Call Waiting Meaning In Hindi, कॉल वेटिंग का मतलब क्या होता है, Call Waiting disable meaning in Hindi, कॉल वेटिंग कैसे काम करता है, Call Waiting ka Matlab, कॉल वेटिंग क्या होता है, Meaning Of Call Waiting in Hindi
आप सभी का हमारी इस पोस्ट में स्वागत है, जहां पर हम आपके लिए एक शानदार जानकारी लेकर आए है, इस लेख में हम कॉल वेटिंग का मतलब क्या होता है (Call Waiting Meaning In Hindi) के बारे में बात करने वाले है।
साथ में जानने वाले है की कॉल वेटिंग क्या होता है, कॉल वेटिंग कैसे काम करता है, कॉल वेटिंग ऑन कैसे करें, और Meaning Of Call Waiting in Hindi से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी आज हम आपको देने वाले है।
आज के समय में हर एक व्यक्ति स्मार्ट फोन का उपयोग करता है और स्मार्ट फोन में बहुत सी ऐसी सेटिंग होती है जिनके बारे में हमें जानकारी नहीं होती है, उन्ही में से एक Call Waiting के नाम से एक सेटिंग होती है, कॉल वेटिंग के बारे में आपने बहुत बार सुना होगा,
लेकिन ज्यादातर लोगों को इसका पूरा मतलब नही पता होगा, दोस्तो Call Waiting भले ही एक इंग्लिश शब्द है, लेकिन आपमें से ज्यादातर लोगों को Call और Waiting दोनो शब्द का हिंदी मतलब पता होगा, क्योंकि आमतौर पर यह दोनो शब्द उपयोग में आए जाते है,
लेकिन टेक्निकल टर्म में आपको Call Waiting का मतलब नही पता होगा, अगर आप Call Waiting के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो इस ब्लॉग पोस्ट को अंत का जरूर पढ़े, क्योंकि इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको कॉल वेटिंग क्या होता है, से जुड़ी हुई जानकारी देने वाले है।
कॉल वेटिंग क्या होता है? (Call Waiting Meaning In Hindi)
दोस्तो जब कोई व्यक्ति किसी व्यक्ति को कॉल करता है, और वह कॉल उठाकर बात करता है, यह कॉलिंग की एक नॉर्मल प्रक्रिया होती है, लेकिन जब कोई व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति को कॉल लगाता है, लेकिन रिंग बजने के बजाय आपकी Call Waiting में चली जाती है,
और आपको बताया जाता है कि कृपया प्रतिक्षा करे, आप जिस व्यक्ति को कॉल कर रहे है, वह किसी दूसरी कॉल पर व्यस्त है, कॉलिंग की इस प्रक्रिया को कॉल वेटिंग कहलाती है, इस प्रिकिया के दौरान जब एक व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति को कॉल करता है,
और वह दूसरा व्यक्ति किसी तीसरे व्यक्ति के साथ कॉल पर बात कर रहा होता है, तो ऐसे में आपका कॉल वेटिंग में अर्थात इंतजार में रख दिया जाता है, अब वह दूसरा व्यक्ति चाहे तो आपके कॉल को उठाकर आपके साथ बात भी कर सकता है, या फिर उस व्यक्ति की मर्जी है,
की आपका कॉल ना उठाकर पहले कॉल पर बात करें, या फिर उस व्यक्ति के पास तीसरा विकल्प भी मौजूद रहता है, की वह आपका कॉल उठाकर दोनो कॉल्स को मर्ज करके दोनो से एक साथ भी बात कर सकता है, इसको आसान भाषा में यूं समझ लीजिए,
कि अगर आप किसी व्यक्ति से कॉल पर बात कर रहे है, और आपके फोन पर कोई दूसरा कॉल आ रहा है, तो ऐसे में आप चाहे तो उस दूसरे कॉल को वेटिंग पर भी डाल सकते है, या फिर पहले कॉल को होल्ड करके उस दूसरे कॉल पर बात कर सकते है, इसी प्रक्रिया को कॉल वेटिंग कहा जाता है।
कॉल वेटिंग का मतलब क्या होता है?
दोस्तो कॉल वेटिंग का मतलब कॉल का प्रतिक्षा करना होता है, जब हम कॉल पर किसी व्यक्ति से बात करते है, और उसी समय पर कोई दूसरा कॉल आ जाता है, और अगर हम उस कॉल को वेटिंग पर डाल देते है, तो इसे कॉल वेटिंग कहा जाता है,
लेकिन इस सुविधा का फायदा तभी आप उठा सकते है, जब आपके सिम कार्ड में Call Waiting सर्विस एक्टीवेट होगी, अगर यह सर्विस आपके में एक्टिव नही है, तो ऐसे में पहले आपको कॉल वेटिंग सर्विस को एक्टिव करना होगा, तभी आप कॉल वेटिंग फीचर्स का लाभ उठा सकते है।
I Am Waiting Your Call Meaning in Hindi
दोस्तो I Am Waiting Your Call का मतलब में तुम्हारी कॉल की प्रतिक्षा कर रहा हूं या में आपकी कॉल की प्रतिक्षा कर रहा हूं होता है, जब आप किसी व्यक्ति को कॉल करते है, और वह पहले से ही किसी अन्य कॉल पर व्यस्त रहता है,
तो ऐसे में आपकी कॉल वेटिंग में चली जाती है, और आप प्रतिक्षा कर रहे होते है, या फिर कभी कोई रिलेशनशिप में आपको टाइम देता है, की वह आपको बाद में कॉल करेगा और आप उस कॉल की प्रतिक्षा करते है, आइए अब जानते है, की कॉल वेटिंग कैसे सेट करें।
कॉल वेटिंग ऑन कैसे करें?
दोस्तो कॉल वेटिंग भी आप दो तरह से ऑन या ऑफ कर सकते है, USSD कोड के जरिए और Call Setting के जरिए, हम आपको कॉल वेटिंग ऑन और ऑफ करने के दोनो तरीकों के बारे में बताने वाले हैं, आइए पहले जानते है की Call Setting से कॉल वेटिंग ऑन कैसे करें।
Call Setting से कॉल वेटिंग ऑन कैसे करें?
दोस्तो कॉल सेटिंग की मदद से कॉल वेटिंग को ऑन अर्थात एक्टिवेट करना बहुत ही ज्यादा आसान है आप आसानी से कॉल वटिंग को ऑन कर सकते हैं इसके लिए आपको नीचे दिए गए सभी स्टेप को ध्यान से फॉलो करना होगा –
स्टेप -1 दोस्तो कॉल वेटिंग को ऑन (एक्टिवेट) करने के लिए सबसे पहले अपने फोन की कॉल सेटिंग में जाए।
.
स्टेप -2 आप कॉल सेटिंग में अपने फोन के कॉलिंग ऐप की मदद से या फिर फोन सेटिंग की मदद से जा सकते है।
स्टेप -3 कॉल सेटिंग में जाने के बाद अब आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे जिनमें से आपको कॉल वेटिंग वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
.
स्टेप -4 दोस्तो जैसे ही आप कॉल वेटिंग के विकल्प पर क्लिक करेंगे अब आपको कॉल वेटिंग की सेटिंग ऑफ या ऑन दिखाई देगी अगर कॉल वेटिंग ऑफ है, तो अब आपको इसे ऑन करना है, और अगर ऑन है तो इसे ऑन ही रहने दे।
.
.
दोस्तो इस प्रकार से आप कॉल सेटिंग की मदद से कॉल वेटिंग को ऑन कर सकते हैं, यह कॉल वेटिंग ऑन करने का पहला तरीका है, आइए अब जानते है, की USSD कोड की मदद से कॉल वेटिंग ऑन कैसे करें।
USSD कोड से कॉल वेटिंग ऑन कैसे करें?
दोस्तो कॉल वेटिंग ऑन करने का यह दूसरा तरीका है, USSD कोड की मदद से भी आप कॉल वेटिंग ऑन कर सकते है, USSD कोड की मदद से कॉल वेटिंग को ऑन करना काफी ज्यादा आसान है, आप USSD कोड की मदद से ना सिर्फ कॉल वेटिंग ऑन कर सकते है,
बल्कि कॉल वेटिंग ऑन है या ऑफ चेक भी कर सकते है, इतना ही नही हम जो आपको USSD कोड बता रहे है, उनकी मदद से आप कॉल वेटिंग को ऑफ भी कर सकते है, आइए तीनो कोड के बारे में जानते है।
.
- कॉल वेटिंग चेक करने के लिए *#43# यह USSD कोड डायल करें।
- कॉल वेटिंग ऑन करने के लिए *43# यह USSD कोड डायल करें।
- कॉल वेटिंग ऑफ करने के लिए #43# यह USSD कोड डायल करें।
दोस्तो इन तीनो कोड की मदद से कॉल वेटिंग सर्विस चेक कर सकते हैं ऑन कर सकते हैं और ऑफ भी कर सकते हैं, अब आप समझ गए होंगे की USSD कोड की मदद से कॉल वेटिंग ऑन कैसे करते हैं आप जानते हैं कि कॉल वेटिंग ऑफ कैसे करें।
कॉल वेटिंग ऑफ कैसे करें?
दोस्तो जिस प्रकार कॉल वेटिंग ऑन करना आसान है उसी प्रकार कॉल वेटिंग सर्विस को ऑफ करना भी उतना ही ज्यादा आसान है कॉल वेटिंग सर्विस को ऑफ करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप को ध्यान से फॉलो करना होगा –
- दोस्तो कॉल वेटिंग सर्विस ऑफ करने के लिए सबसे पहले कॉल सेटिंग में जाए।
- कॉल सेटिंग में जाने के बाद अब आपको कई सारे ऑप्शन से दिखाई देंगे जैसे कॉल फॉरवर्डिंग, कॉल बैरिंग और कॉल वेटिंग।
- दोस्तो इन सभी ऑप्शन में से आपको कॉल वेटिंग वाले विकल्प का चुनाव करना है।
- कॉल वेटिंग पर जाने के बाद अगर आपके फोन में कॉल वेटिंग सर्विस ऑन दिखाई दे रही है, तो आप उसपर क्लिक करके उसे ऑफ कर सकते है।
दोस्तो इस प्रकार से आप कॉल वेटिंग सर्विस को ऑफ कर सकते हैं लेकिन कॉल वेटिंग सर्विस को ऑन रखने के कई सारे फायदे हैं ऐसे में आपको कॉल वेटिंग सर्विस को ऑन ही रहने देना चाहिए परंतु किसी कारणवश आप इसे ऑफ करना चाहते हैं,
तो ऊपर बताए गए पॉइंट को फॉलो करके आप कॉल वेटिंग सर्विस को ऑफ कर सकते हैं, दोस्तो आसा करते है, की आपको कॉल वेटिंग का मतलब क्या होता है (Call Waiting Meaning In Hindi) से संबंधित जानकारी पसंद आई होगी।
Call Waiting Meaning In Hindi से संबंधित FAQS
कॉल वेटिंग का मतलब क्या होता है?
Call Waiting का मतलब कॉल की प्रतिक्षा करना होता है, जब एक व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति से कॉल पर बात करता है, और दोनो में से किसी एक व्यक्ति के पास एक और फोन आ जाता है, तो तो फोन लगाने वाला को बताया जाता है, की कृपया प्रतीक्षा करें आप जिस व्यक्ति को कॉल कर रहे हैं वह व्यक्ति दूसरे कॉल पर व्यस्त है और इसे ही कॉल वेटिंग आ जाता है।
कॉल वेटिंग कैसे काम करता है?
दोस्तो कॉल वेटिंग स्मार्टफोन कंपनी के द्वारा दिए जाने वाला एक फीचर्स है, जोकि ऑटोमेटिक इनेबल होता है, कॉल वेटिंग की मदद से आपको कॉल पर बात करते हुए भी यह पता चल जाता है कि आपके पास कोई दूसरा कॉल आ रहा है, अब आप चाहें तो पहले कॉल को होल्ड करके दूसरे कॉल को उठा भी सकते हैं या फिर आप उस कॉल को वेटिंग में भी डाल सकते हैं और आप चाहे तो दोनों कॉल पर एक साथ बात कर सकते हैं।
क्या कॉल वेटिंग में पैसे खर्च होते हैं?
जी नहीं दोस्तो हर स्मार्टफोन यूजर के लिए कॉल वेटिंग की सुविधा बिल्कुल मुफ्त होती है, कोई भी स्मार्टफोन यूजर अपने फोन में कॉल वेटिंग टीचर्स का लाभ फ्री में उठा सकता है।
आपको कैसे पता चलेगा कि कोई और कॉल आ रही है?
दोस्तो अगर आपके मन में भी यह सवाल चल रहा है कि हमें कैसे पता चलेगा कि कोई और कॉल आ रही है तो हम आपको बताना चाहेंगे कि आपके फोन में कॉल वेटिंग के नाम से एक सेटिंग होती है जिसे इनेबल करने के बाद आपको कॉल पर बात करते हुए भी यह पता चल जाता है कि कोई दूसरी कॉल आ रही है, अब आप चाहे तो पहले कॉल को होल्ड करके दूसरे कॉल पर बात कर सकते हैं।
Call Waiting disable meaning in Hindi?
दोस्तो Call Waiting disable का हिंदी में मतलब कॉल वेटिंग को बंद करना है या फिर कॉल वेटिंग बंद कर दी गई है, या डिसेबल कर दी गई है।
कॉल वेटिंग एक्टिवेट कैसे करें?
दोस्तो अगर आप कॉल वेटिंग को एक्टिवेट करना चाहते हैं तो आप कॉल सेटिंग में जाए, जहां पर आपको कॉल वेटिंग के नाम से एक सेटिंग दिखाइए देगी जहां से आप कॉल वेटिंग को एक्टिवेट कर सकते हैं।
निष्कर्ष:
दोस्तो इस ब्लॉग पोस्ट में हमारे द्वारा कॉल वेटिंग क्या होता है (Call Waiting Meaning in Hindi) से जुड़ी हुई जानकारी दी गई है इसके अलावा Call Waiting Ka Matlab kya hota hai से जुड़ी हुई भी जानकारी हमारे द्वारा दी गई है अगर यह जानकारी आपको पसंद आई हो,
तो इसे अपने दोस्तों तक अवश्य शेयर करें और अगर आपके मन में इस ब्लॉग पोस्ट से संबंधित कोई सवाल हो तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं इसके अलावा और भी जानकारी पाने के लिए इन्फोस हिंदी के साथ जुड़े रहे।
Related