ErrorException Message: WP_Translation_Controller::load_file(): Argument #2 ($textdomain) must be of type string, null given, called in /home/u181736367/domains/infoshindi.com/public_html/wp-includes/l10n.php on line 838
https://infoshindi.com/wp-content/plugins/dmca-badge/libraries/sidecar/classes/Google Se Copyright free images kaise Download kare | How to download without copyright image
1631639232454

Copyright इमेज क्या है – Google Se Copyright free images kaise Download kare ?

कॉपीराइट फ्री इमेज कैसे डाउनलोड करें, कॉपीराइट फ्री इमेज क्या है, Google Se Copyright Images kaise Download kare

नमस्ते फ्रेंड्स INFOS HINDI में आपका बहुत – बहुत स्वागत है, आज हम आपके लिए एक ओर महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आये जा, जिसमें हम बात करने वाले है, की Google se Copyright Free Images kaise Download kare के बारे में,

आज हम आपको बताने वाले है, साथ मे जानेंगे कि Royalty Free Images Kaise Download kare, Copyright meaning in hindi, Copyright free images websites इन सभी टॉपिक के बारे में आज हम इस आर्टिकल में बात करने वाले है।

दोस्तो आजकल कॉपीराइट फ्री इमेजेज का बहुत महत्व है, जो लोग ब्लॉग या आर्टिकल लिखते है, उनको यह बात पता है, की Copyright फ्री इमेजेज उनके लिए क्यो जरूरी है, दोस्तो क्योकि Google Adsense के Approval के लिए, 
 
Google Se Copyright Free Images kaise Download kare, Copyright free images kya hai, Blog me image kaise lagaye, What is Copyright Free Image, copyright free image kaise download kare, copyright free image Copyright इमेज क्या है ? Copyright फ्री image कैसे डाऊनलोड करे? Royalty फ्री इमेजेज कैसे डाउनलोड करें ? टॉप 5 Copyright फ्री Website कोनसी है?
 
Copyright Free Images Download करना बहुत ही ज्यादा जरूरी है। दोस्तो जो लोग ब्लॉगिंग करते है, उनके लिए एक Copyright फ्री इमेज लगाना बहुत जरूरी है, क्योकि अगर आप आर्टिकल लिखते है, 
 
उसको पब्लिश करने के बाद जितना जरूरी Seo करना होता है उतना ही, जरूरी अपने ब्लॉग या आर्टिकल में copyright फ्री इमेजेज का लगाना, ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है, की कॉपीराइट इमेज क्या होती है, ओर कॉपीराइट फ्री इमेज कैसे डाउनलोड करें, 
 
दोस्तो जब भी कोई फोटोग्राफर कोई इमेज बनाता है, तो उस Image का स्वामित्व उसी पास होता है, जो उसे बनाता है, इसे Copyright images कहते है।Image बनाने वाला वयक्ति यह तय करता है, की उसकी बनाई हुई image का उपयोग कोंन कर सकता है, 
 
यदि आप Copyright इमेजेस का उपयोग अपने ब्लॉग या आर्टिकल में करते है, तो आप यह बहुत गलत कर रहे हो, क्योकि Copyright इमेज लगाने से आपको बहुत नुकसान उठाना पड़ सकता है।
 
अगर हमें Copyright image का उपयोग करना है, तो हमे सबसे पहले image owner से अनुमति लेनी पड़ेगी, अगर हम बिना अनुमति के image का उपयोग करते है, तो image owner copyright act के तहत हमारे ख़िलाफ़ कार्यवाही कर सकता है।
 

Royalty Free images Kya hai | what is royalty free images :

दोस्तो Copyright फ्री image के पास एक License होता है, जिसके द्वारा हम उस image को बिना किसी परेशानी के उपयोग में ला सकते है, जिसे CCO ( Creative Commons) या Public domain image कहते है, इसे ही Copyright या Royalty फ्री images कहते है।

CCO एक License है जिसके आधार पर हम किसी भी Copyright इमेज का इस्तेमाल कर सकते है आइये अब जानते है, की Copyright Free Images kaise Download kare.
 

Google Se Copyright free images kaise Download kare :

दोस्तो अब आप सब कुछ समझ ही गए होंगे, कॉपीराइट ओर रॉयल्टी फ्री इमेज क्या होती है, अब बात करते है की  Copyright free image डाउनलोड कैसे करे, दोस्तो इसके लिए आपको में 5 ऐसी Copyright free images websites
 
के नाम बताने वाला हूं जिनकी मदद से आप Copyright फ्री इमेज डाउनलोड कर सकते है, वह भी बिना किसी परेशानी के, सभी वेबसाइट पर आपको 50 हजार से ज्यादा फ्री इमेज मिल जाएगी।
 
Copyright इमेज क्या है ? Copyright फ्री image कैसे डाऊनलोड करे? Royalty फ्री इमेजेज कैसे डाउनलोड करें ? टॉप 5 Copyright फ्री Website कोनसी है?


दोस्तो Pixabay एक ऐसी वेबसाइट है, जिसकी मदद से आप Copyright फ्री इमेज डाउनलोड कर सकते हो, सबसे पहले आपको अपने ब्राउज़र पर Pixabay सर्च करना है उसके बाद आपको इस साइट पर क्लिक करना है, click करने के बाद आपके पास image search का ऑप्शन आ जाता है, जहा से लाखों image बिल्कुल फ्री डाउनलोड कर सकते हो।

ओर इन सभी इमेज को आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में आसानी से इस्तेमाल कर सकते है। दोस्तो यह वेबसाइट टॉप लेवल की वेबसाइट है, जिसे में सबसे ज्यादा रेट देता हूँ, ओर मेरे ब्लॉग के में हम जो इमेज का इस्तेमाल करते है, वो सारी इमेजेज इसी वेबसाइट पर से डाउनलोड करते है।

Copyright free image kya hai, Blog me image kaise lagaye, What is Copyright Free Image, copyright free image kaise download kare, copyright free image Copyright इमेज क्या है ? Copyright फ्री image कैसे डाऊनलोड करे? Royalty फ्री इमेजेज कैसे डाउनलोड करें ? टॉप 5 Copyright फ्री Website कोनसी है?


यह वेबसाइट काफी ज्यादा लोकप्रिय वेबसाइट में से एक है, इस वेबसाइट पर भी आपको फ्री में Without कॉपीराइट इमेज मिल जाएगी, आप इस website से भी image डाउनलोड कर सकते है, इसके लिए आपको सिर्फ यह वेबसाइट सर्च करनी है। 

ओर वेबसाइट सर्च करके आपको जिस तरह के फोटो चाहिए वो आप सर्च कर सकते हो, जैसे आप कंप्यूटर का फोटो चाहिए तो आपको सिर्फ इस वेबसाइट पर जाकर कंप्यूटर डालना है, ओर रिजल्ट में आपके सामने बहुत सारे फ़ोटो आ जाते है। 

Copyright free image kya hai, Blog me image kaise lagaye, What is Copyright Free Image, copyright free image kaise download kare, copyright free image Copyright इमेज क्या है ? Copyright फ्री image कैसे डाऊनलोड करे? Royalty फ्री इमेजेज कैसे डाउनलोड करें ? टॉप 5 Copyright फ्री Website कोनसी है?
Unplash.com

दोस्तो Unsplash एक ऐसी वेबसाइट है जहाँ आपको 4k image ओर video दोनो ही फ्री में मिल जाते है, इस वेबसाइट पर भी आप किसी भी प्रकार image डाऊनलोड कर सकते है। दोस्तो इस वेबसाइट पर आपको जो इमेज मिलती है 

उनकी क्वालिटी बहुत ही शानदार रहती है, इस वेबसाइट से आप फ्री ओर पैसे में दोनों तरह से इमेजेज डाउनलोड कर सकते है, ओर खरीद सकते है। जो इमेज आप डाऊनलोड करते है, उसे आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट में इस्तेमाल कर सकते है।

 
Copyright इमेज क्या है ? Copyright फ्री image कैसे डाऊनलोड करे? Royalty फ्री इमेजेज कैसे डाउनलोड करें ? टॉप 5 Copyright फ्री Website कोनसी है?

दोस्तो Shutterstock.com पर भी आपको बहुत सारी लोकप्रिय image डाउनलोड करने को मिल जाएगी, यहाँ पर आप अपनी खुद की Image अपलोड करके पैसे भी कमा सकते हो। दोस्तो यह वेबसाइट भी टॉप 5 वेबसाइट में से एक है। 

इस वेबसाइट पर भी आपको जाकर सिर्फ फ़ोटो सर्च करना है, उसके बाद रिजल्ट में आपके सामने बहुत सारे फ़ोटो आ जाते है, जिन्हें आप बे झिझक डाउनलोड कर सकते हैं। दोस्तो इस वेबसाइट पर भी आप जो फ़ोटो download करते हो वो कॉपीराइट फ्री ओर क्वालिटी वाले होते है।

Copyright इमेज क्या है ? Copyright फ्री image कैसे डाऊनलोड करे? Royalty फ्री इमेजेज कैसे डाउनलोड करें ? टॉप 5 Copyright फ्री Website कोनसी है?

दोस्तो यह एक इंडियन वेबसाइट है जहाँ पर भी आपको लाखो Royalty free images मिल जाएगी, इस वेबसाइट पर भी आप अपनी इमेज upload करके योगदान दे सकते है।

दोस्तो यह वेबसाइट भी एक शानदार Copyright Free इमेज के लिए जानी जाती है, इस वेबसाइट के बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे।

लेकिन दोस्तो में आपको बताना चाहूंगा कि यह वेबसाइट भी बहुत ही बढ़िया वेबसाइट है, यह वेबसाइट न्यू है, इसलिए इसके बारे में बहुत कम ही लोगो को पता है, लेकिन दोस्तो इस वेबसाइट पर आपको जो भी इमेज मिलते है उनकी क्वालिटी टॉप क्लास होती है।

दोस्तो यह 5 प्रमुख वेबसाइट है जिनपर से आप Copyright इमेज या फिर Royalty फ्री इमेज डाउनलोड कर सकते है। यह सभी वेबसाइट गूगल पर उपलब्ध है, इन सभी ऐप्स के माध्यम से आप Copyright Free Image आसानी से डाउनलोड कर सकते है। 
 

Conclusion :

दोस्तो उमीद करता हूं कि आपको Google Se Copyright free images kaise Download kare ( How to download without copyright images ) के बारे में सारी जानकारी समझ में आयी होगी, 

अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया है, तो इसे अपने दोस्तों को जरूर शेयर करे। कोई सवाल जो आप पूछना चाहते है, तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है, हम पूरी कोशिश करेंगे। 

की आपके सभी सवालों का जवाब दे पाए, ऐसी ही ओर भी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारे ब्लॉग Infoshindi.com को Google पर सर्च करके हमारे ब्लॉग तक पहुँच सकते है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!