हेलो दोस्तो Infos Hindi में आप सभी का एक दफा फिर से स्वागत है, आज हम एटीएम फॉर्म कैसे भरें (ATM Ka Form Kaise Bhare) के बारे में आज हम बात करने वाले है।
Table of Contents
एटीएम फॉर्म भरने का तरीका 2023
1) ऑनलाइन तरीका :
2) ऑफ़लाइन तरीका :
ATM Form में क्या-क्या भरना पड़ता है ?
एटीएम फॉर्म कैसे भरें ? (ATM Ka Form Kaise Bhare)
SBI बैंक का ATM Form kaise Bhare ?
- Your Name : दोस्तो Your Name की जगह पर आपको अपना पूरा नाम लिखना है, नाम मे स्पेस देने के लिए बॉक्स को खाली छोड़े।
- Address Of Correspondence : दोस्तो इस वाले ऑप्शन की जगह आपको अपना पूरा एड्रेस लिखना है।
- Town/City : इस ऑप्शन की जगह पर आपको अपनी सिटी का नाम लिखना है।
- State : स्टेट वाले ऑप्शन की जगह पर आपको अपने राज्य का नाम लिखना है।
- Pincode : यहाँ अपने एरिया का पिनकोड नंबर लिखना है।
- Mobile No : अपना चालू ओर बैंक से लिंक मोबाइल नंबर डाले।
- Primary Account : अपने बैंक एकाउंट का प्रकार चुनकर बॉक्स पर टिक करें, यदि सेविंग एकाउंट है, तो सेविंग एकाउंट वाले ऑप्शन पर टिक करें और यदि करंट वाला बैंक एकाउंट है, तो करंट एकाउंट चूने।
- Branch : अपनी बैंक शाखा का नाम डाले।
- Saving A/C No वा Current A/C No : बैंक एकाउंट नंबर डाले।
- Date : जिस दिन आप फॉर्म भर रहे है, वो तारीख लिखे।
- Applicant Signature : अपना सिग्नेचर करें।
HDFC बैंक का एटीएम फॉर्म कैसे भरें ?
- Your Name : यहाँ पर आपको अपना पूरा नाम लिखना है।
- Bank Account Number : यहाँ पर आपको अपना बैंक एकाउंट नंबर भरना है।
- Customer ID : दोस्तो यहाँ पर आपको HDFC बैंक एकाउंट की कस्टमर आईडी लिखनी है।
- Select Card : यहाँ पर आपको एटीएम कार्ड का प्रकार चुनना है, जैसे आप डोमेस्टिक एटीएम कार्ड बनाना चाहते है, या ओर कोई दूसरा कार्ड बनाना चाहते है।
- Signature : दोस्तो अब आपको अपना सिग्नेचर करना है।
- Mobile No : यहाँ पर आपको अपना मोबाइल नंबर भरना है।
- Branch : अपनी बैंक शाखा का नाम भरना है।
- Date : आप जिस तारीख को फॉर्म भर रहे है, वह तारीख एंटर करें।
एक्सिस बैंक का एटीएम फॉर्म कैसे भरें ?
- First Holder : दोस्तो यहाँ पर अपको एटीएम वाले ऑप्शन पर टिक करना है।
- Customer ID : दोस्तो यहाँ पर आपको अपनी बैंक कस्टमर आईडी लिखनी है।
- Applicant Date Of Birth : यहाँ पर आपको अपना डेट ऑफ बिर्थ लिखना है।
- Bank A/C Number : अपना बैंक एकाउंट नंबर भरें।
- Applicant Name / Your Name : यहाँ पर आपको अपना नाम भरना है।
- Mothers Name : यहाँ पर आपको अपनी माता जी नाम लिखना है।
- Name On Card : आप आपके एटीएम कार्ड में जो नाम देखना चाहते है, वह नाम लिखें।
- Image Card : इस वाले ऑप्शन को छोड़ दे, या फिर बैंक अधिकारी से पूछकर भरे।
- Desired Image Code : दोस्तो इस वाले ऑप्शन को भी छोड़ दे, या फिर बैंक अधिकारी से पूछकर भरे।
- Mobile No : यहाँ पर आपको अपना मोबाइल नंबर भरना है।
- Branch : अपनी बैंक शाखा का नाम भरे।
- Branch Code : दोस्तो यहाँ पर आपको अपना ब्रांच कोड डालना है, आप यह कोड बैंक अधिकारी से पूछ सकते है, या फिर ऑनलाइन गूगल पर सर्च कर सकते है।
- Date : जिस तारीख को आप फॉर्म भर रहे है, वह तारीख भरे।
- Applicant Signature : अपना सिग्नेचर करें।
- Reason For Issurance : नया एटीएम कार्ड बनवाने का कारण बताए।
Bank Of Baroda ATM Form kaise Bhare ?
- Your Name : दोस्तो Your Name की जगह पर आपको आपका नाम लिखना है।
- Account Type : दोस्तो एकाउंट टाइप की जगह पर आपको एकाउंट का प्रकार लिखना है, जैसे कि आपका एकाउंट सेविंग एकाउंट है, या करंट एकाउंट है।
- Account Number : दोस्तो यहाँ पर आपको आपकी बैंक का एकाउंट नंबर लिखना है।
- Date Of Birth : यहाँ आपको आपकी जन्मतिथि डालनी है।
- Gender : यहाँ आपको अपना जेंडर सेलेक्ट करना है, जैसे कि आप Male है या Female है।
- Name On Card : एटीएम कार्ड पर आप आपका क्या नाम लिखना चाहते है, वह डाले।
- Residential Address : दोस्तो यहाँ पर आपको अपना एड्रेस डालना है, जिसमे आपके गांव या शहर का नाम और डिस्ट्रिक्ट का नाम डालना है।
- Town/City : यहाँ पर आपको अपनी सिटी का नाम डालना है।
- Pincode : इस ऑप्शन के सामने आपको अपने क्षेत्र का पिनकोड नंबर डालना है।
- Mobile No : यहाँ पर आपको अपना एक्टिव मोबाइल नंबर डालना है।
- Email ID : दोस्तो यहाँ पर आपको अपना जीमेल एड्रेस डालना है।
- Branch : यहाँ आपको अपनी बैंक शाखा का नाम डालना है।
- Branch Code : यहाँ आपको अपनी बैंक शाखा का कोड डालना है।
- Date : आप जिस तारीख को फॉर्म भर रहे है, वह तारीख डाले।
- Applicant Signature : अब आपको अपना सिग्नेचर करना है।
यूनियन बैंक का एटीएम फॉर्म कैसे भरें ?
- Branch Name : दोस्तो सबसे शुरू में आपको आपकी बैंक का ब्रांच नाम लिखना है।
- Date Of Application : यहाँ पर आपको फॉम्र भरने की तारीख लिखनी है।
- Your Name : दोस्तो Your Name की जगह पर आपको आपका पूरा नाम लिखना है।
- Date Of Birth : यहाँ आपको अपनी जन्मतिथि भरनी है।
- Fathers Name : यहाँ पर आपको आपके पिता जी का नाम लिखना है।
- Name Desired On Card : आप एटीएम कार्ड पर जो नाम लिखवाना चाहते हैं, वह नाम लिखे।
- Address : दोस्तो यहाँ पर आपको अपना पूरा एड्रेस लिखना है।जिसमे खास करके सिटी ओर राज्य का नाम जरूर लिखे।
- Pincode : यहाँ पर आपको अपने क्षेत्र का पिनकोड नंबर लिखना है।
- Mobile No : यहाँ पर आपको अपना मोबाइल नंबर लिखना है।
- Email ID : दोस्तो यहाँ पर आपको अपनी जीमेल आईडी लिखनी है।
- Nominee Detail : दोस्तो आप जिसे अपना नॉमिनी बनाना चाहते है, उनका नाम और उनसे आपका रिलेशन क्या है, वह लिखे।
- A/C Number : दोस्तो यहाँ आपको बैंक एकाउंट नंबर लिखना है।
- User Id : दोस्तो यहाँ पर आपको अपनी यूजर आईडी लिखनी है।
- Applicant Signature : यहाँ आपको अपना सिग्नेचर करना है।
एटीएम का फॉर्म कैसे भरें से संबंधित FAQS
घर बैठे एटीएम कार्ड कैसे अप्लाई करें?
दोस्तो घर बैठे एटीएम कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए अपने बैंक की आधिकारिक नेटबैंकिंग वेबसाइट पर जाए, जिसके बाद लॉगिन करें अब आपको क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है, जिसके बाद Request New Debit Card के विकल्प का चुनाव करें, इसके बाद अपने एटीएम कार्ड से सम्बंधित डिटेल्स जैसे नाम एड्रेस, जन्मतिथि, कार्ड नंबर, पैन कार्ड नंबर, और मोबाइल नंबर जेसी जानकारी दर्ज करके बैंक के लिए अप्लाई करें।
एटीएम फॉर्म भरने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?
एटीएम फॉर्म भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्नलिखित है –
आधार कार्ड नंबर
पैन कार्ड
मोबाइल नंबर
पासपोर्ट साइज फोटो
आवेदन शुल्क
भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम फॉर्म कैसे भरते हैं?
दोस्तो आप दो तरह से भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम फॉर्म भर सकते हैं पहला तरीका ऑफलाइन है, इस तरीके से एटीएम फॉर्म के लिए आवेदन करने के लिए अपने बैंक की नजदीकी शाखा पर जाएं इसके बाद बैंक के अधिकारी को नया एटीएम कार्ड बनाने के लिए कहे इसके बाद बैंक अधिकारी आपको एक एटीएम फॉर्म देगा, जिसमें आपको अपनी सारी जानकारी भर देनी है, और यह फॉर्म वापिस बैंक अधिकारी के पास जमा करके साथ में आवेदन शुल्क भी जमा करें, इतना करने के 5 से 7 दिनो में आपका एटीएम कार्ड बन जायेगा, दूसरा तरीका आप बैंक की आधिकारिक नेटबैंकिंग वेबसाइट पर जाकर भी कार्ड के लिए कर सकते है।
मैं एटीएम कार्ड के लिए कैसे आवेदन कर सकता हूं?
आप एटीएम कार्ड के लिए दो तरीके से अप्लाई कर सकते हैं पहला तरीका ऑफलाइन है, जहां पर आपको अपनी बैंक शाखा जाना होगा, और दूसरा तरीका ऑनलाइन है, जिसके लिए आपको ऑनलाइन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एटीएम के लिए आवेदन करना होगा।
ऑनलाइन एटीएम फॉर्म कैसे भरें ?
दोस्तो ऑनलाइन एटीएम फॉर्म भरने के लिए आपको अपने बैंक की आधिकारिक नेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाना होगा इसके बाद आपको लॉगिन करना है, लॉगिन करने के बाद क्रेडिट/डेबिट कार्ड के विकल्प पर जाए, इसके बाद Request New Debit Card पर क्लिक करें सारी जानकारी भरने के बाद अप्लाई के बटन पर क्लिक करके आप एटीएम कार्ड के लिए आवेदन दे सकते है।
एटीएम फॉर्म कैसे भरा जाता है ?
दोस्तो एटीएम फॉर्म भरना बहुत ही ज्यादा आसान है एटीएम फॉर्म भरने के लिए अपने बैंक की नजदीकी शाखा पर जाए जिसके बाद नया एटीएम फॉर्म ले, अब इसके बाद उस फॉर्म में उपलब्ध सारे रिक्त स्थानों को अपनी जानकारियों से भरना होगा।