ED का फुल फॉर्म क्या है, ED Full Form In Hindi, ED Full Form In Hindi, ED Meaning In Hindi, ED full form in India, Ed को हिंदी में क्या कहते है, ED का पूरा नाम क्या है, ED का मतलब क्या होता है, Ed Ka Full form क्या है
हेलो दोस्तो आप सभी का इस ब्लॉग पोस्ट में स्वागत है, दोस्तो हर बार की तरह आज भी हम आपके लिए एक विशेष जानकारी लेकर आए है, आज की इस ब्लॉग पोस्ट में हम ED का फुल फॉर्म क्या है (ED Full Form In Hindi) के बारे में बात करने वाले है।
साथ में जानेंगे की ED Meaning In Hindi, ED full form in India, Ed को हिंदी में क्या कहते है, ED का पूरा नाम क्या है, ED का मतलब क्या होता है और Ed Ka Full form क्या है से जुडी हुई तमाम महत्वपूर्ण जानकारी आज हम आपको देने वाले हैं।
दोस्तो आमतौर पर आपने सोशल मीडिया या न्यूज चैनल पर ED से संबंधी खबरे जरूर सुनी होगी, की आज ED ने इस बड़े नेता को नोटिस भेजा है, जो भ्रष्टाचार मामले में या फिर संपत्ति मामले के फरोख्त में आता है, दोस्तो इस प्रकार की न्यूज आए दिन मीडिया पर चलती रहती है,
लेकिन क्या आपको पता है की ED का मतलब क्या होता है, और ED का फुल फॉर्म क्या है, अगर आपको नही पता है, तो आज हम आपको ED से जुड़ी हुई तमाम जानकारी देने वाले है, जैसे की ED क्या है, ED का कार्य क्या है, ED का मुख्यालय कहां है। दोस्तो इस लेख में हम आपको भारत सरकार के एक ऐसे संगठन के बारे में जानकारी देने वाले है, जिसके बारे में आए दिन आप मीडिया पर खबरे सुनते होंगे, लेकिन इससे संबंधी जानकारी आपको नही होगी, आइए अब बिना किसी देरी के जानते है, की ED का फुल फॉर्म क्या है।
ED का फुल फॉर्म क्या है ? (ED Full Form In Hindi)
ED का फुल फॉर्म Enforcement Directorate होता है, जिसको हिंदी में प्रवर्तन निदेशालय कहा जाता है, इसके साथ साथ ED को Directorate General of Economic Enforcement भी कहा जाता है, जिसको हिंदी में आर्थिक प्रवर्तन महानिदेशालय कहते है।
ED यानिकि प्रवर्तन निदेशालय भारत सरकार की एक विशेष जांच एजेंसी है। जोकीं वित्त मंत्रालय के अधीन कार्य करती है, और इसका मुख्यालय दिल्ली में स्थित है, आर्थिक कानूनों के प्रवर्तन और भारत में आर्थिक अपराध को रोकना ED का कार्य है, आइए ED क्या है के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं।
ED क्या है ? (ED Meaning In Hindi)
दोस्तो जैसा की ऊपर हमने आपको बताया है, की ED का पूरा नाम Enforcement Directorate है, जिसको हिंदी में प्रवर्तन निदेशालय कहा जाता है, Ed भारत सरकार की शीर्ष वित्तीय जांच एजेंसियों में से एक है, ED अर्थात प्रवर्तन निदेशालय भारत सरकार की एक विशेष जांच एजेंसी है,
जिसका मुख्यालय भारत की राजधानी दिल्ली में स्थित है, इसके अलावा भारत के विभिन्न 5 पांच शहरों में Ed के मुख्य कार्यालय मौजूद है ,इनमे प्रमुख रूप से है चेन्नई, चंडीगढ़, मुंबई, कोलकत्ता एवं दिल्ली है, इसके अलावा भी भारत के कई राज्यों में Ed के कार्यालय मौजूद है,
Ed भारत के वित्त मंत्रालय के अधीन कार्य करती है, Ed भारत सरकार के सविधान और भारत के कानूनों की सख्ती से पालन करता है, और सभी वैध सविधानों का सम्मान करता है, प्रवर्तन निदेशालय ED उच्च नैतिक मानकों और विश्वसनीयता को बरकरार रखने का कार्य करता है।
ED निष्पक्षता, प्रतिबद्धता, उत्कृष्टता, अखंडता और जवाबदेही सहित अपने मूल्यों पर कायम रहता है, ईडी अपने खुद के पदोन्नत सदस्यों के साथ भारतीय प्रशासनिक सेवा भारतीय राजस्व सेवा और भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों से बना हुआ है।
ED में कुल 2000 से भी अधिक अधिकारी कार्यरत है और जिसमे से 70% से अधिक अधिकारी अन्य संगठनों के प्रतिनिधि है, ED मनी लांड्रिंग और वित्तीय मामलों से जुड़े हुए कार्यों पर अपनी विशेष नजर बनाए रखता है, आइए अब जानते है, की ED की स्थापना कब हुई थी।
ED की स्थापना कब हुई थी ?
दोस्तो ED (Enforcement Directorate) की स्थापना 1 मई 1956 में हुई थी, इसका हेडक्वार्टर दिल्ली इंडिया में स्थित है, जब विदेशी मुद्रा विनियमन अधिनियम,1947 (फेरा,1947) के अंतर्गत विनिमय नियंत्रण विधियों के उल्लंघन को रोकने के लिए आर्थिक मामलों के नियंत्रण में एक ‘प्रवर्तन इकाई’ गठित की गई थी,
स्थापना के समय ED का पूरा नाम Enforcement Unit था, जिसे 1957 में बदलकर Enforcement Directorate रख दिया गया, ED की स्थापना के बाद शुरुआती समय में इसकी तीन शाखाएं थी, जिनमे मुंबई, कोलकाता और मद्रास का नाम शामिल है।
वर्तमान समय में ED के 5 मुख्य कार्यालय है जो कि मुंबई, कोलकाता चेन्नई, चंडीगढ़ और दिल्ली में स्थित है, ED के प्रधान निदेशक संजय कुमार मिश्रा जी है, जोकि एक IRS अफसर है, आइए अब जानते है, की ED प्रवर्तन निदेशालय के अधिकार क्या है।
यह भी पढ़े :
ED (प्रवर्तन निदेशालय) के अधिकार क्या है ?
दोस्तो ED भारत सरकार की एक बड़ी वित्तीय एजेंसी है, ऐसे में ED के पास बहुत से ऐसे अधिकार है, जिनके बारे में हमें जानना आवश्यक है, ED के अधिकार निम्नलिखित है –
- ED को फेरा 1973 और फेमा 1999 इन दो अधिनियम के तहत भारत सरकार की सभी प्रकार की वित्तीय जांच करने का अधिकार प्राप्त है।
- ED को विदेश में किसी भी संपत्ति पर लीगल कार्यवाही करके उसपर रोकथाम करने का अधिकार प्रदान किया गया है।
- इसके अलावा भारत सरकार ने ED को Foreign Exchange Act के तहत उल्लंघन से निपटने की पूरी छूट प्रदान की है।
- मनी लांड्रिंग के आरोप में पाए गए लोगों के खिलाफ सख्ती से जब्ती, गिरफ्तारी और खोज करने का अधिकार भी प्रवर्तन निदेशालय अर्थात ED के पास है।
- ED वित्तीय रूप से देश में गैर कानूनी तरीके से हो रहे कार्य को लेकर उस पर कार्रवाई और गिरफ्तारी कर सकता है।
- भारत के वित्तीय मामलों में भी ED अपने हस्तक्षेप कर सकता है, और किसी भी गैर कानूनी कार्यों पर रोक लगा सकता है।
दोस्तो ED के पास यह निम्नलिखित अधिकार प्राप्त है, जिनके बारे में अब आपको जानकारी मिल गई है, आइए अब जानते है, की ED के कार्य क्या है।
प्रवर्तन निदेशालय (ED) के कार्य क्या है ?
दोस्तो प्रवर्तन निदेशालय के ज्यादातर कार्य वित्तीय मामलों से जुड़े हुए होते है, जोकि निम्नलिखित है –
- ED (प्रवर्तन निदेशालय) मुख्य रूप से FEMA के प्रावधानों के संदिग्ध उल्लंघन की जांच करता है।
- ED भारत में हो रहे वित्तीय लेन-देन से संबंधित मामलों की पूरी जांच करता है।
- ED मुख्य रूप से Foreign Exchange से जुड़े मामलों की जांच करता है।
- ED का कार्य मनी लांड्रिंग से जुड़े हुए मामलों पर जांच करना और उनके खिलाफ कार्रवाई करना है।
- भारत में हो रहे गैर कानूनी कार्यों पर रोक लगाना और गैर कानूनी संपत्ति पर कब्जा करना है।
- विदेश में किसी तरह की कोई भी संपत्ति खरीदने पर ED (Directorate of enforcement) उसकी भी जांच करता है।
- ED (प्रवर्तन निदेशालय) मुख्य रूप से FEMA उल्लेखन के तहत दोषी पाए गए लोगों की संपत्ति को ज़ब्त कर सकता है।
दोस्तो ED (Enforcement Directorate) के यह प्रमुख कार्य होते है, जिनके बारे में अब आपको जानकारी मिल गई होगी, आइए अब जानते है, की ED का उद्देश्य क्या है।
प्रवर्तन निदेशालय (ED) का उद्देश्य क्या है ?
प्रवर्तन निदेशालय का मुख्य उद्देश्य भारत सरकार के दो प्रमुख अधिनियम Foreign Exchange Management Act 1999 (FEMA) और Prevention of Money Laundering Act 2002 (PMLA) और आर्थिक भगोड़ा अपराधी अधिनियम 2018 (FEOA) को लागू करना है।
दोस्तो ED भारत सरकार की एक बड़ी वित्तीय एजेंसी है, ऐसे में ED का उद्देश्य भारत में हो रहे गैर कानूनी कार्यों पर रोक लगाना है, ED (प्रवर्तन निदेशालय) की स्थापना का मुख्य उद्येश्यों देश में मनी लॉन्ड्रिंग करने वाले लोगो के खिलाफ शख्त कानूनी कार्यवाही करना है,
जिसमें उनकी संपत्ति को जब्त करना और उनपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करना भी शामिल है, एक तरह से ED भारत से भ्रष्टाचार को खत्म करना चाहता है, और जो लोग गैर कानूनी तरह से कोई भी कार्य करते है या करना चाहते है, उनके खिलाफ सख्ती से करवाई करता है,
इस तरह ED देश में भ्रष्टाचार करने वालों पर कानूनी कार्यवाही करता है, अब आप जान गए होंगे की ED का उद्देश्य क्या है, आसा करते है, की ED के अन्य फुल फॉर्म क्या है।
ED के अन्य फुल फॉर्म क्या है ? (ED Full Form In Hindi)
दोस्तो ED के कई सारे अन्य फुल फॉर्म भी है, जिनके बारे में आपको जानकारी नही होगी, ED के अन्य फुल फॉर्म निम्नलिखित है –
- ED: Economic Development
- ED: Effective Dose
- ED: Environmental Development
- ED: Engineering Design
- ED: Education
- ED: Earning Days
- ED: Environment Damage
- ED: English Department
- ED: Efficiency Decoration
- ED: End of Duty
- ED: Early Death
- ED: Effective Date
- ED: Early Development
- ED: Editor
- ED: Emergency Department
- ED: Executive Director
दोस्तो ED के यह अन्य फुल फॉर्म है, आसा करते है, की ED का फुल फॉर्म क्या है (ED Full Form In Hindi) से संबंधित यह जानकारी आपको पसंद आई होगी।
यह भी पढ़े :
ED Full Form In Hindi से संबंधित FAQS
दोस्तो ED का फुल फॉर्म क्या है से जुड़े हुए सभी सवालों के जवाब आपको इस लेख के माध्यम से मिल जाएंगे –
ED Ka full form क्या है ?
ED का फुल फॉर्म Enforcement Directorate होता है, जिसको हिंदी में प्रवर्तन निदेशालय कहा जाता है।
Ed को हिंदी में क्या कहते है ?
Ed को हिंदी में प्रवर्तन निदेशालय कहा जाता है।
ED full form in CBI ?
ईडी का फुल फॉर्म Enforcement Directorate होता है, जिसको हिंदी में प्रवर्तन निदेशालय कहा जाता है।
ईडी का क्या काम है ?
ED एक भारत सरकार की बड़ी वित्तीय एजेंसी है, ED मुख्य रूप से Foreign Exchange से जुड़े मामलों की जांच करता है, और FEMA के प्रावधानों के संदिग्ध उल्लंघन की जांच करता है, इसके अलावा मनी लांड्रिंग से जुड़े हुए मामलों पर जांच करना ED के मुख्य कार्य में से एक है।
ED की स्थापना कब हुई थी ?
ED (Enforcement Directorate) की स्थापना 1 मई 1956 में हुई थी, इसका हेडक्वार्टर दिल्ली इंडिया में स्थित है।
ED के प्रधान निदेशक कौन है?
ED के प्रधान निदेशक संजय कुमार मिश्रा जी है।
ED क्या है ?
ED का पूरा नाम Enforcement Directorate है, जिसको हिंदी में प्रवर्तन निदेशालय कहा जाता है, Ed भारत सरकार की शीर्ष वित्तीय जांच एजेंसियों में से एक है, ED भारत सरकार की एक विशेष जांच एजेंसी है।
प्रवर्तन निदेशालय ईडी का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
प्रवर्तन निदेशालय ईडी का मुख्यालय दिल्ली, इंडिया में स्थित है।
निष्कर्ष : ED क्या है
आज की इस ब्लॉग पोस्ट में हमारे द्वारा ED का फुल फॉर्म क्या है (ED Full Form In Hindi) के बारे में जानकारी दी गई है, और ED क्या है, What Is Full form Of ED, ईडी का पूरा नाम क्या है, ईडी क्या है से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी दी गई है।
दोस्तों यदि आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने सभी दोस्तों तक जरूर साझा करें, और यदि आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं हम पूरी कोशिश करेंगे कि आप के सभी सवालों के जवाब दे पाए
Related