Captcha Meaning In Hindi, कैप्चा क्या होता है, Captcha Kya Hota hai, कैप्चा का मतलब क्या होता है, कैप्चा कोड क्या होता है, What Is Captcha In Hindi, Captcha Code Meaning In Hindi
नमस्ते फ्रेंड्स INFO HINDI मैं आपका एक दफा फिर स्वागत है, आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम बात करनें वाले है, की Captcha Meaning in hindi (Captcha Kya hota hai) के बारे में आज हम बात करने वाले हैं।
साथ में जानेंगे कि कैप्चा क्या होता है, What is Captcha in hindi और कैप्चा कोड क्या होता है इन सभी विषय के बारे में आज हम आपको विस्तार से बताने वाले है।

Captcha Full Form क्या होता है ?(कैप्चा क्या होता है)
कैप्चा कोड क्या होता है ? (Captcha Meaning In Hindi)
Captcha Code क्यो जरूरी होता है :
ReCaptcha kya Hota Hai (Captcha In Hindi)
What Is I Am Not Robot in Hindi :
Types Of Captcha In Hindi | Captcha के प्रकार :
Text Captcha :-
Image Captcha :-
Audio Captcha :-
Maths Solve Captcha :-
NLP Captcha :-
Captcha Code Solve Kaise kare | How To Solve Captcha Code in Hindi :
- Captcha Code को सबसे पहले ध्यान से रीड करें।
- Text Captcha में आपको Capital Letter ओर Small Letter में फर्क पता चलना चाहिए, बहुत सारे लोग I को 1 लिख देते है, ऐसा आपको नही करना है।
- Audio Captcha में आपको सबसे पहले Audio में बताये जा रहे, Word को ठीक तरीके से सुनना है, उसके बाद वह वर्ड डाले।
- Maths Captcha में आपको सिर्फ ध्यान पूर्वक Maths के सवालों को देखना है, ओर उन्हें फील करना है।
- किसी भी Captcha के Code में गलती की गुंजाइश हो सकती है, लेकिन आप Re-enter कर सकते है। और captcha डालते समय धैर्य का परिचय दे।
Captcha के फायदे क्या है ?
- Captcha के इस्तेमाल से किसी भी वेबसाइट को Spam से आसानी से बचा सकते है।
- वेबसाइट पर आने वाले बोट्स को रोक सकते है।
- वेबसाइट पर आने वाले Spam Comments को आसानी से रोक सकते है।
- Captcha की मदद से बोट्स ओर इंसानों में फर्क आसानी से पता चल जाता है।
- Captcha की मदद से आप अपनी वेबसाइट को सुरक्षित रख सकते है।
- Captcha की मदद से किसी भी वेबसाइट हैकर से आसानी से बचा सकते है।
कैप्चा क्या होता है से संबंधित FAQ :
1- कैप्चा क्या होता है ?
कैप्चा कोड का उपयोग किसी भी वेबसाइट की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया जाता है, किसी भी वेबसाइट की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए कैप्चा कोड ऐड किया जाता है।
2- इमेज कैप्चा क्या होता है ?
किसी भी वेबसाइट में लॉगिन करते वक्त एक इमेज कैप्चा दिखाई देता है, जिसमे आपको 3 सामान वस्तु को चूस करके इमेज कैप्चा सॉल्व किया जाता है।
3- कैप्चा नंबर क्या होता है ?
जब भी आप कोई कैप्चा देखते है, तो उसमें आपको स्पेशल वर्ड ओर नंबर दिखाई देते है, जिन्हें आप कैप्चा सॉल्व करने के लिए एक बॉक्स में डालते है, उसे ही कैप्चा नंबर कहते है।
4- कैप्चा का उपयोग क्यों किया जाता है ?
कैप्चा का उपयोग किसी भी वेबसाइट या ऐप की सुरक्षा के लिए किया जाता है, क्योकि वेबसाइट को बोट्स ओर हैकर से बचाने के लिए कैप्चा वेबसाइट में एड किये जाते है, कैप्चा कई प्रकार के होते है जैसे -मैथ्स कैप्चा, वर्ड कैप्चा, इमेज कैप्चा।
5- मैथ्स कैप्चा क्या होता है ?
किसी भी वेबसाइट को सुरक्षित रखने के लिए कई सारी वेबसाइट मैथ्स के सवाल को कैप्चा के रूप में ऐड करती है, ताकि बोट्स से बचा जा सके, जैसे 2 + 2 = ? कितने होते है।
6- Captcha Code Full Form क्या होता है?
कैप्चा कोड का फुल फॉर्म “Completely Automated Public Turing Test To Tell Computers And Humans Apart” होता है।
7- कैप्चा कोड क्या है?
दोस्तो कैप्चा कोड का उपयोग किसी भी वेबसाइट की सुरक्षा बढ़ाने के लिए किया जाता है, कैप्चा कोड की मदद से यह पता लगाया जा सकता है, की किसी भी वेबसाइट पर आने वाला विजिटर human है या फिर Robot है।
8- क्या करें अगर कैप्चा कोड आपके ब्राउज़र में ठीक से काम नहीं कर रहा?
दोस्तो अगर आपके ब्राउज़र में केप्चा ठीक से काम नही कर रहा है, या कैप्चा एंटर नहीं हो रहा है, तो आप दूसरा ब्राउज़र ट्राई कर सकते है, या फिर उसी ब्राउज़र को अपडेट कर सकते है, या फिर आप उस वेबसाइट पेज को क्लोज करके दोबारा से उसी पेज पर एंटर कर सकते है।
9- मैं सही कैप्चा कैसे दर्ज करूं?
कैप्चा को ठीक तरीके से भरने से पहले आपको कैप्चा कोड को ठीक तरीके से समझना होगा ठीक तरीके से कैप्चा कोड को समझकर के आप सही तरीके से कैप्चा कोड भर सकते हैं। आपको कैप्चा कोड को ध्यान देकर भरना है ताकि कैप्चा कोड सही तरीके से दर्ज कर सके।
10- Captcha में हमें क्या लिखना चाहिए?
कैप्चा कई प्रकार के होते है, कुछ कैप्चा में आपको सामने दिख रहे, कोड को वापस री एंटर करना होता है, वही कुछ में आपको फोटो दिखाई देते है, जिनमे से आपको तीन फोटो एक जैसे सेलेक्ट करने होते है, और कुछ कैप्चा मैथ्स के प्रकार के होते है, जहां पर आपको सामने दिख रहे मैथ्स सवाल को सॉल्व करना होता है।