डी फार्मा क्या होता है, D Pharma ka Full Form, What Is D Pharma In Hindi, D Pharma kaise kare, D Pharma kya hota hai

D Pharma Ka Full Form in Hindi – डी फार्मा क्या होता है, कोर्स कैसे करें, कॉलेज और फीस की जानकारी

D Pharma Full Form in hindi, डी फार्मा क्या होता है, D Pharma ka Full Form, डी फार्मा का फुल फॉर्म क्या है,
 

नमस्कार दोस्तो हमारे इस ब्लॉग में आपका एक दफा फिर से स्वागत है, इस ब्लॉग पोस्ट में हम डी फार्मा का फुल फॉर्म क्या है (D Pharma ka Full Form क्या है) के बारे में बात करने वाले है।

साथ में जानेंगे कि डी फार्मा क्या होता है, D Pharma kaise kare ओर D Pharma Full Form In Hindi से जुड़े हुए सभी सवालों के जवाब आज हम आपको देने वाले है।
 
दोस्तो पढ़ाई करना हम सभी के लिए बहुत ही जरूरी है आज के समय मे हर स्टूडेंट 12वी पास करके कोई अच्छा कोर्स करने की सोचते है, जो भी स्टूडेंट मेडिकल फील्ड में करियर बनाना चाहते है, वह स्टूडेंट 12वी के बाद फार्मेसी कोर्स करना पसंद करते है।
 
आज के समय मे बहूत से छात्र 12वी के बाद डी फार्मा या फिर ओर कोई फार्मेसी कोर्स करना तो चाहते है, लेकिन पूरी जानकारी ना होने के कारण वह माइंडसेट चेंज कर लेते है, ऐसे में वह फार्मेसी फील्ड में अपना कैरियर बनाने से वंचित रह जाते हैं।
 
आज हम आपको मेडिकल फील्ड से जुड़े हुए कोर्स डी फार्मा के बारें में जानकारी देने वाले है।जैसे डी फार्मा क्या होता है ( What Is D Pharma In Hindi )डी फार्मा कैसे करें के बारे में साथ मे डी फार्मा कोर्स की फीस कितनी होतीं है,
डी फार्मा क्या होता है, D Pharma ka Full Form, What Is D Pharma In Hindi, D Pharma kaise kare, D Pharma kya hota hai
ओर यह कोर्स कितने साल का होता है, जैसे सभी छोटे – बड़े सवालो के जवाब आज हम आपको देने वाले है, आइये पहले यह जान लेते है, की D Pharma Ka Full Form क्या होता है।
 

डी फार्मा का फुल फॉर्म क्या है? (D Pharma Ka Full Form)

डी फार्मा मेडिकल की फील्ड में एक फार्मेसी कोर्स है, डी फार्मा का फुल फॉर्म Diploma In Pharmacy होता है, हिंदी में इसको फार्मेसी में डिप्लोमा कहते है, यह पैरामेडिकल में बहुत ही पॉपुलर कोर्स है। 
 
जो भी छात्र मेडिकल ओर फार्मेसी की फील्ड में अपना कैरियर बनाना चाहते है, उनके लिए यह एक उत्तम कोर्स माना जाता है, क्योकि डी फार्मा करने के बाद आपको मेडिकल फील्ड में कोई ना कोई जॉब तो आसानी से मिल सकती है।
 
आइये डी फार्मा क्या होता है, के बारे में ओर अधिक जानकारी प्राप्त करते है।
 

डी फार्मा क्या होता है ? (D Pharma Kya Hota hai)

जैसा की हमने आपको बताया है, की डी फार्मा का फुल फॉर्म डिप्लोमा इन फार्मेसी होता है, यह एक बहुत ही लोकप्रिय पेरामेडिकल कोर्स है, हमारे देश मे डी फार्मा करने वाले स्टूडेंट को आसानी से जॉब मिल जाती है।
 
क्योकि आज के समय मे इंडिया में मेडिकल फील्ड में काफी सुधार की जरूरत है, हमारे देश मे मेडिकल फील्ड में इतना ज्यादा विकास अभी तक नही हो पाया है, इसको देखकर गवर्मेंट भी मेडिकल से जुड़े हुए।
 
कोर्स करने वाले छात्रों को सप्पोर्ट करने का कार्य कर रही है, डी फार्मा बहुत ही लोकप्रिय कोर्स है, इस कोर्स में फार्मेसी से जुड़ी हुई जानकारी दी जाती है, जैसे कि दवाइयां कैसे बनाई जाती है।
 
 दवाइयां बनाने के लिए क्या-क्या जरूरी अवशिष्ट है, दवाइयां के लिए कच्चे माल की पूर्ति कैसे होती है, इसके अलावा दवाइयों को पैक कैसे किया जाता है, दवाइयों को मार्केट में कैसे उतारा जाता है।
 
एवं ग्राहक को दवाइयां कैसे बेची जाती है, इस प्रकार की सभी जानकारी डी फार्मा के इस कोर्स में दी जाती है, कुल मिलाकर दवाइयों को बनाने से लेकर दवाईयों को मार्किट में बेचने तक जानकारी इस कोर्स में दी जाती है। 
 
यह मेडिकल की फील्ड में बहुत लोकप्रिय माना जाता है, यह कारण है, की हमारे देश मे हर साल इस कोर्स को करने वाले छात्रों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, डी फार्मा इसलिए भी इतना लोकप्रिय माना जाता है।
 
क्योकि इस कोर्स की फीस भी इतना ज्यादा नही है, ओर यह मात्र 2 साल का कोर्स होता है, डी फार्मा आप किसी भी सरकारी एवं प्राइवेट कॉलेज से कर सकते है, दोस्तो पैरामेडिकल की फील्ड में कैरियर बनाने के लिए ऐसा कोई जरूरी नही है।
.
की आप एमबीबीएस ही करें, आप डी फार्मा करके भी फार्मेसी की फील्ड में अपनी सेवाएं दे सकते है, ओर अपना कैरियर बना सकते है, आइये अब बात करते है, कि डी फार्मा कैसे करें
 

डी फार्मा कैसे करें ? (D Pharma Kaise kare)

दोस्तो अब तक आप जान गए है, की डी फार्मा क्या होता है, आइये अब हम जानते है, की डी फार्मा कैसे करें, दोस्तो डी फार्मा करने से पहले आपको 12वी बायोलॉजी अर्थात की साइंस सब्जेक्ट से पास करनी होगी।
 
यदि आप 12वी अच्छे नंबर से पास कर लेते है, तो आप एंट्रेन्स एग्जाम देकर गवर्मेंट कॉलेज से भी डी फार्मा कोर्स कर सकते है, 12 वी के बाद सरकार अपने स्तर से एंट्रेन्स एग्जाम आयोजित करवाती है।
 
किसी भी अच्छे कॉलेज के चयन के लिए एंट्रेन्स एग्जाम देना और पास करना जरूरी रहता है, अगर आप प्राइवेट कॉलेज से डी फार्मा करना भी चाहते है, तो किसी ऐसे कॉलेज से करे, जोकि आपको डी फार्मा करने के बाद जॉब दिलाने में मदद कर पाएं। 
 
हमारे हिसाब से आप यदि डी फार्मा करना भी चाहते है, तो अपने आस-पास के किसी अच्छे कॉलेज से करें, क्योकि यदि रेगुलर क्लास अटेंड करेंगे, तो आप फार्मेसी ओर दवाइयों के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी ले पाओगें,
 
ओर यदि आप किसी ऐसे कॉलेज से करोगे, जहाँ पर आपको सिर्फ डिग्री मिलने वाली है, तो आपको डिग्री तो मिल जाएगी, लेकिन आप मेडिकल फिल्ड का नॉलेज नही मिलेगा, इस फील्ड में डिग्री से ज्यादा अनुभव और नॉलेज की जरूरत होती है।
 
क्योकि यदि आप कही जॉब के लिए इंटरव्यू देने गए, ओर वहाँ आपसे इंटरव्यू के दौरान कोई सवाल पूछ लिया गया, जिसका जवाब आपके पास नही होगा।
 
तो ऐसे में आपको आगे दिक्कत आ सकती है, आइये अब जानते है, की डी फार्मा के लिए क्वालिफिकेशन क्या चाहिए।
 

डी फार्मा के लिए क्वालिफिकेशन 

डी फार्मा करने के लिए क्वालिफिकेशन में आपको 12वी पास करना होता है, जबकि 12वी कक्षा में आपके पास बायोलॉजी सब्जेक्ट होना जरूरी है, तभी आप डी फार्मा कर सकते हो, 12वी पास करने के बाद आपको गवर्मेंट के द्वारा,
 
आयोजित की जाने वाली एंट्रेन्स एग्जाम देनी होगी, यदि आपको एंट्रेन्स एग्जाम में अच्छे मार्क्स आते है, तो आप किसी अच्छे गवर्मेंट कॉलेज से डी फार्मा कर सकते है, आइये अब हम जानते है, की बेस्ट डी फार्मा कॉलेज के कोनसे है।
 

D Pharma College In India

दोस्तो जिस प्रकार 12वी के बाद एक अच्छा कोर्स लेना जरूरी होता है, उसी प्रकार किसी भी कोर्स को करने के लिए बेस्ट कॉलेज का चयन करना भी जरूरी होता है, आज हम आपको डी फार्मा करने के लिए बेस्ट कॉलेज के बारे में बताने वाले है, जोकि निम्नलिखित है – 
.
  • इंटीग्रल विश्वविद्यालय – लखनऊ
  • जामिया हमदर्द – नई दिल्ली
  • कॉलेज ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेस – मणिपाल
  • इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी – नोएडा
  • शारदा यूनिवर्सिटी – ग्रेटर नोएडा
  • अल-आमीन कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी – बंगलुरू
  • JSS कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी – ऊटी
  • सैम हिग्गिनबॉटम कृषि, प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान – प्रयागराज
  • एल.एम.कॉलेज ऑफ फार्मसी – अहमदाबाद
  • श्री रामचंद्र इंस्टिट्यूट ऑफ़ हाईयर एजूकेशन और रिसर्च – चेन्नई
  • Dr. A.P.J. अब्दुल कलाम टेक्निकल युनिवर्सिटी – लखनऊ
  • इंस्टिट्यूट ऑफ़ केमिकल टेक्नोलॉजी – मुम्बई
  • गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी – बेंगलुरु
  • द ऑक्सफोर्ड कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी – बेंगलुरु
  • बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी
दोस्तो डी फार्मा करने के लिए आप इन 15 प्रमुख बेस्ट कॉलेज में से किसी एक कॉलेज का चयन कर सकते है, यह सभी कॉलेज उच्चश्रेणी के कॉलेजो में आते है, आइये अब जानते है, की D Pharma Syallbus कोनसे है।
 

D Pharma Syllabus In Hindi

दोस्तो डी फार्मा कोर्स 2 साल का होता है, दोनों सालो में आपको अलग-अलग सब्जेक्ट के बारे में पढ़ाया जाता है, यहाँ पर हमारे द्वारा आपको टेबल के रूप में दोनों सालो के स्याल्बुस के बारे में जानकारी दी गई है, 
 
First YearSecond Year 
Pharmaceutics – 1Pharmaceutics – 2
Pharmaceutical Chemistry – 1Pharmaceutical Chemistry – 2
Biochemistry Clinical PathologyPharmacology Toxicology
Health Education CommunityPharmaceutical Jurisprudence
AntibioticsDrug Store Business Management
Hypnotics

Hospital Clinical Pharmacy

 

डी फार्मा की फीस कितनी होती है ?

अगर बात की जाए डी फार्मा कोर्स की फीस की तो डी फार्मा कोर्स की फीस हमेशा कॉलेज ओर कॉलेज के स्ट्रकचर के ऊपर निर्भर करती है, अगर देखा जाए तो इंडिया में गवर्मेंट कॉलेज में डी फार्मा की फीस,
 
15 से 20 हजार रुपये साल की होती है, ओर वही प्राइवेट कॉलेज में यह फीस 30 हजार से लेकर 50 हजार रुपये साल तक हो सकती है, सभी कॉलेज में फीस अनुमानित होती है, कॉलेज में फीस घटती – बढ़ती रहती है।
 
ऐसे में आप किसी कॉलेज से डी फार्मा करने से पहले उस कॉलेज की फीस जानले, उसके बाद ही उस कॉलेज में एडमिशन ले, आइये अब बात करते है, की डी फार्मा कोर्स के बाद कैरियर विकल्प क्या है।
 

डी फार्मा कोर्स के बाद कैरियर विकल्प 

दोस्तो डी फार्मा करने के बाद आप चाहे तो पढ़ाई कंटिन्यू कर सकते है, या फिर आप डी फार्मा करने के बाद सरकारी एवं प्राइवेट सेक्टर की कंपनियों में जॉब कर सकते है, दोनों ही सेक्टर में जॉब के अच्छे-खासे विकल्प मौजूद है।
 
ऐसे में आपको डी फार्मा करने के बाद फार्मेसी सेक्टर में आसानी से काम मिल जाएगा,  आपको नीचे सरकारी एवं प्राइवेट सेक्टर की कुछ कंपनियों के नाम बता रहे है, जिनमे आपको जॉब मिल सकती है- 
 

सरकारी क्षेत्र में जॉब 

  • इंडिया इम्यूनोलॉजिकल्स एवं बियोलॉजिकल्स कॉरपोरेशन लिमिटेड
  • हिंदुस्तान एंटीबायोटिक्स लिमिटेड
  • प्रोजेक्ट एवं डेवलोपमेन्ट इंडिया लिमिटेड
  • इंडिया ड्रग्स एंड फार्मासूटिकल लिमिटेड
  • ड्रग इंस्पेक्टर
  • हिंदुस्तान फ्लुरोकार्बन लिमिटेड 
  • बंगाल केमिकल्स एंड फार्मासूटिकल लिमिटेड
  • गवर्मेंट हॉस्पिटल
प्राइवेट क्षेत्र में जॉब
  • वैज्ञानिक अधिकारी
  • उत्पादन कार्यकारी
  • दवा विपणन
  • चिकित्सालय कार्यकर्ता
  • मेडिकल स्टोर
  • केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट
  • तकनीकी पर्यवेक्षक
  • प्राइवेट हॉस्पिटल 
  • प्राइवेट लैब
दोस्तो आप इन प्रमुख सरकारी एवं प्राइवेट क्षेत्र में जॉब कर सकते है, एवं आप चाहे तो खुद का एक मेडिकल स्टोर खोल सकते हो, आइये अब बात करते है, की डी फार्मा के बाद सैलरी कितनी मिल सकती है।
 

डी फार्मा के बाद सैलरी कितनी मिलती है ? 

दोस्तो बहुत से छात्रों के मन मे हमेसा यह सवाल जरूर रहता है, की डी फार्मा करने के बाद जॉब ओर सैलरी कितनी मिलेगी, तो हम आपको बतानां चाहेगें की डी फार्मा करने के बाद यदि आप किसी प्राइवेट हॉस्पिटल एवं लैब काम करते हो,
 
तो आपको शुरुआती कुछ महीनों में 12 हजार से लेकर 15 हजार तक की सैलरी मिलेगी, लेकिन 1 से 2 सालो में आपकी सैलरी बढ़कर 20 से 30 हजार रुपये महीना भी हो सकती है।
 
जबकि किसी अच्छे सरकारी हॉस्पिटल में आपको शुरुआती सैलरी 15 हजार से लेकर 20 हजार रुपये महीने तक मिल सकती है, वही अनुभव होने के बाद आप महीने का 30 से 40 हजार रुपये आसानी से कमा सकते है।
 
दोस्तो आप चाहे तो फार्मेसी की फील्ड में बिज़नेस भी कर सकते हो, जैसे कि दवाईओ का एक्सपोर्ट करना, या फिर खुद का मेडिकल स्टोर भी आप खोल सकते हो। 
 

डी फार्मा करने के फायदे 

दोस्तो डी फार्मा करने के कई सारे फायदे है, जोकि निम्नलिखित है- 
 
  • डी फार्मा करने के बाद आप अपनी खुद की मेडिकल शॉप खोल सकते है।
  • डी फार्मा करने के बाद आप एक मेडिकल ऑफिसर के रूप में कार्य कर सकते है।
  • डी फार्मा करने के बाद आप एक रिसर्चर बन सकते है।
  • डी फार्मा करने के बाद आप सरकारी एवं प्राइवेट हॉस्पिटल में जॉब पा सकते हो।
  • डी फार्मा करने के बाद आप एक वैज्ञानिक अधिकारी बन सकते हो।
  • डी फार्मा करने के बाद आप बाकी लोगो को मेडिकल फील्ड से जुड़ी हुई जानकारी दे सकते हो।
  • डी फॉर्मा करने के बाद दवाईयों का बिज़नेस कर सकते हो।
  • डी फार्मा करने के बाद आप फार्मेसी सेक्टर की बड़ी-बड़ी कंपनीयों में जॉब कर सकते हो।

D Pharma Ka full form से संबंधित FAQ 

दोस्तो D Pharma Full form In Hindi से जुड़े हुए आपके मन मे ओर भी कई सारे सवाल हो सकते है, जिनके जवाब आपको FAQ के माध्यम से मिल जाएंगे- 

D Pharma kya hai ?

डी फार्मा का फुल फॉर्म डिप्लोमा इन फार्मेसी होता है, यह एक बहुत ही लोकप्रिय पेरामेडिकल कोर्स है।

डी फार्मा कोर्स कितने साल का होता है ?

डी फार्मा 2 साल का फार्मेसी कोर्स होता है।

डी फार्मा की फीस कितनी है ?

इंडिया में गवर्मेंट कॉलेज में डी फार्मा की फीस 15 से 20 हजार रुपये साल की होती है, ओर वही प्राइवेट कॉलेज में यह फीस 30 हजार से लेकर 50 हजार रुपये साल तक हो सकती है।

डी फार्मा का फुल फॉर्म क्या होता है ?

डी फार्मा का फुल फॉर्म Diploma In Pharmacy होता है, यह एक फार्मेसी की फील्ड में पैरामेडिकल कोर्स है।

बी फार्मा करने के बाद कौन कौन सी जॉब मिलती है?

डी फार्मा करने के बाद आप निम्नलिखित जॉब में अपना कैरियर बना सकते है, हॉस्पिटल फार्मेसी, क्लिनिकल फार्मेसी, टेक्निकल फार्मेसी, रिसर्च एजेंसीज, मेडिकल डिस्पेंसिंग स्टोर, सेल्स ऐंड मार्केटिंग डिपार्टमेंट, एजुकेशनल इंस्टिट्यूट्स, हेल्थ सेंटर्स, मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव, क्लिनिकल रिसर्चर इत्यादि।

डी फार्मा क्या है?

डी फार्मा फार्मेसी में एक 2 साल का डिप्लोमा कोर्स है जिसमें उम्मीदवारों को दवाओं, मेडिकल उपकरण से संबंधित जानकारी दी जाती है।

डी फार्मा का पूरा नाम क्या है?

डी फार्मा का पूरा नाम Diploma In Pharmacy होता है, जिसको हिंदी में फार्मेसी में डिप्लोमा कहते है, यह एक फार्मेसी की फील्ड में पैरामेडिकल कोर्स है।

निष्कर्ष : 

आसा करते है, की आपको डी फार्मा का फुल फॉर्म (D Pharma Full Form in Hindi) से संबंधित यह लेख पसंद आया होगा, इस लेख में हमारे द्वारा D Pharma Kya hota hai ओर D Pharma ka Full form क्या है के बारे में भी जानकारी दी है।
 
यदि यह जानकारी आपको पसंद आई है, तो इसे अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करें, ताकि वह भी डी फार्मा कर पाए, ओर यदि आपके मन  कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते है, इसके अलावा ऐसी ही ओर भी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।


 
 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!