ErrorException Message: WP_Translation_Controller::load_file(): Argument #2 ($textdomain) must be of type string, null given, called in /home/u181736367/domains/infoshindi.com/public_html/wp-includes/l10n.php on line 838
https://infoshindi.com/wp-content/plugins/dmca-badge/libraries/sidecar/classes/Byju's Kya Hai - बाईजूस की पढ़ाई कैसे होती है? -
byju's kya hai, What Is byju's in hindi, बाईजूस क्या है, byju's App in hindi, byju's App kya hai

Byju’s Kya Hai – बाईजूस की पढ़ाई कैसे होती है?

byju’s kya hai, What Is byju’s in hindi, बाईजूस क्या है, बाईजूस की फीस कितनी है, Byju’s full form in Hindi, 
 

दोस्तो हमारे इस ब्लॉग में आपका एक स्वागत है, आज हम आपके लिए एक ओर उपयोगी जानकारी लेकर आये है, जिसमे हम byju’s kya hai (What Is byju’s in hindi) के बारे में बात करने वाले है।

साथ मे जानेगे की byju’s ka Malik kaun hai, byju’s App in hindi और byju’s app ki fees kitni hai से जुड़ी हुई तमाम जानकारी आज के इस लेख में हम आपको देने वाले है।
 
दोस्तो ऑनलाइन लर्निंग ऐप के बारे में तो आपने सुना ही होगा, आज के समय मे इंडिया बहुत से ऑनलाइन लर्निंग ऐप एक्टिव है, जैसे Unacademy, Topper, Vedantu ओर Diksha यह सभी बहुत ही पॉपुलर लर्निंग एप्स है, 
 
byju's kya hai, What Is byju's in hindi, बाईजूस क्या है, byju's App in hindi, byju's App kya hai
 
इन सभी ऐप की तरह byju’s भी Learning App है, जिसके बारे में आज हम आपको बताने वाले है, दोस्तो यदि आप भी अपने बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाना चाहते है, तो Byju’s App आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता है, 
 
क्योकि आज के समय मे Byjus इंडिया का नंबर 1 लर्निंग ऐप है, आज हम आपको बीजुस ऐप से जुड़ी हुई जानकारी देने वाले है, जैसे बाईजूस क्या है ओर बाईजूस ऐप का उपयोग कैसे करें, आइये दोस्तो अब बिना किसी टाइम जाया करे, जानते है की Byju’s App kya hai.
 

Byju’s Kya Hai – What Is byju’s in hindi 

Byju’s एक Online Learning Platform है, जहाँ पर कक्षा 1 से लेकर 12वी तक की पढ़ाई ऑनलाइन घर बैठे कर सकते है, इसके अलावा Byju’s की मदद से आप कॉम्पिटिशन एग्जाम जैसे – IAS CAT, IIT JEE, CLAT, GATE ओर UPSC 
 
जैसी बड़ी-बड़ी एंट्रेन्स एग्जाम की तैयारी कर बैठे आसानी से कर सकते है, Byju’s एक उच्चगुणवत्ता वाला लर्निंग प्लेटफार्म है, जहाँ पर आपको पढ़ाई के दौरान हर छोटी से छोटी चीजो के बारे में काफी डिटेल्स से बताया जाता है, Byju’s एक भारतीय कंपनी है।
 
ओर इसका मुख्यालय बंगलोर में स्थित है, Byju’s दुनिया की सबसे मूल्यवान एजुकेशन टेक्नोलॉजी कंपनी में से है। Byju’s का अपना एक ऑफिसियल ऐप भी है, जिसके माध्यम से स्टूडेंट घर बैठे वीडियो के माध्यम से पढ़ाई कर सकते है, 
 
Byju’s की सबसे अच्छी बात यह है, की Byju’s में बेहतरीन टीचर्स के द्वारा आपको पढ़ाया जाता है, Byju’s इस समय की नंबर एक ऑनलाइन एजुकेशन कंपनी है, Byju’s कंपनी को Byju’s Classes के नाम से जाना जाता है, 
 
यदि कोई भी विद्यार्थी ऑनलाइन पढ़ाई करना चाहता है, तो वह Byju’s Classes जॉइन कर सकता है, इसके लिए पहले आपको Byju’s App को अपने फ़ोन में डाउनलोड करना होगा, जिसके बाद ही कोई स्टूडेंट इसके माध्यम से पढ़ाई कर सकता है,
 
गूगल प्लेस्टोर पर Byju’s App के 100M से भी ज्यादा डाउनलोड है, ओर लोगो के द्वारा Byju’s को 4.2 रिव्यु रेटिंग दी गई है, अब आप समझ ही गए होंगे कि Byju’s Classes कितना ज्यादा पॉपुलर ओर भरोसेमंद है,
 
दोस्तो Byju’s Classes उन स्टूडेंट के लिए बहुत ज्यादा उपयोगी है, जोकि शहरों से दूर रहते है, ओर जहाँ पर अच्छे शिक्षण संस्थान मौजूद नही है, ऐसे स्टूडेंट Byju’s Classes की मदद से घर बैठे एक प्रॉफेसनल तरीके से पढ़ाई कर सकते है।
 
Byju’s App पर कोई भी स्टूडेंट लाइव क्लासेज अटेंड कर सकता है, इसके अलावा भी Byju’s Classes के अनगिनत एडवांटेज है, अब तक आपने जाना की बाईजूस क्या है, आइए अब जानते है की बायजूस का मालिक कौन है।
 

byju’s ka malik kaun hai ?

दोस्तो बायजूस का मालिक Byju Raveendran ओर Divya Gokulnath है, इन दोनों ने मिलकर सन 2011 में इस कंपनी की स्थापना की थी, लेकिन सन 2015 में byju’s Application को लांच किया गया, ओर आज के समय मे byju’s लगातार इंडिया,
 
ओर बाकी देशों में अपनी सेवाएं दे रही है, दोस्तो बीजुस के ब्रांड एंबेसडर बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान है, दोस्तो अब तक आपने जाना कि byju’s Kya hai ओर byju’s के Owner का नाम क्या है, आइये अब जानते है, की byju’s Classes की विशेषताएं क्या है।
 

byju’s Classes की विशेषताएं क्या है ?

दोस्तो byju’s Classes एक शानदार Online Learning Platform है, ऐसे में byju’s Classes में कई सारी विशेषताएं देखने को मिल जाती है, जोकि निम्नलिखित है- 
 
  • byju’s Classes की सबसे बड़ी विशेषता यह है, की यहां इंडिया के टॉप क्वालिटी टीचर्स के साथ पढ़ाई करवाई जाती है।
  • प्रत्येक ऑनलाइन क्लासेज के बाद स्टूडेंट को होम वर्क भी दिया जाता है।
  • byju’s Classes में Free Demo Classes की सुविधाएं भी मौजूद है।
  • byju’s Classes में स्टूडेंट की जरूरत के अनुसार Extra Classes भी लगाई जाती है, ताकि स्टूडेंट को अच्छे मार्क्स आ पाए।
  • यहां पर स्टूडेंट अपने हिसाब से Live Classes के लिए Timing चुन सकता है।
  • byju’s Classes की एक ओर विशेषता यह है, की यहाँ School Syllabus के आधार पर पढ़ाई करवाई जाती है।
  • byju’s में स्टूडेंट को बेहतर बनाने के लिए Monthly Test भी लिया जाता है।
  • byju’s में कैरियर कॉउंसलिंग सुविधा भी उपलब्ध है।
  • byju’s Scholarship लेने का मौका भी देता है।
  • byju’s में स्टूडेंट को Monthly Progress Report भी प्रदान किया जाता है।
  • byju’s की मदद से KG से लेकर कक्षा 12वी तक के स्टूडेंट घर बैठे पढ़ाई कर सकते है।
  • इसके अलावा byju’s के द्वारा कॉम्पिटिशन एग्जाम जैसे – CAT, IIT JEE, CLAT ओर GATE जैसी Exams की तैयारी भी करवाई जाती है।
दोस्तो byju’s Classes के विभिन्न प्रकार के फायदे ओर विशेषताएं है, जिनके बारे में अब आप जान चुके है, आइये अब जानते है, की बायजूस ऐप का उपयोग कैसे करें।
 

बायजूस ऐप का उपयोग कैसे करें ? 

दोस्तो बायजूस ऐप का उपयोग करना बहुत ही आसान है, बायजूस ऐप में एकाउंट बनाकर इसका इस्तेमाल किया जा सकता है, बायजूस ऐप का उपयोग करने के लिए सबसे पहले हमें बायजूस ऐप को डाउनलोड करना पड़ता है, 
 
जिसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर से बायजूस ऐप में रजिस्टर होना पड़ता है, लॉगिन होने के बाद आपसे नाम, पता ओर आपके एजुकेशन के बारे में पूछा जाता है, Byju’s पर Register करने के बाद आप चाहे तो Free Demo Class Book कर सकते है।
.
अब यदि आपको Free Demo Class पसंद आती है, तो अब आगे आप अपने निर्णय के अनुसार Paid Class Join कर सकते है. दोस्तो इस प्रकार से आप बायजूस ऐप का उपयोग सकते है, आइये दोस्तो अब जानते है, की byju’s App Download कैसे करें।
 

byju’s App Download कैसे करें ?

दोस्तो यदि आप बीजुस ऐप डाउनलोड करना चाहते है, तो इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल प्लेस्टोर पर जाना होगा, जिसके बाद आपको byju’s App सर्च करना होगा, जिसके बाद byju’s App आपको सबसे ऊपर ही दिख जाएगा, 
 
अब आपको byju’s App पर क्लिक करना है, क्लिक करने के बाद Install के ऑप्शन पर क्लिक करके आप byju’s App Download कर सकते है, यदि चाहे तो निचे दिए डाउनलोड लिंक की सहायता से भी byju’s App को Download कर सकते हो।
 

Byju’s App ki fees kitni hai ?

दोस्तो Byju’s App में सभी कक्षाओं की फीस अलग-अलग है, ऐसे में आपको फीस की सही जानकारी Byju’s App पर ही मिलेगी, अगर देखा जाए तो कक्षा 1 से लेकर कक्षा 6 तक कि फीस लगभग सालाना 30,000 से लेकर 40,000 तक हो सकती है, 
 
वही क्लास 7 से लेकर 10 तक कि फीस सालाना 40,000 से लेकर 50,000 रुपये के बीच हो सकती है, वही 11वी ओर 12वी की फीस सालाना 60,000 से लेकर 70,000 के बीच हो सकती है, वही कॉम्पिटिशन एग्जाम,
 
जैसे NEET, IIT JEE, CLAT, CAT की फीस 1 लाख से लेकर 1,4 लाख रुपये तक हो सकती है, दोस्तो आसा करते है, की अब आप Byju’s App की फीस के बारें में समझ गए होंगे।
 

क्या मुझे बीजुस कोर्स लेना चाहिए ?

दोस्तो यदि आप शहर से दूर रहते है,ओर यदि आप किसी कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे है, तो ऐसे में आप बीजुस कोर्स ले सकते है, लेकिन दोस्तो आपकी इंग्लिश अच्छी होनी चाहिए, तभी आपको बीजुस कोर्स समझ मे आएगा,
 
क्योकि बीजुस क्लासेज में ज्यादातर पढ़ाई इंग्लिश में होती है, Byju’s में सारे Videos English में Available हैं. क्योकि यह बंगलुरु Based Company है तो इसमें Mostly Teacher और Supporting Staff South से है।
.
और South के लोग Mostly English का ही प्रयोग करते हैं. ऐसे में यदि आप इंग्लिश में बहुत ज्यादा कमजोर है, तो आपको बीजुस कोर्स नही लेना चाहिए, ओर यदि आपको इंग्लिश आती है, तो बीजुस कोर्स अवश्य ले, दोस्तो आसा करते है, की byju’s kya hai (What Is byju’s in hindi) के बारे में यह जानकारी आपको पसंद आई होगी।
 

Byju’s Kya hai से संबंधित अन्य सवाल 

दोस्तो Byju’s App Kya hai से संबंधित आपके मन मे कई सारे अन्य सवाल भी होंगे, जिनके जवाब आपको नीचे मिल जाएंगे-
 

BYJU’S Class 1 महीने का ट्रायल कोर्स किन कक्षाओं के लिए उपलब्ध है?

कक्षा 4 से 10 तक के स्टूडेंट केवल 2,000 रुपये में 1 महीने के लिए BYJU’S कक्षाओं में भाग ले सकते हैं और पढ़ाई कर सकते हैं, यदि किसी स्टूडेंट को एक मंथ का ट्रायल पसंद आता है, तो वह साल भर के लिए बीजुस क्लासेज का सब्सक्रिप्शन ले सकता है।

Byju’s Classes में एक सप्ताह में कितनी कक्षाएं लगेंगी?

Byju’s Classes में प्रति सप्ताह 3-4 कक्षाएं होंगी।

क्या हम Byju’s में कक्षाओं का समय चुन सकते हैं?

आप अपने बच्चे के स्कूल पाठ्यक्रम के अनुसार सप्ताहांत या सप्ताह के दिनों के बैच के बीच चयन कर सकते हैं और उसी के अनुसार कक्षाएं निर्धारित की जाएंगी। ओर इसी प्रकार से आप कक्षाओं का समय भी चुन सकते है।

Byju’s founder net worth कितना है ?

350 crores USD

बाईजूस कंपनी के संस्थापक कौन है?

बाईजूस कंपनी के संस्थापक बीजुस रवीन्द्रन ओर दिव्या गोकुळनाथ है।

बाईजूस की स्थापना कब हुई?

बाईजूस की स्थापना 2011 में हुई थी।

निष्कर्ष : byju’s kya hai

दोस्तो उम्मीद करते है, की आपको Byju’s App Kya Hai (What is Byju’s In Hindi) से संबंधित यह आर्टिकल पसंद आया होगा, इस लेख में हमने Byju’s full form in Hindi, बाईजूस क्या है के बारे में भी जानकारी साझा की है,

इसके अलावा हमने Byju’s kya hai के बारे में भी बताया है, अगर यह जानकारी आपको पसंद आया है, तो इसे अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करें ओर अगर आपको इस आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल हमसे पूछना है, तो आप बिना किसी परेशानी के सवाल कर सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!