फ्लिपकार्ट सेलर कैसे बने, Flipkart Seller kaise, फ्लिपकार्ट पर अपना सामान कैसे बेचे, Flipkart Seller Account kaise banaye, ऑनलाइन फ्लिपकार्ट पर सामान कैसे बेचे
नमस्ते साथियो आज के इस आर्टिकल में आप सभी स्वागत है, इस लेख में हम फ्लिप्कार्ट सेलर कैसे बने (Flipkart Seller kaise bane) के बारे मे बात करने वाले है।
साथ मे जानेंगे कि Flipkart Seller Account kaise banaye, फ्लिपकार्ट पर अपना सामान कैसे बेचे ओर flipkart kya hai इन सभी सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिल जायेंगे।
साथ मे आपके दुकान या आपके बिज़नेस की सेल बढ़ जाती है, दोस्तो अगर आपका अपना Business है, या आपकी कोई शॉप है, जिसपर ग्राहक नही आ रहे है, या यूं कहें कि आप अपने बिज़नेस को ऑनलाइन ले जाना चाहते है,
Table of Contents
फ्लिप्कार्ट क्या है ?
फ्लिपकार्ट सेलर बनने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- Bank Account Number
- PAN Number
- GST Number
- Cancel Cheque
- Valid Address Proof
- Email ID
- Contact Number
फ्लिपकार्ट सेलर कैसे बने? (Flipkart Seller kaise bane)
दोस्तो फ्लिपकार्ट सेलर बनना बहुत ही आसान है, फ्लिपकार्ट पर सेलर बनने के लिए सिर्फ आपको Flipkart Seller Account बनाना है, उसके बाद ही आप Flipkart Seller बन सकते है।
फ्लिपकार्ट पर सेलर बनने के बाद आप अपनी किसी दुकान का सामान फ्लिपकार्ट के द्वारा बेच सकते है, यह बहुत ही सरल तरीका है, Online अपने सामान बेचने का ओर ऑनलाईन पैसे कमाने का।
फ्लिपकार्ट पर लाखों लोग अपना सामान घर बैठे बेच रहे है, उन लोगो की तरह आप भी फ्लिपकार्ट पर अपना सामान बेचकर काफी मुनाफा कमा सकते है, दोस्तो फ्लिपकार्ट सेलर बनने के लिए आपके पास खुद की Shop या खुद का Store होना चाहिए।
जिससे कि आप अपने प्रोडक्ट को फ्लिपकार्ट पर बेच पाये, दोस्तो यह फ्लिपकार्ट से पैसे कमाने का सबसे शानदार तरीको में से एक है, इसके अलावा दोस्तो आप Flipkart Affiliate के द्वारा भी पैसे कमा सकते हो।
1- Flipkart Affiliate Marketing
फ्लिपकार्ट सेलर बनने के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें ? (Flipkart Seller Account kaise banaye)
दोस्तो फ्लिपकार्ट सेलर कैसे बने यह तो आपने जान लिया होगा, अब बात है, की फ्लिपकार्ट सेलर एकाउंट कैसे बनाएं, दोस्तो फ्लिपकार्ट सेलर एकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको Flipkart Seller Hub पर एकाउंट बनाना है।
Step- 1 फ्लिपकार्ट सेलर एकाउंट बनाने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके सबसे पहले Register करना है।
https://seller.flipkart.com/sell-online/
उसके लिए अपना नाम, जीमेल ई.डी. Mobile No. यहाँ डालना होगा, उसके बाद Sign Up पर क्लिक करना होगा, ओर पासवर्ड डालने होंगे।
Step- 2 सिग्न अप करने के बाद आपको अपना एड्रेस डालना होता है, जहाँ से आप अपने सामान या प्रोडक्ट को बेचना चाहते है, वहाँ की करेक्ट लोकेशन डालनी है।
इस तरीके से आपको अपना Address डालना है, जहां से Flipkart आपके प्रोडक्ट को आसानी से Pick Up कर सके।
Step- 3 अब आपको अपनी Business Details Add करनी है, जैसे Business name, Pancard, Aadhar Card, Your Business Address आदि।
Photo में देख सकते है, इस तरीके से आपको अपनी Business Details Fillup करनी है,
Step- 4 Business डिटेल्स ऐड करने के बाद आपको अपनी बैंक डिटेल्स ऐड करनी है, जैसे आपका नाम, बैंक एकाउंट नाम, बैंक नंबर, IFSC कोड आदि आपको ऐड करना है, साथ मे कैंसिल चेक की फ़ोटो अपलोड करनी है।
Step- 5 अब आपको शॉप का नाम, प्रोडक्ट की डिस्क्रिप्शन डालना है, उसके बाद आपको अपना प्रोडक्ट लिस्ट करना है, प्रोडक्ट लिस्ट करने के बाद आपको उस Product GST number डालना है।
इस तरीके से आप खुदका अपना Flipkart Seller Account बना सकते है, आपको यह स्टेप फॉलो करने होंगे, नही तो आप दुविधा में आ सकते है। आइये अब जानते है, की फ्लिपकार्ट पर अपना सामान कैसे बेचे।
फ्लिपकार्ट पर अपना सामान कैसे बेचे ? (how to sell your product on flipkart)
दोस्त इन 5 सिंपल स्टेप को फॉलो करके फ्लिपकार्ट पर अपने प्रोडक्ट को बेच सकते है, चलिए जानते है चलिए जानते कि फ्लिप्कार्ट पर सामान कैसे बेचे।
Step- 1 seller Account Register करें
फ्रेंड्स सबसे पहले आपको अपना Seller Account Create करना है, एकाउंट बनाने के लिए आपका पूरा नाम, नंबर, जीमेल, एड्रेस, पैनकार्ड, आधार कार्ड, बिज़नेस डिटेल्स चाहिए होगी। इन सभी को डालना अनिवार्य होता है।
Step- 2 Product List Upload करे
अपना सेलर एकाउंट ओपन करने के बाद आपको अपने एकाउंट में Product List अपलोड करनी है, जिस प्रोडक्ट को आप सेल रहै है, उसका GST नम्बर भी डालना होता है साथ मे।
Step- 3 Product लोगो के द्वारा खरीदा जाएगा
दोस्तो Product List Upload करने के बाद आपके प्रोडक्ट में Quality होगी तो आपके प्रोडक्ट को लोगों के द्वारा खरीदा जाएगा, दोस्तो ध्यान रहे, अधिकतर लोग वही Product खरीदते है, जो कि स्टार्टिंग के 20 से 30 प्रोडक्ट की लिस्ट में आते है।
अगर आपका Product ऊपर नही दिखाई देगा, तो बहुत कम लोगो के द्वारा उसे खरीदा जाएगा, ऐसे में आप Ad चलाकर अपने Product की Marketing कर सकते है, ओर ज्यादा से ज्यादा लोगो तक अपने Product को पहुँचा सकते है।
Step- 4 अपना प्रोडक्ट लोगो तक पहुचाये
दोस्तो जब आपके प्रोडक्ट को लोगो के द्वारा खरीदा जाता है, तो आपको लोगो को अपना प्रोडक्ट समय पर डिलिवर करना है, अगर आप समय पर सामान डिलिवर नही कर पाते है, तो आपका ग्राहक नाराज होगा।
ओर आपके Product की खरीदारी कम होगी, ऐसे में आप Flipkart Advantage एकाउंट बनाकर अपने प्रोडक्ट की डिलीवरी Flipkart के हाथों करवा सकते है।
फ्लिपकार्ट खुद ही आपके Product को लोगो तक Shipped करेगा, flipkart के द्वारा Product को safe ओर time पर किया जाता है। इसके बदले Flipkart आपसे कुछ % का कमीशन लेता है।
Step- 5 अपना पेमेंट प्राप्त करें
दोस्तो आपके Product के लोगो के पास डिलीवर होने के 10 से 15 दिन बाद आपको आपका Payment प्राप्त हो जाता है, आपको अपने Seller Account में Payment details सही तरीके से Fillup करनी चाहिए।
जिससे आपका पेमेंट आपको समय से पहले मिल जाता है। दोस्तो इन 5 सिंपल स्टेप्स में फ्लिपकार्ट के द्वारा अपने प्रोडक्ट को बेच सकते है, आइये अब बात करते है, की फ्लिपकार्ट शिपिंग चार्जेस क्या है
फ्लिपकार्ट शिपिंग चार्जेस क्या है ? (Flipkart Shipping Charges In Hindi)
Weight Bucket (Kgs) | Local (Intracity) | Zonal (Intrazone) | National (Interzone) |
---|---|---|---|
0.5 | 47 | 54 | 68 |
0.5-1 (for every 0.5kgs) | 4 | 19 | 26 |
1-1.5 (for every 0.5kgs) | 13 | 17 | 28 |
1.5-2 (for every 0.5kgs) | 10 | 18 | 22 |
2-2.5 (for every 0.5kgs) | 8 | 11 | 17 |
2.5-3 (for every 0.5kgs) | 8 | 11 | 17 |
3-4 (for every 1kg) | 7 | 10 | 16 |
4-5 (for every 1kg) | 7 | 10 | 16 |
फ्लिपकार्ट पर अपने प्रोडक्ट की बिक्री को कैसे बढ़ाएं ?
- अपने प्रोडक्ट का ऑनलाइन और ऑफलाइन विज्ञापन करें।
- अपने प्रोडक्ट को जल्द से जल्द शिप करें।
- अपने स्टोर में उत्पादों का भंडारण हमेशा रखें।
- ग्राहक के हर सवाल का जवाब दें।
- अपने प्रोडक्ट की अच्छी इमेज रखें
दोस्तो इस प्रकार से आप फ्लिपकार्ट पर अपने प्रोडक्ट को बेच सकते है और फ्लिपकार्ट पर अपने प्रोडक्ट की बिक्री को बढ़ा सकते है।
Flipkart Seller बनने के फायदे
- फ्लिपकार्ट पर सामान बेचने के लिए आपको कम इन्वेस्टमेंट की जरूरत होती है, क्योकि जितने लोग आपके सामान को खरीदते है, उतने ही सामान की आपको जरूरत होती है।
- किसी भी प्रकार की बडी दुकान की आवश्यकता नही होती है, आप छोटी दुकान खोलकर भी अपना सामान बेच सकते है।
- फ्लिपकार्ट सेलर बनने के बाद आप खुद अपनी दुकान के बॉस होंगे, आपको सभी प्रकार की छूट मिलेगी।
- फ्लिपकार्ट पर आपके सामान की मुंह मांगी कीमत ले सकते है, आप जिस सामान का जितना रेट लगाएंगे उतने ही रेट में आपका सामान बिकेगा।
- आपका स्टोर ग्राहकों के लिए 24 घण्टे ओपन रहेगा, आपका कोई भी ऑनलाइन ग्राहक कभी भी आपके सामान को खरीद सकते है, आप अगले दिन उसकी पैकिंग कर सकते है।
- आपका सामान ना सिर्फ लोकल एरिया बल्कि पूरे भारत मे बेच सकते है, ओर पैसा कमा सकते है।
Flipkart Seller kaise bane से संबंधित सवाल जवाब
दोस्तो Flipkart Seller kaise bane से जुड़े हुए आपके मन में और भी कई सारे सवाल होंगे जिनके जवाब आपको इस आर्टिकल के द्वारा मिल जाएंगे –
क्या सिर्फ मोबाईल से फ्लिपकार्ट सेलर बन सकते हैं?
दोस्तो मोबाइल से फ्लिपकार्ट सेलर तो बन सकते है, लेकिन फ्लिपकार्ट सेलर बनने के दौरान कई सारे स्टेप ऐसे होते है, जिन्हे पूरा करने के लिए कंप्यूटर या लैपटॉप की जरूरत पड़ती है, ऐसे में आपके पास लैपटॉप का होना बहुत जरूरी है।
क्या कोई प्रोडक्ट की बिक्री ना होने पर भी GST फाइल करना होता है?
जी हाँ दोस्तो बिना किसी सामान की बिक्री पर भी आपको GST File करने की जरूरत होती है लेकिन इसमें आपको कोई पैसे नहीं देने होते है, बल्कि Nil GST फाइल करना होता है।
ऑनलाइन सेलर कैसे बने?
दोस्तो आज के समय में ऑनलाइन सेलर बनना बहुत ही ज्यादा आसान है, आप ऑनलाइन फ्लिपकार्ट और अमेजन सेलर बन सकते है, और ऑनलाइन अपना सामान बेच सकते है।
फ्लिपकार्ट सेलर से कितना कमीशन लेता है?
दोस्तो यह जानना जरूरी है, की फ्लिपकार्ट विक्रेताओं से कितना कमीशन लेता है, वैसे अगर देखा जाए तो फ्लिपकार्ट विक्रेताओं से 2% से लेकर 15% तक का कमीशन लेता है, कभी कभी यह कमीशन बढ़कर 20% भी हो जाता है।
फ्लिपकार्ट में सेल कैसे बने?
दोस्तों फ्लिपकार्ट में सेलर बनना बहुत ही ज्यादा आसान है, फ्लिपकार्ट सेलर बनने के लिए आपको फ्लिपकार्ट सेलर वेबसाइट पर जाकर अपना सेलिंग अकाउंट बनाना होगा, जिसके बाद आप फ्लिपकार्ट सेलर बन सकते है, फ्लिपकार्ट सेलर बनने के लिए आप हमारा यह आर्टिकल पढ़ सकते हैं
प्रोडक्ट की कीमत कौन तय करता है?
दोस्तो फ्लिपकार्ट पर ऑनलाइन सामान बेचने के दौरान सेलर ही प्रोडक्ट की कीमत तय करता है, और सेलर ही कीमत चेंज कर सकता है।
फ्लिपकार्ट की स्थापना कब हुई?
दोस्तो फ्लिपकार्ट की स्थापना आज से करीब 15 वर्ष पहले 2007 में हुई थी।
फ्लिपकार्ट के संस्थापक कौन थे?
दोस्तो फ्लिपकार्ट ई कॉमर्स कंपनी के संस्थापक भारतीय मुल्क के सचिन एवं विनी बंसल जी है।