BMLT Kya Hai, What Is BMLT Course In Hindi, BMLT Full Form in Hindi, BMLT Details in Hindi, बीएमएलटी कोर्स क्या है
नमस्कार दोस्तो Infos Hindi में आप सभी का स्वागत है, आज की इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपके लिए एक और महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आए हैं इस पोस्ट में हम BMLT Kya Hai ( What Is BMLT Course In Hindi ) के बारे में बात करने वालें है।
साथ में जानेंगे की BMLT Full Form in Hindi, BMLT Details in Hindi, बीएमएलटी कोर्स की फीस कितनी होती है और बीएमएलटी कोर्स करें से जुड़ी हुई तमाम जानकारी आज इस लेख में हम आपको देने वाले है।
दोस्तो आज के समय में छात्रों का झुकाव मेडिकल फील्ड की तरफ बहुत ही तेजी से बड़ गया है, हर साल लाखों युवा मेडिकल फील्ड में कार्य करने के लिए मेडिकल कोर्स कर रहे है, यदि आप भी मेडिकल फील्ड में कार्य करना चाहते है, तो आप कृपया इस लेख को पूरा पढ़े,
क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको मेडिकल फील्ड के पॉपुलर कोर्स BMLT के बारे में बताने वाले है, दोस्तो मेडिकल फील्ड में यह एक बहुत ही पॉपुलर कोर्स है, यदि आप मेडिकल फील्ड में नौकरी करना चाहते हैं तो आप BMLT कोर्स कर सकते हैं,
इस कोर्स को करके आप पैरामेडिकल कोर्स में आसानी से जॉब पा सकते हैं, दोस्तो इस आर्टिकल में हम आपको BMLT Kya Hai ( What Is BMLT Course In Hindi ) से संबंधित जानकारी देने वाले है, आइये अब जानते है, की BMLT Full Form in Hindi क्या है।
BMLT Full Form in Hindi – BMLT Ka Full Form क्या है ?
दोस्तो बीएमएलटी का फुल फॉर्म “Bachelor of Medical Laboratory Technology” होता है, जिसको हिंदी में चिकित्सा प्रयोगशाला प्रौद्योगिकी स्नातक कोर्स कहा जाता है, दोस्तो यह एक पैरामेडिकल कोर्स होता है, जो लोग मेडिकल की फील्ड में कार्य करना चाहते है,
वह इस पैरामेडिकल कोर्स को करके मेडिकल फील्ड में नोकरी कर सकते है, दोस्तों वैसे तो यह एक पॉपुलर पैरामेडिकल कोर्स है लेकिन बहुत से लोगों को इस कोर्स के संबंध में ज्यादा जानकारी नहीं है, आइये दोस्तो अब जानते है, की BMLT Kya Hai.
BMLT Kya Hai ? ( What Is BMLT Course In Hindi )
दोस्तो जैसा कि ऊपर हमने आपको बताया है, की BMLT का पूरा नाम चिकित्सा प्रयोगशाला प्रौद्योगिकी स्नातक कोर्स होता है, यह एक पैरामेडिकल कोर्स होता है, जिसकी समय अविधि 3 साल की होती है, कोर्स पूरा करने के बाद 6 महीने की इंटर्नशिप भी करनी पड़ती है।
दोस्तो हर साल लाखों युवा पैरामेडिकल फील्ड में लैब टेक्नीशियन बनने के लिए BMLT कोर्स करने के लिए फॉर्म भरते है, BMLT एक उच्चस्तरीय कोर्स है, ऐसे में आप आसानी से इस कोर्स को करने के बाद लैब टेक्नीशियन बन सकते है,
इस कोर्स में छात्रों को Laboratory (प्रयोगशाला) से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी दी जाती है, इसके अलावा छात्रों को लैब टेक्नीशियन बनने की भी जानकारी दी जाती है, जो छात्र लैब टेक्नीशियन बनना चाहते है, वो इस कोर्स को करके पैरामेडिकल फील्ड में कैरियर बना सकते है।
इस कोर्स को करने के बाद आप लैब टेक्नीशियन के तौर पर पैथोलॉजी सेंटर या डायग्नोस्टिक सेंटर में नोकरी कर सकते है, दोस्तो पैथोलॉजी सेंटर में लैब टेक्नीशियन का कार्य खून की जाँच, यूरिन की जाँच ओर थूक की जांच करना होता है।
इसके अलावा भी लैब टेक्नीशियन कई प्रकार की जाँच करता है, दोस्तो हर प्राइवेट ओर सरकारी हॉस्पिटल में लैब टेक्नीशियन मौजूद होते है, जब डॉक्टर लैब टेक्नीशियन को खून की जाँच या यूरिन की जाँच करने की कहते है, तो लैब टेक्नीशियन आपके खून का सैंपल लेकर एक रिपोर्ट तैयार करता है।
जिसके बाद डॉक्टर उस रिपोर्ट को देखकर इलाज करता है, दोस्तों इसके अलावा भी लैब टेक्नीशियन कई प्रकार के अन्य कार्य करता है, दोस्तो अब आप समझ गए होंगे, की BMLT Kya Hai, आइये अब जानते है, की BMLT के लिए आवश्यक योग्यता क्या है।
BMLT कोर्स के लिए आवश्यक योग्यता क्या है ?
बीएमएलटी कोर्स कैसे करें ?
BMLT Course के लिए टॉप कॉलेज लिस्ट
- AIIMS College (all india)
- The Neotia University, Kolkata
- Bundelkhand University, Jhansi, UP
- Lovely Professional University
- Haldia Institute of Health Science
- IIMT University, Meerat
- Roorkee Institute of Technology
- Angel Wings Nursing Institute, Mumbai
- Delhi Paramedical Management Institute
- Doon Institute of Medical Sciences (DIMS), Dehradun
- Institute of Paramedical Education, Mumbai
- Mahatma Phule Paramedical College, Bangalore
- KP Paramedical College, Pune
- Rajiv Gandhi Medical Institute, Delhi
बीएमएलटी कोर्स की फीस कितनी होती है ?
बीएमएलटी कोर्स के बाद कैरियर विकल्प
- Medical Lab Technologist
- X-Ray Technician
- QR Manager
- Lab assistant etc.
- MRI Technician
- Laboratory SupervisorPathology Technicians
बीएमएलटी कोर्स के बाद सैलरी कितनी मिलेगी ?
BMLT Kya Hai से संबंधित FAQ
BMLT Full Form क्या है ?
बीएमएलटी फुल फॉर्म “Bachelor of Medical Laboratory Technology” होता है, जिसको हिंदी में चिकित्सा प्रयोगशाला प्रौद्योगिकी स्नातक कोर्स कहते है।
बीएमएलटी कोर्स कितने साल का होता है ?
बीएमएलटी कोर्स 3 साल का होता है, इसके साथ-साथ 6 महीने की इंटर्नशिप करनी पड़ती है।
BMLT course Fees कितनी है ?
BMLT Course की फीस 30 हजार रुपये से लेकर 2 लाख रुपये की बीच है, सभी कॉलेजों में यह फीस कम या ज्यादा हो सकती है, यह एक अनुमानित फीस है।