Screenshot 20210806 225117

Flipkart Seller kaise bane | फ्लिपकार्ट पर अपना सामान कैसे बेचे ?

फ्लिपकार्ट सेलर कैसे बने, फ्लिपकार्ट पर अपना सामान कैसे बेचे, Flipkart Seller kaise, Flipkart Seller Account kaise banaye

नमस्ते साथियो आज के इस आर्टिकल में आपका बहुत-बहुत स्वागत है, इस लेख में हम बात करने वाले है, Flipkart Seller kaise bane | फ्लिप्कार्ट सेलर कैसे बने के बारे मे आपको बताने वाले है। 

साथ मे जानेंगे कि Flipkart Seller Account kaise banaye ओर flipkart kya hai इन सभी सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिल जायेंगे

Flipkart Seller kaise bane, 
दोस्तो Flipkart के जरिए आप अपने किसी भी सामान को Online कही बेच सकते है, Online समान बेचने के बहुत सारे बेनेफिट है, आज कल मार्किट में इतना कॉम्पिटिशन बढ़ गया है।
 
की एक जगह पर एक सामान के लिए कई दुकानें देखने को मिल जातीं है, ऐसे में अगर आप अपने सामान को किसी भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बेचते है, तो आपको सारे फायदे मिल जाते है।
 

साथ मे आपके दुकान या आपके बिज़नेस की सेल बढ़ जाती है।

दोस्तो अगर आपका अपना Business है, या आपकी कोई शॉप है, जिसपर ग्राहक नही आ रहे है, या यूं कहें कि आप अपने बिज़नेस को ऑनलाइन ले जाना चाहते है, 
 
तो यह आर्टीकल आप लोगो के लिए ही है, क्योकि इस लेख में आपको अपने सामान को ऑनलाइन कैसे बचें के बारे में जानकारी दी गई है, दोस्तो फ्लिप्कार्ट पर पैसे कमाने से पहले यह जानना जरूरी हो जाता है, की Flipkart क्या है।
 

Table of Contents

फ्लिप्कार्ट क्या है ?

दोस्तो Flipkart एक ऑनलाइन E-Commerce  वेबसाइट है, जोकि इंडिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट में से एक है, आज के समय में फ्लिपकार्ट के माध्यम से करोड़ो लोग ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे है, फ्लिपकार्ट मुख्यालय बैंगलोर, कर्नाटक में है। 
 
फ्लिपकार्ट की स्थापना अक्टूबर 2007 में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली के स्नातक सचिन बंसल और बिन्नी बंसल द्वारा की गई है, फ्लिपकार्ट वेबसाइट की मदद से कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन सामान खरीद सकता हैं,
 
ओर बेच सकता है, फ्लिप्कार्ट पर शॉपिंग करना बहुत ही आसान है, फ्लिपकार्ट की मदद से शॉपिंग करने से पहले आपको इस पर एकाउंट बनाना होगा, फ्लिपकार्ट पर एकाउंट बनाने बाद कोई व्यक्ति बहुत ही आसानी से,
 
फ्लिपकार्ट के माध्यम से ऑनलाइन शॉपिंग कर सकता है, दोस्तो लेकिन क्या आपको पता है, की आप फ्लिपकार्ट पर ना सिर्फ सामान खरीद सकते है, बल्कि अपने सामान बेच भी सकते है, यदि आपका कोई छोटा-बड़ा कारोबार है।
 
ओर आप कोई प्रोडक्ट बनाते है, जोकि लोगो के काम आता है, तो ऐसे में आप अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन फ्लिपकार्ट की मदद से बेच सकते है, इसके लिए आपको फ्लिपकार्ट सेलर बनना होगा, 
 
ओर अपना एक फ्लिपकार्ट सेलर एकाउंट बनाना होगा, जिसके बाद आप आसानी से फ्लिपकार्ट पर सामान बेच पाएंगे, आइये पहले जानते है, की  Flipkart Seller kaise bane.
 

Flipkart Seller कैसे बने | Flipkart Seller kaise bane :

दोस्तो फ्लिपकार्ट सेलर बनना बहुत ही आसान है, फ्लिपकार्ट पर सेलर बनने के लिए सिर्फ आपको Flipkart Seller Account बनाना है, उसके बाद ही आप Flipkart Seller बन सकते है।

फ्लिपकार्ट पर सेलर बनने के बाद आप अपनी किसी दुकान का सामान फ्लिपकार्ट के द्वारा बेच सकते है, यह बहुत ही सरल तरीका है, Online अपने सामान बेचने का ओर ऑनलाईन पैसे कमाने का।

फ्लिपकार्ट पर लाखों लोग अपना सामान घर बैठे बेच रहे है, उन लोगो की तरह आप भी फ्लिपकार्ट पर अपना सामान बेचकर काफी मुनाफा कमा सकते है, दोस्तो फ्लिपकार्ट सेलर बनने के लिए आपके पास खुद की Shop या खुद का Store होना चाहिए।

जिससे कि आप अपने प्रोडक्ट को फ्लिपकार्ट पर बेच पाये, दोस्तो यह फ्लिपकार्ट से पैसे कमाने का सबसे शानदार तरीको में से एक है, इसके अलावा दोस्तो आप Flipkart Affiliate के द्वारा भी पैसे कमा सकते हो।

1 – Flipkart Affiliate Marketing –

दोस्तो Flipkart का अपना खुदका एक एफिलिएट प्रोग्राम है, जिसे आप जॉइन करके पैसे कमा सकते है, इसके लिए सबसे पहले आपको
 
 
पर जाना होगा उसके आपको अपना Affiliate Account Create करना है, उसके बाद आप अपने किसी Website, Blog, या फिर Youtube के माध्यम से फ्लिप्कार्ट के सामान बेचना होता है।
 
आप जितने अधिक फ्लिपकार्ट के सामान बेचते है, उतना ही अधिक आप पैसा कमा सकते है, फ्लिपकार्ट के सामान सेल करने लिए आपको 2 से लेकर 10% तक का कमीशन मिल जाता है।
 
इस तरीके से आप फ्लिपकार्ट एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा भी पैसा कमा सकते है। दोस्तो अब बात करते है, की फ्लिपकार्ट सेलर एकाउंट कैसे बनाते है।
 

Flipkart Seller Account kaise banaye | how to create flipkart seller account :

दोस्तो Flipkart Seller कैसे बने यह तो आपने जान लिया होगा, अब बात है, की फ्लिपकार्ट सेलर एकाउंट कैसे बनाएं, दोस्तो फ्लिपकार्ट सेलर एकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको Flipkart Seller Hub पर एकाउंट बनाना है।

Step – 1 फ्लिपकार्ट सेलर एकाउंट बनाने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके सबसे पहले Register करना है।

https://seller.flipkart.com/sell-online/

Flipkart Seller kaise bane, Flipkart Seller कैसे बने

उसके लिए अपना नाम, जीमेल ई.डी. Mobile No. यहाँ डालना होगा, उसके बाद Sign Up पर क्लिक करना होगा, ओर पासवर्ड डालने होंगे।

Step – 2 सिग्न अप करने के बाद आपको अपना एड्रेस डालना होता है, जहाँ से आप अपने सामान या प्रोडक्ट को बेचना चाहते है, वहाँ की करेक्ट लोकेशन डालनी है।

Flipkart seller kaise bane 

इस तरीके से आपको अपना Address डालना है, जहां से Flipkart आपके प्रोडक्ट को आसानी से Pick Up कर सके।

Step – 3 अब आपको अपनी Business Details Add करनी है,  जैसे Business name, Pancard, Aadhar Card, Your Business Address आदि।

Flipkart Seller kaise bane

Photo में देख सकते है, इस तरीके से आपको अपनी Business Details Fillup करनी है,  

Step – 4 Business डिटेल्स ऐड करने के बाद आपको अपनी बैंक डिटेल्स ऐड करनी है, जैसे आपका नाम, बैंक एकाउंट नाम, बैंक नंबर, IFSC कोड आदि आपको ऐड करना है, साथ मे कैंसिल चेक की फ़ोटो अपलोड करनी है।

Step – 5 अब आपको शॉप का नाम, प्रोडक्ट की डिस्क्रिप्शन डालना है, उसके बाद आपको अपना प्रोडक्ट लिस्ट करना है, प्रोडक्ट लिस्ट करने के बाद आपको उस Product GST number डालना है।

इस तरीके से आप खुदका अपना Flipkart Seller Account बना सकते है, आपको यह स्टेप फॉलो करने होंगे, नही तो आप दुविधा में आ सकते है। आइये अब जानते है, की फ्लिपकार्ट पर अपना सामान कैसे बेचे।

यह भी पढ़े :

फ्लिपकार्ट पर अपना सामान कैसे बेचे | how to sell your product on flipkart :

दोस्त इन 5 सिंपल स्टेप को फॉलो करके फ्लिपकार्ट पर अपने प्रोडक्ट को बेच सकते है, चलिए जानते है चलिए जानते कि फ्लिप्कार्ट पर सामान कैसे बेचे।

Step – 1 seller Account Register करें 

फ्रेंड्स सबसे पहले आपको अपना Seller Account Create करना है, एकाउंट बनाने के लिए आपका पूरा नाम,  नंबर, जीमेल, एड्रेस, पैनकार्ड, आधार कार्ड, बिज़नेस डिटेल्स चाहिए होगी। इन सभी को डालना अनिवार्य होता है।

Step – 2 Product List Upload करे

अपना सेलर एकाउंट ओपन करने के बाद आपको अपने एकाउंट में Product List अपलोड करनी है, जिस प्रोडक्ट को आप सेल रहै है, उसका GST नम्बर भी डालना होता है साथ मे।

Step – 3 Product लोगो के द्वारा खरीदा जाएगा

दोस्तो Product List Upload करने के बाद आपके प्रोडक्ट में Quality होगी तो आपके प्रोडक्ट को लोगों के द्वारा खरीदा जाएगा, दोस्तो ध्यान रहे, अधिकतर लोग वही Product खरीदते है, जो कि स्टार्टिंग के 20 से 30 प्रोडक्ट की लिस्ट में आते है।

अगर आपका Product ऊपर नही दिखाई देगा, तो बहुत कम लोगो के द्वारा उसे खरीदा जाएगा, ऐसे में आप Ad चलाकर अपने Product की Marketing कर सकते है, ओर ज्यादा से ज्यादा लोगो तक अपने Product को पहुँचा सकते है।

Step – 4 अपना प्रोडक्ट लोगो तक पहुचाये 

दोस्तो जब आपके प्रोडक्ट को लोगो के द्वारा खरीदा जाता है, तो आपको लोगो को अपना प्रोडक्ट समय पर डिलिवर करना है, अगर आप समय पर सामान डिलिवर नही कर पाते है, तो आपका ग्राहक नाराज होगा।

ओर आपके Product की खरीदारी कम होगी, ऐसे में आप Flipkart Advantage एकाउंट बनाकर अपने प्रोडक्ट की डिलीवरी Flipkart के हाथों करवा सकते है।

फ्लिपकार्ट खुद ही आपके Product को लोगो तक Shipped करेगा, flipkart के द्वारा Product को safe ओर time पर किया जाता है। इसके बदले Flipkart आपसे कुछ % का कमीशन लेता है।

Step – 5 अपना पेमेंट प्राप्त करें

दोस्तो आपके Product के लोगो के पास डिलीवर होने के 10 से 15 दिन बाद आपको आपका Payment प्राप्त हो जाता है, आपको अपने Seller Account में Payment details सही तरीके से Fillup करनी चाहिए।

जिससे आपका पेमेंट आपको समय से पहले मिल जाता है। दोस्तो इन 5 सिंपल स्टेप्स में फ्लिपकार्ट के द्वारा अपने प्रोडक्ट को बेच सकते है, आइये अब बात करते है, की फ्लिपकार्ट पर अपना बिज़नेस कैसे बढ़ाएं।

फ्लिपकार्ट पर अपना बिज़नेस कैसे बढ़ाये करे ?

बहुत से लोग Business में अपने हाथ आजमाते है, लेकिन उनमें से बहुत कम ही लोग Business करने में सफल हो पाते है, ऐसे में अगर आप किसी भी तरह का Business करते है।
 
जैसे Shoes Shop, Clothes Shop, Mobile Shop, Home Itom Shops, Fashion Shops, Beauty Shops, etc. इसके अलावा भी बहुत तरह की Shops होती है।
 
इनमें से कोई एक शॉप्स अगर आप स्टार्ट करते है, तो आप चाहे तो Sell On Flipkart का सहारा लेकर अपने प्रोडक्ट को इंडिया के सभी राज्यो में आराम से बेच सकते है।
 
आप चाहे तो गूगल एड्स, फ्लिपकार्ट एड्स, इंस्टाग्राम एड्स, या फिर अमेज़न एड्स का सहारा लेकर अपने बिज़नेस को प्रमोट कर सकते है, अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग कर सकते है।
.

 

Flipkart Seller बनने के फायदे : 

फ्लिपकार्ट सेलर बनने के कई सारे फायदें भी है, क्योकि फ्लिपकार्ट सेलर बनकर आप अपने सामान को ऑनलाइन बेच सकते है, फ्लिपकार्ट सेलर बनने के निम्नलिखित फायदे है –
 
  • फ्लिपकार्ट पर सामान बेचने के लिए आपको कम इन्वेस्टमेंट की जरूरत होती है, क्योकि जितने लोग आपके सामान को खरीदते है, उतने ही सामान की आपको जरूरत होती है।
  • किसी भी प्रकार की बडी दुकान की आवश्यकता नही होती है, आप छोटी दुकान खोलकर भी अपना सामान बेच सकते है।
  • फ्लिपकार्ट सेलर बनने के बाद आप खुद अपनी दुकान के बॉस होंगे, आपको सभी प्रकार की छूट मिलेगी।
  • फ्लिपकार्ट पर आपके सामान की मुंह मांगी कीमत ले सकते है, आप जिस सामान का जितना रेट लगाएंगे उतने ही रेट में आपका सामान बिकेगा।
  • आपका स्टोर ग्राहकों के लिए 24 घण्टे ओपन रहेगा, आपका कोई भी ऑनलाइन ग्राहक कभी भी आपके सामान को खरीद सकते है, आप अगले दिन उसकी पैकिंग कर सकते है।
  • आपका सामान ना सिर्फ लोकल एरिया बल्कि पूरे भारत मे बेच सकते है, ओर पैसा कमा सकते है।
फ्लिपकार्ट सेलर बनने पर आपको यह निम्नलिखित फायदे है, जोकि आपको मिल सकते है।
 
यह भी पढ़े :

Flipkart Seller kaise bane से संबंधित सवाल जवाब

दोस्तो Flipkart Seller kaise bane से जुड़े हुए आपके मन में और भी कई सारे सवाल होंगे जिनके जवाब आपको इस आर्टिकल के द्वारा मिल जाएंगे –

क्या सिर्फ मोबाईल से फ्लिपकार्ट सेलर बन सकते हैं?

दोस्तो मोबाइल से फ्लिपकार्ट सेलर तो बन सकते है, लेकिन फ्लिपकार्ट सेलर बनने के दौरान कई सारे स्टेप ऐसे होते है, जिन्हे पूरा करने के लिए कंप्यूटर या लैपटॉप की जरूरत पड़ती है, ऐसे में आपके पास लैपटॉप का होना बहुत जरूरी है।

क्या कोई प्रोडक्ट की बिक्री ना होने पर भी GST फाइल करना होता है?

जी हाँ दोस्तो बिना किसी सामान की बिक्री पर भी आपको GST File करने की जरूरत होती है लेकिन इसमें आपको कोई पैसे नहीं देने होते है, बल्कि Nil GST फाइल करना होता है।

ऑनलाइन सेलर कैसे बने?

दोस्तो आज के समय में ऑनलाइन सेलर बनना बहुत ही ज्यादा आसान है, आप ऑनलाइन फ्लिपकार्ट और अमेजन सेलर बन सकते है, और ऑनलाइन अपना सामान बेच सकते है।

फ्लिपकार्ट सेलर से कितना कमीशन लेता है?

दोस्तो यह जानना जरूरी है, की फ्लिपकार्ट विक्रेताओं से कितना कमीशन लेता है, वैसे अगर देखा जाए तो फ्लिपकार्ट विक्रेताओं से 2% से लेकर 15% तक का कमीशन लेता है, कभी कभी यह कमीशन बढ़कर 20% भी हो जाता है।

फ्लिपकार्ट में सेल कैसे बने?

दोस्तों फ्लिपकार्ट में सेलर बनना बहुत ही ज्यादा आसान है, फ्लिपकार्ट सेलर बनने के लिए आपको फ्लिपकार्ट सेलर वेबसाइट पर जाकर अपना सेलिंग अकाउंट बनाना होगा, जिसके बाद आप फ्लिपकार्ट सेलर बन सकते है, फ्लिपकार्ट सेलर बनने के लिए आप हमारा यह आर्टिकल पढ़ सकते हैं

प्रोडक्ट की कीमत कौन तय करता है?

दोस्तो फ्लिपकार्ट पर ऑनलाइन सामान बेचने के दौरान सेलर ही प्रोडक्ट की कीमत तय करता है, और सेलर ही कीमत चेंज कर सकता है।

फ्लिपकार्ट की स्थापना कब हुई?

दोस्तो फ्लिपकार्ट की स्थापना आज से करीब 15 वर्ष पहले 2007 में हुई थी।

फ्लिपकार्ट के संस्थापक कौन थे?

दोस्तो फ्लिपकार्ट ई कॉमर्स कंपनी के संस्थापक भारतीय मुल्क के सचिन एवं विनी बंसल जी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!