Flipkart Kya hai, फ्लिपकार्ट क्या है, Flipkart Se Shopping Kaise kare, फ्लिपकार्ट से शॉपिंग कैसे करें, What Is Flipkart In Hindi,
दोस्तो InfosHindi में आपका स्वागत है, आज हम आपके लिए एक ओर नई जानकारी लेकर आए है, जिसमे हम Flipkart Kya hai (What Is Flipkart in Hindi) के बारे में बात करने वाले है।
साथ में जानेंगे कि फ्लिपकार्ट से शॉपिंग कैसे करें, फ्लिपकार्ट अकाउंट कैसे बनाते हैं, फ्लिपकार्ट का इतिहास क्या है और फ्लिपकार्ट का मालिक कौन है, से जुड़े हुए सभी सवालों के जवाब आज के इस लेख में हम देने वाले है,
दोस्तों वर्तमान समय में ऑनलाइन शॉपिंग का महत्व बहुत ज्यादा हो गया है आज के समय में इंडिया में रहने वाले हैं। सभी लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं और ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए समान खरीद देते हैं, इंडिया में दो पॉपुलर ई-कॉमर्स वेबसाइट है, जिनके माध्यम से आप ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं, पहली फ्लिपकार्ट और दूसरी अमेजॉन है।
इन दोनों ई-कॉमर्स वेबसाइट के माध्यम से आप ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं इन दोनों वेबसाइट में से आज हम फ्लिपकार्ट वेबसाइट के बारे में बात करने वाले हैं जैसे कि फ्लिपकार्ट क्या है और फ्लिपकार्ट से शॉपिंग कैसे करें।
Table of Contents
Flipkart kya hai? (What is Flipkart in hindi)
फ्लिपकार्ट की स्थापना कब हुई ?
फ्लिपकार्ट ई-कॉमर्स कंपनी की स्थापना आज से 15 वर्ष पहले अक्टूबर 2007 में हुईं है, इसके संस्थापक सचिन बंसल ओर बिन्नी बंसल है, आइये अब जानते है, की फ्लिपकार्ट का इतिहास कैसा है।
फ्लिपकार्ट का इतिहास – History Of Flipkart In hindi
दोस्तों फ्लिपकार्ट का इतिहास बहुत ही प्रेरणादायक है आज के समय में जो भी ऑनलाइन बिजनेस स्टार्ट करना चाहता है वह फ्लिपकार्ट के इतिहास को जानकर प्रेरित हो सकता है फ्लिपकार्ट के इतिहास की बात करे तो,
आज से 15 साल पहले सचिन बंसल ओर बिन्नी बंसल दोनों दोस्तो ने मिलकर फ्लिपकार्ट कंपनी की शुरुआत की थी, दोनों चंडीगढ़ पंजाब के रहने वाले है, इन दोनों के द्वारा बनाई गई यह कंपनी आज कामयाबी की नई बुलंदियों पर है।
दरसल सचिन बंसल ओर बिन्नी बंसल चंडीगढ़ के रहने वाले है, दोनों के सर नेम एक जैसे है, लेकिन दोनों बहुत अच्छे दोस्त है, दोनों ने दिल्ली के इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (Indian Institute of Technology) IIT Delhi से पढाई की है।
पढ़ाई करने के बाद दोनों अमेज़न कंपनी में जॉब कर रहे थे, तभी सचिन ओर बिन्नी दोनों ने सोचा कि क्यो ना अमेज़न जैसी कंपनी बनाई जाए, दोनों ने अमेज़न की तरह कंपनी बनाने के लिए अमेज़न से जॉब छोड़ दी।
अमेज़न से जॉब छोड़ने के बाद दोनों ने मिलकर बंगलोर के koramangala एरिया में अपना 2 बेडरूम वाला ऑफिस बनाया, जिसके बाद दोनों ने शुरुआत एक Online Bookstore से की थी।
बिज़नेस आगे बड़ा तो दोनों ने ओर मेहनत करना शुरू कर दिया आखिरकार दोनों ने 2009 में अपना पहला बड़ा ऑफिस बंगलोर इंडिया में बनाया जिसके बाद दोनों ने दिल्ली और मुंबई में भी अपने कार्यालय खोल लिया।
जिसके बाद दोनों ने बंगलोर के आफिस को 8.3 लाख स्क्वायर फीट में बदल दिया, विदेशो से भी इन्वेस्टर मिल सके इसलिए दोनों ने सिंगापुर में भी अपना एक ऑफिस खोल लिया, लगातार 9 साल तक सचिन बंसल फ्लिपकार्ट के सीईओ बने रहे।
जिसके बाद बिन्नी बंसल को फ्लिपकार्ट का सीईओ बना दिया, ओर सचिन चेयरमैन ऑफ एग्जीक्यूटिव बन गए, आखिरकार 2018 में कल्याण कृष्णामूर्ति फ्लिपकार्ट के नए CEO बने।
ओर आज के समय मे फ्लिपकार्ट भारत की नंबर 1 ई-कॉमर्स वेबसाइट है, इस दौरान 2014 में फ्लिपकार्ट ने Myntra को 300 Million डॉलर में खरीद लिया, इसके दो सालों बाद फ्लिपकार्ट ने फैशन से जुडी,
कंपनी Jabong को 70 Million डॉलर में ख़रीद लिया, इस कुछ दिनों बाद ही इन्होंने पेमेंट ट्रांसफर एप Phone Pe को खरीद लिया, इसके बाद फ्लिपकार्ट ने Ebay.in को भी 500 Milloin डॉलर में खरीद लिया।
फ्लिपकार्ट की कामयाबी को देखते हुए, जापान की सॉफ्टबैंक ने 20 से लेकर 25% की हिस्सेदारी ले रखी है, वही इंटरनेट की पॉपुलर कंपनी Nesper ने भी 13% की हिस्सेदारी फ्लिपकार्ट से ले रखी है।
बंगलोर में छोटे से बेडरूम सेलकर करोड़ो रूपये तक का सफर फ्लिपकार्ट का कुछ इस प्रकार से था, आइये अब बात करते है, फ्लिपकार्ट के अचीवमेंट की।
फ्लिपकार्ट के अचीवमेंट ओर अवार्ड
दोस्तों 2009 से लेकर 2012 के दौरान फ्लिपकार्ट ने कई सारे अचीवमेंट और रिवॉर्ड हासिल किए, जोकि निम्नलिखित है-
- फ्लिपकार्ट के फाउंडर सचिन बंसल को The Economics Times जोकि भारत का सबसे बड़ा Economics Daily Newspaper है, उसके द्वारा 2012-13 में बेस्ट व्यासायी के खिताब से नवाजा गया।
- 2012 में CNBC की तरफ से फ्लिपकार्ट को Young Turk Of The Year के खिताब से नवाजा गया।
- 2015 में Forbes India ने भारत के सबसे अमीर लोगो की सूची तैयार की जिसमे सचिन बंसल ओर बिन्नी बंसल 86 वे स्थान पर थे, इन दोनों के पास 1.3 बिलियन डॉलर की राशि थी।
- इसके अगले साल 2016 में Times Magazine ने 100 प्रभाव साली लोगो की लिस्ट जारी की जिसमे सचिन बंसल ओर बिन्नी बंसल ने अपने जगह बनाई।
- इसके अलावा आज के समय मे ऑनलाइन शॉपिंग की सबसे बड़ी कंपनी फ्लिपकार्ट ही है।
दोस्तो फ्लिपकार्ट कंपनी ने यह प्रमुख अचीवमेंट ओर अवार्ड हासिल किये है, आइये अब जानते है, की फ्लिपकार्ट अकाउंट कैसे बनाते हैं।
फ्लिपकार्ट अकाउंट कैसे बनाते हैं? (How To Create Flipkart Account In Hindi)
दोस्तो फ्लिपकार्ट पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है, आप सिर्फ 2 मिनट के अंदर फ्लिपकार्ट पर अपना अकाउंट बना सकते हैं, निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करके आसानी से फ्लिपकार्ट आईडी बना सकते हैं-
Step -1 फ्लिपकार्ट पर अपना अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको फ्लिपकार्ट ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा।
आप दिए गए डाउनलोड लिंक की मदद से गूगल प्ले स्टोर के द्वारा फ्लिपकार्ट ऐप को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
Step -2 फ्लिपकार्ट एप डाउनलोड करने के बाद आपको फ्लिपकार्ट एप को ओपन करना है, फ्लिपकार्ट एप ओपन करने के बाद आपके सामने लैंग्वेज सेलेक्ट करने का एक ऑप्शन आएगा, जहां से आप अपने हिसाब की लैंग्वेज सेलेक्ट करे।
Step -3 फ्लिपकार्ट पर लैंग्वेज सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने एक ओर पेज ओपन होगा, अब आपको फ्लिपकार्ट एप में लॉगिन करने के लिए अपने मोबाइल नंबर डालने है, आप चाहे तो जीमेल आईडी भी डाल सकते है।
Step -4 मोबाइल नंबर डालने के बाद आपके मोबाइल नंबर 6 अंको का ओटीपी आएगा, जिसे आपको ओटीपी के स्थान पर डालना है।
Step -5 ओटीपी डालने के बाद आपका फ्लिपकार्ट एकाउंट बन जायेगा, अब आप फ्लिपकार्ट के जरिये कोई भी प्रोडक्ट खरीद सकते है, जैसे ही आप कोई प्रोडक्ट खरीदते हो, तो आपके सामने एड्रेस डालने का भी एक ऑप्शन आता है।
Step -6 एड्रेस के स्थान पर आपको अपने घर का एड्रेस डालना है, साथ मे एक अल्टरनेटिव मोबाइल नंबर भी डालना होगा, जैसे ही आप एड्रेस डालेंगे आपका एकाउंट शॉपिंग करने के लिए रेडी हो जाएगा।
इस प्रकार आप फ्लिपकार्ट पर अपना अकाउंट बना सकते हैं हमने आपको बेहद ही आसान शब्दो मे फ्लिपकार्ट पर एकाउंट बनाने बारे में बताया है, आइये अब बात करते है की फ्लिपकार्ट से शॉपिंग कैसे करें।
फ्लिपकार्ट से शॉपिंग कैसे करें? (Flipkart Se Shopping kaise kare)
- दोस्तो फ्लिपकार्ट से शॉपिंग करने के लिए सबसे पहले फ्लिपकार्ट एप को अपने फ़ोन में इंस्टाल करे।
- अब आपको Flipkart में Signup करना है, उसके लिए आपके पास Gmail id या Mobile Number का होना जरूरी है।
- Signup में आपको अपनी Gmail Id, mobile number ओर आपका पूरा नाम डालना है।
- अब आपको अपना address डालना है, Address के साथ एक ओर एक ओर alternative mobile number डालना है।
- अब आपको जो Product खरीदना है, उसे search करना है, सर्च करने के बाद आपके सामने बहुत सारे रिजल्ट दिखाई देंगे उसमे से जो सामान आप खरीदना चाहते है, उसे सेलेक्ट कर लेना है।
- प्रोडक्ट सेलेक्ट करने के बाद आपको Buy Now के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- Buy Now पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Payment Option आएंगे जैसे Credit Card, Debit Card, UPI, ओर Cash On Delivery, इनमे से किसी एक को सेलेक्ट करके Procced पर click करना है।
- जैसे ही आप पेमेंट ऑप्शन सेलेक्ट कर लेते है, उसके बाद आपको कंटिन्यू पर क्लिक करना है, जिसके बाद आपको एक कैप्चा दिखाई देगा, उसे फील करे, कैप्चा फील करने के बाद आपका प्रोडक्ट Buy हो जाता है।
फ्लिप्कार्ट से शॉपिंग के करने के फायदे ?
- फ्लिप्कार्ट पर आप जो प्रोडक्ट खरीदते हो उसकी क्वालिटी अच्छी होती है।
- फ्लिप्कार्ट पर शॉपिंग करने पर आपको बहुत से ऑफर्स मिल जाते है, जो कि दुकानों पर नही मिलते है।
- फ्लिप्कार्ट पर आपको डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10% तक कि छूट मिल जाती है।
- फ्लिप्कार्ट से ऑनलाइन शॉपिंग के लिए कई सारी सेल ओपन होती है, जब आप इन सेल के बीच प्रोडक्ट खरीदते है तो आपको अडवांस आफर मिल जाते है।
- फ्लिप्कार्ट के जरिये आप हर तरह के प्रोडक्ट खरीद सकते है। जैसे Mobile, Clothes, Laptop, Shoes, Fassion हर तरह के प्रोडक्ट आपको मिल जाते है।
- फ्लिप्कार्ट पर शॉपिंग करने पर आपको प्रोडक्ट रिटर्न्स का ऑप्शन भी मिल जाता है, आप 10 दिन के अंदर खरीदे हुए प्रोडक्ट को रिटर्न्स कर सकते है।
फ्लिपकार्ट प्लस क्या है? (Flipkart plus Kya hai)
Flipkart plus membership आपको flipkart के द्वारा मिलती होती है, अगर आप नियमित रूप से flipkart से shoping करते है तो आपको कुछ coins मिलते है, इन कॉइन से आपको 1 year के लिए,
Plus membership मिल जाती है। flipkart पर जब आप shoping करते है, तो आपको flipkart plus membership के द्वारा बहुत सारे फायदे मिल जाते है, जिनके बारे मे आगे हम आपको बताने वाले है।
फ्लिपकार्ट प्लस कैसे जॉइन करे ?
फ्लिपकार्ट प्लस मेम्बरशिप के फायदे ?
- फ्लिप्कार्ट प्लस मेम्बरशिप का सबसे बड़ा फायदा यह है, कि flipkart पर जब भी कोई न्यू सेल शुरू होती है, उसकी नोटिफिकेशन सबसे पहले आपके पास आएगी और सेल आपके पास 1 घण्टे पहले ही ओपन हो जाती है।
- आपके पास जितने भी कॉइन होते है, उनसे आप Sony Liv, hotstar, Alt Balaji, book myshow, etc का premium leval book कर सकते है, साथ मे Mobile Recharge भी कर सकते है।
- आप जब भी कोई सामान buy करते हो तो आपका सामान आपके पास जल्दी डिलेवर होगा।
- आप जब भी flipkart पर shoping करोगे आपको बहुत सारे ऑफर्स मिलते रहेंगे। जिनका फायदा आप ले सकते हो।
- फ्लिपकार्ट की तरफ से स्पोर्ट अच्छा मिलता है, एवं कनेक्टिविटी भी एक अच्छे लेवल की मिलती है।
Flipkart Kya Hai से संबंधित FAQ
फ्लिपकार्ट की स्थापना कब हुई?
फ्लिपकार्ट की स्थापना 15 अक्टूबर 2007 को सचिन बंसल ओर बिन्नी बंसल के द्वारा की गई है
फ्लिपकार्ट कौनसे देश का है?
भारत
फ्लिपकार्ट का मुख्यालय कहाँ है ?
फ्लिपकार्ट का मुख्यालय बंगलोर, कर्नाटक में स्थित है।
फ्लिपकार्ट से सामान कितने दिन में आता है?
फ्लिपकार्ट से किसी सामान को खरीदने के बाद वह सामान 4 दिन से लेकर 7 दिन के बीच आ जाता है।
फ्लिपकार्ट के सीईओ कौन है 2024 ?
फ्लिपकार्ट के सीईओ कल्याण कृष्णमूर्ति है।
वर्तमान में फ्लिपकार्ट के मालिक कौन है?
वर्तमान में सचिन बंसल ओर बिन्नी बंसल है।
फ्लिपकार्ट पे लेटर क्या है ?
फ्लिपकार्ट कंपनी में शॉपिंग करने पर एक फ्लिपकार्ट पे लेटर का ऑप्शन मिलता है, इसका मतलब यह है, की आप शॉपिंग करने के कुछ दिन बाद भी प्रोडक्ट के पैसे दे सकते है।
फ्लिपकार्ट कस्टमर केयर नंबर क्या है?
फ्लिपकार्ट कस्टमर केअर नंबर- +91-1800-202-9898
फ्लिपकार्ट से पैसे कैसे कमाए?
फ्लिपकार्ट एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम जॉइन करके आप फ्लिपकार्ट से पैसे कमा सकते है।
फ्लिपकार्ट पर ऑफर क्या है?
फ्लिपकार्ट पर शॉपिंग के दौरान ऑफर्स मिलते रहते है, जिनकी मदद से आप कोई भी सामान कम दाम में खरीद सकते है।
फ्लिपकार्ट की डिलीवरी कितने दिन में होती है?
फ्लिपकार्ट से जब भी आप शॉपिंग करते है, तो आपके प्रोडक्ट की डिलीवरी 4 से 10 दिनों के अंदर हो जाती है, वैसे तो 4 दिनों में हो जाती है, लेकिन कभी कभी डिले हो जाता है।
फ्लिपकार्ट पर डिलीवरी चार्ज कितना लगता है?
फ्लिपकार्ट पर 500 रुपए से अधिक के प्रोडक्ट पर कोई डिलीवरी चार्ज नहीं लगता है, 500 से कम के प्रोडक्ट पर 40 रुपए का डिलीवरी चार्ज लगता है।