ErrorException Message: WP_Translation_Controller::load_file(): Argument #2 ($textdomain) must be of type string, null given, called in /home/u181736367/domains/infoshindi.com/public_html/wp-includes/l10n.php on line 838
https://infoshindi.com/wp-content/plugins/dmca-badge/libraries/sidecar/classes/Bijli Ka Bill Kaise Jama kare Online 2024
मोबाइल से बिजली बिल कैसे जमा करें, Bijli Ka Bill Kaise Jama kare, ऑनलाइन बिजली का बिल कैसे जमा करें, गूगल पे से बिजली बिल कैसे जमा करें, Online Bijli Ka Bill Kaise Jama kare

ऑनलाइन मोबाइल से बिजली बिल कैसे जमा करें ? (3 तरीकों से बिजली बिल जमा करें)

मोबाइल से बिजली बिल कैसे जमा करें, Bijli Ka Bill Kaise Jama kare, ऑनलाइन बिजली का बिल कैसे जमा करें, Online Bijli Ka Bill Kaise Jama kare
 

दोस्तो इस ब्लॉग पोस्ट में आप सभी का एक दफा फिर से स्वागत है, इस ब्लॉग पोस्ट में आज हम मोबाइल से बिजली बिल कैसे जमा करें (Bijli Ka Bill Kaise Jama kare) से संबंधित जानकारी देने वाले है।

साथ में जानने वाले हैं, की ऑनलाइन बिजली का बिल कैसे जमा करें और Online Bijli Ka Bill Kaise Jama kare से संबंधित तमाम सवालों के जवाब इस लेख में आज हम आपको देने वाले है।
 
दोस्तो आज के इस डिजिटल युग में हर कार्य ऑनलाइन तरीके से होने लगा है, आज से कुछ साल पहले तक जो बिजली का बिल हम बिजली ऑफिस में जाकर जमा करते थे, उसे आज के समय में हम घर बैठे ऑनलाइन मोबाइल से जमा कर सकते है, 
 
इतना ही नही घर बैठे बिजली बिल भरने पर बहुत ही कम समय लगता है, और बिजली का बिल भरने पर हमे कई सारे डिस्काउंट और ऑफर्स भी मिल जाते है, दोस्तो आप सभी जानते हों की आज के समय में ऑनलाइन पेमेंट करना कितना आसान है, 
 
आज के समय में हम ऑनलाइन मोबाइल से मोबाइल रिचार्ज के अलावा वाटर बिल, गैस सिलेंडर बिल, मूवीज टिकट, फ्लाइट टिकट, बस टिकट और होटल बुक कर सकते है, उसी प्रकार हम ऑनलाइन अपना बिजली का बिल भी जमा कर सकते है, 
 
मोबाइल से बिजली बिल कैसे जमा करें, Bijli Ka Bill Kaise Jama kare, ऑनलाइन बिजली का बिल कैसे जमा करें, गूगल पे से बिजली बिल कैसे जमा करें, Online Bijli Ka Bill Kaise Jama kare
बिजली का बिल कैसे जमा करें
लेकिन बहुत से लोगो को ऑनलाइन बिजली का बिल भरना ही नही आता है, यदि आपको भी हर महीने बिजली बिल जमा करने में समस्या आती है, तो इस लेख को अंत तक पढ़े, क्योंकि आज हम मोबाइल से बिजली बिल कैसे जमा करें, से संबंधित जानकारी देने वाले है।
 

Table of Contents

मोबाइल से बिजली बिल कैसे जमा करें? (Bijli Ka Bill Kaise Jama kare) 

दोस्तो आज के समय में ऑनलाइन मोबाइल से बिजली का बिल जमा करना बहुत ही ज्यादा आसान है, यदि आप अपने मोबाइल में फोन पे, गूगल पे, अमेजन पे और पेटीएम का इस्तेमाल करते है, तो आप मोबाइल से बिजली का बिल सिर्फ 2 मिनट में जमा कर सकते है,
 
इस लेख में हम आपको गूगल पे, फोन पे और पेटीम से बिजली बिल जमा करने के बारे में जानकारी देने वाले है, आइए पहले जानते है, की गूगल पे से बिजली बिल कैसे जमा करें –
 

1) गूगल पे से बिजली बिल कैसे जमा करें ?

दोस्तो सर्वप्रथम हम गूगल पे से बिजली बिल कैसे जमा करें के बारे में जानने वाले हैं दोस्तों हम आपको बताना चाहेंगे कि गूगल पे से बिजली का बिल जमा करना बहुत ही ज्यादा आसान है यदि आप गूगल पे का इस्तेमाल करते हैं तो आप निम्नलिखित तरीके से बिजली का बिल जमा कर सकते है – 
 

1- गूगल पे अकाउंट बनाएं

गूगल पे से बिजली बिल भरने के लिए सर्वप्रथम आपको गूगल पे ऐप डाउनलोड करके गूगल पे अकाउंट बना लेना है।
 

2- Electricity Option पर क्लिक करें

दोस्तो अगर आपका गूगल पे अकाउंट पहले से ही बना हुआ है, तो अब आपको Electricity वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है, इलेक्ट्रिसिटी विकल्प आपको गूगल पे में ही दिखाई देगा।
मोबाइल से बिजली बिल कैसे जमा करें, Bijli Ka Bill Kaise Jama kare, ऑनलाइन बिजली का बिल कैसे जमा करें, गूगल पे से बिजली बिल कैसे जमा करें, Online Bijli Ka Bill Kaise Jama kare
 

3- बिजली वितरण कंपनी सेलेक्ट करें

दोस्तो Electricity वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अब Search का एक ऑप्शन दिखाई देगी, जिसपर आपको अपने एरिया की या अपने राज्य की बिजली वितरण कंपनी सर्च करनी है।
मोबाइल से बिजली बिल कैसे जमा करें, Bijli Ka Bill Kaise Jama kare, ऑनलाइन बिजली का बिल कैसे जमा करें, गूगल पे से बिजली बिल कैसे जमा करें, Online Bijli Ka Bill Kaise Jama kare
 
उदाहरण के लिए : दोस्तों आप जिस राज्य में रहते हैं उस राज्य का नाम डालने के बाद आगे आपको इलेक्ट्रिसिटी टाइप करना है जैसे MP Electricity, Delhi Electricity, UP Electricity या Rajsthan Electricity इत्यादि।
 

4- अपना क्षेत्र का चुनाव करें

दोस्तों यदि आप ग्रामीण क्षेत्र से है, तो आपको Rural वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है, और यदि आप शहरी क्षेत्र से है, तो आपको Urban वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है, दोस्तो दोनो ऑप्शन में से एक किसी एक ऑप्शन को Choose करले।
 

5- Consumer Number या IVRS ID डाले

दोस्तो विद्युत कंपनी सेलेक्ट करने के बाद अब आपको अपनी IVRS ID या Consumer Number डालना है, आपको बिजली के बिल में IVRS ID या Consumer Number देखने को मिल जायेगी, जिसे डालने के बाद अब आपको Link Account पर क्लिक करना है।
मोबाइल से बिजली बिल कैसे जमा करें, Bijli Ka Bill Kaise Jama kare, ऑनलाइन बिजली का बिल कैसे जमा करें, गूगल पे से बिजली बिल कैसे जमा करें, Online Bijli Ka Bill Kaise Jama kare
 

6- Bill Payment करें

दोस्तो जब आपके घर का बिजली का बिल गूगल पे पर लिंक हो जाता है, उसके बाद आपके सामने आपके बिजली के बिल का अमाउंट दिखाई देगा, आप चाहे तो दिखाई देने वाले अमाउंट को अपने बिजली के बिल से मैच करके देख सकते है, 
 
अगर दोनो जगह अमाउंट बराबर आता है, तो अब आप UPI, डेबिट/एटीएम कार्ड या क्रेडिट कार्ड के द्वारा पेमेंट कर सकते है, अगर आप डेबिट कार्ड से अमाउंट पे करना चाहते है, तो आपको डेबिट कार्ड डिटेल भरनी होगी, उसके बाद आप बिल भर सकते है।
 

7- Statement Save करके रखे 

दोस्तो जैसे ही बिजली का बिल जमा हो जाता है, उसके तुरंत बाद आपको Transection I’d और Payment Statement Save करके रख सकते है, ताकि समय आने पर आप बिजली विभाग के अधिकारी को पेमेंट रिसिप्ट बता पाए।
 
दोस्तों इस प्रकार से आप गूगल पे के माध्यम से बिजली का बिल जमा कर सकते हैं, और इस दौरान आपको काफी सारे ऑफर्स भी देखने को मिलेंगे, आइए अब जानते है, की फोन पे से बिजली का बिल कैसे जमा करें।
 

2) फोन पे से बिजली का बिल कैसे जमा करें ?

दोस्तो यदि आप गूगल पे का इस्तेमाल नहीं करते है, और फोन पे से बिजली का बिल भरना चाहते है, तो आप निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करके फोन से बिजली बिल भर सकते है –
 
स्टेप -1 फोन पे से बिजली का बिल भरने के लिए सर्वप्रथम आपको फोन ऐप डाउनलोड करने के बाद फोन में अपना अकाउंट बनाना है।
 
स्टेप -2 यदि आपका फोन पे अकाउंट पहले से ही बना हुआ है तो अब आपको फोन पे ऐप ओपन करना है, जिसके बाद आपको Electricity वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
मोबाइल से बिजली बिल कैसे जमा करें, Bijli Ka Bill Kaise Jama kare, ऑनलाइन बिजली का बिल कैसे जमा करें, गूगल पे से बिजली बिल कैसे जमा करें, Online Bijli Ka Bill Kaise Jama kare
 
स्टेप -3 Electricity वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने राज्य की बिजली वितरण कंपनी का नाम सर्च करना है।
मोबाइल से बिजली बिल कैसे जमा करें, Bijli Ka Bill Kaise Jama kare, ऑनलाइन बिजली का बिल कैसे जमा करें, गूगल पे से बिजली बिल कैसे जमा करें, Online Bijli Ka Bill Kaise Jama kare
 
स्टेप -4 बिजली वितरण कंपनी सेलेक्ट करने के बाद आपके क्षेत्र का चुनाव करना है, जैसे की आप Rural Area में रहते हो, या Urban Area में रहते हो।
 
स्टेप -5 दोस्तो अब आपको अपनी IVRS ID या Consumer Number दर्ज करना है, जिसके बाद Confirm पर क्लिक करना है।
मोबाइल से बिजली बिल कैसे जमा करें, Bijli Ka Bill Kaise Jama kare, ऑनलाइन बिजली का बिल कैसे जमा करें, गूगल पे से बिजली बिल कैसे जमा करें, Online Bijli Ka Bill Kaise Jama kare
 
स्टेप -6 अब यदि आपके द्वारा दर्ज किए गए Consumer Number या IVRS ID सही है, तो अब आपके सामने आपका बिल अमाउंट दिखाई देगा, 
 
स्टेप -7 यदि आपको लगता है, की आपका बिजली का बिल सही दिखाई दे रहा है, तो आप UPI, डेबिट/एटीएम कार्ड या क्रेडिट कार्ड के द्वारा पेमेंट कर सकते है।
मोबाइल से बिजली बिल कैसे जमा करें, Bijli Ka Bill Kaise Jama kare, ऑनलाइन बिजली का बिल कैसे जमा करें, गूगल पे से बिजली बिल कैसे जमा करें, Online Bijli Ka Bill Kaise Jama kare
दोस्तो इस प्रकार से आप फोन पे के माध्यम से बिजली का बिल भर सकते है, दोस्तो इन्ही प्रमुख स्टेप को फॉलो करके आपको बिजली का बिल भरना है, आइए अब जानते है, की पेटीएम से बिजली का बिल कैसे जमा करें।
 

3) पेटीएम से बिजली का बिल कैसे जमा करें ?

दोस्तो यह ऑनलाइन बिजली का बिल जमा करने का तीसरा या यूं कहे तीसरा ऐप है, जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन घर बैठे बिजली का बिल जमा कर सकते है, इस तरीके से बिजली का बिल जमा करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप फॉलो करने होंगे –
  • पेटिएम से बिजली का बिल भरने के लिए सर्वप्रथम पेटीएम अकाउंट बनाए।
  • पेटिएम अकाउंट बनाने के बाद Electricity Bill वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपको अपना राज्य सेलेक्ट करना है, आप जिस राज्य में रहते है, उसका नाम सेलेक्ट करें।
  • इतना करने के बाद अब आपको बिजली वितरण कंपनी सेलेक्ट कर लेनी है।
  • बिजली वितरण कंपनी सेलेक्ट करने के बाद अब आपको Rural या Urban में से कोई एक विकल्प चूस कर लेना है।
  • अब आपको अपनी IVRS ID या Consumer Number दर्ज करना है, जिसके बाद Proccesd पर क्लिक करना है।
  • अब आपको आपका बिजली का बिल दिखाई देगा, जिसका पेमेंट आप UPI, डेबिट/एटीएम कार्ड या क्रेडिट कार्ड के द्वारा कर सकते है।
दोस्तो इस प्रकार से आप पेटीएम के माध्यम से बिजली का बिल भर सकते है, दोस्तो इन्ही प्रमुख स्टेप को फॉलो करके आपको बिजली का बिल भरना है, दोस्तो आसा करते है, की आपको Bijli Ka Bill Kaise Jama kare से संबंधित यह जानकारी पसंद आई होगी।
 

ऑनलाइन बिजली का बिल कैसे जमा करें से संबंधित FAQ

दोस्तो Online Bijli Ka Bill Kaise Jama kare से जुड़े हुए, सभी सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल के माध्यम से मिल जाएंगे –
 

क्या मध्य प्रदेश के निवासियों को क्षेत्र के आधार पर अलग-अलग रूप में बिजली वितरण की जाती है ?

जी हां मध्यप्रदेश के निवासियों को क्षेत्र के आधार पर अलग-अलग रूप में बिजली वितरण की जाती है और इन्हें दो भागों में विभाजित किया गया है ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को Rural में रखा गया है, जबकि शहरी क्षेत्र के लोगों को Urban में रखा गया है।

यूपी बिजली बिल कैसे जमा करें?

दोस्तों यदि आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और आप ऑनलाइन बिजली का बिल जमा करना चाहते हैं तो आप गूगल पे और फोन पे के माध्यम से भी बिजली बिल जमा कर सकते हैं इसके अलावा आप उत्तर प्रदेश बिजली वितरण कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी बिजली बिल जमा कर सकते हैं।

मैं यूपी में अपना बिजली बिल कैसे चेक कर सकता हूं?

आप ऑनलाइन उत्तर प्रदेश की बिजली वितरण कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना बिजली का बिल चेक कर सकते हैं इसके अलावा आप बिजली विभाग में जाकर भी अपना बिजली का बिल चेक कर सकते हैं।

ऑनलाइन बिजली का बिल कैसे जमा करें?

आप ऑनलाइन गूगल पे फोन पे पेटीएम और अमेजॉन पे ऐप के माध्यम से अपना बिजली का बिल जमा कर सकते हैं।

बिजली बिल जमा करने की वेबसाइट

सभी राज्यों की बिजली वितरण कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट अलग-अलग होती है आप जिस राज्य के निवासी हैं उस राज्य का नाम लिखकर वेबसाइट के बारे में जान सकते है।

बिजली का बिल जमा करने वाला ऐप ?

बिजली का बिल जमा करने वाले ऐप निम्नलिखित है –

Google Pay
Phone Pay
Paytm App
Amazon App

निष्कर्ष :

दोस्तो आशा करते हैं कि आपको मोबाइल से बिजली बिल कैसे जमा करें (Bijli Ka Bill Kaise Jama kare) से संबंधित यह जानकारी आपको पसंद आई होगी, इस लेख में हमारे द्वारा ऑनलाइन बिजली का बिल कैसे जमा करें, गूगल पे से बिजली बिल कैसे जमा करें 
 
से संबंधित तमाम जानकारी दी गई है, यदि यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो तक जरूर साझा करें, और यदि आपके मन में कोई सवाल यह सुझाव हो तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!