Fiverr kya hai, Fiverr se paise kaise kamaye, Fiverr In Hindi

Fiverr क्या है और Fiverr से पैसे कैसे कमाए ? (सबसे आसान तरीका)

Fiverr kya hai, फाइवर से पैसे कैसे कमाए, Fiverr se paise kaise kamaye, Fiverr से पैसे कैसे कमाए, Fiverr In Hindi, What Is Fiverr in Hindi 

दोस्तो इस लेख में आपका स्वागत है, जहां पर आज हम आपके लिए एक ओर महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आये है, जिसमें हम Fiverr से पैसे कैसे कमाए (Fiverr se paise kaise kamaye) के बारे में बात करने वाले है। 

साथ मे जानेगें की Fiverr Kya Hai, Fiverr कैसे काम करता है, Fiverr पर अकाउंट कैसे बनाएं, Fiverr kya hai in Hindi से जुड़े हुए सभी सवालों के जवाब आज के इस लेख में हम आपको देने वाले हैं।

दोस्तो आज का युग internet का युग है, हर कोई आज के युग मे internet का Use कर रहा है, ओर आप भी इंटरनेट का इस्तेमाल जरूर करते होंगे, दोस्तो Internet का इस्तेमाल न केवल मनोरंजन के लिए किया जा रहा है,
 
बल्कि Internet के द्वारा आजकल बहुत से लोग Online पैसे भी कमाते है, दोस्तो अगर आपके पास भी एक Android Mobile है, ओर आप भी Internet का इस्तेमाल करना जानते है, तो आप भी Internet की मदद से पैसे कमा सकते है।
 
दोस्तो Internet से पैसे कमाने के कई सारे प्लेटफॉर्म है, जिनके बारे में आपको पता होगा, जैसे कि Youtube, Blogging, affiliate Marketing, Reselling, इनके द्वारा पैसे कमाने के बारे में आपको थोड़ा बहुत तो आईडिया होगा,
 

लेकिन क्या आप जानते है, की आप ऑनलाइन किसी वेबसाइट की मदद से पैसे कमा सकते है, यदि आपको नही पता है, तो हम आपको बताना चाहेंगे कि Fiverr एक ऐसी फ्रीलांसिंग वेबसाइट है।

Fiverr kya hai, Fiverr se paise kaise kamaye, Fiverr In Hindi

जिसकी मदद से आप घर बैठे पैसा कमा सकते है, Fiverr वेबसाइट पर आपको आपकी Skills से संबंधित सभी तरह का कार्य मिल जाता है, ओर आपको आपके काम के बदले इंडिया की तुलना में ज्यादा पैसे मिलते है।

यदि आपको इस वेबसाइट के बारे में अधिक जानकारी चाहिए तो कृपया यह लेख पूरा पढ़े, क्योकि आज हम आपको Fiverr Website से जुड़ी हुई हर जानकारी देने वाले है, जिसमे हम जानने वाले है, की Fiverr से पैसे कैसे कमाए ओर आइये पहले यह जानते है, की Fiverr Kya Hai.

Fiverr kya hai ? (What is Fiverr in Hindi)

(Fiverr in Hindi) Fiverr एक Online Freelancing Website है, जिस पर आप Online Work करके पैसे कमा सकते हो, Fiverr पर वही लोग काम करते है, जिनके पास स्किल तो है लेकिन Opportunity नही है, 
 
ऐसे लोग Fiverr Website पर Work करके पैसा कमाते है, दोस्तो Fiverr वेबसाइट पर बहुत सी कंपनियां कम प्राइस में कार्य करवाने के लिए जॉब्स रजिस्टर करती है, जैसे कि किसी कंपनी को सॉफ्टवेयर डिज़ाइनर की जरूरत है।
 
तो वह कंपनी Fiverr वेबसाइट पर अपना प्रोजेक्ट डाल देती है, अब दूसरी ओर बहुत से लोग Fiverr Website पर काम सर्च करने के लिए आते है, ऐसे में यदि आपको सॉफ्टवेयर डिज़ाइनर का कार्य अच्छे से आता है।
 
तो Fiverr Website आपको ओर क्लाइंट को आपस में कनेक्ट कर देती है, जिसके बाद आप क्लाइंट से बात कर सकते है, यदि दोनों के बीच डील कंप्लेट हो जाती है, तो आप वह काम कर सकते है और उसके बदले में पैसे कमा सकते है
 
Fiverr वेबसाइट 2010 से इंटरनेट पर है, ओर यह एक Trusted Website है, क्योकि लाखो लोग इस वेबसाइट पर कार्य करते है, आइये एक उदहारण के रूप में समझते है, की Fiverr वेबसाइट कैसे काम करती है,

Example:- आपका एक Business है, जिसके लिए आपको एक Social Media Expert की जरूरत है, ओर दूसरा वयक्ति वह है,
 
जिसको Social MediaI का Work करना अच्छे से आता है, ऐसे में Fiverr इन दोनों लोगो को मिलाने का काम करती है, इसकी बदले Fiverr कुछ कमीशन लेती है, दोस्तो आप अपनी Skills की बदौलत Fiverr पर काम करके अच्छा पैसा कमा सकते हो।
 
इसके लिए आपको सबसे पहले Fiverr पर अपना account बनाना है, कुछ टाइम के बाद में आपको Fiverr पर work मिल जाता है, Fiverr पर आपको बहुत सारे काम मिल जाते है, जो कुछ इस प्रकार है।
 

data entry, MS word, MS excel, graphic design, photos editing, video editing, software engineer, software development, software design, language translation, data, sms sending, etc.

इस तरह के काम को आप करके बहुत सारे पैसे कमा सकते हो, यह एक तरह का ऐसा प्लेटफार्म है, जिसपर आप बिना किसी investment के अपने talent के दम पर अच्छा पैसा कमा सकते हो,

ऐसी ही website में से एक है fiverr इस website पर भी आप अपने talent को दिखाकर पैसे कमा सकते हो, आइये अब जानते है, की Fiverr कैसे काम करता है।

Fiverr कैसे काम करता है ?

दोस्तों Fiverr एक फ्रीलांसर वेबसाइट है, यह वेबसाइट बहुत ही सिंपल तरीके से कार्य करती है, Fiverr वेबसाइट का मुख्य कार्य Buyer ओर Seller को आपस मे जोड़ना है, जैसे कि उदाहरण के लिए आपका कोई बिजनेस है, 
 
और आपको आपके बिजनेस के लिए आपको अच्छे सॉफ्टवेयर डिजाइनर की जरूरत है, लेकिन आपको अच्छे सॉफ्टवेयर डिज़ाइनर नही मिल रहे है, ओर वही दूसरी तरफ किसी को सॉफ्टवेयर डिजाइनिंग का कार्य बहुत अच्छे से आता है,
 
लेकिन उसे सॉफ्टवेयर डिजाइनिंग का काम नहीं मिल रहा है तो ऐसे में फाइवर वेबसाइट दोनों को आपस में कनेक्ट करने का कार्य करती है, अर्थात जिसे सॉफ्टवेयर डिज़ाइनर की जरूरत है ओर जिस व्यक्ति को सॉफ्टवेयर डिज़ाइन का कार्य चाहिए, 
 
यह दोनों व्यक्ति Fiverr वेबसाइट की मदद से आपस मे कनेक्ट होकर डील कंप्लेट कर सकते है, Fiverr एक तरह से दलाल है, जोकि दोनों ही व्यक्ति की जरूरत को पूरा करता है, ओर इसके बदले दोनों से कुछ पैसे लेता है।
 
Buyer ओर Seller दोनों को अपनी-अपनी जरूरत पूरी करने के लिए पहले Fiverr वेबसाइट पर अपना एकाउंट बनाना पड़ता है, जिसके बाद जिस व्यक्ति को कार्य चाहिए वह दूसरे व्यक्ति अर्थात कार्य देने वाले को एक प्रपोजल सेंड करता है।

 

जिसके बाद यदि उस क्लाइंट अर्थात कार्य देने वाले को आपकी प्रोफाइल या आपका काम पसंद आता है, तो वह आपको कार्य देगा, ओर इस तरह से दोनों की जरूरत पुरी हो जाएगी, दोस्तो इस प्रकार से Fiverr वेबसाइट कार्य करती है, आइये अब जानते है, की Fiverr पर काम कैसे काम ढूंढे।
 

Fiverr पर काम कैसे ढूंढे ?

दोस्तो Fiverr पर काम मिलना ना तो ज्यादा आसान है और ना ही ज्यादा मुश्किल है, दोस्तो Fiverr पर कार्य ढूंढने से पहले आपको एक स्ट्रांग प्रोफाइल अर्थात एक प्रोफेशनल प्रोफाइल बनानी होगी, आपने एक कहावत तो सुनी ही होगी, जो दिखता है, वही बिकता है
 
अर्थात आपको अपने आपको बहुत ही बड़ा चढ़ाकर बताना है, जिसके बाद आपको अपनी फील्ड से जुड़े हुए, लोगो से सोशल मीडिया जैसे- इंस्टाग्राम, फेसबुक और लिंकडलन पर कनेक्ट होना है, उसके बाद आपको उन्हें अपने काम के बारे में बताना है।
 
यदि शुरुआती समय मे वह आपको रिजेक्ट भी कर देते है, तो आपको परेशान नही होना है और लगातार अपने कार्य और प्रॉसेस को फॉलो करना है, एक समय के बाद लोगो को आपका काम पसंद आएगा, ओर वह आपसे जरूर कनेक्ट करेंगे, 
 
दोस्तो अगर बात करें कि Fiverr पर काम कैसे ढूंढे, तो हम आपको बताना चाहेंगे, की आपको नियमित रूप से Fiverr पर एक्टिव रहना है, ओर लगातार अपने काम के लिए लोगो के पास Cold Mail ओर Praposal सेंड करने है, 
 
एक समय के बाद आपको Fiverr पर अवश्य काम मिल जाएगा, 15 से 20 दिनों का समय आपको अपने पहले काम को ढूंढने मे लग सकता है, दोस्तो ध्यान रखे, आपको प्रोफेशनल गिग पब्लिश करने होंगे, ओर जिसके बाद Fiverr की मदद से अच्छे पैसे कमा सकते है, 
 
दोस्तो Fiverr पर सबसे ज्यादा काम वीडियो एडिटिंग, सॉफ्टवेयर डिजाइनिंग एवं ग्राफ़िक डिजाइनिंग के लिए मिलता है, आइये अब जानते हैं, की Fiverr से पैसे कैसे कमाए।
 

Fiverr से पैसे कैसे कमाए ?(Fiverr se Paise kaise kamaye)

दोस्तो Fiverr से पैसे कमाने के लिए आपको इन Step को फॉलो करना होगा, जिसके बाद आप Fiverr पर वर्क करके पैसा कमा सकते हों।
 

1. Fiverr में सिग्नउप करें 

 First Step आपको सबसे पहले   https://www.fiverr.com पर जाकर के signup करना है, यदि आपका एकाउंट फाइवर पर नही बना है, तो सबसे पहले जाकर अपना एकाउंट बनाये।

जहाँ पर आपको अपना नाम, जीमेल ईडी, मोबाइल नंबर, एजुकेशन इंफॉर्मेशन, पिछले वर्क की जानकारी, और अपनी कोई 5 स्किल्स आपको Fiverr की ऐप्प पर डालनी होगी। जिसके बाद Fiverr पर आपका एकाउंट बन जायेगा।

2. Fiverr पर Strong प्रोफाइल बनाए

दोस्तो सबसे पहले आपको इस बात का खास ध्यान रखना है कि फाइवर पर आपकी प्रोफाइल बहुत ही स्ट्रांग होनी चाहिए यदि आप फाइबर पर स्ट्रांग प्रोफाइल बनाते हैं तो आपको जल्दी काम मिलने के चांस बहुत ही बढ़ जाते हैं।

फाइवर अकाउंट बनाते समय आपकी Skills है, सभी skills को add करे, ओर अपने बारे में बहुत ही अच्छे से एक्सप्लेन करने की कोशिश करें। जितना भी कार्य आपने पहले किया है, उसकी सम्पूर्ण जानकारी देनी है।

3. काम के लिए धैर्य रखें 

दोस्तो आपकी प्रोफाइल न्यू होने के कारण आपको शुरुआती दिनों में काम मिलने में टाइम लग सकता है, ऐसे में आपको अपनी प्रोफाइल में ओर स्किल्स ऐड करनी है, 

ओर काम मिलने तक का इंतजार करें, क्योंकि शुरुआती दिनों में किसी को भी फाइवर पर वर्क नहीं मिलता है ऐसे में आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।

4. Work चुने  

दोस्तो आपके पास जितने भी तरीके की Skills होती है, वह सभी काम आप कर सकते है, बिना नॉलेज वाला काम बिल्कुल भी न करें इससे आपकी प्रोफाइल की रैंक खराब होती है, 

वर्क चुनते समय, वर्क के बारे में सारी जानकारी प्राप्त करे, उसके बाद ही क्लिंट को वर्क के लिए प्रपोजल सेंड करें।

5. समय पर प्रोजेक्ट कंपलीट करें 

Fiverr पर आपको काम टाइम से पहले करना है, यदि आप अपने क्लिंट का काम समय पर पूरा करते है, तो आपके ओर क्लिंट के बीच एक अच्छा रेलेसशन बन जाता है, ऐसे में क्लिंट आपको ज्यादा से ज्यादा काम दे सकता है। 

ओर क्लिंट आपके काम से यदि खुश रहेगा, तो वह आपको उसके लिए एक्स्ट्रा पैसे भी दे सकता है, इसके अलावा समय पर कार्य पूरा करने और Fiverr आपको ओर अधिक प्रोमोट करता है। इसलिए आपको इस बात का खास ध्यान देना है।

6. Payment Methode 

फाइवर पर यदि कोई क्लिंट वर्क डालता है, तो उसको फाइवर पर पहले पेमेंट करना होता है, ऐसे में फाइवर में पेमेंट की 100% गारण्टी होती हे, लेकिन हमेसा काम पूरा होने के बाद ही पैसा मिलता है, जिसकी पूरी जानकरी आपको आपकी प्रोफाइल पर मिल जाती है।

यह भी पढ़े :

पेमेंट आपको bank या paypal के द्वारा मिल जाता है। आप निश्चिंत होकर फाइवर पर काम कर सकते है। फाइवर अपना 20 से 30% कमीशन काटकर ही आपको पैसा देता है, दोस्तो अब आप समझ गए होंगे की Fiverr Kya hai आइये दोस्तो अब जानते है, की Fiverr पर काम करने के फायदे क्या है।

Fiverr पर काम करने के फायदे 

Fiverr एक फ्रीलांसिंग वेबसाइट है, अगर आप fiverr पर वर्क करते है तो इसके बहुत सारे फायदे है-

  • Fiverr पर काम करने पर knowledge मिल जाता है।
  • Fiverr वेबसाइट पर Job aportunity मिल जाती है।
  • Fiverr एक Trusted ओर 100% payment proof वेबसाइट है।
  • दूसरी वेबसाइट पर काम नही करना पड़ेगा।
  • fiverr वेबसाइट पर काम करने पर आपको Experience मिल जाता है।
  • फुल टाइम कैरियर के रूप में कार्य कर सकते है।

दोस्तो इसके अलावा भी Fiverr Website के बहुत सारे फायदे है, इस website के बारे में जो भी information दी गयी है वो बिल्कुल सही है कोई फेक इन्फॉर्मेशन नही है। 

यह भी पढ़े :

आइये दोस्तो अब बात करते है, की Fiverr से किन किन कामो को करके पैसा कमाया जा सकता है।

Fiverr पर किन कामों को करके पैसा कमा सकते है ?

दोस्तो fiverr पर आपको ना जाने कितने प्रकार के वर्क मिल जाएंगे, सिर्फ आपके पास टैलेंट ओर स्किल्स होनी चाहिए, अब हम आपको जो काम बता रहे है, इनकी मदद से आप अवश्य पैसे कमा सकते है

  • Fiverr पर लोगो डिजाइन का भी काम मिल जाता है।
  • Fiverr पर फ़ोटो एडिटिंग करके भी पैसा कमाया जा सकता है।
  • ग्राफिक्स डिजाइन के माध्यम से आप पैसा कमा सकते है।
  • कोडिंग करके भी आप पैसा कमा सकते है।
  • Fiverr पर वेबसाइट बनाकर के भी पैसे कमाए जा सकते है।
  • Fiverr पर Content Writing के माध्यम से।
  • Fiverr पर आप किसी वेबसाइट या ऐप का रिव्यु वीडियो बनाकर भी पैसे कमा सकते है।
  • Fiverr पर Accounting के माध्यम से पैसे कमाए।
  • Fiverr पर Web Design के माध्यम से पैसे कमाए।
  • Fiverr पर सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनकर के भी पैसे कमाए जा सकते है।
  • सोशल मीडिया मार्केटिंग करके पैसे कमाए।
  • Fiverr पर डाटा एंट्री वर्क करके पैसे कमाए।
  • Video editing करके पैसे कमाए।

दोस्तो इनमे से कोई भी काम अगर आपको आता है, तो आप fiverr से पैसे कमा सकते है, Fiverr पर 40 से ज्यादा प्रकार के काम उपलब्ध है, इनमे से आप कोई भी कार्य कर सकते है। आइये दोस्तो अब बात करते है, की फाइवर पर जल्दी काम कैसे मिलता है। 

Fiverr पर जल्दी काम कैसे मिलेगा ?

दोस्तो बहुत से लोग Fiverr पर प्रोफाइल तो बनातें है, लेकिन अधुरी प्रोफाइल के कारण बहुत से लोगो को इस ऐप ओर काम नही मिल पाता है, ऐसे में आपको कुछ टिप्स दे रहे है, जिनकी मदद से आपको फाइवर पर जल्दी काम मिलने के चांस बढ़ जाएंगे।

  • Fiverr पर प्रोफेशनल प्रोफाइल बनाये, जोकि किसी भी क्लाइंट को आकर्षित करे।
  • फाइवर पर एक अच्छी प्रोफाइल पिक्चर चुने।
  • 5 से ज्यादा स्किल्स जोड़े जिनमे आप माहिर हो।
  • यदि आपके पास एक अच्छे कॉलेज की डिग्री होतो उसे जरूर ऐड करें।
  • Fiverr पर एक अच्छा पोर्टफोलियो तैयार करें।
  • अपने सभी सोशल मीडिया एकाउंट का लिंक फाइवर पर दे।
  • अपने पिछले काम की जानकारी साझा करें।
  • फाइवर पर अच्छे ओर यूज़फुल Gigs बनाये।

दोस्तो आसा करते है की आपको Fiverr Kya hai और Fiverr से पैसे कैसे कमाए से संबंधित यह लेख आपको पसंद आया होगा।

Fiverr Se Paise Kaise kamaye से संबंधित FAQ 

दोस्तो Fiverr Kya hai ओर Fiverr Se Paise kamaye से संबंधित आपके मन में ओर भी कई सारे सवाल होंगे, जिनके जवाब आपको FAQ के माध्यम से मिल जाएंगे –
 

Fiverr क्या है ?

Fiverr एक फ्रीलांसिंग वेबसाइट है, जहाँ पर आप Online Work करके पैसे कमा सकते हो, Fiverr पर वही लोग काम करते है, जिनके पास स्किल तो है, लेकिन Opportunity नही है, ऐसे लोग Fiverr पर Work करके पैसा कमाते है

Fiverr से हम कितना पैसा कमा सकते है ?

Fiverr से आप कितना पैसा कमा सकते हो, यह आपके ऊपर डिफेंड करता है, अगर आप रेगुलर बेसेस पर काम करेंगे तो आप महीने का 30 हजार से लेकर 50 हजार भी कमा सकते है।

Fiverr में एकाउंट बनाने के लिए जरूरी दस्तावेज ?

Fiverr में एकाउंट बनाने के लिए आपके पास गूगल एकाउंट, जीमेल ईडी ओर मोबाइल नंबर की जरूरत होती है।

Gig क्या है?

Fiverr की Website पर काम गिग के तौर पर मिलता है और Fiverr पर जॉब या फिर काम को गिग के नाम से जाना जाता है।

Fiverr पर एक शुरुआत करने वाला कितना कमा सकता है?

दोस्तो Fiverr पर शुरुआती समय मे कोई भी व्यक्ति हर महीने $100 से लेकर $500 तक कमा सकते है, यदि आपमे काफी ज्यादा एडवांस स्किल्स है, तो आप हर महीने $1000 तक भी कमा सकते हैं।

क्या Fiverr अच्छा भुगतान करता है?

दोस्तो जी हाँ Fiverr पर आपको आपके काम के लिए अच्छा पैसा दिया जाता है, यदि आपमे स्किल्स है, ओर आप प्रोफेशनल तरीके से कार्य कर सकते है, तो आप फाइबर की मदद से $300 से लेकर $2000 तक कमा सकते है।

निष्कर्ष: Fiverr से पैसे कैसे कमाए 

दोस्तो उमीद करता हूं कि आपको Fiverr से पैसे कमाए से संबंधित यह लेख पसंद आया होगा, इस लेख में हमने आपको Fiverr Kya Hai ओर Fiverr se paise kaise kamaye जैसी जानकारी दी है।
 
अगर यह जानकारी आपको पसंद आई है, तो Fiverr से पैसे कैसे कमाए को अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें, ओर अगर इस आर्टिकल से संबंधित आपके मन मे कोई सवाल होतो आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते है।
 
हम पूरी कोशिश करेंगे कि आपके सवालो का पूरी सटीकता से जवाब दे पाए, दोस्तो ऐसी ही और भी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारे ब्लॉग  infoshindi.com को अपने ब्राउज़र पर सर्च करके हमारे इस ब्लॉग तक आसानी से पहुँच सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!