एटीएम फॉर्म कैसे भरें, ATM Ka Form Kaise Bhare, ATM Form Kaise Bharte Hain, ATM Form Kaise Bhare 2022

ATM Ka Form Kaise Bhare – एटीएम फॉर्म कैसे भरें 2022

एटीएम फॉर्म कैसे भरें, ATM Ka Form Kaise Bhare, ATM Form Kaise Bharte Hain, ATM Form Kaise Bhare 2022
.

हेलो दोस्तो Infos Hindi में आप सभी का एक दफा फिर से स्वागत है, आज हम एटीएम फॉर्म कैसे भरें ( ATM Ka Form Kaise Bhare ) के बारे में आज हम बात करने वाले है।

साथ मे जानने वाले है, की 2022 में ATM Form Kaise Bharte Hain ओर ATM Form Kaise Bhare Online से जुड़े हुए तमाम सवालों के जवाब आज के इस लेख में हम तक साझा करने वाले है।
 
दोस्तों आप सभी जानते हो कि हमारे लिए एटीएम कार्ड कितना ज्यादा जरूरी है, ऑनलाइन शॉपिंग से लेकर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने के लिए एटीएम कार्ड की जरूरत होती है, इतना ही नही एटीएम से पैसे निकालने के लिए भी एटीएम कार्ड की जरूरत होती है।
एटीएम फॉर्म कैसे भरें, ATM Ka Form Kaise Bhare, ATM Form Kaise Bharte Hain, ATM Form Kaise Bhare 2022, atm form kaise bhare sbi, atm form kaise bhare pnb
ओर आपमे से ज्यादातर लोगों के पास एटीएम कार्ड जरूर होगा, लेकिन दोस्तो किसी भी बैंक से नया एटीएम कार्ड लेने के लिए एक एटीएम फॉर्म भरने के जरूरत होती है, लेकिन आपमे से कई सारे लोगो को एटीएम के लिए फॉर्म भरना नही आता होगा, 
 
चलिए कोई बात नही आज के इस लेख में हम आपको एटीएम फॉर्म कैसे भरें से संबंधित सभी जानकारी देने वाले है, आइये अब बिना किसी देरी के जानते है, की एटीएम फॉर्म कैसे भरें।
 

एटीएम फॉर्म भरने का तरीका 2022

दोस्तो हम आपको बताना चाहेंगे कि एटीएम फॉर्म दो अलग-अलग तरीको से भर सकते है, दोनों तरीके निम्नलिखित है – 
 

1) ऑनलाइन तरीका :- 

दोस्तो आज के समय में सब कुछ ऑनलाइन हो चुका है, आप बैंक एकाउंट खोंलने से लेकर एटीएम कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन दे सकते है, आप जिस प्रकार से एक ऑफ़लाइन फॉर्म भरते है, उसी प्रकार से आप ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है।
 

2) ऑफ़लाइन तरीका :- 

दोस्तो एटीएम फॉर्म भरने का दूसरा तरीका ऑफ़लाइन है, आप बैंक शाखा में जाकर ऑफ़लाइन भी एटीएम के लिए फॉर्म भर लL हैं, इस तरीके से भी आप बड़ी ही आसानी से एटीएम के लिए अप्लाई कर सकते है, 
 
दोस्तो ऑफ़लाइन फॉर्म आपको एक पेपर के रूप में दिया जाता है, जिसे ब्लैक या ब्लू पैन से आपको भरना होता है, आइये अब जानते है, की ATM Form में क्या-क्या भरना पड़ता है।
 

ATM Form में क्या-क्या भरना पड़ता है ?

दोस्तो हर किसी के लिए यह जानना जरूरी है, की एटीएम फॉर्म में क्या-क्या भरना पड़ता है, दोस्तो हम आपको बताना चाहेंगे कि एटीएम फॉर्म में निम्नलिखित जानकारी भरनी पड़ती है- 
 
व्यक्तिगत जानकारी : दोस्तो एटीएम कार्ड के लिए फॉर्म भरते समय आपको व्यतिगत जानकारी भरनी होगी, जैसे आपका नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, लिंग, मरिटेल स्टेटस इत्यादि।
 
बैंक एकाउंट जानकारी : दोस्तो एटीएम कार्ड के लिए फॉर्म भरते समय आपको आपके बैंक एकाउंट की जानकारी देनी होगी, जैसे- एकाउंट नंबर आईएफएससी कोड ओर बैंक एकाउंट प्रकार इत्यादि।
 
एड्रेस : दोस्तो अब आपको अपना एड्रेस भरना है, एटीएम कार्ड के लिए फॉर्म भरते समय अपना वही एड्रेस डाले, जिस एड्रेस पर आप एटीएम कार्ड लेना चाहते हो।
 
अन्य जानकारी : एटीएम कार्ड के लिए फॉर्म भरते समय आपको कुछ अन्य जानकारियां भी भरनी पड़ सकती है, जैसे कोनसा डेबिट कार्ड लेना चाहते हैं, आपकी इनकम कितनी है, आप कोनसा बिज़नेस करते हैं, आप सैलरीड है या सेल्फ इम्प्लॉयड है इत्यादि।
 
दोस्तो एटीएम कार्ड बनवाते समय आपको कुछ इस प्रकार की जानकारी भरनी पड़ सकती है, जिनके बारे में अब आपको जानकारी मिल गई है, आइये अब जानते हैं, की एटीएम फॉर्म कैसे भरें।
 

एटीएम फॉर्म कैसे भरें ? ( ATM Ka Form Kaise Bhare )

जैसा कि ऊपर हमने आपको बताया है कि एटीएम का फॉर्म भरना बहुत ही ज्यादा आसान है, आप ऑनलाइन एवं ऑफ़लाइन दो तरह से एटीएम फॉर्म भर सकते है, सभी बैंकों में अभी ऑनलाइन एटीएम के लिए फॉर्म भरने की सुविधा उपलब्ध नहीं है,
 
कुछ ही बैंक ऐसी है, जिनमे ऑनलाइन एटीएम फॉर्म की सुविधा उपलब्ध है, आइये अब जानते है की SBI ATM Form kaise Bhare.
 

SBI बैंक का ATM Form kaise Bhare ?

दोस्तो यदि आप SBI बैंक में एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते है, तो आपको एक ऑफ़लाइन फॉर्म भरना होगा, यह फॉर्म आपको बैंक शाखा में मिल जाएगा, आप एसबीआई एटीएम फॉर्म इस प्रकार से भर सकते है – 
एटीएम फॉर्म कैसे भरें, ATM Ka Form Kaise Bhare, ATM Form Kaise Bharte Hain, ATM Form Kaise Bhare 2022
  • Your Name : दोस्तो Your Name की जगह पर आपको अपना पूरा नाम लिखना है, नाम मे स्पेस देने के लिए बॉक्स को खाली छोड़े।
  • Address Of Correspondence : दोस्तो इस वाले ऑप्शन की जगह आपको अपना पूरा एड्रेस लिखना है।
  • Town/City : इस ऑप्शन की जगह पर आपको अपनी सिटी का नाम लिखना है।
  • State : स्टेट वाले ऑप्शन की जगह पर आपको अपने राज्य का नाम लिखना है।
  • Pincode : यहाँ अपने एरिया का पिनकोड नंबर लिखना है।
  • Mobile No : अपना चालू ओर बैंक से लिंक मोबाइल नंबर डाले।
  • Primary Account : अपने बैंक एकाउंट का प्रकार चुनकर बॉक्स पर टिक करें, यदि सेविंग एकाउंट है, तो सेविंग एकाउंट वाले ऑप्शन पर टिक करें और यदि करंट वाला बैंक एकाउंट है, तो करंट एकाउंट चूने।
  • Branch : अपनी बैंक शाखा का नाम डाले।
  • Saving A/C No वा Current A/C No : बैंक एकाउंट नंबर डाले।
  • Date : जिस दिन आप फॉर्म भर रहे है, वो तारीख लिखे।
  • Applicant Signature : अपना सिग्नेचर करें।
दोस्तो इस प्रकार से आप एसबीआई बैंक में एटीएम कार्ड के लिए फॉर्म भर सकते है, आइये अब जानते है, की HDFC ATM Form Kaise Bhare.
 

HDFC बैंक का एटीएम फॉर्म कैसे भरें ?

दोस्तो यदि आपका बैंक एकाउंट HDFC बैंक में बना हुआ है, परंतु आपके पास एटीएम कार्ड नही है, तो आप नीचे दिए स्टेप को फॉलो करके एटीएम कार्ड के लिए फॉर्म भर सकतें है- 
एटीएम फॉर्म कैसे भरें, ATM Ka Form Kaise Bhare, ATM Form Kaise Bharte Hain, ATM Form Kaise Bhare 2022
  • Your Name : यहाँ पर आपको अपना पूरा नाम लिखना है।
  • Bank Account Number : यहाँ पर आपको अपना बैंक एकाउंट नंबर भरना है।
  • Customer ID : दोस्तो यहाँ पर आपको HDFC बैंक एकाउंट की कस्टमर आईडी लिखनी है।
  • Select Card : यहाँ पर आपको एटीएम कार्ड का प्रकार चुनना है, जैसे आप डोमेस्टिक एटीएम कार्ड बनाना चाहते है, या ओर कोई दूसरा कार्ड बनाना चाहते है।
  • Signature : दोस्तो अब आपको अपना सिग्नेचर करना है।
  • Mobile No : यहाँ पर आपको अपना मोबाइल नंबर भरना है।
  • Branch : अपनी बैंक शाखा का नाम भरना है।
  • Date : आप जिस तारीख को फॉर्म भर रहे है, वह तारीख एंटर करें।
दोस्तो इस प्रकार से आप HDFC बैंक का एटीएम कार्ड बनवाने के लिए फॉर्म भर सकते है, आइये अब जानते है, की Axis Bank ATM Form kaise Bhare.
 

एक्सिस बैंक का एटीएम फॉर्म कैसे भरें ?

दोस्तो एक्सिस बैंक का एटीएम फॉर्म भरना भी बहुत ही ज्यादा आसान है, एक्सिस बैंक के एटीएम फॉर्म को भरते समय आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे, सिंगल होल्डर ओर जॉइंट होल्डर, जहा पर जॉइंट होल्डर का मतलब दो लोगो के बीच बना हुआ बैंक एकाउंट होता है- 
एटीएम फॉर्म कैसे भरें, ATM Ka Form Kaise Bhare, ATM Form Kaise Bharte Hain, ATM Form Kaise Bhare 2022
  • First Holder : दोस्तो यहाँ पर अपको एटीएम वाले ऑप्शन पर टिक करना है।
  • Customer ID : दोस्तो यहाँ पर आपको अपनी बैंक कस्टमर आईडी लिखनी है।
  • Applicant Date Of Birth : यहाँ पर आपको अपना डेट ऑफ बिर्थ लिखना है।
  • Bank A/C Number : अपना बैंक एकाउंट नंबर भरें।
  • Applicant Name / Your Name : यहाँ पर आपको अपना नाम भरना है।
  • Mothers Name : यहाँ पर आपको अपनी माता जी नाम लिखना है।
  • Name On Card : आप आपके एटीएम कार्ड में जो नाम देखना चाहते है, वह नाम लिखें।
  • Image Card : इस वाले ऑप्शन को छोड़ दे, या फिर बैंक अधिकारी से पूछकर भरे।
  • Desired Image Code : दोस्तो इस वाले ऑप्शन को भी छोड़ दे, या फिर बैंक अधिकारी से पूछकर भरे।
  • Mobile No : यहाँ पर आपको अपना मोबाइल नंबर भरना है।
  • Branch : अपनी बैंक शाखा का नाम भरे।
  • Branch Code : दोस्तो यहाँ पर आपको अपना ब्रांच कोड डालना है, आप यह कोड बैंक अधिकारी से पूछ सकते है, या फिर ऑनलाइन गूगल पर सर्च कर सकते है।
  • Date : जिस तारीख को आप फॉर्म भर रहे है, वह तारीख भरे।
  • Applicant Signature : अपना सिग्नेचर करें।
  • Reason For Issurance : नया एटीएम कार्ड बनवाने का कारण बताए।
दोस्तो इस तरीके से आप HDFC बैंक के एटीएम कार्ड के लिए फॉर्म भर सकते है, आइये दोस्तो अब जानते है, की Bank Of Baroda ATM Form kaise Bhare.
 

Bank Of Baroda ATM Form kaise Bhare ?

दोस्तो बैंक ऑफ बरोदा में एटीएम कार्ड के लिए फॉर्म भरना बहुत ही ज्यादा आसान है, आप सिर्फ 5 मिनिट में यह एटीएम फॉर्म भर सकते है, इसके लिए आप निम्नलिखित स्टेप फॉलो कर सकते है- 
एटीएम फॉर्म कैसे भरें, ATM Ka Form Kaise Bhare, ATM Form Kaise Bharte Hain, ATM Form Kaise Bhare 2022
  • Your Name : दोस्तो Your Name की जगह पर आपको आपका नाम लिखना है।
  • Account Type : दोस्तो एकाउंट टाइप की जगह पर आपको एकाउंट का प्रकार लिखना है, जैसे कि आपका एकाउंट सेविंग एकाउंट है, या करंट एकाउंट है।
  • Account Number : दोस्तो यहाँ पर आपको आपकी बैंक का एकाउंट नंबर लिखना है।
  • Date Of Birth : यहाँ आपको आपकी जन्मतिथि डालनी है।
  • Gender : यहाँ आपको अपना जेंडर सेलेक्ट करना है, जैसे कि आप Male है या Female है।
  • Name On Card : एटीएम कार्ड पर आप आपका क्या नाम लिखना चाहते है, वह डाले।
  • Residential Address : दोस्तो यहाँ पर आपको अपना एड्रेस डालना है, जिसमे आपके गांव या शहर का नाम और डिस्ट्रिक्ट का नाम डालना है।
  • Town/City : यहाँ पर आपको अपनी सिटी का नाम डालना है।
  • Pincode : इस ऑप्शन के सामने आपको अपने क्षेत्र का पिनकोड नंबर डालना है।
  • Mobile No : यहाँ पर आपको अपना एक्टिव मोबाइल नंबर डालना है।
  • Email ID : दोस्तो यहाँ पर आपको अपना जीमेल एड्रेस डालना है।
  • Branch : यहाँ आपको अपनी बैंक शाखा का नाम डालना है।
  • Branch Code : यहाँ आपको अपनी बैंक शाखा का कोड डालना है।
  • Date : आप जिस तारीख को फॉर्म भर रहे है, वह तारीख डाले।
  • Applicant Signature : अब आपको अपना सिग्नेचर करना है।
दोस्तो इस प्रकार से आप बैंक ऑफ बरोदा के एटीएम कार्ड के लिए फॉर्म भर सकते है, आइये अब जानते है, की यूनियन बैंक का एटीएम फॉर्म कैसे भरें।
 

यूनियन बैंक का एटीएम फॉर्म कैसे भरें ?

दोस्तो बहुत से लोग गूगल पर सर्च करते है, की यूनियन बैंक का एटीएम फॉर्म कैसे भरें, तो हम आपको बताना चाहेंगे कि यूनियन बैंक का एटीएम फॉर्म भरना बहुत ही ज्यादा आसान है, आप निम्नलिखित स्टेप में एटीएम फॉर्म भर सकते है- 
एटीएम फॉर्म कैसे भरें, ATM Ka Form Kaise Bhare, ATM Form Kaise Bharte Hain, ATM Form Kaise Bhare 2022
 
  • Branch Name : दोस्तो सबसे शुरू में आपको आपकी बैंक का ब्रांच नाम लिखना है।
  • Date Of Application : यहाँ पर आपको फॉम्र भरने की तारीख लिखनी है।
  • Your Name : दोस्तो Your Name की जगह पर आपको आपका पूरा नाम लिखना है।
  • Date Of Birth : यहाँ आपको अपनी जन्मतिथि भरनी है।
  • Fathers Name : यहाँ पर आपको आपके पिता जी का नाम लिखना है।
  • Name Desired On Card : आप एटीएम कार्ड पर जो नाम लिखवाना चाहते हैं, वह नाम लिखे।
  • Address : दोस्तो यहाँ पर आपको अपना पूरा एड्रेस लिखना है।जिसमे खास करके सिटी ओर राज्य का नाम जरूर लिखे।
  • Pincode : यहाँ पर आपको अपने क्षेत्र का पिनकोड नंबर लिखना है।
  • Mobile No : यहाँ पर आपको अपना मोबाइल नंबर लिखना है।
  • Email ID : दोस्तो यहाँ पर आपको अपनी जीमेल आईडी लिखनी है।
  • Nominee Detail : दोस्तो आप जिसे अपना नॉमिनी बनाना चाहते है, उनका नाम और उनसे आपका रिलेशन क्या है, वह लिखे।
  • A/C Number : दोस्तो यहाँ आपको बैंक एकाउंट नंबर लिखना है।
  • User Id : दोस्तो यहाँ पर आपको अपनी यूजर आईडी लिखनी है।
  • Applicant Signature : यहाँ आपको अपना सिग्नेचर करना है।
दोस्तो इस प्रकार से आप यूनियन बैंक में एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हो, दोस्तो आसा करते है, की आपको एटीएम फॉर्म कैसे भरें से संबंधित यह जानकारी पसंद आई होगी।
 

अंतिम शब्द :- 

दोस्तो आसा करते है, की आपको ATM Ka Form Kaise Bhare 2022 से संबंधित यह जानकारी पसंद आई होगी, इस लेख में हमारे द्वारा ATM Form Kaise Bhare SBI, ATM Form Kaise Bhare PNB, ओर ऑनलाइन एटीएम फॉर्म कैसे भरें,
 
से संबंधित जानकारी भी साझा की गई है, अगर आपको यह जानकारी पसंद आई होतो इसे अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करें, ओर यदि आपके मन मे कोई सवाल या सुझाव है, तो आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!