CSS Kya hai, सीएसएस क्या है, CSS Full Form in hindi, सीएसएस का एक्सटेंशन क्या है, CSS की विशेषताएं, What Is CSS In Hindi, सीएसएस के प्रकार, Types Of CSS In Hindi, सीएसएस का इतिहास, सीएसएस क्या है इसके लाभ लिखिए,
दोस्तो आप सभी का इस ब्लॉग पोस्ट में स्वागत है, जहां पर हम आपको एक और उपयोगी जानकारी देने वाले है, इस लेख में हम आपको सीएसएस क्या है (CSS Kya hai) से जुड़ी हुई जानकारी देने वाले है।
साथ में जानेंगे की सीएसएस का फुल फॉर्म क्या है, सीएसएस का एक्सटेंशन क्या है, CSS की विशेषताएं, सीएसएस के प्रकार, सीएसएस का इतिहास क्या है और What Is CSS In Hindi से संबंधित तमाम जानकारी आज हम आपको देने वाले है।
दोस्तो अगर आप प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते है, या फिर आप एक प्रोग्रामर बनना चाहते है, तो इससे जुड़े हुए सीएसएस के बारे में आज हम आपको बताने वाले है, दोस्तो इससे पहले हम प्रोग्रामिंग लैंग्वेज क्या है और कोडिंग कैसे सीखे से जुड़ी हुई जानकारी पहले ही दे चुके है।
दोस्तो सीएसएस भी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का एक प्रकार है, और बहुत से लोग CSS के बारे में जानना चाहते है, अगर आप भी CSS Kya hai से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े, आइए अब बिना किसी देरी के जानते है की सीएसएस क्या है।
Table of Contents
सीएसएस क्या है? (CSS Kya hai)
सीएसएस का पूरा नाम Cascading Style Sheet (कास्केडिंग स्टाइल शीट) है, यह एक प्रकार की कंप्यूटर भाषा है जिसका इस्तेमाल वेब डिजाइनिंग और वेब डेवलपमेंट के लिए किया जाता है, अर्थात एक वेब डेवलपर इस कंप्यूटर भाषा की मदद से वेबसाइट को डिजाइन करता है।
और सीएसएस भाषा की मदद से वेबसाइट को सुंदर और आकर्षक बना सकते है, सीएसएस भाषा का इस्तेमाल किसी भी वेबसाइट में Color, font, animation, और Size को बलदने और डालने के लिए किया जाता है, CSS का इस्तेमाल HTML और Jawa Script के साथ किया जा सकता है।
HTML में CSS लैंग्वेज का इस्तेमाल तीन तरीके से किया जा सकता है, 1- Inline CSS के द्वारा, 2- External Style Sheet के द्वारा, 3- internal Style Sheet के द्वारा, मतलब CSS का उपयोग HTML कोडिंग के अंदर किया जाता है।
दोस्तो सीएसएस भाषा को समझना और सीखना काफी ज्यादा आसान है, कोई भी व्यक्ति CSS को सिख सकता है, CSS के प्रयोग से वेबसाइट डेवलपर तथा यूजर्स आसानी से वेब पेज को अपने हिसाब से Modify कर सकते है, और वर्तमान समय में सभी ब्राउजर CSS भाषा को सपोर्ट करते है।
सीएसएस का फुल फॉर्म क्या है? (CSS Full form in Hindi)
दोस्तो सीएसएस का फुल फॉर्म Cascading Style Sheet होता है, जिसको हिंदी में कास्केडिंग स्टाइल शीट कहते है। सीएसएस एक प्रकार की कंप्यूटर भाषा है, जिसका इस्तेमाल वेब डिजाइनिंग और वेब डेवलपमेंट के लिए किया जाता है, सीएसएस की मदद से वेबसाइट को आकर्षक बनाया जा सकता है।
सीएसएस का अविष्कार किसने और कब किया ?
दोस्तो सीएसएस का अविष्कार Hakon Wium Lie ने 1996 में किया था, उन्होंने सीएसएस का अविष्कार वेब प्रोग्रामिंग को सरल और आसान बनाने के लिए किया था, Hakon Wium Lie का उद्देश्य सीएसएस की मदद से वेब डिजाइन करना और इसे आसान बनाना था।
यह भी पढ़े:
CSS की इतिहास क्या है ? (History Of CSS In Hindi)
दोस्तो सीएसएस के इतिहास की बात करें तो सीएसएस का अविष्कार Hakon Wium Lie ने 1996 में किया था, CSS को Maintain करने के लिए W3C के भीतर एक ग्रुप बनाया गया, जिसका नाम CSS Working Group रखा गया।
इस ग्रुप का काम Specification Document बनाना था, यह वही ग्रुप है जो सीएसएस को अपडेट करता रहता है, CSS को HTML की छोटी बहन मान सकते है, क्योंकि CSS के बाद HTML का जन्म हुआ था, वैसे तो CSS और HTML के अविष्कार में काफी ज्यादा अंतर है,
लेकिन उसी दशक में CSS का अविष्कार हो गया था, CSS Version 1 से अब तक CSS के तीन और Version को प्रकाशित किया जा चुका है, जो क्रमश: CSS LEVEL 2, CSS LEVEL 2.1 और CSS LEVEL 3 है, CSS 3 इसका नवीनतम संस्करण है।
CSS की विशेषताएं – Features Of CSS In Hindi
दोस्तो CSS लैंग्वेज वेब डिजाइनिंग के लिए महत्वपूर्ण मानी जाती है, और इसकी कई सारी विशेषताएं भी है –
- CSS की विशेषता यह है, की CSS का उपयोग Web Design के लिए किया जाता है।
- CSS भाषा की मदद से text color, font style, column size, background color, layout और images आदि को कंट्रोल किया जा सकता है।
- CSS लैंग्वेज HTML के डॉक्यूमेंट और फाइल को कंट्रोल करती है।
- इस भाषा का Maintain करना और इस्तेमाल करना काफी ज्यादा आसान है।
- यह भाषा PHP और JAVA SCRIPT को समझने में आपकी मदद करती है।
- इस भाषा की विशेषता है की इसे समझना और सीखना काफी ज्यादा आसान है।
सीएसएस के प्रकार – Types Of CSS in hindi
1) Inline CSS
<p style="color:red;">This is a paragraph.</p>
2) Internal CSS
<!DOCTYPE html>
<html>
<head>
<style>
body {
background-color: blue;
}
h1 {
color: red;
margin-left: 40px;
}
</style>
</head>
<body>
<h1>This is a heading</h1>
<p>This is a paragraph.</p>
</body>
</html>
3) External CSS
<!DOCTYPE html>
<html>
<head>
<link rel="stylesheet" href="externalstyle.css">
</head>
<body>
<h1>This is a heading</h1>
<p>This is a paragraph.</p>
</body>
</html>
CSS के उपयोग – Application of CSS in Hindi
- CSS का इस्तेमाल वेबसाइट के elements को Maintain करने के लिए किया जाता है।
- इस भाषा का इस्तेमाल Animation बनाने के लिए भी किया जाता है।
- CSS की मदद से वेबसाइट में Font और Color भी चेंज कर सकते है।
- इस भाषा का इस्तेमाल वेबसाइट पर effect add करने के लिए भी किया जाता है।
- CSS भाषा का इस्तेमाल वेबसाइट में HTML के साथ साथ dynamic web template डिजाइन करने के लिए भी किया जाता है।
- CSS का उपयोग e- commerce Website पर User experience को बेहतर करने के लिए भी किया जाता है।
- इस भाषा की मदद से वेबसाइट पर Image को Update और Edit कर सकते है।
- इस भाषा का इस्तेमाल वेबसाइट को मैनेज करने और सुंदर बनाने के लिए भी किया जाता है।
- CSS का इस्तेमाल वेबसाइट को डिजाइन और वेबसाइट को अपडेट करने के लिए किया जाता है।
CSS कैसे सीखें? (CSS Kaise Sikhe)
ऑनलाइन सीएसएस कैसे सीखे
ऑफलाइन सीएसएस कैसे सीखे
CSS के फायदे – Benefits Of CSS in hindi
- CSS भाषा का इस्तेमाल करना काफी ज्यादा सरल है, कोई भी व्यक्ति आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकता है।
- CSS भाषा को सीखना भी काफी ज्यादा आसान है, आप ऑनलाइन यूट्यूब की मदद से इसे सिख सकते हैं।
- CSS भाषा की मदद से WEB DEVLOPMENT का कार्य आसानी से किया जा सकता है।
- यह भाषा फाइल के साइज को कम करती है, जिससे वेबसाइट स्मूथ चलती है।
- CSS भाषा में Online pages को customize काफी आसान है।
CSS Kya hai से संबंधित FAQS
CSS क्या है?
दोस्तो CSS का पूरा नाम Cascading Style Sheet (कास्केडिंग स्टाइल शीट) है, यह एक प्रकार की कंप्यूटर भाषा है, जिसका इस्तेमाल वेबसाइट को सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए किया जाता है।
CSS कितने प्रकार के होते हैं?
दोस्तो CSS भाषा मुख्य तीन प्रकार की होती है, Inline CSS, Internal CSS, External CSS. इन तीनों के बारे में और इनके उदाहरण आपको इस आर्टिकल में मिल जायेंगे, कृपया आर्टिकल को पूरा पढ़े।
CSS का पूरा नाम क्या है?
दोस्तो CSS का पूरा नाम Cascading Style Sheet (कास्केडिंग स्टाइल शीट) है।
CSS कैसे सीखें?
दोस्तो अगर आप CSS लैंग्वेज सीखना चाहते है, तो हम आपको बताना चाहेंगे की आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से सीएसएस भाषा सीख सकते है, ऑनलाइन आप यूट्यूब और ऑफलाइन आप यूनिवर्सिटी की मदद से सीएसएस सिख सकते है।
सीएसएस का अविष्कार किसने और कब किया ?
दोस्तो सीएसएस भाषा का अविष्कार Hakon Wium Lie ने 1996 में किया था।