Cvv full form in hindi, CVV Ka Full Form, CVV Kya Hota hai, CVV Ka Matlab, CVV Number Full Form, CVV Full Form in Debit Card
नमस्कार दोस्तो हमारे इस ब्लॉग इंफोस हिंदी में आपका एक दफा फिर से स्वागत है, आज हम इस लेख के माध्यम से एक ओर नई जानकारी लेकर आये है, जिसमे हम CVV Full Form in Hindi के बारे में बात करने वाले है।
साथ मे जानेगे की CVV Ka Full Form क्या है, CVV Kya Hota hai, CVV Ka Matlab क्या है, CVV Number Full Form क्या होता है, ओर CVV Full Form in Debit Card क्या होता है, से जुड़ी हुई तमाम जानकारी आज के इस लेख में हम आपको देने वाले है।
दोस्तो आज के समय मे हर किसी के पास डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड है, क्योकि डेबिट कार्ड की मदद से एटीएम से पैसे निकाल सकते है, ऑनलाइन पैसे भेज सकते है, ओर डेबिट कार्ड की मदद से ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है।
इसके अलावा भी डेबिट कार्ड के कई सारे उपयोग है, दोस्तो आप भी जरूर डेबिट कार्ड का उपयोग करते होंगे, दोस्तो क्या आपको पता है, की डेबिट कार्ड के पीछे जो 3 अंक का नंबर होता है, उसका क्या मतलब है, ओर इस 3 अंक के नंबर का फुल फॉर्म क्या होता है।
वैसे तो इस संख्या को CVV Number या CVC Number कहते है, लेकिन बहुत से लोगो को इस नंबर के बारे में बिल्कुल भी जानकारी नही है, आज के इस लेख में हम आपको CVV full Form in Hindi का अर्थ बताने वाले है,
ओर CVV Number kya Hota hai से जुड़ी हुई सभी जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से देने वाले है, आइये अब बिना किसी टाइम नष्ट किये हुए जानते है, की CVV ka Full Form क्या है।
CVV Full Form In Hindi | CVV ka Full Form क्या है ?
CVV का फुल फॉर्म Card Verification Value होता है, हिंदी भाषा मे CVV का फुल फॉर्म कार्ड सत्यापन कोड होता है, किसी भी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए यह कोड बहुत ज्यादा जरूरी होता है, यदि आप किसी ई-कॉमर्स वेबसाइट से शॉपिंग कर रहे है,
या फिर आप किसी ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर रहे है, तो यह कोड आपके लिए सर्वमान्य होगा, CVV कोड एक तरह का सिक्युरिटी कोड होता है, CVV कोड का उपयोग इसलिए जरूरी होता है,
ताकि कोई भी व्यक्ति आपके डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड का गलत उपयोग ना कर सके, यदि आप किसी ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से पेमेंट ट्रान्सफर कर रहे है, तो कंपनी को यह बिल्कुल पता नही होता है, की डेबिट कार्ड का मालिक कौन है,
डेबिट कार्ड के मालिक की पहचान करने के लिए इस कोड का उपयोग जरूरी होता है, यदि आप किसी भी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर अपने डेबिट कार्ड की डिटेल्स भरते है, तो डेबिट कार्ड संख्या और एक्सपाइरी डेट के अलावा CVV कोड भी डालना जरूरी होता है।
तभी कंपनी को डेबिट कार्ड के मालिक के बारे में जानकारी पता चलती है, CVV कोड तीन अंको का होता है, ओर यह डेबिट के पीछे की साइड में लिखा होता है, आइये CVV Kya hota hai के बारे में ओर अधिक विस्तार से जानकारी प्राप्त करते है।
CVV Kya hota hai | CVV Ka Matlab क्या होता है ?
दोस्तो जैसा कि ऊपर हमने आपको बताया है, की CVV का फुल फॉर्म Card Verification Value होता है, यह एक तीन अंको का सत्यापन कोड होता है, पहले इस कोड को CSC कोड के नाम से जाना जाता था,
CSC कोड का पूरा नाम Card Security Code होता है, इस कोड का अविष्कार UK में सन 1995 में Michael Stone के द्वारा किया गया था, CSC कोड को CVC कोड ओर CVV कोड के नाम से भी जाना जाता है।
पहले यह कोड 11 अंको का होता था, लेकिन अब CVV कोड 3 अंको का होता है, दोस्तो किसी भी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए यह CVV कोड जरूरी होता है, यदि आप किसी को अपने डेबिट कार्ड से पेमेंट कर रहे है,
या फिर डेबिट कार्ड का उपयोग करके ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे है, तो ऐसे में आपको डेबिट कार्ड नंबर, एक्सपाइरी के साथ-साथ CVV कोड डालना होगा, तभी आप डेबिट कार्ड का सक्सेसफुली तरीके से उपयोग कर पाएंगे।
जब आप ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट या अमेज़न से शॉपिंग करते है, ओर अपने डेबिट कार्ड की मदद से पेमेंट करते है, तो उस समय भी डेबिट कार्ड नंबर के साथ-साथ CVV की जरूरत होती है।
दोस्तो ऑनलाइन पेमेंट ट्रांसफर ऐप जैसे – फ़ोन पे, गूगल पे, पेटीएम ओर अमेज़न का उपयोग करते है, तो इन पेमेंट ट्रांसफर ऐप में बैंक एकाउंट ऐड करना पड़ता है, जिसके लिए डेबिट कार्ड नंबर और CVV कोड की जरूरत होती है।
तभी आप फ़ोन पे ओर गूगल पे की मदद से पेमेंट ट्रांसफर कर सकते है, इसके अलावा भी बहुत सी जगह पर CVV कोड की आवश्यकता होती है, आइये अब जानते है, की CVV Code क्यों जरूरी होता है।
CVV कोड क्यों जरूरी होता है ?
दोस्तो CVV नंबर हमारे लिए कई तरह से जरूरी है, यदि आप CVV कोड का उपयोग सोच-समझकर करते है, तो आप कई तरह के धोखों से बच सकते है, उदाहरण के लिए किसी के पास आपके डेबिट कार्ड के फ्रंट पर लिखे डेबिट कार्ड नंबर चले जाते है।
मगर डेबिट कार्ड के बैक साइट में लिखे हुए CVV नंबर नही जाते है, तो वह आपके डेबिट का दुरपयोग नही कर सकता है, ओर ना ही आपके डेबिट कार्ड से कोई पैसे निकाल सकता है, डेबिट कार्ड एक तरह का सेक्युरिटी कोड होता है,
ओर बिना CVV कोड के कोई भी आपके डेबिट कार्ड का उपयोग नही कर सकता है, ओर ना ही किसी प्रकार का ट्रांजेक्शन कर सकता है, CVV कोड तीन अंको का कोड होता है, जोकि डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के पीछे की ओर लिखा हुआ होता है, आइये अब जानते है, की CVV Number कैसे पता करें।
CVV Number कैसे पता करें ?
दोस्तो अब तक आपने जाना की CVV Ka Full Form क्या है, ओर CVV कोड क्यों जरूरी है, अब हम बात करने वाले है, की अपने डेबिट कार्ड का CVV नंबर कैसे पता करें, दोस्तो हम आपके बताने की चाहेंगे,
कि CVV नंबर हमेसा डेबिट कार्ड के पीछे की ओर लिखा हुआ होता है, यह डेबिट ओर क्रेडिट कार्ड के पीछे चुम्बकीय पट्टी के ठीक नीचे छपा होता है, यह तीन अंको का एक वेरिफिकेशन कोड होता है,
CVV को CVC या CSC के नामों से भी जाना जाता है, आप निचे दिये हुए फ़ोटो में देख सकते है, की CVV या CVC कोड कहाँ लिखा हुआ होता है, ओर यह किस प्रकार से लिखा हुआ होता है, आइये अब जानते है, की CVV full form in debit card क्या है।
CVV full form in debit card क्या होता है ?
दोस्तो डेबिट कार्ड में CVV का फुल फॉर्म Card Verification Value होता है, जिसको हिंदी में डेबिट कार्ड वेरिफिकेशन कोड कहते है, यह कोड डेबिट के पीछे की ओर लिखा हुआ होता है।
CVV Full Form से संबंधित FAQ
दोस्तो CVV Full Form in Hindi से संबंधित आपके मन मे ओर भी कई सारे सवाल होंगे जिनके जवाब आपको इस आर्टिकल के माध्यम से मिल जाएंगे-
Atm Card me CVV number kaha hota hai ?
एटीएम कार्ड को हम डेबिट कार्ड के नाम से भी जानते है, एटीएम कार्ड में CVV Number कार्ड के पीछे की ओर नजर आते है, CVV नंबर तीन अंको के होते है, यह डेबिट ओर क्रेडिट कार्ड के पीछे चुम्बकीय पट्टी के ठीक नीचे छपा हुआ होता है, CVV नंबर को सेक्युरिटी कोड के नाम से जाना जाता है।
एटीएम कार्ड में सीवीवी का मतलब क्या होता है?
CVV कोड का फुल फॉर्म Card Verification Value होता है, हिंदी भाषा मे CVV कोड का फुल फॉर्म कार्ड सत्यापन कोड होता है, एटीएम कार्ड में CVV कोड का मतलब सेक्युरिटी कोड या सत्यापन कोड होता है, यह कोड तीन अंको के होते है, जो कार्ड के पिछे की ओर छपे हुए होते है।
सीवीवी सुरक्षा कोड कितने अक्षरों में होता है?
दोस्तो सीवीवी सुरक्षा कोड एक प्रकार का डेबिट कार्ड सेक्युरिटी कोड होता है, यह कोड 3 अंको का होता है, जो की कार्ड के पीछे की ओर लिखा हुआ होता है।
सीवीवी का मतलब क्या होता है?
दोस्तो सीवीवी का मतलब कार्ड सत्यापित मूल्य होता है, दोस्तो सीवीवी कोड डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के मालिक की पहचान स्थापित करने और धोखाधड़ी के जोखिम को कम करने के उद्देश्य से डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के पीछे दिया जाता है।