कॉल फॉरवर्डिंग कैसे करें, Call Forwarding Kaise Kare, कॉल फॉरवर्डिंग क्या होता है, Call Divert Kaise karte hain, कॉल फॉरवर्डिंग कैसे करते हैं, कॉल फॉरवर्डिंग कैसे बंद करें

कॉल फॉरवर्डिंग कैसे करें ? ( 2 आसान तरीकों से कॉल फॉरवर्डिंग करें)

कॉल फॉरवर्डिंग कैसे करें, Call Forwarding Kaise Kare, कॉल फॉरवर्डिंग क्या होता है, Call Forwarding Meaning in Hindi

दोस्तो InfosHindi में आप सभी का स्वागत है, आज हम आपके लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आए है, जहां पर हम कॉल फॉरवर्डिंग कैसे करें (Call Forwarding Kaise Kare) के बारे में बात करने वाले है।

साथ में जानने वाले है, की कॉल फॉरवर्डिंग क्या होता है, कॉल फॉरवर्डिंग कैसे करते हैं, कॉल फॉरवर्डिंग कैसे बंद करें और Call Divert Kaise karte hain से जुड़ी हुई सभी प्रकार की जानकारी आज हम आपको देने वाले है।

दोस्तो कई बार जब हम फोन चेंज करते हैं या फिर हमारा फोन किसी कारणवश खराब हो जाता है तो ऐसे में हमारे फोन पर कॉल आना बंद हो जाते हैं, लेकिन हमें हमारे फोन में लगे सिम कार्ड को एक्टिव अर्थात चालू रखना जरूरी होता है, 

क्योंकि कई बार जरूरी कार्यों हेतु हम हमारे फोन को कभी भी बंद नहीं करना चाहते है, ऐसे में कॉल फॉरवर्डिंग ही एक ऐसा तरीका है जिसकी मदद से आप फोन बंद होने की स्थिति में भी अपने सिम को 24/7 चालू रख सकते हैं,

और आपके फोन पर कॉल भी आएंगे कॉल फॉरवर्डिंग ही एक ऐसा तरीका है, जो कि फोन खराब हो जाने की स्थिति में भी आपकी काफी ज्यादा मदद करता है लेकिन दोस्तों क्या आपको पता है कि कॉल फॉरवर्डिंग कैसे करते हैं,

कॉल फॉरवर्डिंग कैसे करें, Call Forwarding Kaise Kare, कॉल फॉरवर्डिंग क्या होता है, Call Divert Kaise karte hain, कॉल फॉरवर्डिंग कैसे करते हैं, कॉल फॉरवर्डिंग कैसे बंद करें

अगर आपको कॉल फॉरवर्ड करना नहीं आता है तो इसलिए ब्लॉग पोस्ट को अंत तक पढ़े क्योंकि आज की इस पोस्ट में हम आपको कॉल फॉरवर्डिंग कैसे करें से संबंधित जानकारी देने वाले हैं।

कॉल फॉरवर्डिंग क्या होता है? (Call Forwarding Meaning in Hindi)

दोस्तो कॉल फॉरवर्डिंग मोबाइल फोन की एक ऐसी सेटिंग होती है जिसकी मदद से आप अपने फोन पर आने वाले सभी इनकमिंग कॉल को किसी अन्य नंबर पर फॉरवर्ड अर्थात ट्रांसफर कर सकते हैं इस सेटिंग की मदद से आप अपने नंबर पर आने वाली सभी इनकमिंग कॉल को दूसरे नंबर पर बड़ी आसानी से भेज सकते हैं, 

यह एक कॉल स्विचिंग सिस्टम है जोकि बहुत ही सरल तरीके से कार्य करता है, अगर आप अपने सभी इनकमिंग कॉल को किसी अन्य नंबर पर ट्रांसफर करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सबसे पहले कॉल फॉरवर्डिंग की सेटिंग में जाना है,

जिसके बाद आप अपने सभी इनकमिंग कॉल को जिस नंबर पर ट्रांसफर अर्थात फॉरवर्ड करना चाहते हैं वह नंबर डाले जिसके बाद आपके फोन पर आने वाले सभी इनकमिंग कॉल उस दूसरे नंबर पर ट्रांसफर हो जाएंगे,

जिस नंबर को आपने कॉल फॉरवर्डिंग की सेटिंग में डाला है, दोस्तो अब तक आपने जाना की कॉल फॉरवर्डिंग क्या होता है, आइए अब जानते है, की कॉल फॉरवर्डिंग क्यों करते है।

कॉल फॉरवर्डिंग क्यों करते है?

दोस्तो अक्सर बहुत से लोगों के मन में यह सवाल जरूर रहता है कि कॉल फॉरवर्डिंग क्यों किया जाता है तो हम आपको बताना चाहेंगे कि दोस्तों अगर कभी आपका फोन खराब हो जाता है या फिर आपका फोन कही खो जाता है, 

या फिर आप जिस क्षेत्र में मौजूद है, उस क्षेत्र में नेटवर्क नही मिल रहे हो, लेकिन आप अपने सिम कार्ड को चालू रखना चाहते है, तो ऐसे में आप अपने नंबर पर आने वाले सभी इनकमिंग कॉल को किसी दूसरे व्यक्ति के फोन में ट्रांसफर कर सकते हैं,

कॉल फॉरवर्डिंग के दौरान आपको सिम कार्ड बदलने की भी कोई जरूरत नहीं होती है आप बिना सिम कार्ड बदले अपने फोन पर आने वाले सभी इनकमिंग कॉल को किसी दूसरे नंबर पर आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं, आइए आप जानते हैं कि कॉल फॉरवर्डिंग कैसे करें।

कॉल फॉरवर्डिंग कैसे करें ? (Call Forwarding Kaise Kare) 

दोस्तो यह कॉल फॉरवर्डिंग करने का पहला तरीका है, आप अपने मोबाइल में दी गई कॉल फॉरवर्डिंग की सेटिंग की मदद से कॉल फॉरवर्डिंग कर सकते हैं, इसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप फॉलो करने होंगे –

स्टेप -1 मोबाइल सेटिंग से कॉल फॉरवर्डिंग करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन के Calling App में जाना है।

स्टेप -2 मोबाइल फोन के Calling App में जाने के बाद अब आपको सबसे ऊपर दिखाई दे रहे, थ्री डॉट्स के विकल्प पर क्लिक करना है।

Call Forwarding Kaise Kare

स्टेप -3 दोस्तो आप जेसे ही थ्री डॉट पर क्लिक करेंगे अब आपके सामने एक और नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको Call Setting के Option का चुनाव करना है।

Call Forwarding Kaise Kare

स्टेप -4 दोस्तो Call Setting में जाने के बाद अब आपके सामने और भी कई सारे विकल्प दिखाई देंगे, जिसमे से आप Call Forwarding वाले विकल्प पर क्लिक करना है।

Call Forwarding Kaise Kare

स्टेप -5 Call Forwarding के ऑप्शन पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे, जैसे – 

Call Forwarding Kaise Kare

  • Always Forward: दोस्तो इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके नंबर पर आने वाली सभी कॉल डायरेक्ट उस नंबर पर फॉरवर्ड हो जायेगी, जिस नंबर को आपने कॉल फॉरवर्डिंग सेटिंग में डाला हैं।
  • When Busy: इस ऑप्शन को On करने के बाद अगर आपका फोन कही Busy रहता है, तो ही आपके नंबर आने वाली इनकमिंग कॉल फॉरवर्ड की जाएगी।
  • When Unanswered: इस ऑप्शन को On करने के बाद अगर आप कॉल नही उठाते है, या कॉल का रिस्पॉन्स नहीं देते है, तो कुछ ही सेकंड में आपके नंबर पर आने वाली इनकमिंग कॉल फॉरवर्ड की जाएगी।
  • When Unreachable: दोस्तो इस ऑप्शन को On करने के बाद आपके नंबर पर आने वाली इनकमिंग कॉल तब ही फॉरवर्ड की जाएगी, जब आपका फोन अनरीचेबल आ रहा हो अर्थात नेटवर्क नही मिल रहा हो, या आपका फोन बंद हो, तभी कॉल फॉरवर्ड की जाएगी।

दोस्तो यह 4 प्रमुख कॉल फॉर्वर्डिंग ऑप्शन है, जिनमे से आप अपनी जरूरत के हिसाब से ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते है, हम आपको बताने के लिए Always Forward का ऑप्शन सेलेक्ट कर रहे है, आप अपनी जरूरत के अनुसार ऑप्शन चूस कर सकते है।

स्टेप -6 दोस्तो Always Forward के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप जिस नंबर पर अपने सभी इनकमिंग कॉल को फॉरवर्ड करना चाहते है, वह नंबर डाले और Turn On के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Call Forwarding Kaise Kare

दोस्तो जैसे ही आप Turn On पर क्लिक करेंगे आपके नंबर पर आने वाले सभी इनकमिंग कॉल अन्य नंबर पर फॉरवर्ड कर दिए जाएंगे, जो नंबर आपने कॉल फॉर्वर्डिग की सेटिंग में डाले थे, इस प्रकार से आप मोबाइल सेटिंग की मदद से कॉल फॉरवर्ड कर सकते है, आइए अब जानते है, की USSD Code से कॉल फॉरवर्ड कैसे करें।

यह भी पढ़े :

USSD Code से कॉल फॉरवर्ड कैसे करें?

दोस्तो यह कॉल फॉरवर्ड करने का दूसरा पॉपुलर तरीका है, आप USSD कोड की मदद से भी कॉल फॉरवर्ड कर सकते है, USSD कोड की मदद से कॉल फॉरवर्ड करना काफी ज्यादा आसान है, इसके लिए आपको सिर्फ एक USSD कोड के साथ 10 डिजिट का मोबाइल नंबर एंटर करना है, 

आप जिस नंबर पर कॉल फॉरवर्ड करना चाहते है, वह नंबर एंटर करे, जिसके बाद आपके नंबर पर आने वाले सभी इनकमिंग कॉल फॉरवर्ड कर दिए जाएंगे, आपकी जानकारी के लिए बता दे, की हर टेलीकॉम कंपनी का अपना एक अलग USSD Code होता है, 

जिसकी मदद से आप कॉल फॉरवर्ड कर सकते है, हम आपको सभी टेलीकॉम कंपनी के कॉल फॉर्वर्डिग के यूएसएसडी कोड बताने वाले है, जोकि इस प्रकार है –

  • Airtel – 

**002*10 digit number

**21*10 digit number

 

  • Jio – 

*401*<10 digit number>

 

  • Vodafone – 

**67*10 digit number#

दोस्तो यह सभी टेलीकॉम कंपनियों के USSD कोड नंबर है, जिनपर कॉल या मैसेज करके आप कॉल फॉरवर्ड कर सकते है, इन सभी USSD Code में 10 digit number वह नंबर होगा जिस नंबर पर आप Call Forwarding करना चाहते है, 

वह नंबर आपको एंटर करना है, जिसके बाद आपके नंबर पर आने वाली सभी कॉल फॉरवर्ड हो जाएगी, आइए दोस्तो अब जानते है, की कॉल फॉरवर्डिंग कैसे बंद करें।

 

कॉल फॉरवर्डिंग कैसे बंद करें ?

दोस्तो अब तक आपने जाना कॉल फॉरवर्डिंग कैसे करते हैं अब हम बात करने वाले हैं कि कॉल फॉरवर्डिंग कैसे बंद करते हैं दोस्तों अगर आपको कॉल फॉरवर्डिंग बंद करना नहीं आता है तो हम आपको बताना चाहेंगे कि आप कॉल सेटिंग में जाकर कॉल फॉरवर्डिंग बंद कर सकते हैं,

इसके लिए आपको सबसे पहले कॉल सेटिंग में जाना होगा, कॉल सेटिंग में जाने के बाद अब आपको कॉल फॉरवर्डिंग वाली सेटिंग पर क्लिक करना है, आप जैसे ही कॉल फॉरवर्डिंग की सेटिंग में जाएंगे, आपको कॉल फॉरवर्डिंग वाली सेटिंग On दिखाई देगी, जिसे आपको Of करना है, 

कॉल फॉरवर्डिंग सेटिंग को ऑफ करने के बाद कॉल फॉरवर्ड होना बंद हो जाएंगे, इसके अलावा यदि आपने USSD कोड की मदद कॉल फॉरवर्डिंग On की है, तो ##002# कोड अपने नंबर पर डायल करने के बाद आपकी Call Forwarding Deactivate हो जाती है, 

इस प्रकार से आप दोनो तरीको से कॉल फॉरवर्डिंग को हटा सकते है दोस्तो आसा करते है, की आपको कॉल फॉरवर्डिंग कैसे करें (Call Forwarding Kaise Kare) से संबंधित यह जानकारी पसंद आई होगी।

इन्हें भी पढ़े :- 

कॉल फॉरवर्डिंग कैसे करें से सबंधित FAQS

कॉल फॉरवर्ड करने का कोड क्या है?

दोस्तो सभी टेलीकॉम कंपनी के कॉल फॉरवर्ड करने का कोड अलग अलग होते है, जोकि इस प्रकार है –
एयरटेल – **002*10 digit number
**21*10 digit number
जिओ – *401*<10 digit number>
वोडाफोन – **67*10 digit number#

क्या Call Forwarding करने का चार्ज लगता है?

जी नहीं, कॉल फॉरवर्डिंग पर कोई अलग से चार्ज नहीं लगता है, कॉल फॉर्वर्डिंग की सुविधा बिल्कुल फ्री है, कोई भी व्यक्ति इस सुविधा का फायदा फ्री में उठा सकते है।

Call Forwarding क्या होता है?

दोस्तो किसी नंबर पर आने वाले सभी इनकमिंग कॉल को दूसरे अन्य नंबर पर फॉरवर्ड करने की प्रक्रिया को कॉल फॉरवर्डिंग कहा जाता है कॉल फॉरवर्डिंग एक सेटिंग होती है जो कि कंपनी की तरफ से हर एक फोन में दी जाती है, कॉल फॉरवर्डिंग करना बहुत ही ज्यादा आसान होता है कोई भी व्यक्ति कॉल फॉर्वर्डिंग की सेटिंग में जाकर अपने नंबर पर आने वाले सभी इनकमिंग कॉल को किसी अन्य नंबर पर ट्रांसफर कर सकता है।

Call Forwarding कैसे करते हैं?

दोस्तो कॉल फॉरवर्ड करना बहुत ही ज्यादा आसान है, कॉल फॉरवर्डिंग के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन के कॉलिंग ऐप में जाना है जिसके बाद अब आपको कॉल सेटिंग में जाना है कॉल सेटिंग में आपको कहीं सारे ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें से आपको कॉल फॉरवर्डिंग वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है कॉल फॉरवर्डिंग की सेटिंग में जाने के बाद अब आप जिस नंबर पर अपने सभी कॉल को फॉरवर्ड करना चाहते हैं वह नंबर डालकर कॉल फॉरवर्डिंग शुरू कर सकते हैं।

निष्कर्ष:

दोस्तो इस लेख में हमारे द्वारा कॉल फॉरवर्डिंग कैसे करें (Call Forwarding Kaise Kare) और कॉल फॉरवर्डिंग क्या होता है, Call Forwarding Meaning In Hindi से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी दी गई है, अगर यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो तक अवश्य शेयर करें,
 
और अगर आपके मन में कॉल फॉरवर्डिंग कैसे करते हैं से संबंधित कोई सवाल हो तो आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!