आटा चक्की क्या है, आटा चक्की का बिजनेस कैसे करें, Atta Chakki Ka Business kaise kare, आटा चक्की का बिजनेस कैसे शुरू करें
.
नमस्कार दोस्तो आज की इस ब्लॉग पोस्ट में आप सभी स्वागत है, आज हम आपके लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आये है, आज की इस ब्लॉग पोस्ट में हम आटा चक्की का बिजनेस कैसे करें ( Atta Chakki Ka Business kaise kare ) के बारे में बात करने वाले है।
साथ मे जानेगे की आटा चक्की क्या है, आटा चक्की का बिजनेस कैसे शुरू करें, आटा चक्की का बिजनेस कैसे शुरू करें, आटा चक्की मशीन लगाने में कितना खर्च आता है, ओर क्या आटा चक्की का व्यवसाय लाभदायक है, इन सभी सवालों के जवाब आज हम देने वाले है।
दोस्तो वर्तमान समय मे आटा चक्की का बिज़नेस शुरू करना बेहद ही ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है, क्योकि अनाज को बेहद कम समय मे सिर्फ आटा चक्की के जरिये पिसा जा सकता है, ऐसे में दोस्तो आटा चक्की का बिज़नेस शुरु करके काफी अच्छा लाभ कमाया जा सकता है,
दोस्तो पूरे भारत मे गेंहू के आटे का उपयोग भोजन बनाने में किया जाता है, ऐसे में आटा चक्की का बिज़नेस काफी बंद होने वाला नही है, दोस्तो आटा चक्की का बिज़नेस जीवन भर चलने वाले बिज़नेस आईडिया में से एक है,
दोस्तो यदि आप भी कोई कम लागत में एक अच्छा बिज़नेस शुरू करने की सोच रहे है, तो आप आटा चक्की का बिज़नेस शुरू करके काफी अच्छी इनकम प्राप्त कर सकते है, आटाआइये दोस्तो पहले जानते है, की आटा चक्की क्या है और आटा चक्की का बिजनेस कैसे करें।
आटा चक्की क्या है ?
दोस्तो जो लोग शहर रहते है, उनमें से कई सारे लोगो को आटा चक्की के बारे में पता ही नही होता है, क्योकि शहर में रहने वाले ज्यादातर लोग पैकिंग का आटा खाते है, ओर जो लोग अनाज पिसवाते है, उन्हें ही सिर्फ आटा चक्की के बारे में पता होता है।
दोस्तो हम आपको बताना चाहेंगे कि आटा चक्की एक इलेट्रॉनिक उपकरण अर्थात मशीन होती है, जोकि विघुत की मदद से बेहद ही कम समय में गेहूं को पीसकर आटा बना देती है, दोस्तो आटा चक्की से ना सिर्फ गेंहू पिसे जाते है, बल्कि आटा चक्की की मदद से मक्का, चना, चावल,
ज्वार, बाजरा एवं मसाले जैसे हल्दी, मिर्च, धनिया इतियादी को भी आटा चक्की की मदद से पिसा जा सकता है, दोस्तो वैसे तो आटा चक्की हर जगह देखनी को मिल जाती है, जैसे छोटे शहरों में, बड़े शहरों में,ओर गांवों में सभी जगह पर आटा चक्की देखने को मिल जाती है,
कहने का तात्पर्य यह है, की वह स्थान जहाँ पर गेहूँ या कोई अन्य अनाज पिसवाने जाते है उस स्थान को आटा चक्की या फ्लोर मिल कहा जाता है, दोस्तो कोई व्यक्ति अपने क्षेत्र में आटा चक्की खोलकर एक अच्छी इनकम प्राप्त कर सकता है।
दोस्तो आटा चक्की के बिजनेस से पैसे कमाने के लिए पहले आपको आटा चक्की खरीदनी पड़ती है, जिसके बाद आप आटा चक्की का बिजनेस शुरू कर सकते है, आइये दोस्तो अब जानते है, की आटा चक्की का बिजनेस कैसे करें।
Atta Chakki Ka Business kaise kare ? ( आटा चक्की का बिजनेस कैसे करें )
दोस्तो आटा चक्की खोलना कोई मुश्किल कार्य नही है, क्योकिं आटा चक्की का बिज़नेस स्टार्ट करने के लिए केवल आटा चक्की मशीन एवं विघुत कनेक्शन की जरूरत होती है, जिसके बाद कोई भी व्यक्ति आटा चक्की का बिज़नेस शुरू कर सकता है,
इसके अलावा आटा चक्की खोलने के बाद किसी भी प्रकार की मार्केटिंग की भी कोई जरूरत नही होती है, क्योकि वर्तमान समय में अनाज पिसवाने के लिए हर कोई नजदीकी आटा चक्की की तलाश करता है,
ऐसे मे आटा चक्की का बिजनेस शुरू करने के बाद ही आटा चक्की के बिजनेस से कमाई शुरू हो जाती है, इस उद्दोग को आप अपने घर के किसी कमरे या अन्य किसी कमरे को किराए पर लेकर स्टार्ट कर सकते हैं,
आटा चक्की का बिज़नेस शुरू करने के लिए कुछ चीजों जरूरत होती है, जिनके बारे में आगे हम आपको जानकारी देने वाले है, आइये दोस्तो अब स्टेप बाई स्टेप जानते है, की आटा चक्की का बिजनेस कैसे करें-
1- लोकेशन का चुनाव करें
दोस्तो आटा चक्की का बिज़नेस शुरू करने से पहले एक सही लोकेशन का चुनाव करना आवश्यक है, यदि आप किसी ऐसी जगह पर आटा चक्की का बिजनेस शुरू करते है, जहाँ पर बहुत कम लोग आते जाते है, तो ऐसे में आप इस बिजनेस से ज्यादा इनकम नही कर पाएंगे,
ओर यदि आप अपने क्षेत्र की किसी पॉपुलर जगह पर आटा चक्की लगाते है, तो आपकी चक्की पर बहुत ज्यादा ग्राहक आएंगे और इस बिजनेस से काफी अच्छा पैसा कमा सकते है, एक तरह से आपको सभी जगह का चुनाव करना आवश्यक है।
2- बिजनेस योजना एवं प्रोजेक्ट तैयार करें
दोस्तो बिजनेस के लिए लोकेशन का चुनाव करने के बाद बिजनेस के लिए योजना एवं प्रोजेक्ट तैयार करना आवश्यक रहता है, दोस्तो बिजनेस छोटा हो या बड़ा दोनों ही प्रकार के बिज़नेस शुरू करने से पहले बिजनेश के बारे में योजना बनाना आवश्यक रहता है,
ताकि बिजनेस स्टार्ट करने के बाद नुकसान होने की संभावना कम हो, दोस्तो किसी प्रकार का बिजनेश स्टार्ट करने के पहले बिजनेस के खर्च, बिजेनस का प्रकार, बिजनेस के लिए आवश्यक सामग्री, बिजनेस के लिए जरूरी उपकरण, बिजनेस का लक्ष्य,
ओर उस लक्ष्य को पाने के लिए समय अवधि शामिल है, प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाना भी बिजनेस का एक अहम हिस्सा होता है, हालांकि कम निवेश वाले बिजनेस में योजना एवं प्रोजेक्ट बनाने की जरूरत नही होती है, लेकिन फिर भी बिजनेस में जल्दी कामयाब होने के लिए योजना बनाना चाहिए।
3- पैसो का प्रबंध करें
दोस्तो आटा चक्की के बिजनेस के लिए लोकेशन एवं बिजनेस योजना तैयार करने के बाद अब आपको इस बिजनेस को शुरू करने के लिए पैसो का प्रबंध करना होगा, दोस्तो जैसा कि हमने पहले आपको बताया है,
की आटा चक्की के बिजनेस को बेहद कम इन्वेस्टमेंट में ओर आसानी से शुरू किया जा सकता है, दोस्तो यदि आप एक ब्रांड के रूप में इस बिजनेस को स्टार्ट करना चाहते है, तो आपको ज्यादा पैसे खर्च करने होंगें,
जिसके बाद आप आटा चक्की का बिजनेस आसानी से स्टार्ट कर सकते है, दोस्तो आटा चक्की के बिजनेस को शुरू करने में सबसे ज्यादा पैसे आटा चक्की मशीन को खरीदने में खर्च होते है, आमतोर पर देखा जाए,
तो 30 से 60 हजार के बीच एक अच्छी आटा चक्की मशीन खरीदी जा सकती है, इसके अलावा कच्चे माल एवं एलेट्रिसिटी में पैसे खर्च होते है, अगर देखा जाए तो 50 हजार से 1 लाख के बीच मे आटा चक्की के बिजेनस स्टार्ट किया जा सकता है।
4- लाइसेंस एवं रेजिस्ट्रेशन
दोस्तो वैसे तो इस प्रकार के उधोग में लाइसेंस ओर रेजिस्ट्रेशन की कोई आवश्यकता नही होती है, क्योकि यह इतना बड़ा बिज़नेस नही है, इसलिए लाइसेंस ओर रेजिस्ट्रेशन की कोई आवश्यकता नही है, परंतु यदि आप खुद का एक ब्रांड बना रहे है, ओर स्वयं आटा पैक करके बेच रहे है,
तो ऐसे में आपको आपके बिज़नेस के नाम से एक रजिस्ट्रेशन करवाना होगा, ताकि आपके द्वारा बेचे जाने वाले आटे का एक ब्रांड बन सके, ओर इस तरह से बिज़नेस को आगे तक ले जाने के लिए आपको रेजिस्ट्रेशन करवाना ही पड़ेगा, यह आपके बिज़नेस के लिए भी फायदेमंद है।
5- मशीन एवं अन्य उपकरणों की खरीदारी
दोस्तो इतना करने के बाद Flour Mill Business शुरू करने के बाद अब आपको इस बिज़नेस में लाई जाने वाली मशीन एवं उपकरणों की खरीदारी करनी है, वैसे आमतौर पर देखा जाए तो मशीने ओर उपकरणों के नाम पर आपको सिर्फ आटा चक्की मशीन खरीदनी है,
जिसके बारे में आगे ही हम आपको बता चुके है, आटा चक्की मशीन की कीमत उहक़ी क्षमता पर निर्भर करती है, जो मशीन कम समय मे अनाज पिसती है, उसकी कीमत अधिक होती है, ओर जो मशीन अधिक समय गेंहू पिसती है उसकी कीमत कम होती है।
6- मशीन का इंस्टालेशन करें
दोस्तो आटा चक्की मशीन खरीदने के बाद अब बारी आती है, मशीन के इंस्टालेशन की, दोस्तो आटा चक्की मशीन खरीदने के बाद आप जिस जगह पर बिज़नेस स्टार्ट करने वाले है, उस जगह पर मशीन का इंस्टालेशन कर लेना है, दोस्तो जिस सप्लायर से आप मशीन खरीदते है,
उसी से मशीन का इंस्टालेशन करवाना है, मशीन फिटिंग करने के बाद आपको मशीन की जरूरी सेटिंग्स भी उसी सप्लायर पर करवानी है, इसके अलावा यदि आपको मशीन का इस्तेमाल करना नही आता है, तो आप उसी सप्लायर से मशीन का इस्तेमाल करना भी सिख सकते है।
7- लाइट फिटिंग & लाइट कनेक्शन
दोस्तो मशीन के इंस्टालेशन करने के बाद अब आपको अंत मे लाइट फिटिंग एवं लाइट का कनेक्शन लेना है, दोस्तो आटा चक्की मशीन के लिए सबसे उपयोग चीज बिजली ही है, ऐसे में आपको बिजली विभाग से अलग से लाइट का कनेक्शन लेना होगा,
आप चाहे तो बिजली फिटिंग का कार्य पहले भी कर सकते है, लाइट फिटिंग करने के बाद अब आपकी आटा चक्की का सेटअप हो जाता है, दोस्तो इस प्रकार से आप आटा चक्की मशीन का बिजनेस स्टार्ट कर सकते है।
दोस्तो इस प्रकार से आप आटा चक्की बिजनेस की शुरुआत कर सकते है, अगर देखा जाए तो आटा चक्की बिजनेस की शुरुआत करने में कुल खर्च 50 से 60 हजार रुपये का होता है, आइये अब जानते है, की आटा चक्की बिजनेस से पैसे कैसे कमाए।
आटा चक्की बिजनेस से पैसे कैसे कमाए ?
दोस्तो आटा चक्की का बिजनेस शुरू करने के बाद अब बात आती है इससे कमाई की अगर देखा जाए तो इस बिजनेस से आप एक अच्छी इनकम प्राप्त कर सकते है, आप इस बिजनेस से हर महीने लगभग 15 हजार से 30 हजार रुपये के बीच बड़ी ही आसानी से कमा सकते है।
ओर यदि आप एक ब्रांड बनाकर आटा बेचते है, तो आप इस बिजनेस से लाखों रुपये महीना भी कमा सकते है, उदाहरण के लिए आप एक दिन में 5 कुंतल गेंहू पिसते है, ओर यदि आप एक किलो गेहूं पीसने के 2 रुपये लेते है, तो 500 × 2 = 1000 रुपये दिन आप बड़ी ही आसानी से कमा सकते है,
यह कमाई कम ज्यादा हो सकती है, लेकिन आप यदि पूरी ईमानदारी से कार्य करेंगे तो यह कमाई बढ़ भी सकती है, ओर दोस्तो यदि आप खुदका एक ब्रांड बनाकर के पैकिंग के माध्यम से आटा बेचते है, तो आप 1 किलो आटे के 30 रुपये तक ले सकते है, दोस्तो इस प्रकार से आप आटा चक्की के माध्यम से कमाई कर सकते है।
आटा चक्की का बिजनेस कैसे करें से संबंधित FAQ
दोस्तो Atta Chakki Ka Business kaise kare से जुड़े हुए आपके मन मे ओर भी कई सारे सवाल होंगे, जिनके जवाब आपको FAQ के माध्यम से मिल जाएंगे-
आटा चक्की मशीन लगाने में कितना खर्च आता है ?
दोस्तो आटा चक्की लगाने में बहुत ही कम खर्च आता है, यदि आप आटा चक्की का बिजनेस शुरू करना चाहते है, ओर इसके खर्च के बारे में जानना चाहते है, तो हम आपको बताना चाहेंगे कि आटा चक्की लगाने में 50 हजार से 60 हजार रुपये का खर्च आता है।
क्या आटा चक्की का व्यवसाय लाभदायक है ?
जी हां दोस्तो यदि आप एक लघु उद्योग शुरू करना चाहते है, तो आप आटा चक्की के बिजनेस को बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट में स्टार्ट कर सकते है, दोस्तो यह एक लघु उद्योग है, आटा चक्की के बिजनेस को शुरू करने में 50 हजार से 60 हजार रुपये का खर्च करना होगा, वही अगर इसकी कमाई की बात करे तो आप इससे हर महीने लगभग 15 से 20 हजार रुपये बड़ी ही आसानी से कमा सकते है।
फ्लोर मिल की कीमत क्या है ?
दोस्तो एक अच्छी फ्लोर मिल की कीमत 30 से 60 हजार रुपये के करीब होती है। वैसे तो 15 से 20 हजार रुपये में भी आपको आटा चक्की की मशीन मिल जाएगी, लेकिन एक अच्छी आटा चक्की मशीन खरीदने के लिए आपको 40 से 50 हजार रुपये खर्च करने होंगे।
अंतिम शब्द :-
दोस्तो आसा करते है, की आपको आटा चक्की का बिजनेस कैसे करें ( Atta Chakki Ka Business Kaise kare ) से सम्बंधित यह आर्टिकल पसंद आया होगा, इस लेख में हमारे द्वारा आपको आटा चक्की क्या है, आटा चक्की का बिजनेस कैसे शुरू करें से जुड़ी हुई जानकारी साझा की है,
यदि आटा चक्की बिजनेस से जुड़ी हुई यह जानकारी आपको पसंद आई होतो कृपया इस जानकारी को अपने दोस्तों तक जरूर साझा करें, इसके अलावा ऐसी ही ओर भी उपयोगी जानकारी पाने के लिए कृपया हमारे इस ब्लॉग के साथ जुड़े रहे।
Related