नमस्कार दोस्तो हमारे इस ब्लॉग में आपका एक दफा फिर से स्वागत है, आज हम आपके लिए एक ओर नई ब्लॉग पोस्ट लेकर आये है, जिसमे हम डी फार्मा का फुल फॉर्म क्या है (D Pharma ka Full Form क्या है) के बारे में बात करने वाले है।

डी फार्मा का फुल फॉर्म क्या है | D Pharma Ka Full Form :
डी फार्मा क्या होता है ? (D Pharma Kya Hota hai)
डी फार्मा कैसे करें ? (D Pharma Kaise kare)
डी फार्मा के लिए क्वालिफिकेशन
बेस्ट डी फार्मा कॉलेज | D Pharma College In India:
- इंटीग्रल विश्वविद्यालय – लखनऊ
- जामिया हमदर्द – नई दिल्ली
- कॉलेज ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेस – मणिपाल
- इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी – नोएडा
- शारदा यूनिवर्सिटी – ग्रेटर नोएडा
- अल-आमीन कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी – बंगलुरू
- JSS कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी – ऊटी
- सैम हिग्गिनबॉटम कृषि, प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान – प्रयागराज
- एल.एम.कॉलेज ऑफ फार्मसी – अहमदाबाद
- श्री रामचंद्र इंस्टिट्यूट ऑफ़ हाईयर एजूकेशन और रिसर्च – चेन्नई
- Dr. A.P.J. अब्दुल कलाम टेक्निकल युनिवर्सिटी – लखनऊ
- इंस्टिट्यूट ऑफ़ केमिकल टेक्नोलॉजी – मुम्बई
- गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी – बेंगलुरु
- द ऑक्सफोर्ड कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी – बेंगलुरु
- बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी
D Pharma Syllabus In Hindi
First Year | Second Year |
Pharmaceutics – 1 | Pharmaceutics – 2 |
Pharmaceutical Chemistry – 1 | Pharmaceutical Chemistry – 2 |
Biochemistry Clinical Pathology | Pharmacology Toxicology |
Health Education Community | Pharmaceutical Jurisprudence |
Antibiotics | Drug Store Business Management |
Hypnotics | Hospital Clinical Pharmacy |
.
डी फार्मा की फीस कितनी होती है ?
डी फार्मा कोर्स के बाद कैरियर विकल्प
सरकारी क्षेत्र में जॉब
- इंडिया इम्यूनोलॉजिकल्स एवं बियोलॉजिकल्स कॉरपोरेशन लिमिटेड
- हिंदुस्तान एंटीबायोटिक्स लिमिटेड
- प्रोजेक्ट एवं डेवलोपमेन्ट इंडिया लिमिटेड
- इंडिया ड्रग्स एंड फार्मासूटिकल लिमिटेड
- ड्रग इंस्पेक्टर
- हिंदुस्तान फ्लुरोकार्बन लिमिटेड
- बंगाल केमिकल्स एंड फार्मासूटिकल लिमिटेड
- गवर्मेंट हॉस्पिटल
- वैज्ञानिक अधिकारी
- उत्पादन कार्यकारी
- दवा विपणन
- चिकित्सालय कार्यकर्ता
- मेडिकल स्टोर
- केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट
- तकनीकी पर्यवेक्षक
- प्राइवेट हॉस्पिटल
- प्राइवेट लैब
डी फार्मा के बाद सैलरी कितनी मिलती है ?
डी फार्मा करने के फायदे
- डी फार्मा करने के बाद आप अपनी खुद की मेडिकल शॉप खोल सकते है।
- डी फार्मा करने के बाद आप एक मेडिकल ऑफिसर के रूप में कार्य कर सकते है।
- डी फार्मा करने के बाद आप एक रिसर्चर बन सकते है।
- डी फार्मा करने के बाद आप सरकारी एवं प्राइवेट हॉस्पिटल में जॉब पा सकते हो।
- डी फार्मा करने के बाद आप एक वैज्ञानिक अधिकारी बन सकते हो।
- डी फार्मा करने के बाद आप बाकी लोगो को मेडिकल फील्ड से जुड़ी हुई जानकारी दे सकते हो।
- डी फॉर्मा करने के बाद दवाईयों का बिज़नेस कर सकते हो।
- डी फार्मा करने के बाद आप फार्मेसी सेक्टर की बड़ी-बड़ी कंपनीयों में जॉब कर सकते हो।
D Pharma Ka full form से संबंधित FAQ
दोस्तो D Pharma Full form In Hindi से जुड़े हुए आपके मन मे ओर भी कई सारे सवाल हो सकते है, जिनके जवाब आपको FAQ के माध्यम से मिल जाएंगे-
D Pharma kya hai ?
डी फार्मा का फुल फॉर्म डिप्लोमा इन फार्मेसी होता है, यह एक बहुत ही लोकप्रिय पेरामेडिकल कोर्स है।
डी फार्मा कोर्स कितने साल का होता है ?
डी फार्मा 2 साल का फार्मेसी कोर्स होता है।
डी फार्मा की फीस कितनी है ?
इंडिया में गवर्मेंट कॉलेज में डी फार्मा की फीस 15 से 20 हजार रुपये साल की होती है, ओर वही प्राइवेट कॉलेज में यह फीस 30 हजार से लेकर 50 हजार रुपये साल तक हो सकती है।
डी फार्मा का फुल फॉर्म क्या होता है ?
डी फार्मा का फुल फॉर्म Diploma In Pharmacy होता है, यह एक फार्मेसी की फील्ड में पैरामेडिकल कोर्स है।
बी फार्मा करने के बाद कौन कौन सी जॉब मिलती है?
डी फार्मा करने के बाद आप निम्नलिखित जॉब में अपना कैरियर बना सकते है, हॉस्पिटल फार्मेसी, क्लिनिकल फार्मेसी, टेक्निकल फार्मेसी, रिसर्च एजेंसीज, मेडिकल डिस्पेंसिंग स्टोर, सेल्स ऐंड मार्केटिंग डिपार्टमेंट, एजुकेशनल इंस्टिट्यूट्स, हेल्थ सेंटर्स, मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव, क्लिनिकल रिसर्चर इत्यादि।
डी फार्मा क्या है?
डी फार्मा फार्मेसी में एक 2 साल का डिप्लोमा कोर्स है जिसमें उम्मीदवारों को दवाओं, मेडिकल उपकरण से संबंधित जानकारी दी जाती है।
डी फार्मा का पूरा नाम क्या है?
डी फार्मा का पूरा नाम Diploma In Pharmacy होता है, जिसको हिंदी में फार्मेसी में डिप्लोमा कहते है, यह एक फार्मेसी की फील्ड में पैरामेडिकल कोर्स है।