Blogging Kya hai, ब्लॉगिंग क्या है, Blog kya hai, ब्लॉग कैसे बनाएं, What is Blogging in hindi, ब्लॉग क्या है,
नमस्ते दोस्तों आज के इस ब्लॉग आर्टिकल में आपका बहुत-बहुत स्वागत है, आज हम Blogging kya hai (What Is Blogging in hindi) के बारे में बात करने वाले है।
साथ मे जानेंगे कि, Blog Kya hai, Blog kaise banaye, ओर blogging Se Paise kaise kamaye 2023 इन सभी के बारे में आज हम आपको बताने वाले है,
दोस्तो आपने ब्लॉगिंग का नाम तो सुना ही होगा कि ब्लॉगिंग करके भी ऑनलाइन Internet से पैसे कमाए जा सकता है, अगर आप ब्लॉगिंग की फील्ड में नए है, ओर ब्लॉगिंग के जरिये पैसा कमाना चाहते है।
तो आपको यह लेख पूरा पढना होगा में आपको इस लेख में Blogging के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूँ, दोस्तों ब्लॉगिंग करने से पहले ब्लॉगिंग के बारे में जानकारी लेना बहुत जरूरी है जैसे कि ब्लॉगिंग क्या है,
ओर ब्लॉगिंग में कैरियर कैसे बनाये इन सभी के बारे में जानकारी लेना उतना ही जरूरी है, जितना कि नया बिज़नेस स्टार्ट करने से पहले बिज़नेस की प्लानिंग करना जरूरी होता है। क्योकि ब्लॉगिंग एक बिज़नेस की तरह है,
ऐसे में आपको पहले ब्लॉगिंग के बारे में A To Z जानकारी लेनी पड़ेगी। जिसका एक छोटा सा हिस्सा आज हम आपको शेयर करने वाले है, जिसमे ब्लॉगिंग क्या है, ब्लॉग क्या है, ब्लॉग कैसे बनाये ओर ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए के बारे में हम जानकारी साझा करने वाले है।
Table of Contents
Blog kya hai ? (What is Blog In Hindi)
दोस्तों ब्लॉग वह जगह होती है, जहाँ पर आप या में अपने विचार प्रकट करते है, अर्थात हमे किसी चीज के बारे में जानकारी होती है, तो हम ब्लॉग या वेबसाइट के माध्यम से लोगो को बताते है, ओर लोगो की हेल्प करते है।
जैसे कि आपने गूगल पर कुछ भी सर्च किया है, ओर आपको गूगल के फर्स्ट पेज पर तीन से चार रिजल्ट के रूप में लिंक दिए हुए होते है। और आप उन लिंक पर जाकर जो जानकारी पड़ते है, उसी को ब्लॉग या वेबसाइट कहते है।
ब्लॉग एक वेबसाइट से मिलता जुलता ही दिखता है, बस ब्लॉग पर रेगुलर जानकारी देनी होती है। आप यह जो पोस्ट पढ़ रहे है यह एक ब्लॉग पर पढ़ रहे है, इसको ही ब्लॉग कहते है, ब्लॉग एक तरह से वेबसाइट ही होती है।
आप भी इसी ब्लॉग की तरह अपना खुदका भी एक ब्लॉग बना सकते है। आपको ब्लॉग बनाने के लिए सबसे पहले अपना ब्लॉग Niche सेलेक्ट करे जैसे कि आपको Technology, Beauty, Health, Education, Gadgets इनमे से कोनसे टॉपिक पर आपको ब्लॉग बनाना है।
टॉपिक सेलेक्ट करने के बाद अब आपको एक डोमेन ओर होस्टिंग खरीदनी होगी, उसके बाद आप blogger या WordPress के माध्यम से ब्लॉग बना सकते है। अब बात करते है, की ब्लॉगिंग क्या है।
Blogging kya hai ? (What Is Blogging in Hindi)
दोस्तो एक ब्लॉग या वेबसाइट पर ब्लॉग लिखने अर्थात कोई जानकारी लिखने को ब्लॉगिंग कहा जाता है, जैसे आप जो यह लेख पढ़ रहे है, यह एक ब्लॉग है, ओर आप जो यह आर्टिकल पढ़ रहे है, इसे ब्लॉग पोस्ट कहते है।
जैसे किताब का एक पाठ पढ़ रहे है, किसी ब्लॉग या वेबसाइट पर ब्लॉग पोस्ट अर्थात आर्टिकल लिखने को ही ब्लॉगिंग कहा जाता है, आज के समय मे ब्लॉगिंग को एक कैरियर के रूप में देखा जाता है, भारत मे लाखो लोग ब्लॉग्गिंग कर रहे है।
ओर ब्लॉगिंग के माध्यम से लाखों रुपये कमा रहे है, दोस्तो ब्लॉगिंग करना ना तो इतना आसान है, ओर ना ही मुश्किल है, यदि आपमे किसी वस्तु या विषय पर लिखने की कला है, या फिर आपको किसी एक विषय के बारे में अच्छी जानकारी है।
ओर वह जानकारी दुसरो को नही है, तो ऐसे में आप उस विषय पर लेख लिखकर ब्लॉगिंग कर सकते है, ब्लॉगिंग करने के लिए एक ब्लॉग की आवश्यकता होती है, आगे हम आपको ब्लॉग बनाने के बारे में जानकारी देने वाले है।
आप अपने मोबाइल पर ही ब्लॉग बना सकते है, ओर ब्लॉगिंग करके पैसे कमा सकते है, अगर एक बार आप ब्लॉगिंग करना सिख गए तो आप इस फील्ड में अपना कैरियर तक बना सकते है, आइये अब जानते है, की ब्लॉगिंग कितने प्रकार की होती है।
ब्लॉगिंग कितने प्रकार की होती है ?
दोस्तो ब्लॉगिंग दो प्रकार की होती हैं, Event Blogging ओर Permanent Blogging, आइये सबसे पहले Event Blogging के बारे में बात करते है –
Event Blogging :
दोस्तो कम समय के लिए ब्लॉगिंग करने को इवेंट ब्लॉगिंग कहते है, इसमे आपको बहुत कम पोस्ट या कंटेंट डालने की जरूरत होती है, लेकिन इसे ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचाने की जरूरत होती है।
अगर आप कम समय मे ज्यादा से ज्यादा लोगो तक अपने ब्लॉग को पहुँचा पाते है। तो आप इस तरह की ब्लॉगिंग से अच्छा खासा पैसा कमा पाते है, लेकिन अगर आप ऐसा नही कर पाते होतो आपका थोड़ा बहुत लगा हुआ पैसा दुब जाता है।
इस तरह की ब्लॉगिंग में तजुर्बे ओर नॉलेज दोनो कि जरुरत होती है, कर आपके पास बहुत सारे लोगो की जरूरत भी होती है, जो यह काम कर पाए।
Permanent Blogging :
एक लंबे समय के लिए बनाए गए ब्लॉग को Permanent Blogging कहते है, इस ब्लॉगिंग में आप को रेगुलर पोस्ट या कंटेंट डालना होता है इस प्रकार की ब्लॉगिंग मैं ज्यादा मेहनत और ज्यादा समय की जरूरत होती है।
अगर आप इस प्रकार का ब्लॉग बनाते हैं तो आपको एक सक्सेसफुल ब्लॉग बनाने में तकरीबन 6 महीने से लेकर 1 साल तक का समय लग सकता है। आप जिस टॉपिक पर ब्लॉग बनाते हैं आपको उस टॉपिक के बारे में जानकारी होनी चाहिए।
अगर आपको जानकारी होगी तो आप बहुत ही कम समय मे एक अच्छा ब्लॉग बना सकते है, ओर अगर आपके पास पर्याप्त जानकारी नही होगी तो आपको इधर-उधर से पहले जानकारी एकत्रित करनी होगी।
दोस्तो इस प्रकार की ब्लॉगिंग से आप लाइफटाइम पैसा कमा सकते है। लेकिन सुरूआत में आपको बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है। दोस्तो अब आप ब्लॉगिंग के बारे में समझ ही गए होंगे अब बात आती है, की ब्लॉगिंग कैसे करे।
ब्लॉगिंग कैसे करते है ? (blogging kaise kare)
दोस्तों ब्लॉगिंग करने के लिए आपको एक ब्लॉग बनाने की जरूरत होती है आप ब्लॉग दो प्लेटफार्म पर बना सकते हैं, एक का नाम है ब्लॉगर और दूसरे का नाम है वर्डप्रेस आप इन दोनों प्लेटफार्म में से किसी एक को चूस करना होगा दोनों प्लेटफार्म ब्लॉगिंग के लिए बहुत ही सही है।
आप किसी को भी चुन सकते हैं। दोनों प्लेटफार्म पर ब्लॉगिंग करने के लिए आपको 2 चीजो की जरूरत होती है एक तो डोमेन नाम की जरूरत होती ओर दूसरा होस्टिंग की जरूरत होती है। लेकिन दोस्तो ब्लॉगर एक गूगल का ही प्लेटफॉर्म है।
ऐसे में अगर आपके पास Domain Name ओर Hosting नही भी होगी तो भी आप ब्लॉगिंग स्टार्ट कर पाएंगे, दूसरी तरफ वर्डप्रैस पर आपको शुरुआत में ही ब्लॉग बनाने के लिए डोमेन ओर होस्टिंग की जरूरत होती है, आइये जानते है डोमेन ओर होस्टिंग क्या होती है।
डोमेन नाम क्या होता है ? (What is Domain Name In hIndi)
दोस्तो डोमेन नाम वेबसाइट का URL होता है, जैसे हमारी वेबसाइट का नाम Info hindi ओर URL www.infoshindi.com यह हमारी वेबसाइट का टॉप लेवल डोमेन नाम है, टॉप लेवल डोमेन नाम होते है।
जैसे Com, in, net, org यह टॉप लेवल डोमेन होते है। आपको ब्लॉग बनाते टाइम डोमेन की जरूरत पड़ती है, टॉप लेवल डोमेन की प्राइस लगभग एक साल के लिए 400 रुपए से लेकर 600 रुपये के बीच हो सकती है।
एक साल के लिए यह प्राइस होती है। आप डोमेन नाम Go Daddy वेबसाइट से खरीद सकते है। इसके अलावा भी कई सारी ऐसी वेबसाइट होती है, जहाँ से आप डोमेन खरीद सकते है।
होस्टिंग क्या होती है ? (Hosting Kya hoti hai)
दोस्तो होस्टिंग Internet पर एक प्लेस या जगह की तरह होती है, अगर आप internet पर कोई वेबसाइट या ब्लॉग बना रहे हैं, तो आपको internet पर जगह खरीदना पड़ता है अगर आप WordPress पर ब्लॉग बनाते है।
तो आपको होस्टिंग की जरूरत होती है, ओर अगर आप गूगल के प्लेटफॉर्म Blogger पर ब्लॉग बनाते है। तो आपको होस्टिंग की जरूरत नही पड़ती है, लेकिन Blogger से ज्यादा फीचर्स WordPress में होते है।
जिनसे आपकी वेबसाइट या ब्लॉग गूगल में जल्दी रैंक होता है। एक अच्छी Hosting की कीमत एक साल के लिए 3000 से लेकर 5000 रुपये तक हो सकती है। आप Hostinger से या फिर Hostgator के द्वारा होस्टिंग खरीद सकते है।
दोस्तो उमीद करता हूं कि आपको डोमेन ओर होस्टिंग के बारे में समझ मे आ गया होगा। अब बात करते है कि ब्लॉग या वेबसाइट कोनसे प्लेटफॉर्म पर बनाना चाहिए। आइये दोस्तो अब बात करते है, की ब्लॉग कैसे बनाएं।
ब्लॉग कैसे बनाएं ? (Blog kaise Banaye)
दोस्तो ब्लॉगिंग के बारे में जानने के बाद बात आती है, की ब्लॉग कैसे बनाएं, तो दोस्तो में आपको बताना चाहूंगा कि ब्लॉग आप दो तरह से बना सकते है, अर्थात दो अलग-अलग प्लेटफार्म से आप पैसे कमाने वाला एक ब्लॉग बना सकते है।
पहला है, Blogger ओर दूसरा WordPress है, इन दोनों ही प्लेटफार्म के द्वारा आप ब्लॉग बना सकते है। आइये जानते है, की Blogger क्या है, ओर ब्लॉगर पर ब्लॉग कैसे बनाएं।
Blogger क्या है ?
दोस्तों ब्लॉगर गूगल का ही एक फ्री ब्लॉगिंग प्लेटफार्म है ब्लॉगर के जरिए आप अपना ब्लॉग बना सकते हैं, ब्लॉगर के ब्लॉग बनाने पर आपको शुरुआत में ना तो डोमेन की जरूरत होती है और ना ही होस्टिंग की जरूरत होती है।
अगर आप कम पैसों में ब्लॉग स्टार्ट करने की सोच रहे हैं तो आप ब्लॉगर के माध्यम से अपना ब्लॉग बना सकते हैं ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाने के लिए आपको कुछ ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं होती है आइये जानते है ब्लॉगर पर ब्लॉग केसे बनाएं।
ब्लॉगर पर ब्लॉग कैसे बनाएं ?
ब्लॉगर पर भी ब्लॉग बनाना भी बहुत ही आसान है, ब्लॉगर पर ब्लॉक बनाने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप फॉलो करने होंगे –
- ब्लॉगर से ब्लॉग बनाने के लिए सबसे पहले आपको गूगल पर blogger.com सर्च करना है।
- ब्लॉगर सर्च करने के बाद आपको अपनी जीमेल आईडी को blogger.com पर रजिस्टर करना है।
- जीमेल ईडी रजिस्टर करने के बाद अब आपको Create New Blog पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको अपना ब्लॉग का नाम डालना होता है, आप आपके ब्लॉग के Niche के हिसाब से अपना ब्लॉग का नाम सोचकर डाले।
- उसके बाद में आपको अपनी वेबसाइट या ब्लॉग का यूआरएल डालना होता है, जैसे मेरे ब्लॉग का URL है, infoshindi.com वैसे ही आपको अपने ब्लॉग का नाम डालना होता है।
- लेकिन URL नाम थोड़ा अलग होना चाहिए जैसे कि आप hindijankari. com अपने ब्लॉग का नाम डालते हैं लेकिन यह नाम किसी की वेबसाइट का पहले से ही है, तो आपको अपनी वेबसाइट का URL थोड़ा चेंज करना होगा।
- अब आपका ब्लॉग बनकर तैयार हो जाता है, अब शुरुआत में आपका ब्लॉग आपको खाली खाली से नजर आएगा लेकिन उसमें 10 से 15 आर्टिकल डालने के बाद आपका ब्लॉग आपको अच्छा दिखेगा।
- ब्लगर पर ब्लॉग बनाने के बाद आपको अपने ब्लॉग के लिए कुछ पेजेस बनाने होते है, जैसे हमारे ब्लॉग पर आपको Privacy Police, Disclaimer, About Us ओर Contact Us का पेज बनाना होता हैं।
- उसके बाद आपको अपने ब्लॉग पर रेगुलर पोस्ट डालना होता है, आप दीन में एक पोस्ट जरूर डाले।
- आप चाहे तो अपने ब्लॉग को और बेहतर बनाने के लिए प्रीमियम थीम या फ्री थीम का उपयोग कर सकते हैं।
- उसके कुछ दिनों बाद चाहे तो अपने ब्लॉग के लिए एक डोमेन नेम खरीद कर अपने ब्लॉग को और बेहतर बना सकते हैं आप चाहे तो डोमेन नाम पहले ही खरीद सकते है।
- अगर आप डोमेन नाम नही खरीदते हो तो आपकी वेबसाइट के URL में Blogspot com दिखाई देगा जैसे कि मेरी वेबसाइट का नाम है www.Infoshindi.com यह मेरा डोमेन नाम है, अगर में डोमेन नही खरीदता हु तो .com के आगे आपको Blogspot नजर आता।
दोस्तो इस तारीके से आप ब्लॉगर पर ब्लॉग बना सकते है।अब बात करते हैं की वर्डप्रेस पर ब्लॉग कैसे बनाएं।
WordPress क्या है ?
दोस्तो जैसे आप ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाते है, वैसे ही WordPress पर भी आप ब्लॉग बना सकते है, WordPress पर ब्लॉग बनाने के लिए आपको स्टार्टिंग में ही डोमेन ओर होस्टिंग दोनो की जरूरत होती है।
दोस्तो आपको WordPress पर ब्लॉग बनाने के लिए आपको शुरूआत में थोड़े पैसे खर्च करने होते है, लेकिन WordPress पर आपको Blogger के मुकाबले फीचर्स ज्यादा होते है।
ओर WordPress पर आपका ब्लॉग बनाने के बाद आपका ब्लॉग रैंक जल्दी करता है, क्योकि इसमे कुछ Plagin होते है, जिसकी मदद से आपका ब्लॉग जल्दी रेंक कर पाता है।
वर्डप्रेस पर ब्लॉग कैसे बनाएं ?
वर्डप्रैस पर ब्लॉग बनाना भी बहुत ही आसान है, वर्डप्रैस पर ब्लॉग बनाने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप फॉलो करने होंगे –
- दोस्तो वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाने के लिए आपको सबसे पहले होस्टिंग खरीदना होगा, उसके बाद आपको डोमेन खरीदना होता है।
- अब आप जिस कंपनी से होस्टिंग खरीदते हो, आपको वही पर एक C panel का ऑप्शन मिलता है, उसपर क्लिक करना है।
- अब आपको C Panel में एक WordPress का एक ऑप्शन दिखता है, जिसपर क्लिक करना है।
- अब आपको वर्डप्रेस पर Register करना है, आप अपनी जीमेल ईडी से वर्डप्रेस पर रजिस्टर कर सकते है।
- अब आपको अपने ब्लॉग का नाम डालना है, ब्लॉग का नाम भी सोच-समझकर डाले, उसके बाद में Next पर क्लिक करना है।
- ब्लॉग नाम डालने के बाद आपको अपने ब्लॉग का डोमेन नाम ऐड करना होता है। ध्यान लगाकर आपको अपना डोमेन ऐड करना है।
- उसके बाद आपका ब्लॉग बनकर तैयार हो जाता है। अब आप अपने ब्लॉग पर जरूरी पेज डाले जैसे Privacy Police, Disclaimer, About Us ओर Contact Us के पेज बनाले।
- पेज बनाने बाद आपको अपने ब्लॉग में Plagin Install करना है, आप Renk maths, या Youst Plagin में से कोई एक को install कर सकते है।Plagin install करने से आपको पोस्ट लिखने में आसानी हो जाती है।
- अब आप अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिख सकते है, ब्लॉग बनाते समय आपको थोड़ा ध्यान देना होगा, यदि आपको हमारे बताये हुए स्टेप के माध्यम से ब्लॉग बनाने में कोई भी समस्या आती है, तो हमे कमेंट करके बता सकते है।
दोस्तो इस प्रकार से आप वर्डप्रैस पर अपना ब्लॉग बना सकते हो, अब बात करते हैं कि ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं।
ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए ?(Blogging Se Paise kaise kamaye)
दोस्तों जब आप एक ब्लॉक बनाते हैं और उस पर रेगुलर काम करते हैं पोस्ट डालते हैं तो अब हमारा मकसद यही रहता है कि हमारी पोस्ट ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे आपकी पोस्ट या कंटेंट जितने ज्यादा लोगों के पास पहुंचता है।
जितने ज्यादा लोग आपकी पोस्ट को देखते हैं आप उतना ही ज्यादा पैसा कमा सकते हैं दोस्तों जब आप एक ब्लॉग बनाते हैं तो शुरुआत में आपको ब्लॉग से पैसे नहीं मिलते हैं। लेकिन जब आपके ब्लॉग पर गूगल एडसेंस का अप्रूवल मिल जाता है।
तो आपको गूगल के द्वारा पैसा मिलना स्टार्ट हो जाता है, आपके ब्लॉग पर जितने ज्यादा विज़िटर विजिट करते है, आपको ब्लॉग से उतना ही अधिक पैसा मिलता है। आइये जानते है ब्लॉग से आप किन – किन माध्यम से पैसा कमा सकते है।
ब्लॉग पर किन किन माध्यम से पैसा मिलता है ?
दोस्तो ब्लॉग से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके होते हैं जिनके आप ब्लॉग के द्वारा पैसे कमा सकते हैं मैं आपको कुछ इस तरीके बताने जा रहा हूं जिनसे आप ब्लॉग के बनाने के बाद पैसे कमा सकते हैं-
Google Adsense :
गूगल एडसेंस के द्वारा भी आप अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकते है, यदि आपके ब्लॉग पर डेली के 100 से ज्यादा विजिटर आते है, तो आप Google Adsense के लिए अप्लाई कर सकते हो।
अप्लाई करने के बाद यदि आपको Google Adsense का अप्रूवल मिल जाता है, तो आपके ब्लॉग पर आप गूगल के एड्स लगा सकते हो, जितने अधिक लोग आपके ब्लॉग पर ऐड देखेंगे आपको उतना ही अधिक पैसा मिलता है।
Affiliate Marketing :
एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा भी आप अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकते हो आप अमेज़न एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम को जॉइन करके अमेज़न एफिलिएट के प्रोडक्ट्स के लिंक अपने ब्लॉग पर डाल सकते हो।
यदि आपके ब्लॉग पर कोई विजिटर आकर उस लिंक से किसी भी अमेज़न प्रोडक्ट को खरीदता है, तो आपको उसके बदले में कुछ % का कमीशन मिलता है, इस तरीके से भी आप अपने ब्लॉग से कई सारे पैसे कमा सकते हो।
Brand Promoting :
Course Sell :
अन्य तरीक़े :
Guest Post :
दोस्तो इन तरीकों से आप ब्लॉगिंग के द्वारा पैसा कमा सकते हो, दोस्तो अगर आपके ब्लॉग पर डेली के 1000 विज़िटर आने पर आप एक ब्लॉग से महीने का 30,000 से लेकर 50,000 हजार तक कमा सकते है।
ब्लॉगिंग करने के फायदे ? (Benefits Of Blogging in hindi)
दोस्तो ब्लॉगिंग करने के बहुत सारे फायदे भी होते हैं, जो कुछ इस प्रकार है –
- ब्लॉगिंग करने पर आपको आपकी फील्ड की बहुत सारी जानकारी आ जाती है, ओर आप अपनी फील्ड के एक्सपर्ट बन जाते है।
- ब्लॉगिंग करके आप अपना कैरियर बना सकते है, ब्लॉगिंग करके आप महीने एक लाखो रुपए कमा सकते है।
- ब्लॉगिंग करके आप Internet पर अपनी खुदकी एक अलग पहचान बना सकते हों, ब्लॉगिग की बदौलत लोग आपको Internet पर सर्च करते है, ओर आपके बारे में जानते है।
- ब्लॉगिंग के माध्यम से लाखों रुपए कमा सकते हो, लेकिन ध्यान रखे, ब्लॉगिंग से पैसे कमाने में आपको थोड़ा टाइम ओर बहुत सारी मेहनत लग सकती है।
- ब्लॉगिंग के माध्यम से आप अपने Youtube ओर instagram के सब्सक्राइबर ओर फॉलोवर बड़ा सकते हो। ओर इन प्लेटफार्म के द्वारा भी पैसा कमा सकते है।
- ब्लॉगिंग करके आप अपना खुद का ऑनलाइन बिज़नेस स्टार्ट कर सकते हो, जिसके बाद आप अलग-अलग तरीको से पैसे कमा सकते है।
Blogging Kya hai से संबंधित सवाल-जवाब
दोस्तो Blogging Kya Hai से जुड़े हुए, आपके मन मे ओर भी कई सारे सवाल होंगे, जिनके जवाब आपको इस आर्टिकल के माध्यम से मिल जाएंगे-
Blog का क्या अर्थ है?
एक ब्लॉग जोकि Web Page होता है, जिसपर जानकारी मौजूद होती है, जिसपर आर्टिकल लिखे हुए, होते है, उसे ब्लॉग कहा जाता है, आप जिस माध्यम पर यह जानकारी पढ़ रहे है, यह एक वेब पेज अर्थात एक ब्लॉग है, जिसका नाम infos Hindi है, ओर आप यह जो जानकारी पढ़ रहे है, यह एक ब्लॉग की पोस्ट अर्थात कंटेंट या आर्टिकल है।
ब्लॉग लेखन क्या है?
दोस्तो किसी भी विषय पर सम्पूर्ण जानकारी देने को ब्लॉग लेखन कहा जाता है, ब्लॉग लेखन के दौरान जो भी विषय होता है, उसपर सम्पूर्ण जानकारी दी जाती है।
क्या हम हिंदी में ब्लॉग बना सकते हैं ?
जी बिल्कुल इंग्लिश ब्लॉग या वेबसाइट की तरह आप हिंदी लैंग्वेज में भी अपना ब्लॉग बना सकते है, आप अपनी रुचि के अनुसार ब्लॉग बना सकते है, जहाँ पर आप अपनी इक्षाओ के अनुसार जानकारी दे सकते है।
क्या Blog से पैसे कमाए जा सकते है?
जी हाँ, दोस्तो आप एक ब्लॉग बनाकर उससे पैसे कमा सकते है, आप गूगल एडसेंस, Ezoic, एफिलिएट मार्केटिंग ओर स्पॉन्सर पोस्ट के माध्यम से पैसे कमा सकते है।
ब्लॉग कैसे करते हैं?
दोस्तो ब्लॉग बनाना या ब्लॉगिंग करना बहुत ही ज्यादा आसान है, ब्लॉगिंग करने के लिए पहले आपको एक नीच का चुनाव करना होगा, जिसके बाद डोमेन एवं होस्टिंग खरीदकर के आप ब्लॉगिंग कर सकते है।
ब्लॉगर क्या काम करता है?
दोस्तो एक ब्लॉगर का काम आर्टिकल करना, आर्टिकल मैनेज करना, ब्लॉग पोस्ट तैयार करना, ब्लॉग के लिए इमेज बनाना, कंटेंट लिखना यही सभी कार्य ब्लॉगर करता है।
ब्लॉगिंग से कितने पैसे मिलते हैं?
दोस्तो ब्लॉगिंग से पैसे कितने मिलते है, इसका जवाब आपके ब्लॉग एवं ब्लॉग के ट्रैफिक पर निर्भर करता है, ब्लॉगिंग के माध्यम से 1$ से लेकर 10000$ कमाया जा सकता है, ब्लॉगिंग में कभी भी एअर्निंग तय नही होती है, एअर्निंग कम या ज्यादा होती रहती है।