ErrorException Message: WP_Translation_Controller::load_file(): Argument #2 ($textdomain) must be of type string, null given, called in /home/u181736367/domains/infoshindi.com/public_html/wp-includes/l10n.php on line 838
https://infoshindi.com/wp-content/plugins/dmca-badge/libraries/sidecar/classes/BDC Ka Full Form kya hai - BDC full form in hindi
BDC Ka Full Form, BDC Full Form in Hindi, BDC Kya Hota hai, BDC Full Form in Chemistry

BDC Ka Full Form क्या है – BDC Full Form in Hindi

BDC Ka Full Form, बीडीसी का फुल फॉर्म क्या है, BDC Full Form in Hindi, बीडीसी क्या होता है, BDC Kya Hota hai, BDC Full Form in Chemistry

दोस्तो हर बार की तरह आज भी हम आपके लिए एक ओर महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आये है, आज की इस ब्लॉग पोस्ट में हम बीडीसी का फुल फॉर्म क्या है (BDC Full Form in Hindi) के बारे में बात करने वाले है।

साथ मे जानेगे की BDC Kya Hota hai, BDC Full Form in Chemistry, बीडीसी का वेतन कितना होता है और BDC Full Form in Panchayat क्या होता है, से जुड़ी हुई तमाम जानकारी आज हम आपके साथ साझा करने वाले है।

BDC Ka Full Form, BDC Full Form in Hindi, BDC Kya Hota hai, BDC Full Form in Chemistry

दोस्तो क्या आपको भी BDC Full Form के बारे में जानकारी नही है, क्या आप भी जानना चाहते है, की बीडीसी का फुल फॉर्म क्या है, यदि आपका जवाब हां है, तो आप सही जगह पर आए है, 

क्योकि आज के लेख में हम आपको बीडीसी का फुल फॉर्म क्या होता है, से जुड़ी हुई A To Z जानकारी देने वाले है, आइये दोस्तो अब बिना किसी देरी के जानते है, की BDC Ka Full Form क्या है।

BDC Ka Full form क्या है ? (BDC Full Form in Hindi)

दोस्तो बीडीसी का फुल फॉर्म Block Development Council होता है, जिसको हिंदी में प्रखंड विकास परिषद कहा जाता है, इस संगठन का मुख्य कार्य गांवों में काम कर रहे जनप्रतिनिधिओं को सरकार के द्वारा लाई जाने वाली योजनाओं की जानकारी देना होता है, 

और उन जनप्रतिनिधियों की आवश्यकता के अनुसार उन्हें कार्य सौंपना होता है, इसके अलावा भी बीडीसी के कई सारे अन्य कार्य भी होते है, बीडीसी का एक ओर लोकप्रिय फुल फॉर्म बिजनेस डेवलोपमेन्ट कंपनी होता है, आइये बीडीसी के बारे में ओर अधिक विस्तार से जानकारी प्राप्त करते है।

बीडीसी क्या होता है ? (BDC Kya Hota hai)

दोस्तो भारत एक घनी आबादी वाला देश है, भारत मे 130 करोड़ लोग रहते है, जिनमे से 67% लोग गांवों में रहते है बाकी के लोग बड़े-बड़े शहरो में रहते है, भारत एक कृषि प्रधान देश है, क्योकि भारत मे अधिकांश लोग गांवों में रहते है।

ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र में विकास करना सबसे ज़्यादा जरूरी ओर महत्वपूर्ण होता है, ताकि गांवों के लोगो को सभी सुविधाएं मिल सके, ग्रामीण क्षेत्रों में विकास पहुँचाने के लिए हर गांवों में एक सरपंच होता है, ओर 4 से 5 गांवों के ऊपर एक जनपद पंचायत होती है।

दोस्तो किसी भी राज्य में BDC एक ब्लॉक स्तर की समिति होती है, गांवों में सरपंच, मुखिया, वार्ड और अन्य से मिलकर एक समिति बनती है, जिसे ही एक ब्लॉक विकास समिति कहा जाता है, जैसा कि ऊपर हमने आपको बताया है, 

की बीडीसी का पूरा नाम Block Development Council होता है, हिंदी में इसको प्रखंड विकास परिषद कहते है, इस समिति का प्रमुख कार्य गांवों में काम कर रहे, जनप्रतिनिधि को सरकार के द्वारा लाई जाने वाली योजनाओं की जानकारी देना होता है।

ओर उनकी आवश्यकता के अनुसार उन्हें कार्य देना एवं सरकार से फण्ड मंजूर करवाना होता है, आपको बता दे, की ग्राम पंचायतों के द्वारा चुना गया ब्लॉक प्रमुख प्रखण्ड विकास परिषद का मुखिया होता है, ब्लॉक डेवलोपमेन्ट कॉउंसिल का प्रमुख कार्य गांवों में रोड बनवाना, 

हैंडपंप लगवाना, पक्के मकान बनवाने, अस्पताल बनवाना, साफ सफाई करवाना, एवं ग्रामीण वासियों को सभी सरकारी योजनाओ का लाभ दिलवाना होता है, दोस्तो अब आप जान गए होंगे कि बीडीसी क्या होता है, आइये अब जानते है की बीडीसी चुनाव कैसे होते है।

बीडीसी चुनाव कैसे होते है ?

दोस्तो संविधान अनुच्छेद 243 के अंतर्गत चुनावी राज का प्रावधान रखा गया है, इसके अंतर्गत ग्राम पंचायत एवं ग्राम सभा दोनों का गठन किया जाता है, अब यदि हम नगर पंचायत की बात करें, तो यह ऐसे क्षेत्र होते है, 

जो ना तो पूरी तरह से शहर होते है और ना ही पूरी तरह कस्बे होते हैं, इस तरह के क्षेत्रों को नगर पंचायत कहा जाता है, नगर पंचायत के अंतर्गत ब्लाक प्रमुख, ग्राम प्रधान, पंचायत सदस् एवं बीडीसी आदि का चुनाव होता है।

यदि अब हम बीडीसी सदस्य के चुनाव की बात करें तो बीडीसी चुनाव के अंतर्गत बीडीसी सदस्यों के उम्मीदवार को पहले जिला निर्वाचन आयोग में जाकर आवेदन जमा करना पड़ता है, जिसके बाद प्रतियाशी को एक चुनाव चिन्ह दिया जाता है।

इसके पहले चुनाव आयोग बीडीसी पद के लिए चुनावों की तारीखों का एलान करता है, चुनाव होने के बाद वोटो की गिनती होती है, ओर जिस भी प्रतियाशी के वोट अधिक होते है, उसे बीडीसी आयोग का प्रमुख बना दिया जाता है।

दोस्तो इस प्रकार से बीडीसी चुनाव होता है, एक ओर अहम बात यह चुनाव बेलेट पेपर के द्वारा होते है, ना कि ईवीएम मशीन के द्वारा होते है, आइये अब जानते है, की बीडीसी के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है।

बीडीसी के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है ?

दोस्तो बीडीसी बनने से पहले बीडीसी पद के उम्मीदवार को जिला निर्वाचन आयोग में जाकर आवेदन देना होता है, आवेदन देने के पहले कुछ दस्तावेजों की जरूरत होती हैं, जोकि निम्नलिखित है- 

  • उम्मीदवार का आधार कार्ड
  • उम्मीदवार का निवासी प्रमाण पत्र
  • उम्मीदवार का पैन कार्ड
  • उम्मीदवार का राशन कार्ड
  • उम्मीदवार बैंक डिटेल्स
  • उम्मीदवार चरित्र प्रमाण पत्र
  • उम्मीदवार के मोबाइल नंबर
  • उम्मीदवार जाति प्रमाण पत्र
  • ग्राम सभा वोटर लिस्ट में उम्मीदवार का नाम होना चाहिए
  • उम्मीदवार स्वयं सपथ पत्र
  • उम्मीदवार का बिजली बिल जीरो होना चाहिए
  • उम्मीदवार कोई भी सरकारी कर्मचारी नही होना चाहिए

दोस्तो बीडीसी पद के उम्मीदवार के पास प्रमुख दस्तावेज होने चाहिए, जोकि आज के समय मे हर एक व्यक्ति के पास होतें है, एक बात का हमेसा ध्यान रखे कि आपका बिजली बिल शून्य होना चाहिए, तभी आप आवेदन दे सकते है, आइये अब जानते है, की बीडीसी कैसे बनें।

बीडीसी कैसे बने ?

दोस्तो बीडीसी बनना ना तो इतना आसान है और ना ही इतना मुश्किल है, क्योकि बीडीसी बनने के लिए चुनाव में जीत हासिल करनी पड़ती है, जिसके बाद ही आप बीडीसी बन सकते है, दोस्तो बीडीसी बनने के लिए,

आपको सबसे पहले जिला निर्वाचन आयोग में बीडीसी पद के उम्मीदवार के लिए आवदेन देना होगा, जिसका निर्वाचन आयोग आपके सभी दस्तावेजों की जाँच करेगा, यदि सभी दस्तावेज कंप्लेट है, तो निर्वाचन आयोग आपको एक चुनाव चिन्ह देगी, 

उस चुनाव के साथ आपको प्रचार करना होगा, जिसके बाद तय तारीख को चुनाव होंगे, चुनाव के बाद वोटो की गिनती होगी, यदि अब आपको सबसे ज्यादा वोट आएंगे, तो अब आप बीडीसी बन सकते है, आइये अब जानते है, की बीडीसी की वेतन कितनी होती है।

बीडीसी का कार्यकाल 

दोस्तो बीडीसी का कार्यकाल भी जिला पंचायत, जिला परिषद, ग्राम पंचायत और ग्राम सभा की तरह 5 साल का होता है, आपकी जानकारी के लिए बता दे की वर्तमान समय में राज्य सरकारों ने बीडीसी चुनाव में महिलाओं के लिए 30% आरक्षण की व्यवस्था लागू की हुई है।
.

बीडीसी की वेतन कितनी होती है ?

दोस्तो बीडीसी एक सरकारी पद है, वैसे तो इसकी सैलरी इतनी अधिक नही है, लेकिन पॉलिटिक्स में उतरने के लिए यह एक अच्छा जरिया है, अगर फिर देखा जाए तो एक बीडीसी पद की औसत वेतन 5 हजार से लेकर 15 हजार तक होती है,

इसके अलावा भी बीडीसी अधिकारी को कई सारी अन्य सुविधाएं दी जाती है, दोस्तो आसा करते है, की अब आप जान गए होंगे, की बीडीसी का फुल फॉर्म क्या है और बीडीसी क्या होता है।

BDC Full Form In Hindi से संबंधित FAQ

दोस्तो BDC Full Form In Hindi से संबंधित आपके मन मे ओर भी कई सारे सवाल होंगे, जिनके जवाब आपको FAQ के माध्यम से मिल जाएंगे-

BDC Full Form In Chemistry

दोस्तो केमिस्ट्री की फील्ड में बीडीसी का फुल फॉर्म Benzenediazonium chloride होता है, जिसको हिंदी में बेंजीनडायज़ोनियम क्लोराइड कहा जाता है।

BDC Full Form IN politics

दोस्तो पॉलिटिक्स में बीडीसी का फुल फॉर्म Block Development Council होता है, जिसको हिंदी में प्रखंड विकास परिषद कहा जाता है।

बीडीसी सदस्य की वेतन ?

दोस्तो बीडीसी सदस्य की वेतन 5000 रुपये से लेकर 10000 रुपये तक होती है, यह एक अनुमानित वेतन हर राज्यों में यह अलग-अलग हो सकती है, लेकिन ज्यादातर राज्यों में लगभग यही वेतन है, वेतन के अलावा भी बीडीसी को कई प्रकार की अन्य सुविधाएं मिलती है।

बीडीसी सदस्य का अर्थ क्या है ?

बीडीसी का पूरा नाम ब्लॉक डेवलेपमेंट कॉउंसिल होता है, बीडीसी को ब्लॉक लेवल समिति भी कहा जाता है, इनका काम जनप्रतिनिधियों को कार्य सौपना होता है, इसके अलावा भी इनके कई सारे महत्वपूर्ण कार्य होतें है, जैसे गांवों में रोड बनवाना, गांवों में सोचालय बनवाना, पक्के मकान बनवाना, गांवों में हैंडपंप लगवाना ओर गांवों का विकास करना।

BDC का FULL Form क्या है ?

दोस्तो बीडीसी का फुल फॉर्म Business Development Company होता है, वह कंपनीयां जो भारत मे यह किसी अन्य देश मे बिजनेस को बढ़ावा देती है, अर्थात बिजनेस को डेवेलोप करने का काम करती है, उन्हें BDC कहा जाता है।

अंतिम शब्द: बीडीसी का फुल फॉर्म क्या है

दोस्तो उमीद करते है, की आपको BDC Full Form in Hindi (BDC Ka Full Form) से संबंधित यह लेख पसंद आया होगा, इस लेख में हमारे द्वारा BDC Kya hota hai ओर बीडीसी का वेतन कितना होता है,

से संबंधित जानकारी साझा की है, यदि यह जानकारी आपको पसंद आई हो, तो कृपया इस लेख को अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करें, ओर यदि आपके मन मे कोई सवाल या सुझाव हो, तो आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते है,

हम आपके सभी सवालों के जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे, इसके अलावा ऐसी ही ओर भी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए कृपया इस ब्लॉग के साथ जुड़ें रहे। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!