कंप्यूटर का ब्लॉक डायग्राम क्या है, Computer Block Diagram In Hindi, ब्लॉक डायग्रामको समझाइए, Block Diagram Of Computer In Hindi, Components of Computer in Hindi, कंप्यूटर क्या है कंप्यूटर के ब्लॉक डायग्राम को समझाइए
दोस्तो आप सभी का इस ब्लॉग पोस्ट में स्वागत है, जहां पर आज हम आपके लिए एक और उपयोगी जानकारी लेकर आए है, इस ब्लॉग पोस्ट में हम कंप्यूटर का ब्लॉक डायग्राम क्या है (Computer Block Diagram In Hindi) के बारे में बात करने वाले है।
साथ में हम आपको कंप्यूटर के मुख्य भाग कितने होते हैं, कंप्यूटर के ब्लॉक डायग्राम को समझाइए और Computer Ka Block Diagram Kya hai से जुड़ी हुई सभी प्रकार की जानकारी आज हम आपके साथ साझा करने वाले है।
दोस्तो अगर आप कंप्यूटर के बारे में जानने में रुचि रखते हो, तो इस ब्लॉग पोस्ट को अंत तक पढ़े, क्योंकि हर बार की तरह आज भी हम आपको एक महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले है, आइए अब बिना किसी देरी के जानते है, की कंप्यूटर का ब्लॉक डायग्राम क्या है।
Table of Contents
कंप्यूटर का ब्लॉक डायग्राम क्या है – Computer Block Diagram In Hindi
दोस्तो कंप्यूटर का ब्लॉक डायग्राम कंप्यूटर के स्ट्रक्चर को दर्शाता है, कंप्यूटर का ब्लॉक डायग्राम हमें यह बताता है को कंप्यूटर में कितने घटक (Components) है। और वह एक दूसरे के साथ कैसे कार्य करते है, दूसरे शब्दों में कहें तो कंप्यूटर का ब्लॉक डायग्राम एक स्ट्रक्चर होता है,
जोकि कंप्यूटर की कार्यविधि के बारे में जानकारी प्रदान करता है, और इसके साथ साथ यह भी बताता है की इसमें कितने घटक होते है। कंप्यूटर का ब्लॉक डायग्राम के माध्यम से हम यह आसानी से समझ सकते है की कंप्यूटर कैसे काम करता है, और कंप्यूटर अपने कार्यों और प्रिक्रिया को कैसे निष्पादित करता है।
चलिए दोस्तो इसे एक उदाहरण के माध्यम से समझते है, उदाहरण के लिए: किसी यूजर ने कंप्यूटर को कुछ इनपुट अर्थात निर्देश दिया, उसके बदले में कंप्यूटर ने कुछ आउटपुट दिया। इसके बीच में होने वाली प्रिक्रिया को हम कंप्यूटर के ब्लॉक डायग्राम के माध्यम से समझ अथवा जान सकते है ।
साफ और सरल शब्दों में कहा जाए तो ब्लॉक डायग्राम यूजर के दिए गए इनपुट डेटा और कंप्यूटर के माध्यम से प्राप्त आउटपुट डेटा को प्रस्तुत (represent) करता है, कंप्यूटर के घटक (Components) की बात करें तो कंप्यूटर के मुख्य रूप से 6 घटक होते है, जिनके बारे में आगे हम जानने वाले है।
कंप्यूटर का ब्लॉक डायग्राम
कंप्यूटर के घटक – Components of Computer in Hindi
दोस्तो कंप्यूटर के घटकों की बात करें तो मुख्य रूप से कंप्यूटर के 6 घटक होते है, जोकि निम्नलिखित है –
1- Input Device (इनपुट डिवाइस)
दोस्तो इनपुट डिवाइस ऐसे कंप्यूटर हार्डवेयर होते है, जिनका इस्तेमाल यूजर के द्वारा कंप्यूटर को डेटा और निर्देश देने के लिए किया जाता है, इनपुट डिवाइस के माध्यम से यूजर कंप्यूटर को कमांड या निर्देश देता है, जिसके बदले में कंप्यूटर यूजर को आउटपुट डेटा है।
इनपुट डिवाइस की मदद से यूजर कंप्यूटर से सीधे कनेक्ट होता है, और कंप्यूटर को कंट्रोल करता है, अगर इनपुट डिवाइस के उदाहरण की बात करें तो इनपुट डिवाइस के कुछ लोकप्रिय उदाहरण कीबोर्ड, माउस, माइक्रोफोन और स्कैनर आदि है।
कंप्यूटर केवल बाइनरी भाषा को ही समझता है, ऐसे में इनपुट डिवाइस का कार्य न केवल निर्देशों को प्राप्त करना है, बल्कि निर्देशों को बाइनरी भाषा में बदलना भी होता है, इनपुट डिवाइस सबसे पहले यूजर से निर्देश प्राप्त करता है, जिसके बाद उसे बाइनरी भाषा में बदलकर निर्देश को कंप्यूटर के पास भेजता है।
2- Output Device (आउटपुट डिवाइस)
दोस्तो आउटपुट डिवाइस वह डिवाइस होते है जोकि यूजर के द्वारा दिए गए, इनपुट डिवाइस को डिस्प्ले (Display) पर प्रदर्शित करते है, दूसरे शब्दों में कहें तो आउटपुट डिवाइस वह हार्डवेयर होते है, जोकि आउटपुट डेटा को डिस्प्ले पर दर्शाते है।
आउटपुट डिवाइस कंप्यूटर से प्राप्त डेटा को स्क्रीन पर टेक्स्ट, वीडियो और ऑडियो के फॉरमेट में दर्शाते है, आउटपुट डिवाइस के उदाहरण की बात करें तो मुख्य रूप से आउटपुट डिवाइस कई प्रकार के होते है, जैसे- मॉनिटर, स्पीकर, प्रिंटर, प्रोजेक्टर, प्लॉटर और हेडफोन आदि।
3- CPU (सीपीयू)
दोस्तो सीपीयू का पूरा नाम Central Processing Unit (सेंट्रल प्रोसेस यूनिट) होता है। सीपीयू कंप्यूटर का दिमाग होता है, यह कंप्यूटर के सभी कार्यों को नियंत्रित करता है, सीपीयू को माइक्रोप्रोसेसर भी कहा जाता है, यह कंप्यूटर के प्राप्त डेटा को प्रोसेस करता है, और इस डेटा को महत्वपूर्ण जानकारी में बदल देता है।
सीपीयू कंप्यूटर से जुड़े हुए सभी इनपुट और आउटपुट डिवाइस जैसे – कीबोर्ड, माउस, और स्क्रीन को मैनेज और कंट्रोल करता है, ब्लॉक डायग्राम में सीपीयू को कंट्रोल यूनिट कहा जाता है, यह कंप्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण अंग होता है,
यह यूजर के द्वारा प्राप्त इनपुट डेटा को प्रोसेस करता है, और उसे आउटपुट डेटा में बदल देता है, जिस प्रकार मनुष्य का दिमाग कार्य करता है उसी प्रकार कंप्यूटर में सीपीयू कार्य करता है, बिना सीपीयू के कंप्यूटर कुछ भी नहीं है, ऐसे में सीपीयू को कंप्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण घटक माना जाता है,
कंप्यूटर की सारी प्रिक्रियाएं CPU में Execute होती है, जिसमें डेटा को प्राप्त करना, डेटा को प्रोसेस करना, डेटा को स्टोर करना और उसे निष्पादित करना शामिल है, सीपीयू की दो यूनिट होती है, ALU और CU. आइए दोनो के बारे में जानते है।
दोस्तो ALU का पूरा नाम Arithmetic Logic Unit (आर्थमेटिक लॉजिक यूनिट) होता है, यह CPU का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है, इसका मुख्य रूप से उपयोग अंक गणित और तार्किक कार्यों के लिए किया जाता है, जैसे जोड़ना, घटाना, भाग करना, और गुणा करना आदि कार्यों के लिए ALU का इस्तेमाल किया जाता है।
और यह सभी कार्य अंकगणितीय के अंतर्गत आते है, इसके अलावा AND, NOT, NOR आदि कार्य भी तार्किक होते हैं, और इन कार्यों को करने के लिए भी ALU का इस्तेमाल किया जाता है।
5- CU (सीयू)
CU का पूरा नाम Control unit (कंट्रोल यूनिट) होता है, कंट्रोल यूनिट कंप्यूटर से जुड़े हुए सभी डिवाइस और उनके कार्यों को नियंत्रित करता है, इसका alwa कंट्रोल यूनिट इनपुट और आउटपुट के कार्यों को भी नियंत्रित करता है, इसके अलावा यह Memory और ALU के बीच हो रहे डेटा के आदान प्रदान के कार्यों को भी नियंत्रित करता है।
6- Memory (मैमोरी)
दोस्तो कंप्यूटर में डेटा और सूचना को स्टोर करने के लिए जिस डिवाइस का इस्तेमाल किया जाता है, उसे Memory कहा जाता है, मेमोरी कंप्यूटर का मुख्य हिस्सा होती है, क्योंकि इनका इस्तेमाल डेटा और सूचना को स्टोर करने के लिए किया जाता है, मेमोरी मुख्य रूप से दो प्रकार की होती है।
Primary Memory (प्राइमरी मैमोरी): प्राइमरी मेमोरी एक प्रकार की Computer Memory होती है जिसे सीधे (direct) प्रोसेसर के द्वारा एक्सेस किया जाता है, Primary Memory कंप्यूटर की Main Memory होती है, जो CPU का एक हिस्सा होती है।
Secondary Memory (सेकेंडरी मैमोरी): सेकेंडरी मेमोरी एक प्रकार के ऐसी मेमोरी होती है, जिसे डायरेक्ट प्रोसेसर के द्वारा एक्सेस नहीं किया जाता है, Secondary Memory सकी स्टोरेज छमता अधिक होती है इस मेमोरी का इस्तेमाल बड़े आकार वाले डेटा जैसे (वीडियो, इमेज, ऑडियो, फाइल) को स्टोर करने के लिए किया जाता है।
दोस्तो कंप्यूटर के यह प्रमुख 6 घटक होते है, यह सभी 6 घटक कंप्यूटर के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है, और इन सब में से सीपीयू का महत्व सबसे ज्यादा है, आइए अब जानते है की ब्लॉक डायग्राम के कार्य क्या है।
ब्लॉक डायग्राम के कार्य ?
दोस्तो ब्लॉक डायग्राम कंप्यूटर के स्ट्रक्चर को दर्शाता है, कंप्यूटर के ब्लॉक डायग्राम के कार्य की बात करें तो ब्लॉक डायग्राम का मुख्य कार्य कंप्यूटर के घटकों के बारे में जानकारी देना है, एवं कंप्यूटर के घटक एक दूसरे के साथ कैसे कार्य करते है, यह सारी जानकारी देना है।
ब्लॉक डायग्राम हमें यह बताता है को कंप्यूटर में कितने घटक है, और वह एक दूसरे के साथ कैसे जुड़े हुए है, सरल शब्दों में कहा जाए तो ब्लॉक डायग्राम हमें कंप्यूटर की कार्य प्रणाली के बारे में जानकारी देता है, माउस किस प्रकार से कार्य करता है, सीपीयू किस प्रकार से कार्य करता है,
इसके अलावा इनपुट डिवाइस और आउटपुट डिवाइस कैसे कार्य करते है, यह सारी जानकारी ब्लॉक डायग्राम हमें देता है, ब्लॉक डायग्राम हमें कंप्यूटर से जुड़ी हुई हर प्रकार की जानकारी देता है, आसा करते है की आपको कंप्यूटर का ब्लॉक डायग्राम क्या है – Computer Block Diagram In Hindi से जुड़ी हुई यह जानकारी पसंद आई होगी।
कंप्यूटर का ब्लॉक डायग्राम क्या है से संबंधित FAQs
कंप्यूटर का मुख्य भाग क्या कहलाता है?
दोस्तो कंप्यूटर के मुख्य भाग हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर है, हार्डवेयर में Comptuer के सभी पार्ट्स आते है, जेसे कीबोर्ड, माउस, स्कैनर, मॉनिटर और डिस्प्ले, इसके अलावा सॉफ्टवेयर में कंप्यूटर का ब्रेन आता है, अर्थात कंप्यूटर का मुख्य भाग सीपीयू होता है।
कंप्यूटर के कितने घटक हैं?
दोस्तो मुख्य रूप से कंप्यूटर के 6 घटक होते है, जोकि निम्नलिखित है – 1- Input Device (इनपुट डिवाइस) 2- Output Device (आउटपुट डिवाइस) 3- CPU (सीपीयू) 4- ALU (ए.एल.यू) 5- CU (सी.यू.) 6- Memory (मैमोरी)
कंप्यूटर का ब्लॉक डायग्राम क्या हैं?
कंप्यूटर का ब्लॉक डायग्राम कंप्यूटर के स्ट्रक्चर को दर्शाता है, कंप्यूटर का ब्लॉक डायग्राम हमें यह बताता है, की कम्प्यूटर के कितने घटक है और यह कैसे कार्य करते है, सरल शब्दों में ब्लॉक डायग्राम कंप्यूटर के स्ट्रक्चर अर्थात कार्यविधि को दर्शाता है।
सीपीयू के तीन भाग कौन कौन से हैं?
दोस्तो सीपीयू के तीन भाग निम्नलिखित है – 1) ALU – Arithmetic Logic Unit (आर्थमेटिक लॉजिक यूनिट) 2) CU – Control unit (कंट्रोल यूनिट) 3) Memory (मैमोरी)
निष्कर्ष:
दोस्तो उम्मीद है की आपको कंप्यूटर का ब्लॉक डायग्राम क्या है – Computer Block Diagram In Hindi से जुड़ी हुई यह जानकारी पसंद आई होगी, इस लेख में हमारे द्वारा Components Of Computer In hindi से जुड़ी हुई सभी प्रकार की जानकारी दी गई है,
अगर यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों तक अवश्य शेयर करें और अगर आपके मन में कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते है, इसके अलावा ऐसी ही जानकारी पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।