दोस्तो आपको पता होगा, की E – Commerce Website के द्वारा आजकल न जाने कितने लोग Online Shopping कर रहे हैं, बहुत से लोग फ्लिपकार्ट ओर अमेज़न से शॉपिंग कर रहे है।
आप भी इंडिया में घर बैठे आप E-Commerce Website के द्वारा कोई भी सामान कभी भी खरीद सकते है। यह शॉपिंग करने का सबसे आसान तरीका है।
क्योकि Online शॉपिंग पर आपको सही दामों पर सबसे अच्छे प्रोडक्ट खरीद सकते है, आज के समय मे E-Commerce Website शॉपिंग करने का सबसे बेहतर जरिया है।
जिसके द्वारा आप बिना किसी परेशानी के अपने सामान खरीद सकते है। लेकिन दोस्तो क्या आपको यह पता है, की आप भी अपनी खुद की E-Commerce site बना सकते है।
दोस्तो इंडिया में ऐसी बहुत सी छोटी और बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट है, जो आज भी बहुत सारे पैसे कमा रही है, दोस्तो लेकिन एक E-Commerce site की शुरुआत करना इतना आसान काम नही है।
.
इसकी शुरुआत करने के लिए आपको बहुत सारे पैसे की जरूरत पड़ सकती है, लेकिन अगर आपके पास पैसे है। ओर आप अपना कोई Business स्टार्टअप करनें की सोच रहे है।
तो ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाना सबसे बेहतर तरीका है, जिसके द्वारा आप लाखो-करोड़ो रूपये कमा सकते हो, दोस्तो के E-Commerce Website kaise banaye के बारे में जानने से पहले यह जानते है, की ई-कॉमर्स वेबसाइट क्या है।
ई-कॉमर्स वेबसाइट क्या है ?
दोस्तो ई-कॉमर्स वेबसाइट वह वेबसाइट होती है, जिनके जरिये आप कोई प्रोडक्ट या सर्विस खरीद सके, यदि कोई भी व्यक्ति ई-कॉमर्स बनाना चाहता है, तो समझ लीजिए की वह कोई बिज़नेस करना चाहता है।
ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाने में अन्य वेबसाइट की तुलना में अधिक खर्च लगता है, ओर कई ज्यादा मेहनत भी लगती है, क्योकि ई-कॉमर्स वेबसाइट पर लाखों लोग एक साथ शॉपिंग करते है।
दोस्तो आज के समय मे इंडिया में सिर्फ दो ई-कॉमर्स वेबसाइट ही सबसे ज्यादा पॉपुलर है, जिनका नाम अमेज़न ओर फ्लिपकार्ट है, दोनों वेबसाइट से ही बहुत ज्यादा ऑनलाइन शॉपिंग की जाती है, वैसे जरूरी नही की आप ई-कॉमर्स वेबसाइट शॉपिंग करने के लिए ही बनाए,
यदि आप ई- कॉमर्स वेबसाइट बनाना चाहते है, तो आप बुक्स, कोर्स, ओर किसी वस्तु की मेम्बरशिप बेचने के लिए भी ई-कॉमर्स वेबसाइट बना सकते है। आइये दोस्तो अब जानते है, की ई-कॉमर्स वेबसाइट कैसे बनाएं।
.
E-Commerce Website Kaise Banaye | How to Create E-Commerce Website In Hindi :
दोस्तो E-कॉमर्स वेबसाइट बनाने के लिए आपके पास पर्याप्त ज्ञान का होना जरूरी है, दोस्तो एक वेबसाइट या ब्लॉग बनाना तो आसान है, लेकिन एक E-Commerce Website बनाना इतना आसान काम नही है।
ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाने के लिए आपको कोडिंग, HTML ओर C++ लैंग्वेज की आवश्यकता होती है, क्योकि E-कॉमर्स वेबसाइट को डिज़ाइन करना पड़ता है, जोकि इतना आसान काम नही है।
दोस्तो HTML Coding के साथ-साथ आपको Website Designing ओर Grafics Designing भी आना चाहिए, तभी आप एक अच्छी E-Commerce वेबसाइट को बनाने की सोच सकते है।
दोस्तो अगर किसी Condition में आपको ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाना नही आता है, तो आप चाहे तो किसी ऐसे व्यक्ति से संपर्क कर सकते है। जिसे कोडिंग, सॉफ्टवेयर डिज़ाइन, वेबसाइट डिज़ाइन, ग्राफिक डिज़ाइन करना आता हो।
आपको ऐसे लोग बहुत सारे मिल जाएंगे आप चाहे तो Freelancing Website, Facebook Group या फिर Others कोई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सर्च कर सकते हो। दोस्तो आपको पता है, की E-Commerce Website बनाना इतना आसान काम नही है।
ऐसे में अगर आप किसी other Person पर वेबसाइट बनवाते हो, तो ऐसे में आपको उसे पैसे देने होंगे, ओर E-Commerce वेबसाइट को मैनेज करने के लिए भी आपको एक टीम तैयार करनी होगी जो आपकी वेबसाइट को मैनेज करेगी।
दोस्तो यह एक तरह का बिज़नेस है अतः इसके लिए आपको स्टार्टअप में पैसे इन्वेस्ट करने होंगे, तभी आप इसमें सक्सेस पा सकते हों, ओर इस बिज़नेस से आप एक बड़े लेवल की Income कमा सकते हो।
आज के समय मे इंडिया में फ्लिपकार्ट ओर अमेज़न दो सबसे पॉपुलर ई-कॉमर्स वेबसाइट है, लेकिन इनके अलावा भी कई छोटी-बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट है, जोकि इंडिया में एक बिज़नेस कर रही है,
अब तक जान गये होंगे, की ई-कॉमर्स वेबसाइट कैसे बनाएं, आइये अब जानते है, की ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाने के लिए आवश्यक सामग्री क्या।
E-commerce Website बनाने के किन-किन चीजों की जरूरत होती है :
उम्मीद करता हूँ कि दोस्तो अब आप समझ ही गए होंगे कि Website Kaise Banaye, दोस्तो अब यह जानने की कोशिश करते है, की E-Commerce वेबसाइट बनाने के लिए हमें कोनसी चीजो की आवश्कता होती है :
पैसा ( Money )
दोस्तो किसी भी बिज़नेस को स्टार्ट करने के लिए आपको उसमे इन्वेस्टमेंट करना होता है, उसी प्रकार अगर आप एक E-commerce वेबसाइट बनाने की सोच रहे है।
तो उसमे भी आपको पैसों की सख्त जरूरत होगी, क्योकि बिना पैसों के आप एक बहुत बडी ओर लोकप्रिय E-commerce Site नही बना सकते है, इसके अलावा आप वेबसाइट बना लेते है।
तो उसके बाद आपको उस वेबसाइट की Branding करनी होती है, उसे सोशल मीडिया पर Promote करना होता है। एडवरटाइजिंग करना होता है।
ताकि आपकी वेबसाइट लोगो के पास पहुँच सके, इसके लिए भी आपको काफी पैसा खर्च करना पड़ सकता है, ऐसे में आप बिना इन्वेस्टमेंट के यह Online Business स्टार्ट नही कर पाएंगे।
इसके अलावा आपको अपनी ई-कॉमर्स वेबसाइट को मैनेज करने के लिए भी लोगो की जरूरत होगी जिसके लिए भी आपके पास पैसा होना जरूरी है।
योजना बनाना ( Planing )
दोस्तो किसी भी काम या बिज़नेस स्टार्ट करने से पहले आपको उस काम के लिए एक योजना तैयार करनी होती है, जिससे कि उस बिज़नेस में आपको जल्दी से जल्दी सफलता मिल सके।
अगर आप बिना सोचे समझे, ओर बिना योजना बनाएं यह काम करते है, तो ऐसे में आपको सफलता की कोई ग्यारंटी नही होती है।
अतः आपको E-commerce Website बनाने के लिए उसका मॉडल तैयार करना जरूरी है, तभी आपको सफलता मिलने के आसार बड़ सकते है।
Domain Name ( वेबसाइट नाम )
दोस्तो E-commerce Site के लिए आपको एक Popular डोमेन नाम की जरूरत होती है, जिससे की लोगो को आपकी वेबसाइट का नाम याद रहे, डोमेन नाम वेबसाइट का एक URL होता है।
जिसको आप वेबसाइट लिंक भी बोल सकते है, बिना Domain Name खरीदे वेबसाइट स्टार्ट करना पॉसिबल नही है, ऐसे में आपको Domain Name खरीदना होगा।
से आप Go Daddy के द्वारा खरीद सकते है, में आपको कुछ डोमेन नाम उदहारण बताता हूँ जिससे कि आपको समझने में आसानी हो सके।
Example :
दोस्तो यह Top Level डोमेन नाम है, ऐसे ही आपको भी आपकी वेबसाइट का नाम सर्च करना होगा, उसके बाद में आपको एक टॉप लेवल डोमेन नेम पर्चेस करना है।
वेब होस्टिंग ( Web Hosting )
दोस्तो E-commerce Website बनाने के लिए आपको Web Hosting Service की जरूरत होती है, जिससे कि लोग आपकी वेबसाइट को गूगल पर सर्च करके देख सके।
Web Hosting का प्रमुख काम होता है, की वह आपकी वेबसाइट के डेटा को सुरक्षित रख सके, इसके आलवा आपको Internet पर अपनी जगह खरीदनी होती है।
उसी को Web Hosting बोलते है, जहाँ Web का मतलब होता है, website ओर Hosting का मतलब होता है, internet पर आपकी वेबसाइट को Host करना।
ताकि लोग आपकी E-commerce Website तक पहुँच सके, आप Hostinger से आपकी Web Hosting खरीद सकते हो।
वेबसाइट ( Website )
दोस्तो आपके E-commerce Business को स्टार्ट करने के लिए सबसे अहम ओर जरूरी चीज है Website, अगर आपको वेबसाइट बनाने के ज्ञान है, तो आप स्वयं ही वेबसाइट बना सकते हो।
या फिर आप किसी Web Designer को पैसे देकर अपनी वेबसाइट बनवा सकते हो, लेकिन डिसाइड आपको करना होगा कि आपकी वेबसाइट केसी दिखनी चाहिए।
.
जिससे कि लोग आपकी वेबसाइट की ओर जल्दी से जल्दी आकर्षित हो, अगर आपकी वेबसाइट दिखने में अच्छी होगी तो लोग आपकी वेबसाइट पर बार-बार आएंगे, जिससे आपका मोनाफ़ा बड़ सकता है।
अतः वेबसाइट हमेसा सोच-समझकर बनाएं और वेबसाइट के Design पर विशेष कर ध्यान देना चाहिए, ओर समय – समय पर वेबसाइट को अपडेट करते रहै।
Shoping Cart Software
दोस्तो आपकी ई-कॉमर्स वेबसाइट के लिए Shoping Cart Software सबसे जरूरी होता है, यह आपके Custmare को आपकी वेबसाइट पर से किसी भी सामान को खरीदने की अनुमति देता है।
ओर आपकी वेबसाइट पर प्रोडक्ट लिस्टिंग का पूरा काम इस सॉफ्टवेयर का होता है, सॉफ्टवेयर के द्वारा ही आपकी साइड पर प्रोडक्ट लोगो को दिखाई देते है, ओर अगर कोई व्यक्ति किसी प्रोडक्ट को खरीदता है।
तो उसके लिए यह सॉफ्टवेयर अनुमति देता है, इसके अलावा Payment Transaction को स्वीकार करने के लिए अलग से सॉफ्टवेयर डालने पड़ते है।
यह भी पढ़े :
जोकि किसी भी Credit Card ओर Debit Card का पेमेंट स्वीकार करते है, बिना सॉफ्टवेयर के यह सब काम मुमकिन नही है, अतः आपकी वेबसाइट पर अलग-अलग सॉफ्टवेयर की जरूरत होगी।
Merchant Service Provider
दोस्तो आपकी ई-कॉमर्स वेबसाइट से यदि कोई भी व्यक्ति सामान खरीदता है, तो ऐसे में अगर वह ऑनलाइन तरीके से पेमेंट करता है, तो आपको एक Merchant Service Provider की जरूरत होगी।
जोकि आपकी वेबसाइट पर पेमेंट को मैनेज करेगा, ओर वही Merchant Service Provider आपकी वेबसाइट पर किसी भी Custmare का Credit Card या Debit Card स्वीकार करता है।
E-Commerce App
दोस्तो अगर आप एक ई-कॉमर्स वेबसाइट बना रहे है, तो आपको उसके साथ-साथ आपकी वेबसाइट के लिए, एक एप्पलीकेशन भी बनानी चाहिए जिससे कि कस्टमर आपकी वेबसाइट का App अपने फ़ोन में इनस्टॉल करले।
ताकि उनको बार-बार आपकी वेबसाइट को गुगल पर सर्च न करना पड़े, इससे आपके Business में Success होने के चांस बड़ जाते है, ओर आप उस ऐप्प के द्वारा भी पैसे कमा सकते है, अतः आपको एक एप्पलीकेशन जरूर बनवानी चाहिए।
Delivery Company
दोस्तो अगर आपको E-Commerce Website बनाकर वाकई में बहुत सारे पैसे कमाने है, तो इसके लिए आपको एक Delivery Company से संपर्क करना होगा।
जोकि आपके Custmare के Product को उनके पास पहुचाने का काम करती है। ऐसे में आप गूगल पर ऐसी कंपनियों के बारे में सर्च कर सकते है।
दोस्तो आपको E-Commerce वेबसाइट बनाकर पैसे कमाने है, तो हमारे द्वारा बताये गए इन स्टेप को फ़ॉलो करना होगा।
अगर आपको वेबसाइट बनाना नही आता तो आप Freelance Website पर अपनी वेबसाइट बनवाने के लिए Web Designer हायर कर सकते है।
.