ErrorException Message: WP_Translation_Controller::load_file(): Argument #2 ($textdomain) must be of type string, null given, called in /home/u181736367/domains/infoshindi.com/public_html/wp-includes/l10n.php on line 838
https://infoshindi.com/wp-content/plugins/dmca-badge/libraries/sidecar/classes/Content Writing Kya hai - कंटेंट राइटिंग क्या है
Content Writing kya hai, content Writing Meaning In hindi, What is Content Writing in hindi, Content Writer kaise bane

Content Writing Meaning In hindi – कंटेंट राइटिंग क्या है और कंटेंट राइटर कैसे बने

कंटेंट राइटिंग क्या है, Content Writing kya hai, Content Writing Meaning In hindi, What is Content Writing in hindi, कंटेंट राइटर कैसे बने, Content Writer kaise bane

दोस्तो Infos Hindi में आपका स्वागत है, जहां पर आज हम आपके लिए एक ओर महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आये है, जिसमे हम कंटेंट राइटिंग क्या है (Content Writing kya hai) के बारे में बात करने वाले है।

साथ मे जानेंगे कि What is Content Writing in hindiContent Writer kaise bane ओर कंटेंट राइटिंग से पैसे कैसे कमाए से जुड़े हुए सभी सवालों के जवाब आज के इस लेख में हम आपको देने वाले है।

आज कल जमाना बहुत आगे बढ़ चुका है, हर कोई आजकल Internet की मदद से पैसा कमाने की सोच रहा है, क्योकि पैसा लोगो की पहली प्राथमिकता है। आज के समय मे इंटरनेट के माध्यम से पैसा कमाना बहुत ही आसान है।

यदि आप इंटरनेट से पैसा कैसे कामये के बारे में गूगल पर सर्च करेंगे तो आपको पैसे कमाने के कई सारे तरीके मिल जाएंगे, जोकि सही भी है, ओर बहुत से लोग उन तरीके से पैसा कमा भी रहे है, पैसे कमाने के ऑनलाइन तरीको में कंटेंट राइटिंग भी शामिल है,

अगर आपको लिखना पसंद है, ओर आप Internet की सहायता से कुछ पैसे कमाना चाहते है, तो आप कंटेंट राइटर बनकर आसानी से पैसे कमा सकते है, कंटेंट राइटर बनने के लिए आपको कुछ मेहनत करनी होगी।

Content Writing kya hai, content Writing Meaning In hindi, What is Content Writing in hindi, Content Writer kaise bane

जिसके बाद आप एक प्रॉफेसनल कंटेंट राइटर बन जाएंगे, कंटेंट राइटिंग के इस आर्टिकल में हम आपको कंटेंट राइटिंग क्या है, ओर कंटेंट राइटर कैसे बने से जुड़ी हुई सारी जानकारी देने वाले है, आइये अब बिना किसी टाइम नष्ट करे जानते है, की कंटेंट राइटिंग क्या है।

Table of Contents

कंटेंट राइटिंग क्या है ? (Content Writing Meaning in Hindi)

कंटेंट राइटिंग का अर्थ होता है, किसी विषय या वस्तु पर लेख लिखना होता है, आइये इसे एक परिभाषा में समझते है।

कंटेंट राइटिंग की परिभाषा :- 

” किसी वस्तु, सामान या सामग्री के बारे में लेख (आर्टिकल) लिखने को Content Writing कहते है”

अब आप समझ गए होंगे, की कंटेंट राइटिंग का अर्थ क्या होता है, आइये अब कंटेंट राइटिंग क्या है, के बारे में थोड़ी विस्तार से जानकारी प्राप्त करते है।

कंटेंट राइटिंग क्या है ? (Content Writing kya hai)

Content Writing में Content का मतलब कोई सामान या सामग्री होता है, जिसे English में हम Content बोलते है एक कंटेंट राइटर किसी भी विषय या वस्तु पर ऐसा लेख लिखता है।

जिससे उस विषय या वस्तु की विशेषताएं या फायदे उभर कर आते है, या फिर किसी विषय या सामग्री की जानकारी ऐसे तरीके से देना जिससे की पढ़ने वाले को रोचक और आकर्षक लगे, 
.

एक अच्छा कंटेंट लिखना किसी भी कंटेंट राइटर के लिए बेहद ही जरूरी होता है, कोई भी कंटैंट राइटर तभी अच्छा कहलाता जब उसके द्वारा लिखे गए लेख पढ़ने वाले को पसंद आये और अच्छे तरीके से समझ मे आये।

कंटेंट राइटिंग के अंतर्गत हम जिस विषय पर कंटेंट लिख रहे है, उसकी सारी जानकारी का होना हमारे लिए बेहद ही जरूरी होता है, यदि एक कंटेंट राइटर किसी प्रोडक्ट की मार्केटिंग के लिए एक कंटेंट लिखता या बताता है।

तो कंटेंट राइटर को ऐसा लेख लिखना चाहिए, जिससे कि मार्केटिंग वाले व्यक्ति को उस प्रोडक्ट को बेचने में आसानी हो पाए, दोस्तो अगर देखा जाए तो कंटेंट 3 प्रकार के होते है, वीडियो कंटेंट, ऑडियो कंटेंट ओर टेक्स्ट कंटेंट,

1 – Video Content– जिनमे आप Content को देख सकते है।

2 – Audio Content– जिनमे आप Content को सिर्फ सुन सकते है।

3 – Text Content– जिनमे आप Content को सिर्फ पढ़ सकते है।

दोस्तो यह तीन प्रमुख प्रकार के कंटेंट होते है, दोस्तो इस समय मे आप जो पढ़ रहे है, यह एक टेक्स्ट कंटेंट है, अब तक आपने जाना कि कंटेंट राइटिंग क्या है, आइये अब जानते है की कंटेंट राइटर कोन होता है।

कंटेंट राइटर कौन होता है ? (What is Content Writer)

What is meant by content writing? What is content writing example? How do I start content writing? Is content writing easy?

दोस्तो किसी भी विषय या वस्तु पर कंटेंट लिखने वाले को ही कंटेंट राइटर कहते है, उदहारण के लिए यह जो लेख आप पढ़ रहे है, यह मेरा द्वारा लिखा गया है, ओर में इस Content का मालिक हूँ।

अर्थात यह Blog Article मेंरे द्वारा लिखा गया है, इसलिए इस Content को लिखने वाला राइटर में स्वयं हूँ, आइये दोस्तो अब जानते है, की कंटेंट राइटिंग का महत्व क्या है। 

कंटेंट राइटिंग का महत्व – Content Writing Important

दोस्तो आपमे से बहुत से लोगो के मन मे सवाल होगा, की आखिर Content Writing का इतना ज्यादा महत्व क्यो है, ओर Content Writer की जरूरत किसको है, इस बारे में आपके मन में बहुत सारे सवाल होंगे, 

दोस्तो Content Writing की जरूरत आजकल हर किसी को है, क्योकि पहले जो चीजे पुस्तकों में लिखी जाती थी, वो हर प्रकार की चीजें अब आपको Internet के माध्यम से मिल जाती है, लेकिन इनको लिखने के लिए Content Writer की जरूरत होती है।

Example :- किसी News Channel के पास दिन में 20 तरह की News आती है, उन न्यूज़ को कोई अकेला इंसान तो छाप नही सकता, News को लिखने के लिए News Channel वालो को 10 से 15 Content Writer की जरूरत होती है।

क्योंकि 1 या 2 वयक्ति इस काम को नही कर सकते है, News Channel वाले अपने काम के बोझ को कम करने के लिए ही, Content Writer को Hire करते है।

इसके अलावा बहुत सारे ऐसे लोग भी होते है, जिन्हें अच्छा Content लिखना नही आता है, वो लोग भी Content Writer को Hire करते है।

यह भी पढ़े : 

दोस्तो Content Writing की जरूरत हर जगह होती है जैसे – News Channel, Magzine, Blog’s, Book’s, Website इन सभी जगह पर आप जो जानकारी पढ़ते हो ना इन सभी को Content ओर Content Writer की जरूरत होती है।

दोस्तो Content Writing के बारे में आपने बहुत कुछ सिख लिया होगा, अब बात आती है की Content writing कितने प्रकार की होती है

कंटेंट राइटिंग के प्रकार – Types Of Content Writing In Hindi 

दोस्तो Content Writing बहुत प्रकार की होती है, जिनमे से में आपको कुछ Content Writing के प्रकार बता देता हूं जो कुछ इस प्रकार है।
.

Regulary Content Writer :

वह लोग जो किसी Organization, News Channel, News Paper की कंपनी के साथ जुड़े होते है, ऐसे लोग Regular उस Particular न्यूज़ चैनल,

या किसी Organization के लिए ही Content लिखते है, ओर बदले में Salary पाते है। ऐसे लोग ऑफिस या घर से काम करते है।

Freelance Content Writer : 

वे लोग जो स्वतंत्र होकर Content लिखते है, ऐसे लोग किसी कंपनी या न्यूज़ चैनल के साथ नही जुड़े रहते है, ऐसे लोग Online Freelancing Website पर Clint से,

Content Writing का प्रोजेक्ट लेते है, ओर उसे पूरा करके अपना Payment लेते है, ऐसे लोग Work From Home के माध्यम से काम करते है।

Online Content Writing :

वे लोग जो किसी Jobs Search Apps के द्वारा Content Writing का काम search करते है, ओर Online घर बैठे काम करते है, ओर बदले में पैसा लेते है, यह आजकल का सबसे पॉपुलर तरीका है, पैसे कमाने का।

Offline Content Writing : 

दोस्तो वह लोग जी किसी कंपनी से जुड़कर किसी कंपनी के लिए Offline तरीके से काम करते है, ओर बदले में सैलरी लेते है, ऐसे लोग Daily Office जाकर काम करते है,

यह तरीका अब धीरे – धीरे पुराना होता जा रहा है, अब तक आपने जाना कि कंटेंट राइटिंग क्या है अब बात आती है, की Content Writing से पैसे कैसे कमाये।

कंटेंट राइटिंग से पैसे कैसे कमाए? (Content Writing Se Paise Kaise Kamaye)

दोस्तों का कंटेंट राइटिंग से पैसा कमाना बहुत ही आसान है, आपको सिर्फ कंटेंट राइटिंग करना आना चाहिए, आप कंटेंट राइटिंग के माध्यम से महीने का 10000 से 20000 हजार रुपये आसानी से कमा सकते हैं
 
दोस्तो Content Writing से पैसे कमाने के लिए आपको ज्यादा कुछ Skills की Requirements नहीं होती है। अगर आपको किसी भी विषय पर अच्छे तरीके से लिखना आता है।
 
तो आप इस Field में आसानी से पैसा कमा सकते हों। फ़्रेंड्स अगर आपको Content Writing का काम करना पसंद नही है, तो आप अपना एक Personal Blog या Website बनाकर भी पैसे कमा सकते हो। 
.

दोस्तो Content Writing से पैसा कमाना आसान तो है, लेकिन इसकी Jobs बहुत कम ही लोगो को मिलती है, लेकिन में आपको Content Writing की कुछ जॉब्स के बारे में बता रहा हु जिन्हें सर्च कर आप अच्छे खासे पैसे बना सकते हो।

Content Writing Jobs  

दोस्तो आपको Content Writing Work कही पर भी मिल जाएगा, में आपको कुछ तरीके बता रहा हूँ जिनके द्वारा आपको Content Writing Work Job आसानी से मिल जाएगी।
 

1 – News Channel से संपर्क करे 

दोस्तो आपको ऐसे बहुत से News Channel मिल जाएंगे, जिन्हें Content Writer की जरूरत होती है, आप इन्हें Join करके पैसे कमा सकते है।

दोस्तो किसी भी News Channel की Website पर आपको उस चैनल के लिए जरूरी Post के बारे में बता चल जाएगा, की इस News Channel को कितने Content Writer की Requirements है, दोस्तो यह एक Fulltime वर्क है।

2 – फ्रीलांस वेबसाइट के द्वारा 

 दोस्तो ऐसी बहुत सी Freelancing Website है, जहाँ पर आपको Content Writing का Work मिल जाएगा सबसे पहले आपको किसी Freelancing Website पर जाकर Account बनाना पड़ेगा। 

उसके बाद आपको अपनी Skills के बारे में बताना पड़ेगा, कुछ दिनों के बाद आपको Content Writing Jobs मिल जाएगी।

3 – Jobs Search Apps के द्वारा

दोस्तो आपको किसी Job Search Apps के द्वारा भी Content Writing का Work मिल सकता है, बहुत सी ऐसी Jobs Search Apps है

जिनपर आपको आसानी से Work मिल जाएगा आप Noukari.Com, Indeed Job Search इन दोनों में किसी पर भी आप Content Writing का work ढूंढ सकते है।

4 – Facebook Group के द्वारा

 बहुत से ऐसे लोग होते है, जिन्हें अपने पर्सनल Blog या website के लिए Content Writer की जरूरत होती है, ऐसे लोग आपको Facebook Group, Whatsapp Group पर मिल जायेंगे,

आपको Content Writing Groups search करना होगा Facebook पर फिर आपके सामने कुछ Content Writing से Related Group दिखने लगेंगे जिन्हें आप जॉइन कर सकते है, इस तरीके से भी आप Jobs Search कर सकते है।

 दोस्तो कंटेंट राइटर से पैसे कमाने के पहले आपको अच्छा कंटेंट राइटर बनना पडेगा, जिसके बाद ही आप Content Writing के द्वारा पैसा कमा पाएंगे।

अच्छे कंटेंट राइटर बनने के लिए 7 जरूरी टिप्स

दोस्तो Content Writing वैसे तो बहुत आसान है, लेकिन आप यदि Content Writing में अपना Carrier बनाना चाहते है, तो आपको एक Professional Content Writer बनना पड़ेगा।

तभी आप इस Field में सफल हो पाओगे। में आपको ऐसे 7 Tips बताने जा रहा हूं जिनके द्वारा आप Content Writing की Field में कभी असफल नही होंगे।

1- अपने काम को Seriosly ले चाहे काम छोटा हो या बड़ा काम को तरिके से करे।

2-  अच्छा Content Writer बनने के लिए हमेसा Learning पर भरोसा रखें।

3- आपको जिस Field में इंटरेस्ट है, उसी Field के बारे में Content लिखे।

4- अपने लिखे हुए Content को बार बार पढे, और अपने Content में से हमेसा गलती निकालने की कोशिश करे, जितना अधिक आप Content को Read करेंगे, उतनी जल्दी आप सीखेंगे।

5- Content Writing के लिए जरूरी है, किताबे पढ़ना और उन्हें समझना। 

6- जिस Language में आप Content Writing करना चाहते हैं, हमेसा उससे संबंधित Article पढ़े।

7- हमेसा सीखने ओर आगे बढ़ने पर ध्यान दे, दोस्तो यह 7 टिप्स है जिनके द्वारा आप अपने Content Writing Carrier को आगे बढ़ा सकते है।

यह भी पढ़े : 

दोस्तो लेकिन आप किसी Content Writing Course के माध्यम से Content Writing सीखना चाहते है, तो में आपको कुछ Content Writing Course के बारे में बताऊंगा।

5 Best Content Writing Course 

दोस्तो वैसे तो आप Content Writing को सिर्फ पढ़कर कर समझ सकते है, लेकिन आपको में ऐसे 5 Content Writing Course के बारे में बता देता हूं जिससे आप अपनी Skills को ओर अच्छे से Develop कर सकते है।

  • 1 – LinkedIn 
  • Course Name – Writing Articles.  
  • 2 – Coursera
  • Course Name – Creative Writing Specialization.
  • 3 – Udemy 
  • Course Name – Easy Essentials : I Imrove Your Academic Writing.
  • 4 – Udacity 
  • Course Name – Craft Your Cover Letter. 
  • 5 – Alison 
  • Course Name – English Writing Skills – Revised.

फ्रेंड्स यह टॉप 5 Free And Premium Content Writing Course है। जिन्हें आप पढ़कर अपनी स्किल को ओर ज्यादा बेहतर बना सकते है, दोस्तो आसा करते है की कंटेंट राइटिंग क्या है (Content Writing Kya hai) से जुड़ी हुई यह जानकारी आपको पसंद आई होगी।

कंटेंट राइटिंग क्या है से संबंधित FAQs

कंटेंट राइटिंग का मतलब क्या होता है?

दोस्तो कंटेंट राइटिंग का मतलब किसी विषय वस्तु पर लेख लिखना होता है, एक कंटेंट राइटर अपनी कला और समझ बूझ से किसी एक विषय पर लेख लिखता है, लेखन की इसी प्रक्रिया को कंटेंट राइटिंग कहा जाता है।

कंटेंट राइटर का क्या काम होता है?

दोस्तो कंटेंट राइटिंग का मतलब किसी विषय पर लेख लिखना होता है, अर्थात शुद्ध भाषा में लेखन की प्रिक्रिया को कंटेंट राइटिंग कहते है, और एक कंटेंट राइटर का कार्य ही कंटेंट राइटिंग या लेख लिखना होता है, एक कंटेंट राइटर अपनी कला का उपयोग करके किसी एक विषय पर लेख लिखता है।

कंटेंट राइटर बनने के लिए क्या करें?

दोस्तो कंटेंट राइटर बनने के लिए हमेशा आपको कंटेंट राइटिंग की प्रैक्टिस करनी चाहिए नियमित तौर पर आपको किसी विषय या वस्तु पर लेख लिखना चाहिए और इस लेख को पढ़ना चाहिए, ताकि आपके द्वारा लिखे गए लेख में आप अपनी स्वयं की गलती निकाल सके और धीरे-धीरे अपनी गलतियों का सुधार करें, और अगर आप नियमित तौर पर लेख लिखते हैं तो आप एक अच्छे कंटेंट राइटर बन सकते हैं।

कंटेंट कितने प्रकार के होते हैं?

दोस्तो कंटेंट राइटिंग कई प्रकार की होती है जिसमें से गणतंत्र राइटिंग के मुख्य प्रकार निम्नलिखित है –
Regulary Content Writer
Online Content Writing
Offline Content Writing
Video Content Writing
Audio Content Writing
Text Content Writing

निष्कर्ष: कंटेंट राइटिंग क्या है 

आसा करते है, की दोस्तो आपको कंटेंट राइटिंग क्या है (Content Writing Kya hai) से संबंधित यह लेख पसंद आया होगा, इस लेख में हमारे द्वारा Content Writing Meaning in hindi ओर What is Content Writing in hindi

के बारे में भी जानकारी दी गई है, यदि यह जानकारी आपको पसंद आई है, तो इस लेख को अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें, ओर यदि आपके मन में इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल होतो आप हमें कमेंट के जरिए बता सकते है।

error: Content is protected !!