ErrorException Message: WP_Translation_Controller::load_file(): Argument #2 ($textdomain) must be of type string, null given, called in /home/u181736367/domains/infoshindi.com/public_html/wp-includes/l10n.php on line 838
https://infoshindi.com/wp-content/plugins/dmca-badge/libraries/sidecar/classes/Facebook Se Video Download Kaise Kare
Facebook Se Video Download Kaise Kare, फेसबुक से वीडियो डाउनलोड कैसे करे, Facebook Video Download kaise kare, फेसबुक से वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप

फेसबुक से वीडियो डाउनलोड कैसे करें ? (3 आसान तरीकों से फेसबुक वीडियो डाउनलोड करें)

Facebook Se Video Download Kaise Kare, फेसबुक से वीडियो डाउनलोड कैसे करें, Facebook Video Download kaise kare, फेसबुक से वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप, 
 

दोस्तो INFOS HINDI में आपका स्वागत है, इस लेख में हम Facebook Se Video Download Kaise Kare (फेसबुक से वीडियो डाउनलोड कैसे करें) के बारे में बात करने वाले है, 

साथ मे जानेंगे कि फेसबुक से वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप कौनसा है और Facebook Video Download kaise kare जैसे इन सभी विषय के बारे में आज हम आपको जानकारी देने वाले है।

दोस्तो आजकल facebook इस समय का सबसे लोकप्रिय ऐप्प है, हर कोई इस समय facebook एप्प का उपयोग करता है, आप भी फेसबुक का उपयोग करते होंगे, क्योकि facebook एक सोशल मीडिया एप्लीकेशन है, 

जहाँ पर आप फ्रेंड्स बना सकते है, एक-दूसरे से बात कर सकते है, एक-दूसरे को अपने विचार और परामर्श शेयर करते है, ओर facebook के माध्यम से खुद को एंटरटेनमेंट करते है, 

यहाँ तक कि कई सारे लोग तो facebook के माध्यम से पैसा भी कमाते है। दोस्तो Facebook की खास बात यह है, की Facebook में पहले Facebook Videos का ऑप्शन नही होता था, 

Facebook Se Video Download Kaise Kare, फेसबुक से वीडियो डाउनलोड कैसे करे, Facebook Video Download kaise kare, फेसबुक से वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप

लेकिन 2017 के बाद से Facebook पर Video के रूप में कई सारे कंटेंट देखने को मिल जाते है, जिन्हें देखकर कई सारे लोग अपने आप को आनंदित महसूस करते है, दोस्तो लेकिन बहुत से लोगो के मन मे हमेसा यह सवाल रहता है, 
 

Facebook Se Video Download kaise kare ओर Facebook Video Share kaise kare यह सवाल हमेसा से ही कई सारे लोगो के मन मे रहता है, क्योकी बहुत से लोगो को Facebook से Video download करना नही आता है,

इसलिए वह हमेसा से ही इसको लेकर परेशान रहते है, आइये हम जानते है, की फेसबुक से वीडियो डाउनलोड कैसे करें। 

फेसबुक से वीडियो डाउनलोड कैसे करें ? (Facebook Se Video Download Kaise Kare)

दोस्तो Facebook से video डाउनलोड करना इतना मुश्किल काम नही है, जितना आप समझ रहे हो, आप आसानी से facebook से Video डाउनलोड कर सकते है, facebook video आप इन निम्नलिखित तरीको से डाउनलोड कर सकते है – 

STEP- 1 दोस्तो Facebook के video Download करने के लिए सबसे पहले Facebook पर आपको आपका एकाउंट लॉगिन करना होता है, आप Facebook या Facebook Lite App पर अपना एकाउंट लॉगिन कर लीजिए।

STEP- 2 Facebook पर Account लॉगिन करने के बाद आपको जिस Facebook Video को डाउनलोड करना है, उस वीडियो पर क्लिक कर दीजिए। 

STEP- 3 दोस्तो अब आपको वीडियो के ऊपर 3 डॉट दिखाई दे रहे होंगे उन 3 डॉट पर क्लिक करना है, क्लिक करने के बाद आपको नीचे Copy Link का एक ऑप्शन दिखाई देगा, जिसपर क्लिक करके आपको उस वीडियो के Link Copy कर लेना है।

STEP- 4 Facebook Video की लिंक कॉपी करने के बाद हमे facebook video Download करने वाली वेबसाइट Fdown.net पर जाना है।

Facebook Se Video Download Kaise Kare, फेसबुक से वीडियो डाउनलोड कैसे करे, Facebook Video Download kaise kare, Facebook Se Video Download Karne ka tarika

STEP- 5 जैसे ही आप Fdown.net वेबसाइट पर जाएंगे आपके सामने कुछ इस प्रकार का एक पेज ओपन होगा, जहाँ आपके सामने कई ऑप्शन नजर आएंगे।

जिसमे से एक ऑप्शन होगा Facebook video Downlod का जहाँ पर आपको उस वीडियो का लिंक डालना है, जो आपने कॉपी किया था। 

STEP – 6 दोस्तो वीडियो के लिंक को डालने के बाद आपके सामने नीचे एक Captcha Verify का ऑप्शन नजर आएगा, जहाँ पर आपको कैप्चा को वेरीफाई करना है।

उसके बाद आपको Download Video के ऑप्शन पर क्लिक करना है। उसके बाद जितनी MB का Video है, उसके हिसाब से आपका वीडियो Download हो जाएगा। 

यह भी पढ़े :

दोस्तो इस तरीके से आप Facebook ke Video Download कर पाएंगे, आपको हमारे द्वारा बताए गए, इन स्टेप को बहुत ध्यान से फॉलो करना है। दोस्तो फेसबुक के वीडियो डाउनलोड करने के ओर भी कई सारे तरीके है।

जैसे Vidmate App के माध्यम से Facebook video Download करना, या फिर आप चाहे तो Facebook Video Download Apk का भी सहारा ले सकते है। आइये दोस्तो अब जानते है, की कंप्यूटर में फेसबुक से वीडियो डाउनलोड कैसे करें।

कंप्यूटर में फेसबुक से वीडियो डाउनलोड कैसे करें ?

दोस्तो यदि आप फेसबुक के वीडियो अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में डाउनलोड करना चाहते है, परंतु आपको कंप्यूटर में वीडियो डाउनलोड करना नही आता है, तो ऐसे में हम आपको बताना चाहेंगे की कंप्यूटर में वीडियो डाउनलोड करना बहुत ही ज्यादा आसान है, 

कंप्यूटर में फेसबुक के वीडियो डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप जिस फेसबुक के वीडियो को डाउनलोड करना चाहते है, उसका लिंक कॉपी करले, वीडियो का लिंक कॉपी करने के बाद अब आपको अपने ब्राउज़र पर https://fdown.net/ सर्च करना है, 

Fdown सर्च करने के बाद अब आपको इस वेबसाइट पर जाना है, जहां पर आपको एक बॉक्स दिखाई देगा, वहा पर आपको वीडियो का लिंक डालना है, वीडियो का लिंक डालने के बाद नीचे दिख रहे, डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करना है, अब आपका वीडियो डाउनलोड हो जायेगा।

Facebook Se Video Download Karne Wala App

दोस्तो ऐसे प्लेस्टोर पर बहुत सारे एप्प्स है, जिनकी मदद से आप फेसबुक वीडियो डाउनलोड कर सकते है, ऐसे एप्प्स की मदद से फेसबुक वीडियो डाउनलोड करना बहुत ही आसान है, हम आपको 2 Best Facebook Video Download Apk के बारे में बताने जा रहे है, जोकि निम्नलिखित है- 

1. Video Download for Facebook 

यह फेसबुक वीडियो डाउनलोड करने के सबसे चुनिंदा ऐप में से एक है, इस ऐप की मदद से आप आसानी से फेसबुक वीडियो डाउनलोड कर सकते है, इस ऐप के गूगल प्लेसटोर पर 1M से भी ज्यादा डाउनलोड है।

ओर इसकी 4.7 रेटिंग है, जोकि वाक़ई कमाल की बात है, इस ऐप से वीडियो डाऊनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले इसे डाउनलोड करना होगा।

इसके बाद जिस वीडियो को डाउनलोड करना है, उसकी लिंक को कॉपी करें और इस ऐप पर जाकर पास्ट करदे जिसके बाद आप फेसबुक वीडियो डाउनलोड कर सकते है।

2. Fastvid: Video Download For Facebook 

दोस्तो यह ऐप भी Facebook Video Download करने के लिए सबसे पसंदीदा ऐप में से एक है, इस ऐप के गूगल प्लेस्टोर पर 100M से ज्यादा डाउनलोड है।

ओर 4.1 इसकी रेटिंग है, इस ऐप से वीडियो डाउनलोड करने के लिए आपको फेसबुक पर जाकर वीडियो का लिंक कॉपी करना है।

ओर इस ऐप पर आकर पास्ट करना है, जिसके बाद आपके सामने फेसबुक वीडियो डाउनलोड करने का ऑप्शन आ जायेगा।

3. HD Video Downloader For Facebook 

दोस्तो यह ऐप भी एक फेसबुक वीडियो डाउनलोड ऐप है, इस ऐप के गूगल प्लेस्टोर पर 15M से ज्यादा डाउनलोड है, ओर 4.0 इसकी रेटिंग है, इस ऐप से वीडियो डाउनलोड करने के लिए,

आपको फेसबुक पर जाकर वीडियो का लिंक कॉपी करना है, ओर इस ऐप पर आकर उस लिंक को डालना है, जिसके बाद इस ऐप से भी आप आसानी से फेसबुक वीडियो डाऊनलोड कर पाएंगे, 

दोस्तो यह 3 बेस्ट Facebook Video Download Apk है, जिनकी मदद से आप आसानी से फेसबुक के वीडियो डाउनलोड कर पाएंगे, आइये बात करते है, की फेसबुक फ़ोटो कैसे डाउनलोड करें।

 

फेसबुक के फ़ोटो कैसे डाउनलोड करें ? (Facebook ke Photo Kaise Download Kare)

दोस्तो Facebook Video की तरह Facebook Photo भी download करना बहुत आसान है, आप facebook के फोटो दो तरह से डाउनलोड कर सकते है।

पहला तरीका – दोस्तो फेसबुक से वीडियो डाउनलोड करने का पहला तरीका यह है, की आप जिस तरह से Facebook के Video सेव करते है, उसी तरह से फेसबुक के फ़ोटो भी डाउनलोड कर सकते है।

दूसरा तरीका – दोस्तो फेसबुक से फ़ोटो डाउनलोड करने का दूसरा तारिका यह है, की आप चाहे तो फेसबुक के फोटो को डाउनलोड करने के लिए स्क्रीनशॉट भी ले सकते है, यह सबसे आसान तरीका है, उसके बाद आप फ़ोटो को क्रॉप कर सकते है।

दोस्तो इन 2 तरीकों से आप फेसबुक के फोटो डाउनलोड कर सकते है, दोस्तो फेसबुक पर यदि कोई फ़ोटो डालता है, तो निचे लाइक, कमेंट ओर शेयर के बटन भी दिए जाते है, जहाँ से आप फ़ोटो को व्हाट्सएप्प के जरिये शेयर भी कर सकते है।

यह भी पढ़े :

Facebook Se Video Download Kaise Kare से संबंधित FAQs

दोस्तो Facebook Se Video Download Kaise Kare से जुड़े हुए, सभी सवालों के जवाब आपको नीचे इस आर्टिकल के माध्यम से मिल जाएंगे- 
 

फेसबुक से कोई भी वीडियो कैसे डाउनलोड करें?

दोस्तो अगर आप फेसबुक से कोई भी वीडियो डाउनलोड करना चाहते है, तो इसके लिए आपको उस वीडियो का लिंक कॉपी करना है, जिस वीडियो को आप डाउनलोड करना चाहते है, वीडियो का लिंक कॉपी करने के बाद अब आपको अपने ब्राउज़र पर जाना है,

जहां पर आपको FDOWN.NET सर्च करना है, और इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको लिंक डालने का एक ऑप्शन दिखाई देगा, वहा पर आपको उस वीडियो के लिंक को पास्ट कर देना है, और डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, अब आपका वीडियो डाउनलोड हो जायेगा।

अपने कंप्यूटर पर फेसबुक वीडियो कैसे डाउनलोड करें?

दोस्तो यदि आप अपने कंप्यूटर में फेसबुक के वीडियो डाउनलोड करना चाहते है, तो आप FDOWN.NET की मदद से फेसबुक वीडियो डाउनलोड कर सकते है।

फेसबुक से वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप कौन सा है?

दोस्तो फेसबुक से वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप निम्नलिखित है –

1- Vidmate
2- Video Download for Facebook 
3- Fastvid: Video Download For Facebook
4- HD Video Downloader For Facebook 

फेसबुक से फोन गैलरी में वीडियो कैसे डाउनलोड करें?

दोस्तो यदि आप अपनी फोन गैलरी में फेसबुक के वीडियो डाउनलोड करना चाहते है, तो आप FDOWN.NET की मदद से फेसबुक के वीडियो अपनी फोन गैलरी में डाउनलोड कर सकते है।

फेसबुक वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप्स कौन सा है ?

दोस्तो फेसबुक वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप्स निम्नलिखित है –
1. Video Download for Facebook
2. Fastvid: Video Download For Facebook 
3. HD Video Downloader For Facebook 

निष्कर्ष: 

दोस्तो आसा करते है, की आपको Facebook Se Video Download Kaise Kare | फेसबुक से वीडियो डाउनलोड कैसे करें से संबंधित यह लेख पसंद आया होगा।

इस लेख में हमारे द्वारा फेसबुक वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप कोनसा है से संबंधित जानकारी दी गई, अगर यह जानकारी पसंद आयी है, तो अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें।

इसके अलावा ऐसी ही ओर भी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारे इस ब्लॉग Infos Hindi को आप गूगल पर भी सर्च कर सकते है।

ओर यदि आपके मन में इस आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है, हम पूरी कोशिश करेंगे, की आपके कमेंट का रिप्लाई दे पाए।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!