फास्टैग रिचार्ज कैसे करें, Fastag Recharge Kaise Kare, फास्टैग क्या होता है, Fastag Recharge Kaise Kiya Jata hai, फास्टैग रिचार्ज कैसे करते हैं, Fastag Recharge Kaise Hota hai

फास्टैग रिचार्ज कैसे करें ? ( 2 मिनट में फास्टैग रिचार्ज करें)

फास्टैग रिचार्ज कैसे करें, Fastag Recharge Kaise Kare, फास्टैग क्या होता है, Fastag Recharge Kaise Kiya Jata hai, फास्टैग रिचार्ज कैसे करते हैं, Fastag Recharge Kaise Hota hai

दोस्तो आप सभी का इस ब्लॉग पोस्ट में स्वागत है, जहां पर हम आपके लिए एक और महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आए है, इस लेख में हम आपको फास्टैग रिचार्ज कैसे करें (Fastag Recharge Kaise Kare) से संबंधित जानकारी देने वाले है।
 
साथ में जानेंगे की फास्टैग क्या होता है, फास्टैग कार्ड कैसे बनाए, फास्टैग रिचार्ज कैसे होता है, फोन पे से फास्टैग रिचार्ज कैसे करें और एसबीआई फास्टैग रिचार्ज कैसे करें से संबंधित सभी सवालों के जवाब आज हम आपको देने वाले है।
 
दोस्तो अगर आपके पास Fastag Card है, और आपको Fastag Card का Recharge करना नही आता है, तो हम आपको बताना चाहेंगे की वर्तमान समय में कई सारे तरीके है, जिनकी मदद से आप बड़ी आसानी से Fastag Recharge कर सकते है।
फास्टैग रिचार्ज कैसे करें, Fastag Recharge Kaise Kare, फास्टैग क्या होता है, Fastag Recharge Kaise Kiya Jata hai, फास्टैग रिचार्ज कैसे करते हैं, Fastag Recharge Kaise Hota hai
ऑनलाइन तरीको से Fastag Recharge करने के लिए My Fastag App सबसे बेस्ट माना जाता है, लेकिन इसके अलावा भी कई सारे तरीके है, जिनके माध्यम से फास्टैग रिचार्ज कर सकते है, Fastag Recharge करने से पहले आपको फास्टैग क्या होता है, से जुड़ी हुई जानकारी होनी चाहिए।
 

फास्टैग क्या होता है ?

दोस्तो वर्तमान समय में भारत के हर एक हाईवे रोड पर टोल टैक्स लगे हुए है, अक्सर टोल प्लाजा पर किसी टेक्निकल प्रॉब्लम के कारण गाडियों की लंबी कतारें लग जाती है, इसी समस्या का समाधान करने के लिए राष्ट्रीय हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा फास्टैग स्कीम को शुरू किया गया है।
 
फास्टैग (Fastag) एक इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम है जो भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग पर टोल पेमेंट को सुगम और सरल बनाने के लिए उपयोग होता है। यह नेशनल हाइवे ऑथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) और भारतीय रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IRCTC) द्वारा संचालित किया जाता है।
 
दोस्तो राष्ट्रीय हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा फास्टैग को एक साथ भारत के सभी राज्य में शुरू किया गया है, फास्टैग शुरू करने के पीछे का कारण टोल प्लाजा पर गाडियों के होने वाले ट्रेफिक को कम करना, यात्रियों के समय की बचत करना और पैसे लेने देन में होने वाली समस्या को दूर करना।
 
क्योंकि फास्टैग कार्ड बनाने के बाद आपकी गाड़ी का टोल टैक्स अपने आप ही कट जाता है, और इससे आपके समय की भी बचत हो जाती है, और ना ही आपको टोल टैक्स देने के लिए कैश रखने की जरूरत पड़ती है, इसके अलावा फास्टैग कार्ड से टोल टैक्स देने पर आपको कई सारे कैशबैक भी मिलते है।
 
दोस्तो फास्टैग एक इलेक्ट्रॉनिक टैग होता है जिसे वाहनों की नंबर प्लेट पर स्थापित किया जाता है, जिसके बाद फास्टैग के द्वारा टोल पेमेंट होता है, जोकि रेडियो फ्रिक्वेंसी आधारित इलेक्ट्रॉनिक तरीके से होता है, इस प्रकार राशि अपने आप फास्टैग वॉलेट से कट जाती है, अगर फास्टैग में से रिचार्ज खत्म हो जाता है, तो ऑनलाइन फास्टैग रिचार्ज करवाना पड़ता है।
 

फास्टैग रिचार्ज कैसे करें ? (Fastag Recharge Kaise Kare)

दोस्तो फास्टैग रिचार्ज करना बहुत ही ज्यादा आसान है, वर्तमान समय में आप कई सारे तरीको से फास्टैग रिचार्ज कर सकते है, अगर आपके पास अलग अलग बैंक के फास्टैग कार्ड है, तो आप उनकी नेट बैंकिंग एप्लिकेशन से फास्टैग रिचार्ज कर सकते है, 
 
इसके अलावा आप My Fastag App के माध्यम से भी फास्टैग रिचार्ज कर सकते है, दोस्तो आज हम आपको फास्टैग रिचार्ज करने के सभी तरीको के बारे में जानकारी देने वाले है, आइए पहले जानते है, की My Fastag App से फास्टैग रिचार्ज कैसे करें –
 
स्टेप -1 दोस्तो My Fastag App से फास्टैग रिचार्ज करने के लिए सबसे पहले इस ऐप को गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड करें, आप चाहे तो डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करके भी इस ऐप को डाउनलोड कर सकते है।
 
स्टेप -2 My Fastag App डाउनलोड करने के बाद अब आपको UPI Recharge के विकल्प पर क्लिक करें।
 
स्टेप -3 दोस्तो UPI Recharge के विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात अब आपको सभी बैंकों के फास्टैग कार्ड की सूची दिखाई देगी, अब आपका फास्टैग कार्ड जिस बैंक का है, वह बैंक चुने।
 
स्टेप -4 दोस्तो फास्टैग प्रोवाइडर बैंक चुनने के बाद अब आपको व्हीकल नंबर दर्ज करना है, और Submit के विकल्प पर क्लिक करें।
 
स्टेप -5 अब आपको एक VPA का विकल्प प्राप्त होगा, यह आपके वाहन नंबर और issuer Bank के माध्यम से जेनरेट करता है। अब आपको Validate क ऑप्शन पर क्लिक करना है।
 
स्टेप -6 दोस्तो अब आपको फास्टैग प्रोवाइडर बैंक आपके वाहन नंबर को एक बार वेरिफाई करेगा, जिसके बाद यहां पर आपको ग्रीन टिक दिखाई देगा।
 
स्टेप -7 इसके बाद आप जितने का भी Fastag Recharge करना है वो अमाउंट दर्ज करें, जिसके बाद Pay Now का एक विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
 
स्टेप -8 Pay Now के विकल्प पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने सभी UPI Apps के ऑप्शन दिखाई देंगे, जिसमें से आप जिस एप्स का इस्तेमाल करते है, उसका चुनाव करें और Fastag Recharge Complate करें।
 
दोस्तो इस प्रकार से आप My Fastag App की मदद से Fastag Recharge कर सकते है, और यह फास्टैग रिचार्ज करने का सबसे बेहतर और सरल तरीका है, इसके अलावा भी कई सारे तरीके है जिनकी मदद से आप FasTag रिचार्ज कर सकते है।
 

फोन पे से फास्टैग रिचार्ज कैसे करें ?  

दोस्तो फोन पे से भी फास्टैग रिचार्ज करना बहुत ही ज्यादा आसान है, आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके फास्टैग रिचार्ज कर सकते है –
  1. • दोस्तो सबसे पहले, अपने स्मार्टफोन में फोन पे ऐप को खोलें और अपने खाते में लॉग इन करें।
  2. • फोन पे ऐप के मुख्य मेनू में से “Fastag Recharge” वाले विकल्प का चयन करें।
  3. • दोस्तो फास्टैग रिचार्ज विकल्प का चुनाव करने के बाद अब आपको FASTag Provider सेलेक्ट करें और उस पर क्लिक करें।
  4. • फास्टैग प्रोवाइडर चुनने के बाद व्हीकल नंबर दर्ज करें और Submit के विकल्प पर क्लिक करें।
  5. • दोस्तो यहां पर अपना नाम, मोबाइल नंबर और अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज करें और Continue पर Tap करें।
  6. • गाड़ी नंबर दर्ज करने के पश्चात अब आप जितने भी रुपए का FasTag Recharge करना चाहते है, वह अमाउंट चुने।
  7. • दोस्तो फास्टैग रिचार्ज अमाउंट चुनने के बाद Pay Now पर क्लिक करें, अपना UPI Password दर्ज करें और Recharge कंप्लेट करें।
दोस्तो इस प्रकार से आप फोन पे के द्वारा अपना FasTag Recharge पूरा कर सकते है, आइए अब जानते है, की ICICI FasTAG Recharge Kaise Kare.
 

यह भी पढ़े :

ICICI फास्टैग रिचार्ज कैसे करें ?

ICICI FasTag रिचार्ज करने के लिए निम्नलिखित स्टेप फॉलो करने होंगे – 
  • दोस्तो ICICI FasTag रिचार्ज करने के लिए सबसे पहले, ICICI बैंक की आधिकारिक वेबसाइट या ICICI इंटरनेट बैंकिंग ऐप को खोलें। 
  • दोस्तो लॉग इन करने के बाद, सर्च बॉक्स में “FasTag Recharge” या “FasTag Top-up” टाइप करें, और FasTag Recharge वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • दोस्तो FasTag Recharge वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद बाद अपना FasTag नंबर और रिचार्ज राशि दर्ज करें। 
  • रिचार्ज राशि दर्ज करने के बाद पेमेंट विकल्प का चुनाव करें, जैसे कि बैंक खाता, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या अन्य मैथड से पेमेंट करना चाहते है, उस विकल्प का चयन करें।
  • दोस्तो पेमेंट मैथड का चयन करने के बाद ICICI FasTag Card का रिचार्ज कंप्लेट करें।
दोस्तो इस प्रकार से आप ICICI FasTag Card का रिचार्ज कर सकते है, ध्यान दें कि यह प्रक्रिया ICICI बैंक के अनुसार है और आपके पास उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड के अलावा अन्य प्रमाणों का होना आवश्यक है, यदि आपको किसी प्रकार की सहायता की जरूरत हो तो ICICI इंटरनेट बैंकिंग ऐप की हेल्प सेंटर से संपर्क करें।
 

HDFC फास्टैग रिचार्ज कैसे करें ?

दोस्तो HDFC फास्टैग रिचार्ज करना भी काफी ज्यादा आसान है, आप निम्नलिखित चरणों का पालन करके HDFC फास्टैग रिचार्ज कर सकते है –
  1. HDFC बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या HDFC नेटबैंकिंग ऐप को डाउनलोड करें।
  2. HDFC नेटबैंकिंग ऐप को डाउनलोड करने के बाद एचडीएफसी के नेटबैंकिंग ऐप में लॉगिन करें।
  3. दोस्तो लॉगिन करने के बाद Bill Payment के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  4. आप जैसे ही Bill Payment के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, आपके सामने कई सारे ऑप्शन आयेंगे, जिसमें से FasTag वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  5. अब आपके सामने एक और नया पेज ओपन होगा, जहां पर FasTag Provider Select करें और Vehicle Number या Wallet I’d दर्ज करें, जिसके बाद नीचे Biller Name Type करें।
  6. दोस्तो अब आपको FasTag Recharge Amount डालना है, Recharge Amount डालने के बाद Pay Now पर क्लिक करें और रिचार्ज कंप्लेट करें।
दोस्तो इस प्रकार से आप HDFC फास्टैग रिचार्ज कर सकते है, आसा करते है की अब आपको फास्टैग रिचार्ज से संबंधित जानकारी मिल गई होगी।
 

Bank Of Baroda फास्टैग रिचार्ज कैसे करें ?

दोस्तो Bank Of Baroda का फास्टैग रिचार्ज करना भी काफी ज्यादा आसान है, इसके लिए आप निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं –
  • दोस्तो BOB बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या BOB नेटबैंकिंग ऐप को ओपन करें।
  • BOB की नेटबैंकिंग एप्लीकेशन पर जाने के बाद अब आपके सामने कई सारे विकल्प दिखाई देंगे, जिसमे से बिल पेमेंट वाले ऑप्शन का चुनाव करें।
  • बिल पेमेंट के ऑप्शन पर जाने के बाद FasTag के विकल्प पर क्लिक करें।
  • दोस्तो FasTag वाले ऑप्शन पर जाने के बाद अपना BOB FasTag Card Number या Vehicle Number दर्ज करें।
  • दोस्तो FasTag Card Number डालने के बाद आपके सामने एक और नया पेज ओपन होगा, जहां पर रिचार्ज राशि एंटर करें और Pay Now के विकल्प पर क्लिक करें।
  • दोस्तो आप जैसे ही Pay Now पर क्लिक करेंगे, आपके सामने पेमेंट ऑप्शन आ जायेंगे, पेमेंट ऑप्शन चुनें और Procced पर क्लिक करें।
दोस्तो इस प्रकार से आप Bank Of Baroda फास्टैग रिचार्ज कर सकते है, आसा करते है, की अब आप फास्टैग रिचार्ज कैसे करें (Fastag Recharge Kaise Kare) से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी जान पाए होंगे।
 

Fastag Recharge Kaise Kare से संबंधित FAQS

क्या मैं किसी बैंक से अपना फास्टैग रिचार्ज कर सकता हूं?

जी हां दोस्तो आप किसी भी बैंक का इस्तेमाल करके अपने फास्टैग कार्ड का रिचार्ज कर सकते है, आप फोन पे या फिर माय फास्टैग ऐप की मदद से फास्टैग रिचार्ज कर सकते है।

भारत में 2023 में कौन सा फास्टैग सबसे अच्छा है?

दोस्तो वर्तमान समय में भारत में कई सारे बेस्ट फास्टैग प्रोवाइडर है, जिनमें से टॉप फास्टैग प्रोवाइडर कंपनी निम्नलिखित है – ICICI FasTag, HDFC FasTag, Paytm Fastag, Airtel FasTag, BOB FasTag आदि।

फास्टैग रिचार्ज कैसे किया जाता है ?

दोस्तो FasTag रीचार्ज करना बहुत ही ज्यादा आसान है, आप My FasTag App, Google Pay, Paytm App और Phone Pe की मदद से आसानी से फास्टैग रिचार्ज कर सकते है।

क्या कोई व्यक्ति अपने गाड़ी नंबर द्वारा Fastag Recharge करा सकते हैं?

जी हां दोस्तो कोई भी व्यक्ति अपने गाड़ी नंबर द्वारा Fastag Recharge करा सकते है।

निस्कर्ष :

दोस्तो आसा करते है की आपको फास्टैग रिचार्ज कैसे करें (Fastag Recharge Kaise Kare) से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारी पसंद आई होगी, इस लेख में हमारे द्वारा फास्टैग क्या होता है और फास्टैग रिचार्ज कैसे करते हैं, से जुड़ी भी जानकारी साझा की गई है, 
 
अगर आपको फास्टैग रिचार्ज से संबंधित यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों तक अवश्य साझा करें, और अगर आपके मन में कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!