Government Teacher Kaise Bane, PGT Teacher Kaise Bane, सरकारी टीचर कैसे बने, Sarkari Teacher Kaise Bane, How To Become A Government Teacher In Hindi

Government Teacher Kaise Bane – सरकारी टीचर कैसे बने ?

Government Teacher Kaise Bane, गवर्नमेंट टीचर कैसे बने, PGT Teacher Kaise Bane, सरकारी टीचर कैसे बने
 

दोस्तो Infos Hindi में आपका स्वागत है, आज हम आपके लिए एक ओर नई जानकारी लेकर आये है, जिसमे हम गवर्नमेंट टीचर कैसे बने (Government Teacher Kaise Bane) बारे में बात करने वाले है।

साथ में हम बात करने वाले है, की सरकारी टीचर कैसे बने, हिंदी का टीचर कैसे बने और गवर्मेंट टीचर की सैलरी कितनी होती है से जुड़े हुए सभी सवालों के जवाब इस लेख में हम आपको देने वाले है।
 
दोस्तो हर कोई स्टूडेंट अपनी स्कूल लाइफ में कुछ ना कुछ बनने के ख्वाब देखता है, जिसमे से ज्यादातर स्टूडेंट सरकारी टीचर, डॉक्टर और इंजीनियर बनना चाहते है, क्योकि यह तीनों नॉकरी ऐसी जिसमे बहुत ज्यादा कैरियर स्कोप ओर सैलरी मिलती है, यदि आपका सपना भी गवर्मेंट टीचर बनने का है।
 
Government Teacher Kaise Bane, PGT Teacher Kaise Bane, सरकारी टीचर कैसे बने, Sarkari Teacher Kaise Bane, How To Become A Government Teacher In Hindi
 
तो ऐसे में पहले आपको गवर्मेंट टीचर से जुड़ी हुई जानकारी प्राप्त करनी होगी, जिसके बाद ही आप गवर्मेंट टीचर बनने के बारे में सोच सकते है, वैसे दोस्तो अगर देखा जाए तो, आज के इस समय मे कॉम्पिटिशन ज्यादा है, ओर नॉकरी के लिए पद कम है, लेकिन फिर भी आपने ठान लिया है।
 
तो इस लेख में हम आपको गवर्नमेंट टीचर कैसे बने, ओर गवर्नमेंट टीचर बनने के लिए क्या करना पड़ता है से जुड़ी हुई जानकारी देने वाले है, आइये अब जानते है की सरकारी टीचर कैसे बने।
 

Table of Contents

सरकारी टीचर कैसे बने ?(Government Teacher Kaise Bane)

दोस्तो यदि आपका भी सपना है, की आपको Govt Teacher बनना है, तो हम आपको बताना चाहेंगे कि Govt Teacher बनना इतना आसान नही है, क्योकि आज के समय मे ज्यादातर लोग अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाई करने के लिए भेजते है।
 
ऐसे में सरकारी स्कूलों की संख्या दिन पर दिन कम होती जा रही है, जिसके कारण Govt Teacher की रिक्वायरमेंट बहुत ही कम हो गई है, लेकिन पूरी तरह से खत्म भी नही हुई है, Govt Teacher बनने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप फॉलो करने होंगे- 
 

12 वी कक्षा पास करें 

दोस्तो गवर्नमेंट टीचर बनने की प्रथम सीढ़ी 12वी कक्षा होती है, आपको सबसे पहले 12वी कक्षा साइंस या मैथ्स स्ट्रीम से पास करनी होगी, आपका जिस स्ट्रीम में इंटरेस्ट है, आप उस स्ट्रीम से 12वी कक्षा पास कर सकते है, दोस्तो टीचर बनने के लिए सिर्फ 12वी कक्षा पास करना ही आपका उद्देश्य नही होना चाहिए, बल्कि अच्छे नंबर से 12वी पास करना आपका उद्देश्य होना चाहिए।
 

Graduation Course करें 

दोस्तो जैसे ही आप 12वी कक्षा पास कर लेते है, उसके बाद आपको ग्रेजुएशन कोर्स कंप्लेट करने होते है, आप BA, BSc, या Bcom कोर्स कर सकते है, यदि आप 12वी कक्षा कॉमर्स सब्जेक्ट से पास करते है, तो आप BA Course कर सकते हैं, 
 
12वी कक्षा साइंस सब्जेक्ट से पास करते है, तो आप BSc Course कर सकते हैं, ओर यदि आप 12वी कक्षा मैथ्स सब्जेक्ट से पास करते है, तो आप BA या Btech Course कर सकते हैं।
 

Post Graduation Course करें 

दोस्तो यदि आप  PGT Teacher बनना चाहते है, जोकि सरकारी टीचर की सबसे बड़ी पोस्ट होती है, PGT Teacher बनने के बाद आपको 12वी कक्षा के स्टूडेंट को पढ़ाना होता है, उच्च शिक्षा का अध्यापक बनने के लिए आपको MA, 
 
MSc या फिर Mcom Course करना होगा, हमेसा एक बात का जरूर ध्यान रखे कोर्स वही करे जिसमे आपकी रुचि हो। ताकि उस विषय के संबंध में जानकारी आप बहुत ही आसानी से प्राप्त कर सके।
 

B.ed Course करें 

दोस्तो ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद सरकारी टीचर बनने का नेस्ट स्टेप B.ed Course होता है, यह दो साल का कोर्स होता है, टीचर बनने के लिए B.ed कोर्स करना अनिवार्य होता है, यह कोर्स आपके अंदर शिक्षक बनने की प्रतिभा को जगाता है।
 
इस कोर्स में आपको टीचिंग ट्रेनिंग भी करवाई जाती है, यदि आप सामान्य वर्ग के है, तो आपको 50% से ज्यादा अंको के साथ इस कोर्स को कंप्लेट करना है, ओर यदि आप ST, SC या OBC वर्ग के है।
 
तो आपको 45% से ज्यादा अंको के साथ पास होना जरूरी है, दोस्तो अगर आप B.ed Course कर लेते है, तो आप प्राइवेट स्कूलों में शिक्षक के रूप में काम कर सकते है।
 

CTET ओर TET परीक्षाओं को Clear करें

B.ed Course करने के बाद अब आपको Goverment Teacher बनने के लिए CTET ( Central Teacher Eligibility Test ) ओर TET ( Teaching Eligibility Test ) इन दोनों एग्जाम को क्लियर करना जरूरी है।
 
यह दोनों एग्जाम शिक्षक बनने का प्रमाण देती है, इन दोनों एग्जाम को पास करने के बाद आप KVS और NVS विद्यालयों की अध्यापक भर्ती परीक्षाओं हेतु योग्य हो जाते हैं। इन दोनों एग्जाम को दो अलग-अलग भागों में विभाजित किया गया है, 
 
जहाँ प्रथम परीक्षा 1 से 5 कक्षा के शिक्षकों के लिए होती है, वही द्वितीय परीक्षा 6 से 8 कक्षा के शिक्षकों की नियुक्ति के लिए होती है, ओर यदि आप 1 से लेकर 10 वी कक्षा के बच्चों को पढ़ाना चाहते है।
 
तो आपको दोनों ही परीक्षाएं देनी होगी। इन दोनों एग्जाम को पास करने के बाद अब आपको सरकारी टीचर की जॉब मिल जाती है, दोस्तो इस तरह से Govt Teacher बन सकते है। 
 
दोस्तो अब तक आपने जाना कि गवर्नमेंट टीचर कैसे बने, आइये अब हम जानते है, की सरकारी टीचर बनने के लिए योग्यता क्या है।
 

सरकारी टीचर बनने के लिए योग्यता क्या है ?

दोस्तो सरकारी टीचर बनने के लिए कुछ योग्यताएं भी निर्धारित की गई है, जोकि कुछ इस प्रकार से है- 
 
  • योग्य उम्मीदवार की आयु 18 साल से लेकर 35 साल के बीच होनी चाहिए।
  • योग्य उम्मीदवार कक्षा 12वी में 50% अंको से पास होना चाहिए।
  • योग्य उम्मीदवार का ग्रेजुएशन कोर्स कंप्लेट होना चाहिए।
  • उम्मीदवार का कम्युनिकेशन स्किल्स बेहतर होना चाहिए।

सरकारी टीचर को कितने भागों में बाँटा गया है ?

दोस्तो सरकारी टीचर को 3 अलग-अलग भागों में विभाजित किया गया है – 
 
1- PRT ( Primary Teacher )
2- TGT ( Trained Graduate Teacher )
3- PGT ( Post Graduate Teacher )
 
आइये इन तीनो के बारे में थोड़ा विस्तार से जानकारी प्राप्त करते है, साथ मे जानेगे की TGT टीचर कैसे बने और PGT टीचर कैसे बने।
 

PRT Teacher क्या है कैसे बने ?

PRT टीचर को प्राइमरी टीचर कहतें है, प्राइमरी टीचर का कार्य कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के बच्चों को पढ़ाने का होता है, जो टीचर 1 से 5 कक्षा तक के बच्चों को पढ़ाता है, उसे ही PRT यानिकि प्राइमरी टीचर्स कहा जाता है, आइये अब जानते है, की प्राइमरी टीचर कैसे बने- 
 
  • उम्मीदवार की आयु 18 साल से लेकर 35 के बीच होनी चाहिए।
  • प्राइमरी टीचर बनने के लिए 10+2 कक्षा किसी भी स्ट्रीम से 50% अंको से पास करें।
  • अब आपको ग्रेजुएशन कोर्स पूरा करना है, आप ग्रेजुएशन में कोई सा भी कोर्स कर सकते है।
  • ग्रेजुएशन करने के बाद प्री और प्राइमरी टीचर ट्रेनिंग कोर्स पूरा करना होगा।
  • ट्रेनिंग पूरी होने के बाद आप प्राइवेट एवं सरकारी संस्थानो में प्राइमरी टीचर बन सकते है।
 

TGT Teacher क्या है कैसे बने ?

TGT Teacher का अर्थ Trained Graduate Teacher होता है, इस लेवल के टीचर कक्षा 6 लेकर कक्षा 10 तक के स्टूडेंट को पढ़ाते है, कक्षा 6 से 10 तक के स्टूडेंट को पढ़ाना ज्यादा आसान होता है,
 
क्योकि इन कक्षाओं में आने के बाद बच्चों को समझ आ जाती है, जिससे टीचर्स को पढ़ाने में थोड़ी आसानी रहती है, आइये जानते है, की TGT टीचर कैसे बने।
 
  • उम्मीदवार की उम्र 18 साल से लेकर 35 के बीच होनी चाहिए।
  • TGT टीचर बनने के लिए 10+2 कक्षा किसी भी स्ट्रीम से 50% अंको से पास करें।
  • अब आपको ग्रेजुएशन कोर्स पूरा करना है, आप ग्रेजुएशन में कोई सा भी कोर्स कर सकते है।
  • ग्रेजुएशन कोर्स करने के बाद अब आपको B.ed कोर्स करना है, यह कोर्स 2 साल का होता है।
  • B.ed Course करने के बाद अब आपको CTET ओर TET एग्जाम को क्लियर करना होता है।
  • यदि आप इन दोनों एग्जाम को क्लियर कर लेते है, तो आप TGT टीचर बनने के योग्य हो जातें हो।
 

PGT Teacher क्या है कैसे बने?

TGT Teacher का अर्थ Post Graduate Teacher होता है, PGT टीचर्स हाई सेकंडरी स्कूलों के टीचर्स होते है, इस लेवल के टीचर कक्षा 11 एवं 12 के स्टूडेंट को पढ़ाते है, जोकि मुश्किल कार्य होता है, लेकिन PGT टीचर्स की सैलरी सबसे अधिक होती है,
 
PGT टीचर्स बनना इतना आसान नही है, क्योकि पोस्ट ग्रेजुएट टीचर बनने के लिए ग्रेजुएशन के साथ-साथ पोस्ट ग्रेजुएशन करना पड़ता है, इसके अलावा B.ed ओर D.El.Ed करना पड़ता है, आइये जानते है, की PGT टीचर कैसे बने।
 
  • उम्मीदवार की आयु 18 साल से लेकर 35 सालनके बीच होनी चाहिए।
  • PGT टीचर बनने के लिए 10+2 कक्षा किसी भी स्ट्रीम से 60% अंको से पास करें।
  • अब आपको ग्रेजुएशन कोर्स पूरा करना है, आप ग्रेजुएशन में कोई सा भी कोर्स कर सकते है।
  • ग्रेजुएशन कोर्स करने के बाद अब आपको पोस्ट ग्रेजुएशन करना है।
  • पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद अब आपको B.ed कोर्स करना है, यह कोर्स 2 साल का होता है। आप चाहे तो D.El.Ed भी कर सकते है।
  • B.ed Course करने के बाद अब आपको CTET ओर TET एग्जाम को क्लियर करना होता है।
  • यदि आप इन दोनों परीक्षाओं में पास हो जाते हो, तो आप PGT टीचर्स बन सकतें है।
दोस्तो इस तरह से आप PRT, TGT ओर PGT टीचर्स बन सकते है, यह गवर्मेंट टीचर्स के ही तीन अलग-अलग भाग होते है, आइये अब जानते है, की गवर्नमेंट टीचर की सैलरी कितनी होती है।
 

गवर्नमेंट टीचर की सैलरी कितनी होती है ? 

दोस्तो आप सभी जानतें है, की सरकारी नॉकरी में सबसे अच्छी नॉकरी टीचर्स की मानी जाती है, इंडिया में गवर्मेंट टीचर की सैलरी 30 हजार से लेकर 70 हजार रुपये महीना तक होती है, जब स्टार्टिंग में कोई उम्मीदवार टीचर बनता है,
 
तो उसको 20 हजार रुपये दिए जाते है, लेकिन धीरे-धीरे वज बढ़कर 50 हजार रुपये महीना के करीब हो जाते है, लेकिन कैरियर के अंत तक वह सैलरी बढ़कर 60 से 70 हजार के करीब हो जाती है, इतना ही नही सरकारी टीचर को पेंसन भी मिलता है। 
 

हिंदी का टीचर कैसे बने ?

दोस्तो अगर आप गवर्मेंट हिंदी के टीचर बनना चाहते है, तो इसके लिए आपको निम्नलिखित चरणों से होकर गुजरना होगा –

  • 12 वी कक्षा पास करें।
  • Graduation Course करें।
  • Post Graduation Course करें।
  • बी.एड डिग्री प्राप्त करने के बाद TGT/ PGT Teacher के लिए आवेदन करें।
  • CTET ओर TET परीक्षाओं को Clear करें।
दोस्तो इस प्रकार से आप हिंदी का टीचर बन सकते है, आइए अब जानते है, की साइंस टीचर कैसे बने?।
 

साइंस टीचर कैसे बने? 

दोस्तो अगर आप साइंस टीचर बनना चाहते है, तो इसके लिए पहले आपको 10वी कक्षा पास करनी होगी, जहां पर 10 कक्षा में साइंस सब्जेक्ट में आपको अच्छे मार्क्स आने चाहिए, जिसके बाद 11वी में आपको साइंस सब्जेक्ट लेना होगा, वही 12वी कक्षा भी आपको साइंस सब्जेक्ट से पास करनी होगी,
 
जिसके बाद अगर आप साइंस टीचर बनना चाहते है, तो अब आपको D.el.ed (diploma in elementary education) डिग्री प्राप्त होनी होगी, जिसके बाद आप CTET ओर TET परीक्षाओं को Clear करके साइंस टीचर बन सकते है।
 

टीचर वैकेंसी कब आती हैं? 

दोस्तों टीचर की वैकेंसी कब आती है, इसके संबंध में हमें कंफर्म जानकारी तो नहीं है लेकिन अगर देखा जाए तो हर दो साल में एक बार टीचर की वैकेंसी निकलती है, टीचर की वैकेंसी राज्य सरकार निकालती है, ऐसे में चुनाव के एक साल पहले और चुनाव के एक साल बाद टीचर की वैकेंसी जरूर निकलती है, इसके अलावा सरकारी टीचर की कमी होने पर भी टीचर की वैकेंसी निकाली जाती है।

 

Government Teacher Kaise Bane से संबंधित FAQ

दोस्तो Teacher Kaise Bane से संबंधित आपके मन में ओर भी कई सारे सवाल होंगे, जिनके जवाब आपको FAQ के माध्यम से मिल जाएंगे-
 

सरकारी टीचर बनने के लिए 12वी के बाद क्या करें ?

दोस्तो यदि आप गवर्नमेंट टीचर बनना चाहते है, ओर अगर आपने 12वी कक्षा पास कर ली है, तो अब आप ग्रेजुएशन कर सकते है, ग्रेजुएशन कंप्लेट करने के बाद B.ed Course करके गवर्नमेंट टीचर बन सकते है।

सरकारी टीचर की सैलरी कितनी होती है?

सरकारी टीचर की सैलरी 30 हजार रुपये से लेकर 70 हजार रुपये महीने तक होती है, लेकिन शुरुआत में आपको 20 से 30 हजार रुपए महीना ही मिलेंगे, कैरियर के अंत तक आपकी सैलरी 1 लाख के आस-पास पहुँच जाएगी।

Teacher banne ke liye kitne percent chahiye

टीचर बनने के लिए मिनिमम 50% से ज्यादा अंको की जरूरत होती है, 12वी में 50% से अधिक अंक होने चाहिए, ग्रेजुएशन में भी 50% से अधिक अंक होने चाहिए और B.ed Course में भी 50% से अधिक होने चाहिए।

Teacher banne ke liye konsa subject Lena Chahiye

यदि आप टीचर बनना चाहते है, तो आप 12वी में मैथ्स, साइंस या कॉमर्स में से कोई सा भी सब्जेक्ट ले सकते है, हम आपको बताना चाहेंगे कि आपका जिस सब्जेक्ट में इंटरेस्ट है, आप वह सब्जेक्ट ले सकते है।

B ED के बाद टीचर कैसे बने?

यदि आपने B.ed कोर्स कर लिया है, तो अब आपको CTET ( Central Teacher Eligibility Test ) ओर TET ( Teaching Eligibility Test ) इन दोनों एग्जाम को क्लियर करना होगा, अगर आप इन दोनों एग्जाम में पास हो जाते है, तो आप सरकारी टीचर बन सकते है।

टीचर बनने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए?

टीचर बनने के लिए आवश्यक उम्र 18 साल से लेकर 35 साल के बीच होनी चाहिए।

निष्कर्ष: गवर्नमेंट टीचर कैसे बने

उम्मीद करते है, की आपको गवर्नमेंट टीचर कैसे बने (Government Teacher kaise bane) से संबंधित यह आर्टिकल पसंद आया होगा, इस लेख में हमने Sarkari Teacher Kaise Bane, सरकारी टीचर कैसे बने के बारे में भी जानकारी साझा की है,

इसके अलावा हमने Teacher kaise Bane के बारे में भी बताया है, अगर यह जानकारी आपको पसंद आया है, तो इसे अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करें ओर अगर आपको इस आर्टिकल से जुड़े कोई सवाल हमसे पूछना है, तो आप बेझिझक सवाल कर सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!