Coding kaise Sikhe, कोडिंग कैसे सीखे Online Coding kaise Sikhe, Coding Kya hai, Coding Language kaise sikhe, Mobile Se Coding kaise sikhe

How to learn coding In Hindi – Coding क्या है और कोडिंग कैसे सीखे ?

Coding kaise Sikhe, कोडिंग कैसे सीखे Online Coding kaise Sikhe, Coding Kya hai, Coding Language kaise sikhe, मोबाइल से कोडिंग कैसे सीखे, Coding Meaning in Hindi

दोस्तो इस लेख में आप सभी का स्वागत है, जहां पर आज के इस आर्टिकल में हम कोडिंग कैसे सीखे (Coding kaise sikhe) के बारे में बात करने वाले है।

साथ में जानने वाले है, की कोडिंग क्या है, कोडिंग के प्रकार और Online Coding kaise Sikhe से जुड़े हुए सभी सवालों के जवाब आज के इस लेख में हम आपको देने वाले है।

दोस्तों आप जानते होंगे कि पिछले कुछ सालों में एंड्राइड मोबाइल और लैपटॉप का उपयोग बढ़ गया है, आजकल हर कोई मोबाइल यूज कर रहा है और मोबाइल में सोशल मीडिया के द्वारा अपनी जानकारी शेयर कर रहा है।
.
Coding kaise Sikhe, कोडिंग कैसे सीखे Online Coding kaise Sikhe, Coding Kya hai, Coding Language kaise sikhe, Mobile Se Coding kaise sikhe
Credit – Canva App

या फिर कोई जानकारी सोशल मीडिया के द्वारा प्राप्त कर रहा है, उसी प्रकार आजकल एक छोटी से छोटी चीज के बारे में लोग गूगल पर सर्च करते हैं और वह जानकारी गूगल के द्वारा उन्हें प्राप्त भी हो जाती है,

यह सभी जानकारी आपको वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त होती है, आइये अब बिना किसी टाइम जाया करे जानते है, की Coding kya hai ओर Coding kaise Sikhe.

कोडिंग क्या है ? (Coding Meaning in hindi)

दोस्तो गूगल पर जितनी भी Website या सॉफ्टवेयर होते है, यह सभी Websites Coding के द्वारा बनाई जाती है, ओर Coding का इस्तेमाल करके ही Mobile में 

Apps, Software ओर themes बनाई जाती है, जिनकी सम्पूर्ण जानकारी एक डेवलपर को ही पता होती है, ओर वह ही Coding के इस्तेमाल से App ओर वेबसाइट बना सकता है। 

दोस्तो आपको पता है, की आजकल हर कोई एंड्रॉयड मोबाइल यूज करता है, ओर मोबाइल के जरिये अपने बहुत से कार्य करता है, इन सभी कार्यो को करने के लिए किसी न किसी ऐप्प या वेबसाइट की जरूरत होती है।

दोस्तो अगर आप भी Mobile App, Website, Games या फिर Software इनमे से किसी भी चीज के बारे में सीखना चाहते हो, या फिर कोई वेबसाइट या सॉफ्टवेयर बनाना चाहते होतो,

इसके लिए सबसे पहले आपको प्रोग्रामिंग या कोडिंग की जरूरत होती है, दोस्तो आजकल मोबाइल ने हमारी जिंदगी इतनी आसान बनादी है, की आपको सिर्फ एक ही एंड्रॉइड मोबाइल पर सारी चीजें मिल जाती है।

जिनके लिए आपको पहले बहुत सारी चीजों की जरूरत पड़ती थी, लेकिन दोस्तो इन सभी चीजो को मोबाइल डालने के लिए एक डेवलोपर को बहुत सारी मेहनत करनी पड़ती है।

क्योकि Coding ओर Programing इतनी आसान नही है, लेकिन अगर कोई व्यक्ति Coding ओर Programing सिख जाता है, तो वह घर बैठे महीने के लाखो रुपये कमा सकता है।

क्योकि आने वाले दिनों में Coding का ओर अधिक इस्तेमाल होगा, उदाहरण के तोर पर आज से सिर्फ 10 साल पहले अपने पैसे बैंक से निकालने के लिए दिन भर बैंक की लाइन में खड़ा होना पड़ता था।

लेकिन उसके 5 साल बाद आप पैसे ATM से निकाल सकते थे, ओर आज 21वी सदी में आप अपने पैसे अपने फोन से निकाल सकते है, ओर फ़ोन से ही किसी को पैसे भेज सकते है।

आज आप फ़ोन से ही मोबाइल का रिचार्ज कर सकते है, इतनी तरक्की सिर्फ एक सॉफ्टवेयर के वजह से हो पाई है। आइये दोस्तो अब Coding kya hai, उसके बारे में बताते है।

Coding Kya hai? (What is Coding In Hindi)

दोस्तो Coding एक प्रकार की Programing Language होतीं है, हम कंप्यूटर में जो भी काम करते है, उसके लिए हमे कोडिंग की जरुरत होती है, दोस्तो कंप्यूटर हमारी भाषा को नही समझ पाता है।

ऐसे में हमे कंप्यूटर की language के हिसाब से अपने आप को ढालना होता है, Coding एक ऐसी भाषा है जिसकी मदद से हम Computer को निर्देश देते है, की उसे क्या करना है

ओर क्या नही, दोस्तो Coding के जरिये हम Computer पर Website, Software, Application इतियादी आसानी से बना सकते है, उदहारण के तौर पर इंग्लिश एक ऐसी भाषा है, जिसके बारे में इंडिया में बहुत कम लोग ही जानते है।

ओर यदि कोई आपसे इंग्लिश में बात कर रहा है, ओर आपको इंग्लिश नही आती है, तो आपको उससे बात करने के लिए इंग्लिश भाषा सीखनी पड़ती है, उसी प्रकार Computer को उसी की भाषा मे निर्देश देने के लिए हमे Coding आनी चाहिए।

तभी हम कंप्यूटर पर कोई भी Apps, Website या Software आसानी से बना सकते है। 
 

कोडिंग लैंग्वेज कितने प्रकार की होती है ?

दोस्तो कोडिंग लैंग्वेज कई प्रकार की होती है, जिनका इस्तेमाल किया जाता है, आइये इन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के बारे में जानते है- 
 

C Language

C Language की बहुत पहले ही हो चुकी थी, इस लैंग्वेज को डेवेलोप सन 1969 से लेकर 1973 के बीच डेनिस रिच्ची किया था, इस लैंग्वेज की खास बात यह है, की Java, PHP, ओर Javascript लैंग्वेज C Language पर आधारित है।

JAVA 
Java Language को माइक्रोसिस्टम ने 90 के दशक में डेवेलोप किया, Java एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है, Java Language की मदद से ऐप बनाएं जाते है।
 
Java की मदद से आप सभी प्रकार के ऐप बना सकते है, ओर यदि आपको Java लैंग्वेज के बारे में बेसिक नॉलेज भी है, तो आप किसी भी ऐप को डिज़ाइन भी कर सकते है, 
 
C++ 
C++ Language एक बहुत ही विकसित और पावरफुल लैंग्वेज में से एक है, C++ Language की मदद से Games, App, Software ओर ऑपरेटिंग सिस्टम बनाएं जाते हैं, इस लैंग्वेज की खास बात यह है।
 
की यह फ्लेक्सबल होने के साथ-साथ सभी तरह के प्रोग्रामिंग सिस्टम को सपोर्ट भी करती है, यह लैंग्वेज सीखना आपके लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है, लेकिन एक बार यदि आप इस लैंग्वेज को सिख गए तो फिर आपकी तो चांदी ही चांदी।
 
HTML
HTML एक कोडिंग लैंग्वेज है, इस लैंग्वेज का सबसे ज्यादा इस्तेमाल वेबसाइट बनाने ओर किसी भी वेबसाइट को डिज़ाइन ओर डेवेलोप करने के लिए किया जाता है।
 
इस लैंग्वेज की खोज 1980 में टीम बर्नर्स ली ने की थी, HTML का अर्थ HYPERTEXT MARKUP LANGUAGE होता है, HTML लैंग्वेज में छोटे-छोटे Tag होते है, वही पूरा कार्य करते है।
 
यदि आपको HTML Language की बेसिक जानकारी भी हौ, तो आप किसी भी वेबसाइट को बना सकते है, इस लैंग्वेज की मार्किट में काफी ज्यादा डिमांड है।
 
CSS
CSS Language का इस्तेमाल Web Page, Layout, Colour ओर Font Design करने में किया जाता है, इसे किसी भी XML Based Markup Language के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है, यह HTML से मिलती जुलती लैंग्वेज है, इसे स्वंत्र HTML भी बोल सकते है।
 
PHP
PHP (Hypertext Preprocessor) एक Server Side Scripting Programming Language है, इसके अलावा PHP एक Open Source Genral Purpose Programming language है।
 
इस लैंग्वेज का इस्तेमाल Web Development के लिए किया जाता है, PHP लैंग्वेज को HTML language के साथ मिलाकर भी इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसके मदद से नए-नए फीचर्स भी एड कर सकते है। 
 
अन्य प्रोग्रामिंग लैंग्वेज : 
  • RUBY 
  • Java Script
  • MYSQL
  • NET 
  • Python

दोस्तो यह प्रमुख कोडिंग लैंग्वेज है, जिनका उपयोग किया जाता है, दोस्तो अब बात करते है, की आप कोडिंग कैसे सीखे।

कोडिंग कैसे सीखे ? (Coding kaise Sikhe)

दोस्तो आपने यह तो जान लिया कि कोडिंग क्या है, अगर अब आपकी कोडिंग सीखने में दिलचस्पी है, तो आप थोड़ी सी मेहनत करके कोडिंग सिख सकते है, दोस्तो कोडिंग लैग्वेज सिखना कोई मुश्किल काम नही है।

बस आपको एक बार Coding समझ मे आनी चाहिए उसके बाद आप Coding आसानी से सीख सकते है, दोस्तो आपको यह तो पता है, की कोई भी नई चीज सीखने के लिए शुरुआत में टाइम तो लगता ही है।

 ऐसे आपको स्टार्टअप में Coding सीखने के लिए थोड़ा टाइम तो देना होगा, उसके बाद आप शुरुआत में एक सॉफ्टवेयर या वेबसाइट बनाकर देख सकते है, यदि आप उस वेबसाइट या सॉफ्टवेयर को बिना Error के बना देते है।

तो समझ जाइये की आप Coding में Expert बन सकते है। लेकिन यदि आपको बार-बार करने पर भी वेबसाइट या सॉफ्टवेयर बनाना नही आ रहा है।

तो आपको ओर अधिक मेहनत करने की जरूरत होगी, दोस्तो आप कोडिंग दो तरह से सिख सकते है, एक माध्यम है Online, तो दूसरा माध्यम है Offline इन दो तरीके से आप Coding सिख सकते है।

Offline तरीके से Coding सीखने के लिए आपको कोई Coding से रिलेटेड Course करना होता है, Online तरीके से आल Coding Youtube Tutorial या फिर किसी Online Course के द्वारा सिख सकते हो।

यह भी पढ़े :

Offline Coding kaise Sikhe ?

दोस्तो Offline तरीके से Coding सीखने के लिए आपको 12th के बाद सबसे पहले कोई बढ़िया Univercity ढूंढनी पड़ेगी जिसमे की आप Coding Language सिख सकते हो।

आप Coding से  Related कोई भी कोर्स उस यूनिवर्सिटी में कर सकते हो, या फिर आप Coding Classes join करके भी Coding सिख सकते हो।

आप अपने आस पास के इलाको में कोई भी Coding Class सर्च करके जॉइन कर सकते हो। अब बात करते है, Online Coding सीखने के बारे मैं।

Online Coding kaise sikhe ?

दोस्तो Online तरीके से Coding सीखने के लिए आप Youtube का सहारा ले सकते है, Youtube पर ऐसे बहुत से लोग है, जो फ्री में Coding सिखाते है, आप यूट्यूब पर Coding Full Tutorial करके सर्च कर सकते है।

उसके बाद में आपको कई सारे रिजल्ट दिख जाएंगे अब आपको जो वीडियो पसंद आता है, आप उसपर क्लिक करके Coding सिख सकते हो। यदि आपको Youtube के माध्यम से Coding सीखने में समझ मे नही आ रहा है।

तो आप Online Free या Pad Course के द्वारा भी Coding सिख सकते हो। दोस्तो हम आपको कुछ वेबसाइट के नाम बता रहे है, जिनपर की आपको Free ओर Pad Course अवेलेबल मिल जाएंगे, जिनके जरिये आप आसानी से Coding सिख सकते है।

कोडिंग सीखने का उद्देश्य (कोडिंग क्यों सीखना चाहिए)

दोस्तो वर्तमान समय में कई सारे कारण है, जिनकी वजह से आपको कोडिंग सीखनी चाहिए है, और कोडिंग सीखने का मुख्य उद्देश्य यह है, की कोडिंग सीखकर आप अपना करियर बना सकते है और कोडिंग सीखकर आप अपने सारे ऑनलाइन कार्य आसानी से कर सकते है, इसके अलावा भी कई सारी वजह है जोकि निम्नलिखित है – 
  • कोडिंग सीखने से करियर में लचीलापन आता है।
  • कोडिंग और प्रोग्रामिंग करियर में कमाई के अच्छे अवसर प्रदान करता है।
  • कोडिंग सीखकर आप इस फील्ड में अपना करियर बना सकते है।
  • कोडिंग सीखकर आप अपने ऑनलाइन कार्यों को आसानी से और जल्दी कर सकते है।
  • कोडिंग घर बैठे पैसे कमाने का अवसर प्रदान करता है।
  • कोडिंग सीखकर आप अपने घरवालों और दोस्तो की मदद कर सकते है।
 

कोडिंग का महत्व 

दोस्तो वर्तमान समय में कोडिंग हमारे लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण और उपयोगी है, क्योंकि आज के समय में हम स्मार्टफोन में जितने भी एप्स, वेबसाइट का इस्तेमाल करते है, इन सभी को कोडिंग की मदद से ही बनाया जाता है, इसके अलावा हम जितने भी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते है इन्हे भी कोडिंग की मदद से ही बनाया जाता है।
 
इतना ही नहीं एटीएम में जो सॉफ्टवेयर लगा हुआ होता है, उसे भी ऑनलाइन कोडिंग की मदद से ही बनाया गया है, कुल मिलाकर स्मार्टफोन से लेकर लैपटॉप तक हर जगह कोडिंग का इस्तेमाल होता है, बिना कोडिंग के कोई भी सॉफ्टवेयर या एप्लिकेशन बनाना असंभव है, बस यही कारण है की कोडिंग हमारे लिए महत्वपूर्ण है। 
 

 

Website For Learning Coding

कोडिंग लैंग्वेज सिखने के लिए कई सारी वेबसाइट्स भी है, जिनकी मदद से आप कोडिंग लैंग्वेज सिख सकते है, 

दोस्तो आप इन वेबसाइट के माध्यम से भी ऑनलाइन तरीके से कोडिंग सिख सकते है, इन सभी वेबसाइट पर आपको कोडिंग के लिए फ्री ओर पेड कोर्स मिल जायेंगे, दोस्तो आसा करते है की कोडिंग कैसे सीखे (Coding kaise Sikhe in Hindi) से संबंधित यह लेख आपको पसंद आया होगा।
 
यह भी पढ़े :- 

Coding kaise Sikhe से संबंधित FAQ 

दोस्तो Coding kaise Sikhe से संबंधित आपके मन मे ओर भी कई सारे सवाल होंगे, जिनके जवाब आपको FAQ के माध्यम से मिल जाएंगे-
 

फ्री में कोडिंग कैसे सीखे?

दोस्तो यदि आप फ्री में कोडिंग सीखना चाहते है, तो हम अपको बताना चाहेंगे कि आप यूट्यूब वीडियो, वेबसाइट ओर मोबाइल एप्स के माध्यम से फ्री में यूट्यूब वीडियो सिख सकते हो।

मोबाइल से कोडिंग कैसे सीखे?

दोस्तो मोबाइल फ़ोन से कोडिंग सीखना तो आसान है, लेकिन आप मोबाइल से कोडिंग कर नही सकते है, वेबसाइट ओर यूट्यूब वीडियो के माध्यम से आप मोबाइल से कोडिंग सिख सकते हो।

क्या आप घर से कोडिंग कर सकते हैं?

दोस्तो जी हाँ बिल्कुल आप घर बैठे कोडिंग सिख सकते है, आप ऑनलाइन ओर ऑफलाइन घर बैठे कोडिंग लैंग्वेज सिख सकते है। आप चाहे तो यूट्यूब के माध्यम से भी घर बैठे कोडिंग लैंग्वेज सिख सकते है।

क्या कोडिंग सीखने के लिए आपको स्कूल या कॉलेज जाना पड़ता है ?

दोस्तो कोडिंग सीखने के लिए स्कूल और कॉलेज जाना जरूरी नही है, आप घर बैठे भी कोडिंग सिख सकते है, लेकिन अगर आप स्कूल या कॉलेज जाते है, तो आप प्रॉफेसनल तरीके से कोडिंग सिख सकते है।

कोडिंग क्या होता है?

दोस्तो कोडिंग एक प्रकार की प्रोग्रामिंग लैंग्वेज होती है, कंप्यूटर में जितनी भी वेबसाइट एवं एप्लिकेशन होती है, उन्हें बनाने अर्थात डेवलप करने में कोडिंग लैंग्वेज का अहम योगदान होता है, बिना प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के वेबसाइट, ऐप और सॉफ्टवेयर बनाना असंभव है।

कोडिंग सीखने के क्या फायदे हैं?

दोस्तो कोडिंग सीखने के अनलिमिटेड फायदे है, कोडिंग लैंग्वेज बहुत ही ज्यादा मुश्किल लैंग्वेज मानी जाती है, कोडिंग लैंग्वेज सीखकर आप सॉफ्टवेयर बना सकते है, वेबसाइट बना सकते है, और प्रोफेशनल एप्लिकेशन बना सकते है, कोडिंग सीखने के बाद आप ऑनलाइन जॉब करके लाखो रुपए कमा सकते है, कोडिंग सीखने के बाद आप फ्रीलांसिंग जॉब कर सकते है।

कोडिंग कैसे सीखे?

दोस्तो आज के समय में कोडिंग सीखना बहुत ही ज्यादा आसान है, आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से कोडिंग सिख सकते हैं, दोस्तो आप ऑनलाइन यूट्यूब और वेबसाइट के माध्यम से कोडिंग सिख सकते है,

गूगल पर कई सारी वेबसाइट मौजूद है, जिनपर आपको कोडिंग कोर्स मिल जायेंगे, इन कोर्स की मदद से आप एक से दो महीनो में आसानी से कोडिंग सिख सकते है।

कोडिंग कोर्स क्या होता है?

दोस्तो कोडिंग कोर्स एक प्रकार का वीडियो कोर्स होता है, जिसमे आपको कोडिंग अर्थात प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के बारे में सिखाया जाता है, आप कोडिंग कोर्स के माध्यम से कोडिंग सीखकर के वेबसाइट, ऐप और सॉफ्टवेयर बना सकते है।

निष्कर्ष: कोडिंग कैसे सीखे 

दोस्तों आसा करता हूं कि आपको कोडिंग कैसे सीखे (Coding kaise sikhe in Hindi) यह आर्टिकल समझ में आया होगा अगर आपको इस आर्टिकल के द्वारा थोड़ी सी भी जानकारी मिली हो तो इसे अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करें।
 
और हमें कमेंट करके बताइए कि इस आर्टिकल में और ऐसी कौन सी जानकारी रह गई है जिसको कि हमें आपको बताना चाहिए था दोस्तों ऐसी ही जानकारी पाने के लिए आप हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब या फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!