नमस्कार दोस्तो infos Hindi में आपका बहूत-बहुत स्वागत है, आज हम आपके लिए एक ओर नई पोस्ट लेकर आए है, जिसमे आज हम Google Meet Kya Hai | What Is Google Meet In Hindi के बारे में बात करने वाले है।

ओर गूगल मीट से वीडियो कॉलिंग कैसे करें के बारे में बताया जाए, आइये Google Meet Kya hai के बारे में ओर अधिक विस्तार से जानकारी प्राप्त करते है।
गूगल मीट क्या है ? (Google Meet Kya Hai)
गूगल मीट किस देश का है ?
गूगल मीट डाउनलोड कैसे करें | How To Download Google Meet :
गूगल मीट पर आईडी कैसे बनाएं | How To Create Google Meet Account In Hindi :
गूगल मीट कैसे यूज़ करें | How To Use Google Meet In Hindi :
गूगल मीट पर मीटिंग कैसे करें | how to meeting on google meet :
दोस्तो जैसे कि हम आपको पहले ही बता चुके है, की गूगल मीट एप की मदद से मीटिंग करना बहुत ही ज्यादा आसान है, गूगल मीट एप पर मीटिंग करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप फॉलो करने होंगे –
Step -1 गूगल मीट एप की मदद से मीटिंग करने से पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप में गूगल मीट को डाउनलोड करना है।
Step -2 गूगल मीट एप डाउनलोड करने के बाद अब आपको गूगल मीट एप को ओपन करना है, गूगल मीट एप ओपन करने के बाद आपको गूगल मीट एप में अपना अकाउंट बनाना है, दोस्तो आप जीमेल आईडी की सहायता से गूगल मैच की आईडी बना सकते हैं।
Step -3 गूगल मीट एप में अपनी आईडी बनाने के बाद अब आपके सामने गूगल मीट एप में दो ऑप्शन नजर आते है, पहला New Meeting ओर दूसरा Join With A Code.
Step -4 जहाँ New Meeting का मतलब है, की नई Meeting Start करना, ओर Join With A Code का मतलब है, की कोई चल रही Meeting के Code डालकर उस Meeting में शामिल होना।
Step -5 अब आपको New Meeting शुरू करने के लिए सबसे पहले New Meeting के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step -6 दोस्तो जैसे ही आप New Meeting के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने 3 ऑप्शन नजर आते है, पहला Creat Meeting Link, दूसरा Instant Meeting ओर तीसरा Schedule In Google calendar.
Step -7 अब आपको Instant Meeting Link पर क्लिक करना है, जिसके बाद आपको एक कोड मिलेगा जिसे आप अपने दोस्तों को शेयर कर सकते है, इस कोड को डालकर ही आपके दोस्त या फिर क्लास मेट आपकी मीटिंग को जॉइन कर सकते है।
Step -8 आप जिन लोगो को कोड शेयर करते है, उनको वह कोड Join With A Code वाले ऑप्शन पर डालना है, जैसे ही कोई उस कोड को डालेगा, वह मीटिंग के साथ जुड़ जाएगा, इस तरह से आप मैक्सिमम 100 लोगो को इस मीटिंग के माध्यम से जोड़ सकते है।
दोस्तो इन स्टेप को फ़ॉलो करके आप गूगल मीट एप पर मीटिंग कर सकते है, ओर गूगल मीट की सबसे बड़ी खासियत यह है, की इसका इंटरफेस बहुत ही सरल है, आइये दोस्तो अब बात करते है, की गूगल मीट कैसे काम करता है।
गूगल मीट कैसे काम करता है | how google meet works :
दोस्तो गूगल मीट एप बहुत सिंपल तरीके से वर्क करता है, गूगल मीट में आपको दो ऑप्शन मिलते है, जिनकी मदद से ही आप New Meeting Start कर सकते है, ओर कोड की मदद दूसरी Meeting Join कर सकते है।
Google meet में आपको कोई ज्यादा फालतू के ऑप्शन नही मिलते है, जिससे कि आपको कंफ्यूशन हो, गूगल मीट एप की मदद से आप 1 न्यू मीटिंग में 100 मेंबर को जोड़ सकते है।
जोकि बहुत बड़ी संख्या होती है, अब आप जान चुके होंगे, की गूगल मीट एप कैसे काम करता है, आइये अब गूगल मीट लिंक कैसे बनाएं के बारे में बात करते है।
गूगल मीट लिंक कैसे बनाएं | How to Create Google Meet Link In Hindi :
दोस्तो गूगल मीट एप पर इनवाइट मीटिंग लिंक बनाना बहुत ही ज्यादा आसान है, गूगल मीट एप पर लिंक बनाने के लिए आपको सबसे पहले गूगल मीट एप को ओपन करना है, जिसके बाद आपको New Meeting के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
New Meeting के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अब आपको Get A Meeting Link To Share वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है, जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने गूगल मीट एप की इनवाइट मीटिंग लिंक नजर आएगी।
जिसे आप कॉपी भी कर सकते है, चाहे तो व्हाट्सएप्प पर उस लिंक को शेयर करके मीटिंग में लोगो को जोड़ भी सकते हों, दोस्तो इस तरीक़े से आप गूगल मीट लिंक बना सकते हो, आइये अब गूगल मीट की विशेषताओं के बारे में बात करते है।
गूगल मीट एप की विशेषताएं ?
अब आप सोच रहे होंगे कि गूगल मीट का ही इस्तेमाल क्यो करे, इससे भी ज्यादा बेहतर एप वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए मिल प्लेस्टोर पर मिल जाएंगे, तो ऐसे में हम आपको गूगल मीट एप की कुछ विशेषताओं के बारे में बताने वाले है, जोकि निम्नलिखित है-
- गूगल मीट एप में आप एक मीटिंग में एक साथ 100 लोगो को जोड़ने का ऑप्शन मिल जाता है, इसके साथ आप एक मीटिंग को 1 घण्टे के लिए चला सकते है।
- गूगल मीट एप में आपको मीटिंग करने के लिए दो बेसिक ऑप्शन दिए जाते है, जिनकी मदद से आप वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सकते हो।
- गूगल मीट एप में आपको फिल्टर का ऑप्शन भी मिल जाता है, जिसके जरिये आप वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग को फ़िल्टर की मदद से बदल सकते है।
- गूगल मीट की मदद से आप वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का प्रीव्यू भी देख सकते है, वही वीडियो और ऑडियो को आप कस्टमाइज भी कर सकते है।
- गूगल मीट में आपको लाइव वीडियो मीटिंग के दौरान मैसेज सेंड करने का ऑप्शन मिल जाता है, जिसकी मदद से आप किसी भी मेंबर को कोई इम्पोर्टेन्ट मैसेज भी सेंड कर सकते है।
- गूगल मीट एप में आपको स्क्रीन शेयर करने का भी एक ऑप्शन मिल जाता है।
- गूगल मीट एप में मीटिंग होस्ट करने वाले इंसान के पास सारे कंट्रोल रहते है, आप चाहे तो यह कंट्रोल दूसरे मेंबर को भी दे सकते है।
- गूगल मीट एप में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की वीडियो क्वालिटी बाकी एप के मुकाबले ज्यादा बेहतर होती है।
- गूगल मीट एप में लिमिटेड सुविधाएं है, लेकिन यह सुविधाएं दूसरे एप्स के मुकाबले कही ज्यादा बेहतर है।
क्या गूगल मीट एप सुरक्षित हैं ?
दोस्तो बहुत से लोगो के मन मे हमेशा यह सवाल जरूर रहता है, की क्या गूगल मीट एप सुरक्षित हैं, या नही है, तो ऐसे में हम आपको बतानां चाहेंगे कि गूगल मीट एप गूगल का ही एक प्लेटफार्म है, जोकि काफी ज्यादा सिक्योर ओर सुरक्षित है,
बाकी दूसरे एप के मुकाबले गूगल मीट एप ज्यादा सिक्योर माना जाता है, दोस्तों आशा करते हैं कि आपको गूगल मीट क्या है से संबंधित यह आर्टिकल पसंद आया होगा।
Google Meet kya hai से संबंधित FAQ
दोस्तो गूगल मीट क्या है, से जुड़े हुए आपके मन मे ओर भी कई सारे सवाल होंगे, जिनके जवाब आपको FAQ के माध्यम से मिल जाएंगे-
गूगल मीट पर कितने लोग जुड़ सकते है ?
अगर कोई भी गूगल मीट के मदद से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करना चाहता है, तो वह गूगल मीट पर एक मीटिंग में 100 लोगो को जोड़ सकता है, इसके अलावा एक मीटिंग 1 घंटे तक चल सकती है।
गूगल मीट मतलब क्या होता है?
गूगल मीट एक ऐसा प्लेटफार्म है, जिसके जरिये मुफ्त में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करके 100 लोगो को जोड़ा जा सकता है, वही एक मीटिंग को 1घण्टे के लिए चलाया जा सकता है।
गूगल मीट का कोड क्या है?
गूगल मीट में किसी भी वीडियो मीटिंग को जॉइन करने के लिए कोड की जरूरत होती है, वो कोड आपको मीटिंग होस्ट करने वाला ही देता है, कोड को Join With A Code के ऑप्शन पर डालकर आप उस मीटिंग को जॉइन कर सकते हो, जिसे आप जॉइन करना चाहते हो।
गूगल मीट की स्थापना कब हुई?
गूगल मीट की शुरुआत संयुक्त राष्ट्र अमेरिका में गूगल के द्वारा 9 मार्च 2017 को हुई।
Meet क्या है ?
गूगल मीट गूगल का ही एक प्लेटफार्म है, जिसके जरिये वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ओर वीडियो कॉल की जा सकती है, गूगल ने लोगो की आवश्यकताओ को देखकर गूगल मीट की शुरुआत 9 मार्च 2017 को की, आज गूगल मीट के प्लेस्टोर पर 100M से भी ज्यादा डाउनलोड है।
गूगल मीट के नुकसान क्या है ?
गूगल मीट गूगल का ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफार्म है, ऐसे में गूगल मीट का कोई नुकसान तो नही है, लेकिन इसमें आपको लिमिटेड ऑप्शन ही मिलते है, जोकि आपके लिए चिंता की बात हो सकती है।