dm Meaning in Hindi, dm Ka Matlab kya hota hai, डीएम का मतलब क्या होता है, DM For Paid Promotion Meaning in Hindi, DM Meaning in Hindi Instagram
हेलो फ्रेंड्स INFOS HINDI में आपका एक बार फिर स्वागत है, आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम बात करने वाले है, की dm Meaning in Hindi | dm Ka Matlab kya hota hai के बारे में साथ में जानेगे की
DM meaning In English, Instagram DM meaning in Hindi, डीएम का मतलब क्या होता है ओर DM full form in hindi जैसे इन सभी सवालों के जवाब आज के इस आर्टिकल में हम देने वाले हैं।
दोस्तो आजकल भारत मैं सभी युवा सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं, और सोशल मीडिया के माध्यम से एक-दूसरे के साथ अपने विचार का आदान प्रदान करते हैं, आप अगर यह आर्टीकल पढ़ रहे है,
तो आप भी जरूर सोशल मीडिया एकाउंट जैसे, फेसबुक, इंस्टाग्राम ओर ट्विटर का उपयोग करते होंगे, दोस्तो इंस्टाग्राम पर एक शब्द आपने कई बार सुना होगा, dm कर देना, इंस्टाग्राम ओर Dm कर देना, फेसबुक पर dm कर देना।
यह वाक्य आपने कई दफा सुना होगा, ओर बहुत से लोगो के मन मे यह सवाल जरूर होता है, की इंस्टाग्राम में डीएम का क्या होता है, ओर यदि आपके मन मे यह सवाल आता है।
तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको Dm के बारे में सारी जानकारी देने वाले है, क्योकि दोस्तो Dm का कोई एक मतलब नहीं होता है, Dm के कई सारे मतलब होते है, आइये दोस्तो अब डीएम का मतलब क्या होता है।
Dm Meaning in Hindi | डीएम का मतलब क्या होता है :
दोस्तो जब भी आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं और सोशल मीडिया जैसे Facebook, Instagram ओर Whatsapp पर Dm के बारे में सुनते है, तो इसका एक ही मतलब होता है, “Direct Message”।
दोस्तो सोशल मीडिया वाले Dm का मतलब Direct Message होता है। लेकिन दोस्तो जरूरी नही की हर बार Dm का मतलब एक ही हो, अलग-अलग जगह पर Dm का अलग-अलग मतलब होता है।
वैसे अगर कहा जाए तो dm के कही सारे मतलब होते है, जिनके।बारे में आगे हम आपको बताने वाले है, आइये Dm के सभी फुल फॉर्म मतलब के बारे मे जानते है।
Dm ka full form | Dm Full Form in Hindi :
दोस्तो Dm के कई सारे मतलब होते है, dm के सभी फुल्लफॉर्म की जानकारी निचे दी गई है, आइये dm के सभी फुल फॉर्म के बारे में आपको बताते है :-
Dm – District Magistrate :
दोस्तो Dm का एक फुल्लफॉर्म District Magistrate भी होता है, जिसको हिंदी में जिला मजिस्ट्रेट कहते है। इसका यह मतलब सिर्फ इस फील्ड के अनुसार है,
Dm – Direct Mail :
Dm का फुल्लफॉर्म Direct Mail भी होता है, अर्थात किसी को डायरेक्ट मेल करने को Dm भी कहते है। अतः कभी भी यह न सोचें कि Dm का एक ही मतलब होता है।
Dm – Device Manager :
दोस्तो Dm का एक मतलब डिवाइस मैनेजर भी होता है, लेकिन हर जगह पर Dm का मतलब डिवाइस मैनेजर नही होता है, किसी पर्टिकुलर फील्ड में ही इसका यह मतलब होगा।
Dm – Digital Marketing :
दोस्तो Dm का एक ओर मतलब डिजिटल मार्केटिंग भी होता है, डिजिटल मार्केटिंग की फील्ड में Dm को डिजिटल मार्केटिंग कहा जाता है।
दोस्तो Dm के यह प्रमुख फुल्लफॉर्म है, जिनके बारे में अब आप जान चुके है, आइये अब बात करते है, की डीएम फ़ॉर कॉलेब्रेशन का क्या मतलब होता है।
Dm For Collaboration meaning in Hindi :
दोस्तो इंस्टाग्राम पर एक ओर वर्ड जो सबसे ज्यादा पॉपुलर है, ओर जिसके बारे में आपने कई दफा सुना होगा, वो है डीएम फ़ॉर कॉलेब्रेशन जिसके बारे में आपने न जाने कितना बार सुना होगा, आइये जानते है, की इस वर्ड का क्या मतलब है।
दोस्तो Dm For Collaboration का अर्थ होता है, किसी के साथ Collaboration करना, अर्थात किसी के साथ मिलकर काम करना, Dm For Collaboration meaning in hindi का सही अर्थ यही है।
इंस्टाग्राम पर जो नए-नए कलाकार रहते है, वह ज्यादा से ज्यादा फॉलोवर बढ़ाने के चक्कर मे एक-दूसरे के एकाउंट को इंस्टाग्राम पर प्रमोट करते है, ओर खुद की ज्यादा से ज्यादा पहचान बनाने के लिए एक-दूसरे के साथ Collab करते है।
दोस्तो अब आपने इस वाक्य को समझ लिया होगा, आइये अब बात करते है, की Dm For Sfs का हिंदी मतलब क्या है, ओर इंस्टाग्राम पर यह वर्ड बार-बार यूज़ क्यो होता है।
Dm For Sfs Meaning In Hindi | Sfs Meaning in Hindi :
दोस्तो इंस्टाग्राम Sfs के बारे में भी आपने कई बार सुना होगा, ओर इंस्टाग्राम पर बहुत से आपके दोस्त आपको मैसेज भी करते होंगे कि “Dm for sfs” लेकिन ऐसे में अगर आपको Sfs का मतलब नही पता होतो आप हमेसा कंफ्यूज होते है, आइये जानते है, Sfs का मतलब।
Sfs Ka Full form – Shoutout for Shoutout होता है। अर्थात आपके दोस्त आपको इंस्टाग्राम पर एक – दूसरे की इंस्टाग्राम ईडी को प्रोमोट करने के लिए ऐसा मैसेज करते है, ताकि आपके भी फॉलोवर बढ़ जाये और आपके दोस्त के भी फॉलोवर बढ़ जाये, इसलिए आपको इस प्रकार का मैसेज करते है।
Dm For Paid Promotion meaning In Hindi :
दोस्तो इंस्टाग्राम यदि आपके बहुत सारे फॉलोवर होतो, बहुत से लोग Dm For Paid Promotion के लिए मैसेज करते है, ऐसे में बहुत लोगो को इसका अर्थ पता नही होता है।
Dm For Paid Promotion का मतलब होता है, की किसी की भी वेबसाइट, प्रोडक्ट, यूट्यूब चैनल, इंस्टाग्राम ईडी को प्रोमोट करना या करवाने के लिए कोई भी इस प्रकार का मैसेज भेजता है।
दोस्तो Dm for paid promotion का मतलब अब आप समझ गए होंगे आइये अब बात करते है, की Dm का मतलब सोशल मीडिया में क्या होता है,
DM meaning in social media
दोस्तो क्या आपको भी नही पता है, की सोशल मीडिया की फील्ड में DM का मतलब क्या होता है, अगर आपको नही पता है, तो हम आपको बताना चाहेंगे की सोशल मीडिया में DM का मतलब Direct Message होता है,
सोशल मीडिया में अकसर लोग इस Direct Message की जगह DM शब्द का इस्तेमाल करते है, अगर आपको किसी को मैसेज करने के लिए बोलना है या मैसेज करना है, तो आप DM शब्द का इस्तेमाल कर सकते है,
आज के युवा सोशल मीडिया पर इस शब्द का बहुत अधिक करते है, आइए दोस्तो अब जानते है, की अन्य भाषाओं में डीएम का मतलब क्या होता है।
Dm का दूसरी भाषाओं में मतलब :
दूसरी भाषाओं में Dm के अलग-अलग मतलब होते है, जोकि कुछ इस प्रकार से है-
Dm meaning in Punjabi :
दोस्तो Dm का अर्थ पंजाबी में ਡੀ.ਐਮ होता है, जिसे हिंदी में डायरेक्ट मैसेज कहते है।
Dm meaning in Gujrati :
Dm meaning in Marathi :
दोस्तो Dm का मराठी में मतलब डीएम ही होता है। मराठी में आप डायरेक्ट मैसेज या फिर डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट समझ सकते है।
दोस्तो डीएम शब्द का अन्य भाषाओं में अलग-अलग मतलब क्या होता है, यह अब आप जान चुके है, आसा करते है, की आपको Dm meaning in hindi से संबंधित यह जानकारी पसंद आई होगी।
dm Meaning in Hindi से संबंधित FAQ
बहुत से लोगो के मन मे DM Meaning in Hindi क्या होता है, से संबंधित कई सारे सवाल होतो है, जो नीचे दिए गए है, ओर उनके जवाब भी आपको मिल जाएगें-
1. इंस्टाग्राम में डीएम क्या होता है ?
Dm का अर्थ डायरेक्ट मैसेज होता है, इंस्टाग्राम में किसी को पर्सनल मैसेज भेजने के लिए डीएम अर्थात डायरेक्ट मैसेज किया जाता है।
2. Dm का क्या मतलब होता है ?
डीएम का अर्थ फील्ड के अनुसार अलग-अलग होता है, सोशल मीडिया में डीएम का अर्थ डायरेक्ट मैसेज ओर गवर्मेंट पद के हिसाब से डीएम का अर्थ डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट होता है।
3. DM की सैलरी कितनी होती है ?
इंडिया में DM यानिकि की डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट की सैलरी 1 से 1.5 लाख रुपये महीना होती है, समय के साथ-साथ यह सैलरी कम या ज्यादा हो सकती है।
4. DM ka full form क्या होता हैं ?
DM के कई सारे फुल फॉर्म होते है-
1- Dm – Direct Message
2- Dm – District magistrate
3- Dm – Digital marketing
4- Dm – Device Manager
यह प्रमुख प्रकार के Dm ka Full Form होते है।
5. फेसबुक में डीएम का क्या मतलब होता है?
दोस्तो फेसबुक पर डीएम का मतलब Direct Message (डायरेक्ट मैसेज) होता है, यह डीएम का सही मतलब होता है, अक्सर लोग एक दूसरे को मैसेज भेजने के लिए डीएम शब्द का इस्तेमाल करते है। अन्य सोशल मीडिया पर डीएम का यही मतलब होता है।
6. इंस्टाग्राम में डीएम का मतलब क्या होता है?
दोस्तो इंस्टाग्राम पर डीएम का मतलब Direct Message होता है, लोग तब डीएम शब्द का उपयोग करते हैं जब वे मैसेज के जरिए किसी से डायरेक्ट बात करना चाहता है।
निष्कर्ष :
दोस्तो आसा करते हैं, की आपको dm Meaning in Hindi | डीएम का मतलब क्या होता है से संबंधित यह लेख पसंद आया होगा, इस आर्टिकल में हमारे द्वारा Dm full form in hindi,
dm Ka Matlab kya hota hai के बारे में भी जानकारी दी गई यदि यह जानकारी आपको पसंद आई है, तो अपने दोस्तो को जरूर शेयर करें, ओर यदि आपके मन मे इस आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल होतो
आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते है, हम आपके सवालो के जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे, इसके अलावा ऐसी ही ओर भी जानकारी पाने के लिए हमारे इस ब्लॉग को आप गूगल पर भी सर्च कर सकते है।