Screenshot 20211121 131356

CPCT Full Form In Hindi – सीपीसीटी क्या है, सीपीसीटी का फुल फॉर्म क्या है ?

CPCT Full form in hindi, CPCT ka full form, CPCT Kya hai CPCT Full Form, CPCT course fees, सीपीसीटी का फुल फॉर्म क्या होता है

दोस्तो इस ब्लॉग पोस्ट में आप सभी का स्वागत है, आज हम आपके लिए एक ओर महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आये है, जिसमे हम सीपीसीटी का फुल फॉर्म क्या है (CPCT Full form in hindi) के बारे में बात करने वाले है। 

साथ मे जानेगें की CPCT Kya hai, CPCT Exam क्या है, CPCT का पूरा नाम क्या है, ओर सीपीसीटी कोर्स की फीस कितनी होती है, जैसे सभी सवालों के जवाब आज आपको इस आर्टिकल में मिलने वाले है,

दोस्तो आजकल इंडिया में कई तरह की परीक्षाएं होती है, ओर कई तरह के ऐसे कोर्स होते है, जो कि मैथ्स ओर साइंस के स्टूडेंट के लिए काफी फ़ायदेमंद साबित हो सकते है, ऐसी ही एक एग्जाम CPCT होती है, 

Cpct Full form, Cpct ka full form, Cpct Kya hai, Cpct Exam क्या है, Cpct का पूरा नाम क्या है, Computer Cpct Exam क्या होता है, Cpct Full form in hindi, Cpct course fees, Cpct meaning in hindi, cpct meaning, सीपीसीटी क्या है,

जिसके बारे में बहुत ही कम लोगो को पता है, ओर ऐसी ही ना जाने कितनी एग्जाम इंडिया में होती है, जिनके बारे मे स्टूडेंट को पता नही होता है, ओर वह एग्जाम देने से चूक जाते है, यदि आपको भी CPCT Exam के बारे में सम्पूर्ण जानकारी नहीं है, ओर यदि आप भी जानना चाहते है, 

की CPCT Exam क्या है, ओर सीपीसीटी का फुल फॉर्म क्या होता है, तो आज के इस लेख में हम आपको CPCT Full Form in Hindi से जुड़ी हुई तमाम जानकारी देने वाले है, आइये अब बिना किसी वक़्त गवाएं जानते है, की सीपीसीटी का फुल फॉर्म क्या है।

सीपीसीटी का फुल फॉर्म क्या है ? (CPCT Full form In Hindi)

दोस्तो सीपीसीटी का फुल फॉर्म Computer Proficiency Certificate Test होता है, जिसको हिंदी लैंग्वेज में कंप्यूटर प्रवीणता प्रमाण-पत्र परीक्षा कहते है, दोस्तो इस परीक्षा की स्थापना मध्यप्रदेश में होती है, मध्यप्रदेश सरकार इस परीक्षा का आयोजन हर साल करती है।

इस परीक्षा का आयोजन एक खास पर्पस के लिए किया जाता है, इस परीक्षा के कई सारे महत्वपूर्ण उद्देश्य है, मध्यप्रदेश राज्य में विभिन्न विभागों में आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को कंप्यूटर ओर टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में शिक्षा देना होता है, 

वेसे कहा जाए तो इस परीक्षा के आयोजन इसलिए भी किया जाता है, क्योकि यह परीक्षा बहुत सी विभिन्न-विभिन्न परीक्षाओं में मांगे गए Computer ओर Information Technology के Certificate की आवश्यकताओ को दूर करने का कार्य करती है।

कुछ समय पहले तक Cpct Exam की जगह पर DPIP Exam होती थी, जिसमे हिंदी और इंग्लिश टाइपिंग की एग्जाम हुआ करती थी, अब इस परीक्षा का विकसित रूप CPCT को माना जा सकता है, 

DPIP के द्वारा सभी उम्मीदवारों को आज से कुछ साल पहले तक Typewriter पर परीक्षा देनी पड़ती थी, इसके बाद जो ज्यादा बेहतर तरीके से इस एग्जाम को दे पाता था, उसे कार्यक्षमता सर्टिफिकेट दिया जाता था, 

लेकिन दोस्तों समय के साथ साथ सब कुछ बदल गया, अब Typewriter के द्वारा एग्जाम नही हुआ करती है, समय के साथ-साथ Typewriter का उपयोग भी खत्म हो गया, ओर अब सभी एग्जाम कंप्यूटर के द्वारा होती है।

मध्यप्रदेश सरकार अब कम्प्यूटर के सभी कोर्स की जगह Cpct Exam का आयोजन करती है, कंप्यूटर के महत्व को देखते हुए मध्यप्रदेश सरकार अब Cpct Exam कंप्यूटर के माध्यम से लेती है, इस परीक्षा में hindi Typing, English Typing ओर Computer के पेपर होते है। 

जो स्टूडेंट इस परीक्षा को पास कर लेते है, वह सभी उमीदवार मध्यप्रदेश में होने वाली सभी परीक्षाओं में बैठ सकते है, बहुत सारी ऐसी एग्जाम है, जिसमे कंप्यूटर के सर्टिफिकेट या कोर्स पास होने पर ही एग्जाम दे सकते है, 

ऐसे में सीपीसीटी के इस सर्टिफिकेट को किसी भी कंप्यूटर डिप्लोमा या कोर्स की जगह लगाया जा सकता है। आप इन निम्नलिखित कोर्स ओर सर्टिफिकेट मांगे जाने पर सीपीसीटी का यह सर्टिफिकेट दे सकते है।

  • Data Entry Operator
  • Computer Operator
  • Grade-3 Assistant
  • Stano Speaker
  • Hindi Typist 
  • English Typist

इन सभी सर्टिफिकेट की जगह पर आप सीपीसीटी का यह सर्टिफिकेट दे सकते है, आप यदि कही डाटा एंट्री जॉब के लिए अप्लाई करते हैं, तो सर्टिफिकेट के रूप में आप इस सर्टिफिकेट को दिखा सकते है,

ओर यदि आप किसी भी टेक्नोलॉजी एग्जाम में फॉर्म डाल रहे हैं, ओर आपसे कंप्यूटर डिप्लोमा मंगा जा रहा है, तो भी आप इस सर्टिफिकेट को दे सकते है। आइये अब सीपीसीटी परीक्षा प्रारूप के बारे में बात करते है।

CPCT परीक्षा प्रारूप 

दोस्तो इस एग्जाम के अगर प्रारूप की बात करे तो यह एक ऑनलाइन एग्जाम है, कंप्यूटर के द्वारा यह एग्जाम ली जाती है, सीपीसीटी की इस परीक्षा के लिए 2 घण्टे का समय निर्धारित किया जाता है, ओर सीपीसीटी की इस एग्जाम को दो अलग-अलग भागो में निर्धारित किया जाता है।

जहाँ पहले पार्ट में 75 Objective Type Question दिए जाते है, सभी ऑब्जेक्टिव के लिए 75 मिनिट का समय निर्धारित किया जाता है, इस पार्ट में अभ्यर्थी को पास होने के लिए 50% अर्थात 38 अंक लाने होते है, इस पार्ट में 75 ऑब्जेक्टिव प्रश्नों में हिंदी, 

इंग्लिश, जेनरल नॉलेज, कंप्यूटर इंफोर्मेशन, टेक्नोलॉजी इन्फॉर्मेशन जैसे Question पूछे जाते है। सीपीसीटी परीक्षा के दूसरे भाग में Hindi Typing ओर English Typing का Test लिया जाता है, जिसके लिए अभ्यर्थी को 15-15 मिनिट का समय निर्धारित किया जाता है,  

यह भी पढ़े : 

सीपीसीटी कोर्स की फीस कितनी है ?

दोस्तो सीपीसीटी एग्जाम की फीस सभी कास्ट के अनुसार अलग-अलग होती है। सीपीसीटी की ऑफिसियल वेबसाइट के अनुसार सीपीसीटी एग्जाम की फीस 660 रुपये होती है। यह फीस हर साल थोड़ी बहुत कम-ज्यादा होती रहती है।

CPCT Course Syllabus 

सीपीसीटी एग्जाम में आपसे इन निम्नलिखित विषय के बारे में पूछा जा सकता है –

  • General Awareness
  • Reading Comprehension
  • Hindi & English Typing 
  • Knowledge of basic Computer 
  • Proficiency in General It Skills 
  • Basic Computer Knowledge
  • Mathematical And Reasoning 
  • Familiarity with Computer Systems

इन प्रमुख विषय के बारे में आपसे पूछा जा सकता है। यदि आपको इन सभी विषय के बारे में बेसिक नॉलेज भी है, तो आप इस एग्जाम में पास हो सकते है। आइये दोस्तो अब बात करते है, की सीपीसीटी एग्जाम की योग्यता क्या होनी चाहिए।

CPCT परीक्षा की योग्यता 

सीपीसीटी एग्जाम देने के लिए आपके पास कुछ बेसिक योग्यता होनी चाहिए, यदि आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा है, तो ही आप सीपीसीटी की परीक्षा दे सकते है, इसके अलावा आप 10वी ओर 12वी पास भी होने चाहिए। आइये अब बात करते है, की सीपीसीटी एग्जाम के लिए आवेदन कैसे करना पड़ता है।

CPCT Exam के लिए आवेदन कैसे करें 

दोस्तो सीपीसीटी एग्जाम के लिए आवेदन करना बहुत ही आसान है, आप सीपीसीटी परीक्षा के लिए दो तरह से आवेदन कर सकते है, आप किसी Mp Online पर जाकर भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है, ओर आप चाहे तो ऑनलाइन www.Cpct.mp. gov.in की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी अपना रेजिस्ट्रेशन करवा सकते है। 

Cpct Exam Date 

दोस्तो सीपीसीटी एग्जाम की सूचना आपको CPCT की ऑफिशियल वेबसाइट पर मिल जाएगी, आप वहीं से सीपीसीटी एग्जाम के लिए भी अप्लाई कर सकते है, सीपीसीटी परीक्षा साल में एक बार होती है। उमीद करते है, की आपको सीपीसीटी का फुल फॉर्म क्या है से संबंधित यह जानकारी पसंद आई होगी।

CPCT परीक्षा का उद्देश्य

दोस्तो मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा CPCT Exam के आयोजन के पीछे का उद्देश्य छात्रों के अंदर कंप्यूटर स्किल्स एवं अन्य स्किल्स डेवलप करना है, जोकि निम्नलिखित है –
  • Computer के बारे में सामान्य जानकारी जैसे हार्डवेयर, सीपीयू, आउटपुट, इनपुट, और सॉफ्टवेयर की जानकारी छात्रों तक पहुंचाना।
  • छात्रों में Hindi और English Typing स्किल्स विकसित करना।
  • छात्रों को कंप्यूटर के क्षेत्र में जॉब दिलाने के लिए सर्टिफिकेट देना।
  • कंप्यूटर की पूरी जानकारी छात्रों तक सीपीसीटी के माध्यम से पहुंचाना ताकि छात्र कंप्यूटर की फील्ड में अपना करियर बना सके।
  • विभिन्न प्रकार की गोवरमेंट एग्जाम के लिए छात्रों को प्रेरित करना।
  • छात्रों को कंप्यूटर का महत्व, उपयोग और फायदे बताना।

 

CPCT Exam की तैयारी कैसे करें

दोस्तो यदि कोई छात्र सीपीएसटी एग्जाम देना चाहता है, और वह यह जानना चाह रहा है, की सीपीसीटी एग्जाम की तयारी कैसे करें, तो वह नीचे दिए गए स्टेप फॉलो कर सकता है –
 
  • छात्र यूट्यूब की मदद से सीपीटीटी एग्जाम की तयारी कर सकता है।
  • छात्र गूगल और ब्लॉग्स की मदद से सीपीसीटी एग्जाम एवं सिलेबस की जानकारी प्राप्त कर सकता है।
  • यदि कोई छात्र इस एग्जाम को देना चाहता है, तो वह कंप्यूटर कोचिंग संस्थान ज्वाइन कर सकता है।
  • या फिर छात्र चाहे तो मार्केट से सीपीसीटी एग्जाम बुक्स खरीद सकता है।
  • CPCT के ऑफिसियल Website में आपको ओल्ड एग्जाम पेपर भी मिल जायेंगे
  • CPCT के ऑफिसियल वेबसाइट से आप Mock Test खरीद सकते है, जोकि exam की तरह ही होते है।
  • आप चाहे तो कोई भी कंप्यूटर की बुक्स खरीदकर के सीपीसीटी एग्जाम की तैयारी कर सकते है।

दोस्तो उम्मीद है की आपको सीपीटीटी का फुल फॉर्म क्या है से संबंधित यह लेख पसंद आया होगा।

यह भी पढ़े : 

CPCT Full Form से संबंधित FAQs

दोस्तो CPCT Full Form In Hindi से संबंधित आपके मन मे ओर भी कई सारे सवाल होंगे जिनके जवाब आपको हमारे इस आर्टिकल में नीचे मिल जाएंगे-

सीपीसीटी का कोर्स कितने महीने का होता है?

सीपीसीटी कोर्स 6 महीने का होता है।

सीपीसीटी को हिंदी में क्या कहते हैं?

CPCT का फुल फॉर्म Computer Proficiency Certificate Test होता है, हिंदी में सीपीसीटी को कंप्यूटर प्रवीणता प्रमाण-पत्र परीक्षा कहते है।

सीपीसीटी करने के फायदे क्या है ?

सीपीसीटी करने के बाद किसी भी स्टूडेंट को कंप्यूटर से संबंधित किसी भी कोर्स करने को जरूरत नही होती है, इसके अलावा कंप्यूटर से संबंधित किसी जॉब के लिए भी यह कोर्स काम आता है।

सीपीसीटी करने से क्या होता है?

सीपीसीटी एग्जाम पास करने के बाद आपको कंप्यूटर का सर्टिफिकेट मिल जाता है, और सीपीसीटी करने के दौरान आपको Computer के बारे में सामान्य जानकारी जैसे हार्डवेयर, सीपीयू, आउटपुट, इनपुट, और सॉफ्टवेयर की जानकारी प्राप्त हो जाती है।

सीपीसीटी परीक्षा कौन दे सकता है?

हर 12 वी कक्षा पास छात्र CPCT परीक्षा दे सकता है, और सीपीसीटी सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकता है।

क्या सीपीसीटी 7 साल के लिए वैध है?

जी हां दोस्तो सीपीसीटी सर्टिफिकेट 7 साल के लिए वैध है, पहले यह 7 साल के लिए वैध नहीं हुआ करता था, लेकिन अब इसकी वेधता 7 साल के लिए बढ़ा दी गई है।

निष्कर्ष: सीपीसीटी का फुल फॉर्म क्या है 

दोस्तो आसा करते है, की आपको CPCT Full form In Hindi ( CPCT ka full form क्या होता है) से संबंधित यह लेख पसंद आया होगा, इस लेख में हमारे द्वारा CPCT Full Form In Hindi ओर CPCT Exam Fees कितनी होती है, 

से जुड़ी हुई जानकारी भी दी है, यदि यह जानकारी आपको पसंद आई हो, तो इसे अपने दोस्तों तक जरूर साझा करें, ओर यदि इस आर्टिकल से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल है।

तो आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते है, हम पूरी कोशिश करेंगे कि आपके सभी सवालों के जवाब दे पाए, ऐसी ओर भी महत्वपूर्ण जानकारियां पाने के लिए हमारे इस ब्लॉग  को गूगल पर सर्च कर सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!