरस सॉफ्टवेयर अपने हिसाब से वायरस को नष्ट कर देते है, इस प्रोसेस को पूरा होने में 5 से 10 मिनट का समय लगता है, जिसके बाद एंटीवायरस सॉफ्टवेयर मोबाइल के सभी वायरस को डिटेक्ट करके उन्हें नष्ट कर देते हैं।
 
मोबाइल में वायरस को पहचानने के लिए एंटीवायरस सॉफ्टवेयर कई अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल करते है, जिसके बाद कुछ समय में सभी वायरस को नष्ट भी कर देते हैं जिसके बाद आपके मोबाइल का डाटा पूरी तरह से सुरक्षित हो जाता है।
 

Features of Antivirus In Hindi

दोस्तो एंटीवायरस सॉफ्टवेयर में कई विशेष प्रकार की विशेषताएं होती है जोकि इस प्रकार है –
 
Full System Scanning : दोस्तो एंटीवायरस सॉफ्टवेयर में आपको मोबाइल के सिस्टम को स्कैन करने के लिए भी एक फीचर्स दिया जाता है, इस फीचर्स की मदद से आप मोबाइल सिस्टम की फुल स्कैनिंग कर सकते है, इस फीचर्स की खास बात यह है कि आप एक साथ फुल मोबाइल स्कैनिंग कर सकते है।
 
Background Antivirus : दोस्तो antivirus software में आपको Background Antivirus के नाम से भी एक फीचर्स दिखाई देता है, इस फीचर्स की मदद से आप जब भी इंटरनेट की मदद से कोई वेबसाइट ओपन करेंगे, ऑनलाइन शॉपिंग, फाइल्स या मूवीज आदि डाउनलोड करेंगे, तो यह फीचर्स बैकग्राउंड में धीरे-धीरे फाइल्स को Scan करते रहेगा।
 

एंटीवायरस के प्रकार (Types Of Antivirus In Hindi)

 
Antivirus कई प्रकार के होते है, आज के समय में वायरस को रोकने और हैकिंग अटैक व डाटा चोरी जैसे अपराध को रोकने के लिए बड़ी बड़ी कंपनी एंटीवायरस सॉफ्टवेयर बना रही है, गूगल प्लेस्टोर पर आपको कई सारे बेहतरीन एंटीवायरस एप्स मिल जाएंगे, 
 
जिनका इस्तेमाल आप कर सकते है, दोस्तो इस लेख में हम आपको कंप्यूटर के लिए टॉप 10 एंटीवायरस नाम लिस्ट बताने वाले है, और मोबाइल के लिए भी टॉप 10 एंटीवायरस एप्स के नाम बताने वाले है – 
 

कंप्यूटर/लैपटॉप के लिए टॉप 10 एंटीवायरस

  1. AVG Free Antivirus
  2. Comodo Free Antivirus
  3. Avast Free Antivirus
  4. Avira Free Antivirus
  5. Norton Antivirus
  6. Bitdefender Antivirus
  7. Mcafee Antivirus Plus
  8. Kaspersky Anti-virus
  9. NPAV Antivirus
  10. F-Secure Antivirus
 

मोबाइल के लिए टॉप 10 एंटीवायरस 

  1. 360 Security
  2. Avira Antivirus
  3. Avast Mobile Security
  4. AVG Antivirus Security
  5. CM Security
  6. Malwarebytes Anti-malware
  7. Kaspersky Internet Security
  8. Lookout Security & Antivirus
  9. Mcafee Security And Power Booster
  10. Norton Security & Antivirus

एंटीवायरस का उपयोग 

दोस्तो एंटीवायरस का उपयोग मुख्यताः वायरस को नष्ट करने और डिलीट करने के लिए किया जाता है एंटीवायरस का प्रयोग करके हम अपने फोन और पुत्र के सभी विचार के वायरस को नष्ट कर सकते हैं, जिससे फोन और कंप्यूटर का डाटा सुरक्षित हो जाता है,
 
और वायरस को नष्ट करना के बाद हैकर्स से आपके डाटा और इंफॉर्मेशन को बचाया जा सकता है, इसके अलावा एंटीवायरस का उपयोग फोन को क्लीन करने के लिए भी किया जाता है, एंटीवायरस का प्रयोग करने से फोन की स्टोरेज भी बढ़ जाती है।
 

वायरस क्या होता है ? (What Is Virus In Hindi)

दोस्तो वायरस का फुल फॉर्म “Vital Information Resources Under Seize” होता है। वायरस (Virus) एक ऐसा प्रोग्राम होता है जोकि कंप्यूटर के डाटा को क्षतिग्रस्त (Damage) कर देता है, वायरस फोन में मौजूद फाइल्स और एप्लीकेशन को नुकसान पहुंचाता है, 
 
और वायरस की वजह से फोन की Security कमजोर हो जाती है, इसके अलावा वायरस की वजह से फोन हैंग करना भी स्टार्ट कर देता है, वही सिक्योरिटी कमजोर होने की वजह से हैकर फोन से डाटा चुराने की कोशिश करते है, वायरस को हैकर की मदद से जान बूझकर बनाया जाता है, 
 
ताकि हैकर तक फोन का सारा डाटा फॉरवर्ड हो सके, और वह आपके फोन की सारी इंफॉर्मेशन ले सके, दोस्तो वैसे तो वायरस की समस्या हर फोन या कंप्यूटर में नहीं आती है, लेकिन जो लोग प्राइवेट या इलीगल वेबसाइट अपने फोन में ओपन करते है, 
 
इन्ही वेबसाइट की मदद से वायरस का प्रवेश फोन में होता है, वायरस कई प्रकार के होते है, जोकि अलग अलग तरीके से आपके फोन को नुकसान पहुंचा सकते है, लेकिन वायरस को नष्ट करने के लिए एंटीवायरस सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जा सकता है।
 

Types Of Virus In Hindi 

दोस्तो कंप्यूटर और मोबाइल में वायरस कई प्रकार के होते है, जोकि निम्नलिखित है –
  • Boot Sector Virus
  • Parasitic Virus
  • Multipartite Virus
  • Link Virus
  • Macro Virus

एंटीवायरस के फायदे (Antivirus Benefits in hindi)

दोस्तो वर्तमान समय में इंटरनेट के आ जाने के बाद बहुत से कार्य ऑनलाइन होने लगे है, और इंटरनेट की मदद से आप कई तरीके से पैसे भी कमा सकते है, परंतु इंटरनेट के इस्तेमाल करने के दौरान  हैकिंग व वायरस आने का खतरा भी अधिक बढ़ गया है।
 
ऐसे में आपकी जरा सी गलती की वजह से आपके फोन में वायरस पहुंच जाता है, जिसकी वजह से आपका डाटा भी चोरी हो सकता है, इसी खतरे को देखते हुए, एंटीवायरस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल होने लगा है, एंटीवायरस सॉफ्टवेयर के कई सारे फायदे है, जोकि निम्नलिखित है –
  • डिवाइस में उपलब्ध पूरा डाटा और फाइल्स सुरक्षित रहती है।
  • डिवाइस में स्लो वर्क करने की ओर हैंग होने की समस्या भी दूर हो जाती है।
  • फोन में छुपे गुप्त वायरस को आसानी से नष्ट किया जा सकता है।
  • एक साथ पूरे फोन की स्कैनिंग करके वायरस को नष्ट कर सकते है।
  • किसी भी एप्स एवं सॉफ्टवेयर को आसानी से डाउनलोड करके इंस्टॉल कर सकते है।
  • एंटीवायरस का Premium वर्जन लेने के बाद आपके फोन की सिक्योरिटी और अधिक स्ट्रॉन्ग हो जाती है।
  • फोन में मौजूद फाइल्स और एप्लीकेशन स्मूथली रन करेंगी और फास्ट कार्य करेगी।
  • Hard Disk के Corrupt होने की संभावना भी बहुत कम हो जाती है।
दोस्तो एंटीवायरस के यह प्रमुख फायदे है, आसा करते है, की आपको एंटीवायरस क्या है (Antivirus Kya hai) से संबंधित यह जानकारी पसंद आई होगी।
 

Antivirus Kya hai से संबंधित FAQS

 

5 एंटीवायरस के नाम क्या है?

मोबाइल के लिए 5 एंटीवायरस के नाम-
360 Security
Avira Antivirus
Avast Mobile Security
AVG Antivirus Security
CM Security

कंप्यूटर और लैपटॉप के लिए 5 एंटीवायरस के नाम-
AVG Free Antivirus
Comodo Free Antivirus
Avast Free Antivirus
Avira Free Antivirus
Norton Antivirus

वायरस और एंटीवायरस में क्या अंतर है

दोस्तो वायरस उस प्रोग्राम को कहते है, जोकि कंप्यूटर के डाटा को क्षतिग्रस्त (Damage) कर देता है, वायरस फोन में मौजूद फाइल्स और एप्लीकेशन को नुकसान पहुंचाता है, वही एंटीवायरस हमारे फोन या कंप्यूटर में मौजूद वायरस को नष्ट करने का कार्य करता है, वायरस और एंटीवायरस में सिर्फ यही अंतर है।

वायरस और एंटीवायरस क्या है?

वायरस उस प्रोग्राम को कहते है, जोकि कंप्यूटर और मोबाइल के डाटा को क्षतिग्रस्त (Damage) कर देता है, वायरस मोबाइल में मौजूद फाइल्स और एप्लीकेशन को नुकसान पहुंचाता है, वही एंटीवायरस हमारे फोन या कंप्यूटर में मौजूद वायरस को नष्ट करने का कार्य करता है, वर्तमान समय में गूगल प्लेस्टोर पर आपको कई एंटीवायरस सॉफ्टवेयर मिल जाएंगे।

एंटीवायरस क्या हैं, 5 एंटीवायरस के नाम?

एंटीवायरस हमारे फोन या कंप्यूटर में मौजूद वायरस को नष्ट करने का कार्य करता है, वर्तमान समय में गूगल प्लेस्टोर पर आपको कई एंटीवायरस सॉफ्टवेयर मिल जाएंगे, 5 एंटीवायरस सॉफ्टवेयर निम्नलिखित है –
AVG Free Antivirus
Comodo Free Antivirus
Avast Free Antivirus
Avira Free Antivirus
Norton Antivirus

निस्कर्ष:

दोस्तो इस लेख में हमारे द्वारा एंटीवायरस क्या है (Antivirus Kya hai) और  एंटीवायरस सॉफ्टवेयर क्या है से संबंधित जानकारी दी गई है, और इसके अलावा एंटीवायरस के उपयोग से संबंधित भी सभी प्रकार की जानकारी दी गई है।
 
अगर यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो अपने दोस्तों तक जरूर साझा करें और अगर आप कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट करके बता सकते हैं इसके अलावा ऐसी ही और भी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!