Bizgurukul Kya hai, बिज़गुरुकुल क्या है, Bizgurukul Kya hai In Hindi, बिज़ गुरुकुल एफिलिएट मार्केटिंग क्या है, What Is Bizgurukul In Hindi
हेलो दोस्तो हर बार की तरह आज भी हम आपके लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आए है, इस ब्लॉग पोस्ट में हम बिज़गुरुकुल क्या है (Bizgurukul Kya hai) से संबंधित जानकारी देने वाले है।
साथ में जानेंगे की बिज़ गुरुकुल एफिलिएट मार्केटिंग क्या है, Bizgurukul Se Paise Kaise kamaye और What Is Bizgurukul In Hindi से संबंधित तमाम सवालों के जवाब आज हम आपको देने वाले है।
दोस्तो आज के समय में हर कोई व्यक्ति ऑनलाइन पैसे कमाना चाहता है, और ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए ज्यादातर लोग एफिलिएट मार्केटिंग करने के बारे में सोचते है, क्योंकि एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा तरीका है, जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन बड़ी ही आसानी से पैसे कमा सकते है।
एफिलिएट मार्केटिंग करने से पहले हर कोई Bizgurukul Affiliate Marketing के बारे में जरूरी जानकारी प्राप्त करता है, क्योंकि Bizgurukul भी एक एफिलिएट प्रोग्राम है, परंतु बहुत से लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं है।

यदि आपको भी इसके बारे में ज्यादा कुछ जानकारी नहीं है और आप जानना चाहते है, की बिज़ गुरुकुल एफिलिएट मार्केटिंग क्या है तो इस लेख को अंत तक पढ़े, क्योंकि इस लेख में हम Bizgurukul Kya hai और Bizgurukul Se Paise Kaise kamaye से संबंधित तमाम जानकारी देने वाले है।
बिज़गुरुकुल क्या है ? (Bizgurukul Kya hai)
दोस्तो बिज़गुरुकुल भारत का सबसे तेजी से विकसित होने वाला ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म है जहां आप डिजिटल माध्यम से ऑनलाइन पाठ्यक्रमों की एक विस्तृत श्रृंखला के साथ खुद को अपग्रेड कर सकते हैं, इसके अलावा बिज़गुरुकुल आपको
ऑनलाइन स्किल्स डेवलपमेंट कोर्सेज, ऑनलाइन एफिलिएट मार्केटिंग कोर्सेज, डिजिटल मार्केटिंग कोर्सेज और सोशल मीडिया के माध्यम से पैसे कमाने के लिए ट्रेनिंग प्रोवाइड करता है, यह ट्रेनिंग और कोर्सेज बिज़गुरुकुल वीडियो के माध्यम से प्रोवाइड करवाता है।
Bizgurukul दो शब्दो से मिलकर बना होता है, जहां Biz का मतलब बिजनेस होता है, और Gurukul का मतलब स्कूल होता है, अर्थात Bizgurukul का मतलब बिजनेस का स्कूल होता है, यहां पर आपको कई तरह के बिजनेस और पर्सनल डेवलपमेंट से संबंधित वीडियो कोर्स मिल जाएंगे,
जैसे Personality Development, Digital Marketing Course, Public Speaking Course, Affiliate Marketing Course और English Spoken Course जैसे सभी कोर्स आपको Bizgurukul E-Learning Platform पर मिल जायेंगे।
इन कोर्सेज के माध्यम से आप अपनी स्किल्स विकसित तो कर ही सकते है, साथ में Bizgurukul का एक एफिलिएट प्रोग्राम भी है, अर्थात Bizgurukul अपने कस्टमर को एफिलिएट मार्केटिंग करने का अवसर भी प्रदान करता है,
जो व्यक्ति इनके वीडियो कोर्स को खरीदता है, और इन कोर्स को अपने लिंक के माध्यम से प्रमोट करता है अर्थात सेल करता है, उन प्रत्येक कोर्स पर कस्टमर को 40 से 50 % तक का कमीशन दिया जाता है,
ऐसे में जो भी लोग अपना करियर एफिलिएट मार्केटिंग में बनाना चाहते है, वह Bizgurukul के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते है, आइए अब जानते है, की Bizgurukul की शुरुआत कब हुई।
Bizgurukul की शुरुआत कब हुई ?
दोस्तो Bizgurukul एक E-Learning Platform है, Bizgurukul Private Limited की स्थापना सन 2020 में हुई है, Bizgurukul के मालिक रोहित कुमार शर्मा है, जो कि Bizgurukul के बिजनेस हेड है,
और रित्विज तिवारी बीजगुरुकुल के को-फाउंडर सीईओ (Bizgurukul CEO) है, अब आप समझ गए होंगे, की Bizgurukul के मालिक कौन है और इसकी स्थापना कब हुई है, आइए अब जानते है, की Bizgurukul Courses के बारे में।
Bizgurukul Courses Detailed In Hindi
दोस्तो बीज गुरुकुल प्लेटफार्म पर आपको कई प्रकार के कोर्स मिल जायेंगे, जोकि निम्नलिखित है –
- Development
- Business
- Finance
- Personal Development
- Design
- Marketing
- Lifestyle
- Health & Fitness
- Music
- Photography & Videography
Bizgurukul Course Price
Gold Course Price
Sapptire Course Price
Platinum Course Price
Bizgurukul Real Or Fake In Hindi
Bizgurukul Course कैसे प्रमोट करें ?
Bizgurukul Affiliate Marketing Plan
1) Gold Affiliate
- Gold – Rs. 2000
- Sapphire – Rs. 2000
- Platinum – Rs. 2000
2) Sapphire Affiliate
- Gold – Rs. 2000
- Sapphire – Rs. 4000
- Platinum – Rs. 4000
3) Platinum Affiliate
- Gold – Rs. 2000
- Sapphire – Rs. 4000
- Platinum – Rs. 7000
Bizgurukul Affiliate Program Kaise Join kare ?
- सबसे पहले Bizgurukul की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करें।
- Bizgurukul की वेबसाइट पर पहुंचने के बाद अब आपको सबसे नीचे जाना है, जहां पर आपको Become A Affiliater पर क्लिक करना है।
- Become A Affiliater पर क्लिक करने पर अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा, जहां पर Apply Now पर क्लिक करना है।
- उसके बाद अब आपके सामने एक और नया पेज ओपन होगा, जहां पर Enroll To Bizgurukul का पेज दिखाई देगा, यहां पर आपको अपनी पर्सनल इनफॉर्मेशन डालनी है।
- जैसे कि आपकी ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, पासवर्ड, एंटर स्टेट और रेफरल कोड इतनी जानकारी भरने के बाद अब आपको नीचे कोर्स सेलेक्ट करना है, जिसे की आप खरीदना चाहते है, आप Gold, Sapphire ओर Platinum में से कोई एक सेलेक्ट कर सकते है,
- Bundle Select करने के बाद अब आपको पेमेंट करना है, आप जिस कोर्स को खरीदना चाहते है, उसकी कीमत उस कोर्स के सामने आपको दिखाई देगी,
- पेमेंट करनें के बाद आपके सामने एक और पेज ओपन होगा, जहां पर आपको कुछ और जानकारी डालनी है, सभी जानकारी दर्ज कराने के बाद अब आपका एफिलिएट अकाउंट बन जाएगा।
Bizgurukul Se Paise Kaise kamaye ?
Bizgurukul Kya Hai से संबंधित सवाल जवाब
Bizgurukul क्या है ?
Bizgurukul एक ऑनलाइन E-learning Platform है,जहां आप डिजिटल माध्यम से ऑनलाइन पाठ्यक्रमों को पढ़ सकते है, Bizgurukul पर कई प्रकार के ऑनलाइन कोर्स मिल जाएंगे, जैसे Business, Finance, Personal Development, Digital Marketing और भी कई प्रकार के कोर्स Bizgurukul पर मिल जाते है,
जिन्हे आप वीडियो के रूप में देख सकते है, और इसके अलावा Bizgurukul का अपना एक एफिलिएट प्रोग्राम भी है, ऐसे में यदि आप एफिलिएट मार्केटिंग करना पसंद करते है, तो आप बिजगुरुकुल के साथ 50 से 60% तक के कमीशन पर एफिलिएट मार्केटिंग के माध्यम से पैसा कमा सकते है।
Bizgurukul Owner Name
Bizgurukul के मालिक रोहित कुमार शर्मा है, जो कि Bizgurukul के बिजनेस हेड है,और रित्विज तिवारी बीजगुरुकुल के को-फाउंडर सीईओ (Bizgurukul CEO) है।
Bizgurukul Net Worth 2023
2023 में बिजगुरुकुल का कुल नेटवर्थ लगभग 50 करोड़ रुपए के करीब है।
मुझे बिजगुरुकुल से रिफंड कैसे मिलेगा?
दोस्तो यदि आप बिजगुरुकुल से अपने पैसे रिफंड करवाना चाहते है, तो आप बिजगुरुकुल के कस्टमर केयर से बात कर सकते है, या फिर आप बिजगुरकुल की सपोर्ट ईमेल आईडी support@bizgurukul.com पर मेल कर सकते है
Bizgurukul Course खरीदना चाहिए या नहीं ?
दोस्तो यदि आप अपनी स्किल्स विकसित करना चाहते है, और साथ में एफिलिएट मार्केटिंग के माध्यम से पैसा कमाना चाहते है, तो ही बिजगुरुकुल के कोर्स खरीदे, अगर आप सिर्फ पर्सनल डेवलपमेंट के लिए कोर्स खरीदना चाहते है, तो शायद यह कोर्स आपको महंगे पढ़ जायेंगे, क्योंकि आज के समय में यूट्यूब पर सब कुछ फ्री में मिल जाता है।
मैं बिजगुरुकुल से पैसे कैसे कमा सकता हूं?
दोस्तो यदि आप बिजगुरुकुल से पैसा कमाना चाहते है, तो आप बिजगुरुकूल का एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन कर सकते है, जिसके बाद आप बिजगुरुकुल के प्रोडक्ट सेल करके पैसा कमा सकते है। बिजगुरुकुल के प्रोडक्ट सेल करने पर 50 से 60% तक का कमीशन मिल जाता है।