Grow App kya hai, What is Grow App

Grow App kya hai – ग्रो ऐप क्या है, ग्रो ऐप में अकाउंट ओपन कैसे करें ?

Grow App kya hai, ग्रो ऐप क्या है, What is Groww App in hindi, Grow App Download, Grow App Me Invest Kaise kare, Grow App kya hai, 

दोस्तो Infos Hindi में आप सभी का स्वागत है, आज हम आपके लिए एक ओर नई पोस्ट लेकर आएं है जिसमे हम बात करने वाले हैं ग्रो ऐप क्या है ? (Grow App kya hai) के बारे में बात करने वाले हैं

साथ मे जानेंगे की ग्रो ऐप डाउनलोड कैसे करें, ग्रो एप में एकाउंट कैसे बनाएं, ग्रो ऐप में इन्वेस्टमेंट कैसे करें और क्या ग्रो ऐप सुरक्षित है जैसे इन तमाम सवालों के जवाब इस आर्टिकल में आपको मिलने वाले है।

Grow App kya hai, What is Grow App
दोस्तो यदि आप भी यह स्टॉक मार्केट में पैसे इन्वेस्ट करने वाले लोगो की सूची में आते है, ऐसे में स्टॉक मार्केट क्या है, के बारे में तो आपको पता ही होगा, आप सभी लोग जानते हैं।
 
की आज से कुछ सालों पहले तक स्टॉक मार्केट में पैसा लगाने अर्थात ट्रेडिंग करने और इन्वेस्टमेंट करने के लिए ब्रोकर कंपनी का सहारा लेना पड़ता था,  लेकिन अब इंडिया डिजिटल इंडिया की तरफ अपने पैर तेजी से प्रसार रहा है।
 
ऐसे में अब स्टॉक मार्केट में पैसा लगाने के लिए आपको किसी ब्रोकर कंपनी के पीछे नही पड़ना पड़ता है, आप घर बैठे डिजीटल तरीके से डिमैट एकाउंट खोल सकते हैं, ओर ऑनलाइन तरीके से स्टॉक मार्केट मे ट्रेडिंग कर सकते हैं।
 
आज के समय मे स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए, कई सारी कंपनी ने अपने ऑनलाइन ऐप लॉन्च कर दिए है, जिनकी मदद से आप अपना डिमैट एकाउंट खोल सकते है, ऐसी ही एक ऐप है, ग्रो एप जोकि एक बहुत ही Trusted ओर ईमानदार ऐप है।
 
जिसकी मदद से आप स्टॉक मार्केट में निवेश कर सकते है, Grow App एक नई ऐप है, जिसके बारे में अधिकांश लोगों को नही पता है, Grow App एक Simple Interface वाली ऐप है।
 
इसके अलावा भी इस ऐप के बारे में कई ऐसी रोचक बातें है, जिनके बारे में आगे हम जानने वाले है, आइये सबसे पहले यह जानते है, की Grow App kya hai.
 

ग्रो ऐप क्या है ? (Grow App kya hai)

Grow App in hindi– ग्रो एप एक बहुत ही शानदार स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग ऐप्प है, Grow App की मदद से आसानी से किसी भी Stock Market के Share को खरीद सकते है, ओर बेच सकते है, इस ऐप की खास बात यह है, 
 
की इस ऐप का Design ओर Interface बहुत ही आसान है, इसका सबसे बड़ा फायदा आपको यह है, की आप इस फील्ड में नए भी है, तो भी आप इस ऐप को आसानी से यूज़ कर पाएंगे, Grow App के द्वारा आप Stock Market में,
 
Trading के अलावा Stock Market में Investment,  Mutual Fund, SIP, IPO ओर Digital Gold में आसानी से पैसा लगा सकते है, इसके अलावा इस ऐप में कई और भी फीचर्स है, अगर बात की जाए तो Grow App को, 
 
Nextbillion Technology के द्वारा डेवेलोप किया गया है, ओर इस ऐप के CEO ललित केशरी जी है, Grow App को अप्रैल 2016 में लांच किया गया है, ओर अगर इसके हेड ऑफ़िस की बात करें तो वह बैंगलोर, इंडिया में है। 
 
Grow App एक बहुत ही उच्चगुणवत्ता वाला Invesment Platform है, Grow App इंडिया में बहुत तेजी से पॉपुलर होने वाला ऐप है, गूगल प्लेस्टोर पर इस ऐप के 10M से ज्यादा डाउनलोड है, ओर इस ऐप को 4.6 रेटिंग दी गई है।
 
4,58,000 से अधिक लोगो के द्वारा इस ऐप को प्लेस्टोर पर रिव्यु किया गया है। जोकि इस ऐप को ओर खास बनाती है, अब तक आपने जाना की Groww App Kya hai, आइये बात करते है कि ग्रो ऐप में एकाउंट ओपन करने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगते है।
 

Grow App में Account Open करने के लिए जरूरी Document 

Grow App में डिमैट एकाउंट ओपन करने के लिए आपको निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है, जोकि कुछ इस प्रकार है- 
 
  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • एक्टिव मोबाइल नंबर 
  • एक सेल्फी
  • ई-सिगनेचर 
ग्रो एप में डिमैट अकाउंट ओपन करने के लिए इन प्रमुख दस्तावेजों की जरूरत होती है ग्रुप में अकाउंट बनाते समय आपको इन डॉक्यूमेंट में से सिर्फ पैन कार्ड नंबर और आधार कार्ड नंबर डालना होता है। 
 
जिसके बाद आपके आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाता है आधार कार्ड पैन कार्ड वेरीफाई होने के बाद आपके फोन से ही आपको एक सेल्फी अपलोड करनी होती है।
 
जिसके बाद आपको फोन में ही अपना सिग्नेचर करना होता है, इन सभी डॉक्यूमेंट को अपलोड करने के कुछ समय बाद ही आपका डिमैट एकाउंट ओपन हो जाता है। आइये अब बात करते है, की ग्रो ऐप में एकाउंट कैसे बनाएं।
 

ग्रो ऐप में एकाउंट कैसे बनाएं ? (how to create account in grow app)

Grow App में अपना Demat / Trading Account बनाना बहुत ही आसान है, आप सिर्फ 5 से 10 मिनेट के अंदर अपना Grow App में Demat Account बना सकते है-
 
Step-1 Grow App में अपना Demat Account ओपन करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से ग्रो एप डाउनलोड करना है।
 
Step -2 गूगल प्ले स्टोर से ग्रो एप डाउनलोड करने के बाद, आपको ग्रो एप को ओपन करना है जहां आपके सामने 2 ऑप्शन दिखाई देंगे, Continue With Google ओर Continue With Other Gmail करके।
 
जिसमे से आपको Continue With Google पर क्लिक करना है, ओर आपके फ़ोन में जो जीमेल ईडी एक्टिवेट है, उससे आपको Grow App में Signup करना है, आप चाहे तो Other Gmail से भी Signup कर सकते है।
 
Step -3 Gmail Id से सिग्नउप करने के बाद आपको अपना आधार ओर बैंक रेजिस्ट्रेड मोबाइल नंबर डालना है, जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा OTP को Grow App पर डालना है।
 
Step -4 Mobile Number वेरीफाई होने के बाद आपके सामने एक ओर ऑप्शन दिखाई देगा जहाँ पर आपको अपना पैन कार्ड नंबर डालना है, पैन कार्ड वेरिफिकेशन के बाद नीचे Create Account पर क्लिक करना है।
 
Step -5 पैन कार्ड वेरिफिकेशन के बाद आपके सामने एक ओर पेज ओपन होगा, जहाँ Proceed To Aadhar पर क्लिक करना है, जहाँ आपको 12 अंको का आधार नंबर डालना है, उसके बाद मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।
 
Step -6 आधार कार्ड वेरिफिकेशन के बाद आपके सामने एक ओर पेज ओपन होगा, जहाँ पर आपकी स्क्रीन में E-Sign का एक ऑप्शन दिखाई देगा, अब आपको सिग्नचर करना है, सिग्नचर करने के बाद सेव पर क्लिक करना है। 
 
Step -7 यहां तक सारे स्टेप फॉलो करने के बाद आपके सामने एक और पेज ओपन होगा जहां पर Digilocker Document for KYC का डैशबोर्ड दिखाई देगा।
 
नीचे आपको Proceed for KYC का एक ऑप्शन दिखाई देगा, जिसपर आपको क्लिक करके अपना आधार नंबर डालना है।
 
आधार नंबर डालने के बाद आपके नंबर पर एक OTP जाएगा, जिसे आपको Digilocker में डालना है, इस प्रकार आप अपना एकाउंट डिजिलॉकर में सिक्योर कर सकते है।
.
Step -8 यह सभी स्टेप फॉलो करने के अतिरिक्त कई और भी स्टेप आपको कंप्लेट करने होते है, जैसे- Gender Select करना, Marital Status चुनना, अपनी Income बताना, Trading Experience बताना।
 
इसके अलावा अपना Address बताना होता है, यह सभी Option आपको Grow App Account बनाने के दौरान मिलते है, इन सभी स्टेप के अल जिन्हें आप ध्यानपूर्वक आसानी से Complate कर सकते है।
 
Step -9 इन सभी स्टेप को कंप्लेट करने के बाद में आपके सामने Bank Account ऐड करना का एक ओर ऑप्शन मिलता है, यह ऑप्शन आपको Grow App में पैसे ऐड करते वक्त मिलता है।
 
Step -10 इन सभी स्टेप फॉलो करने के बाद आपका कुछ ही टाइम में डिमैट एकाउंट ओपन हो जाएगा। अब आप Grow App के द्वारा Stock Market में Trading कर सकते है। 
 
Grow App में Succesfully Account बनाने के लिए आपको हमारे द्वारा बताए जा रहे है, इन सभी स्टेप को ध्यानपूर्वक कंप्लेट करना होगा, आइये अब बात करते हैं, कि Grow App में Trading कैसे करें।
 

Grow App Me Invest kaise kare ? (Groww App Use in Hindi)

दोस्तो अब तक आपने जाना Grow App Kya hai, अब हम बात करने वाले है, की Grow App में इन्वेस्टमेंट कैसे करें, दोस्तो Grow App में Investment करने के लिए आपका Grow Account Activate होना बहुत जरूरी होता है, जोकि कुछ समय के पश्चात ही Activate हो जाता है-  
 
Step -1. Grow App में Invest करने के लिए सबसे पहले आपको Grow App ओपन करना है, जिसके बाद आपसे पिन पूछा जाएगा।
 
Step -2. Grow App ओपन करने के बाद आपके सामने Grow App का Dashboard दिखाई देगा, जहाँ पर आपके सामने कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे।
 
जैसे की Stock, mutual Fund, SIP, Digital Gold इनमें से आपको Stock Market में Trading या Investment करना है, तो Stock पर क्लिक करें। 
 
जिसके बाद आपके सामने Nifty ओर Bank Nifty दिखाई देगी, इसके अलावा ऊपर Stock Search का एक ऑप्शन दिखाई देगा, जहाँ से आप Stock सर्च कर सकते है। 
 
Step -3. Stock सर्च करने के बाद यदि आपको किसी भी Stock को आप खरीदना चाहते हैं तो आपके सामने कुछ इस प्रकार का इंटरफेस दिखाई देगा जहां पर आप को एक तरफ Buy का ऑप्शन दिखाई देगा।
 
तो वहीं दूसरी तरफ Sell का ऑप्शन दिखाई देगा अब यदि आपको उस Stock को खरीदना है, तो Buy पर क्लिक करना है, ओर यदि आपको उस Stock को बेचना है, तो Sell पर क्लिक करना है, 
 
Step -4. उदाहरण के लिए आप किसी Stock को Buy करना चाहते है, तो Buy पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Add Fund का Option आएगा।
 
जहाँ पर आप Credit card, Debit Card, Phone Pe, UPI ओर Google Pay के माध्यम से Grow App में पैसे ऐड कर सकते है।
 
Step -5. फंड डिपॉजिट करने के बाद आपके सामने एक और ऑप्शन दिखाई देगा जहां पर Intraday और Holding लिखा हुआ होगा, दोनों ऑप्शन को देखकर घबराना नही है।
 
यदि आपको किसी हाल में किसी Stock को खरीदकर बेचना है, तो Intraday Option चुने, ओर यदि आपको किसी stock को खरीदकर लंबे समय अर्थात Longterm के लिए नही बेचना है।
 
तो Holding चुनें, ध्यान रहे Intraday Option Choose करने पर शेयर Profit में रहे, या फिर Lose में किसी भी हालत में उस Stock को बेचना पड़ेगा।
 
जबकि Holding का अर्थ है, Hold करके रखना अर्थात की आप किसी भी Stock तब तक के लिए रोक के रख सकते है, जब तक कि उस Stock से आपको Profit ना हो।
 
Step -6. Stock Market में Stock खरीदते समय आपको सबसे पहले उस पर्टिकुलर Stock के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी इकट्ठा कर लेनी है, जिसके बाद ही उस Stock को खरीदने के बारे में सोचे।
 
क्योकि Stock Market में Trading ओर Investment के जरिये पैसा कमाने के लिए नॉलेज ओर एक्सपीरियंस दोनों की बेहद ही ज्यादा जरूरत होती है।
 
Step -7. Mutual Fund में इंवेसमेन्ट करने के लिए Mutual Fund सेलेक्ट करें, अब आपको जिस फण्ड में पैसे लगाने है, वह सर्च करें, 
 
Mutual Fund सेलेक्ट करने के बाद आपको उस फण्ड के बारे में थोड़ी जानकारी लेने के बाद आप Mutual Fund में इंवेसमेन्ट कर सकतें है। 
 
दोस्तो इस प्रकार आप Grow App के द्वारा स्टॉक में Trading ओर Mutual Fund Investment कर सकते है, आइये अब बात करते है, की ग्रो ऐप सेफ है, या नही। 
 

Kya Groww App Safe hai 

अब सब कुछ जानने के बाद आपके मन मे एक सवाल जरूर होगा, की ग्रो ऐप सुरक्षित है, या नही, तो हम आपको बताना चाहेंगे, की ग्रो एप एक सुरक्षित ऐप है।
 
आप बेझिझक इस ऐप के माध्यम से स्टॉक मार्केट में इंवेसमेन्ट कर सकते है, Grow App के गूगल प्ले स्टोर पर एक मिलियन से ज्यादा डाउनलोड है।
 
और 4.5 लाख से ऊपर लोगों ने इस ऐप के ऊपर रिव्यू दिया हुआ है और अगर बात करें तो इस ऐप को 4.6 रेटिंग दी गई है, दोस्तो 1M से अधिक लोगो ने इस ऐप को तभी डाउनलोड किया है।
 
जब उन्हें इस ऐप पर भरोसा किया है, आप इस ऐप के सभी रिव्यु पढ़ सकते है, इसके अलावा आप इस ऐप की वेबसाइट पर जाकर इस ऐप के सर्टिफिकेट देख सकते है। आइये दोस्तो अब बात करते है, की Grow App किस देश का है।
 

Grow App kis desh ka hai 

दोस्तो बहुत से लोग सोचते होंगे कि यह ऐप अमेरिका का होगा, या फिर चीन का होगा, तो आप सभी को हम पहले ही बता चुके है, की ग्रो ऐप का हेड आफिस बंगलोर, कर्नाटक में है, ओर इस ऐप के संस्थापक भी इंडिया के है, 
 
ओर ग्रो ऐप को Nextbillion Technology के द्वारा बनाया, ऐसे में आप ओर हम यह कह सकते है, की यह ऐप इंडिया का ही है, आइये अब बात करती है, की Grow App में कोई चार्ज लगता है, या नही।

Grow App में कोई एक्स्ट्रा चार्ज लगता है, या नही

दोस्तो बहुत से लोगों के मन में हमेशा यह सवाल जरूर रहता है कि किसी भी इन्वेस्टमेंट प्लेटफार्म पर एक्स्ट्रा चार्ज लगता है। या नहीं तो ऐसे में हम आपको बताना चाहेंगे,
 
कि Grow App में Account ओपन करने पर भी कोई चार्ज नही लगता है, ओर ना ही स्टॉक मार्केट में पैसे लगाने पर कोई ज्यादा एक्स्ट्रा चार्ज लगता है, ऐसे में यह कहना सही रहेगा कि यह एक बेस्ट ट्रेडिंग ओर इनवेस्टमेंट ऐप है, दोस्तो आसा करते है, की आपको Groww App kya hai (ग्रो ऐप क्या है) से संबंधित यह जानकारी पसंद आई होगी।
 

Grow App kya Hai से संबंधित FAQ 

दोस्तो Grow App kya hai से संबंधित आपके मन में कई ओर भी सवाल होंगे, जिनके जवाब आपको हम नीचे देने वाले है –
 

ग्रो एप की स्थापना कब हुई ?

ग्रो एप की स्थापना अप्रैल 2016 में हुई थी, इस एप को स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग ओर इंवेसमेन्ट के लिए बनाया गया है।

ग्रो एप में ट्रेडिंग कैसे करें ?

ग्रो एप में ट्रेडिंग करने के लिए सबसे पहले ग्रो एप डाउनलोड करें, जिसके बाद ग्रो एप में अपना डिमैट एकाउंट बनाएं, उसके बाद आप ग्रो एप के द्वारा ट्रेडिंग ओर इंवेसमेन्ट कर सकते है।

ग्रो एप से पैसे कैसे कमाएं ?

ग्रो एप से पैसे कमाने के लिए आपको स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग ओर इंवेसमेन्ट करना होगा, इसके अलावा आप SIP ओर IPO में इनवेस्टमेंट करके भी पैसे कमा सकते है।


ग्रो एप के सीईओ कौन है ?

ग्रो एप के सीईओ ललित केशरी जी है। ललित जी ने अप्रैल 2016 में ग्रो ऐप की स्थापना की थी।

ग्रो एप के लिए जरुरी दस्तावेज क्या है ?

ग्रो एप के लिए जरूरी दस्तावेज निम्नलिखित है-

1. आधार कार्ड
2. पैन कार्ड
3. एक्टिव मोबाइल नम्बर
4. जीमेल ईडी
5. एक सेल्फी
6. ई-सिग्नचर

ग्रो एप क्या है ?

दोस्तो ग्रो एक ऐपबहुत ही शानदार स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग ऐप है, Grow App की मदद से कोई भी आसानी से किसी भी Stock Market के Share को खरीद सकता है, ओर बेच सकता है, इस ऐप की खास बात यह है, की इस ऐप का Design ओर Interface बहुत ही सरल है।

ग्रोव अप्प कितना सेफ है?

ग्रो ऐप एक बहुत ही सेफ एवं ट्रस्टेड ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है, आप बेझिझक इस ऐप के माध्यम से स्टॉक मार्केट में इंवेसमेन्ट कर सकते है, गूगल प्लेस्टोर पर इस ऐप के 10 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड है।

निष्कर्ष : ग्रो ऐप क्या है

आसा करते है, की दोस्तो आपको ग्रो ऐप क्या है (What is Groww App in hindi) से संबंधित यह लेख पसंद आया होगा, इस लेख में हमारे द्वारा Grow App kya hai, 
 
Kya Groww Safe hai, ग्रो एप में एकाउंट कैसे बनाएं और Groww App Kya hai के बारे में भी जानकारी दी गई है, अगर यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें।
 
और सोशल मीडिया पर भी यह जानकारी साझा करें, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो को इस ऐप के बारे में पता लगे, और यदि आपके मन में इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी सवाल या सुझाव हो,
 
तो आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं हम आपकी पूरी सहायता करने की कोशिश करेंगे इसके अलावा और भी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आप हमारे ब्लॉग को गूगल पर सर्च कर सकते हैं।
 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!