दोस्तो infos Hindi में आप सभी का स्वागत है, आज हम आपके लिए एक ओर उपयोगी जानकारी लेकर आये है, जिसमे हम बात करने वाले है, की हम अभी कहां पर है (Ham Abhi Kahan Per Hai) कैसे पता करें,

हम अभी कहां पर है? (Ham Abhi Kahan Per Hai)
Google Maps से कैसे पता करें कि हम अभी कहां पर हैं ?
- Ham Abhi Kahan Per hai पता करने के लिए सबसे पहले आपको Google Maps को अपने फोन में डाउनलोड करना होगा।
- दोस्तो वैसे तो गूगल मैप्स सभी फ़ोन में ऑटो डाउनलोड होता है, ऐसे में सिर्फ अब आपको गूगल मैप को ओपन करना है।
- दोस्तो गूगल मैप ओपन करने के बाद अब आपके सामने गूगल मैप पर आप जहाँ खड़े होते है, उसका पूरा ओवरव्यू दिखाई देगा,
- अब आपको अपनी लोकेशन पता करने के लिए कुछ नही करना सिर्फ गूगल मैप लेफ्ट साइड में दिख रहे एक बिंदु पर क्लिक करना है, आप इस फोटो में देख सकते हो,
- दोस्तो उस बिंदु पर क्लिक करने के बाद आपको सही लोकेशन दिख जाएगी, आप चाहे तो ज़ूम भी कर सकते हो, ओर अगर आप चाहे तो अपने आस पास की लोकेशन की पढ़ सकते हो,
- अब आपको अंदाजा हो जाएगा कि आपकी लोकेशन हो सकती है, अब यदि आप अपनी लोकेशन यानि एक जगह से दूसरे जगह जाना चाहते है, तो अब आपको लेफ्ट साइड में दिख रहे ➡️ इस तरह के एरो के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- आप चाहे तो उपड दिख रहे सर्च के ऑप्शन पर भी क्लिक कर सकते है, आपको जहा जाना है, उस लोकेशन का नाम टाइप करें, जैसे हमने इंदौर टाइप किया है, उस प्रकार आप भी अपनी लोकेशन डाल सकते है,
- दोस्तो जिस जगह जाना है, उस जगह का नाम टाइप करने के बाद अब आपको Start के ऑप्शन पर क्लिक करना है, अब आप आसानी से गूगल मैप की मदद से एक जगह से दूसरी जगह भी जा सकते है।
Google Assistant से कैसे पता करें कि Abhi Ham Kahan Hain
- दोस्तो गूगल अस्सिस्टेंट से अपनी लोकेशन पूछने के लिए पहले गूगल असिस्टेंट को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करें।
- दोस्तो या फिर अपने फ़ोन की होम बटन को लांग प्रेस करके रखे, मोबाइल में होम बटन आपके फ़ोन की लेफ्ट बटन ओर राइट बटन के बीच होती है।
- अगर आपने गूगल अस्सिस्टेंट को डाउनलोड कर लिया है, तो अब आपको गूगल अस्सिस्टेंट ऐप ओपन करना है, जहाँ पर आपके सामने Hii How Can Help लिखा हुआ आएगा,
- यदि आप इंग्लिश लैंग्वेज में कंफर्टेबल नहीं है तो आप गूगल असिस्टेंट मैं लैंग्वेज भी चेंज कर सकते हैं, इसके लिए आपको लेफ्ट साइड में आपकी Gmail ID की एक Profile दिख रही होगी,
- जिसपर आपको Click करना है, Click करने के बाद आपके सामने गूगल असिस्टेंट की सर्च Setting दिखाई देगी।
- और नीचे Add A Language के रूप में एक ऑप्शन दिखाई देगा, जहाँ पर आपको English की जगह हिंदी लैंग्वेज सेलेक्ट करनी है।
- जिसके बाद गूगल असिस्टेंट में Hindi Language एक्टिव हो जाएगी, अब आपको Back आना है, ओर दोबारा से आपको गूगल अस्सिस्टेंट ऐप ओपन करना है।
- अब आपके सामने हेलो नमस्ते लिखा हुआ आएगा, या कुछ और भी आ सकता है, लेकिन हिंदी में लिखा हुआ आएगा, अर्थात अब आपकी लैंग्वेज हिंदी हो गयी है,
- दोस्तो अब आप गूगल से पूछ सकते है, की Google Ham Kahan Per Hain, Abhi Ham Kahan Hain, या फिर आप Ham Abhi Kahan Per Hai भी पूछ सकते हो।
- जिसके बाद गूगल अस्सिस्टेंट आपको आपकी ही लैंग्वेज अर्थात हिंदी लैंग्वेज में आपकी लोकेशन बता देगा, जहाँ भी आप रहते है, उस जगह का नाम गूगल अस्सिस्टेंट आपको वॉइस सर्च के माध्यम से बताता है।
हम अभी कहां पर है, से संबंधित FAQ
गूगल हम अभी कहां पर हैं ?
गूगल से जब आप पूछेंगे की गूगल हम अभी कहां पर हैं, तो गूगल आपको आपकी सही लोकेशन बता देगा।
अभी हम किस जगह पर हैं ?
दोस्तो गूगल से जब आप पूछेंगे की अभी हम किस जगह पर हैं, तो गूगल आपको आपकी जगह का नाम बताता है, ओर आप यह सब गूगल अस्सिस्टेंट से पूछ सकते है।
गूगल मेरी लोकेशन बताओ
गूगल अस्सिस्टेंट से जब आप पूछेंगे की गूगल मेरी लोकेशन बताओ तो गूगल आपको आपकी सही लोकेशन बता देगा, आप चाहे तो गूगल मैप्स से भी अपनी लोकेशन पूछ सकते है।
निष्कर्ष :
दोस्तो उम्मीद करते है, की आपको Google Abhi Ham Kahan Per hai से संबंधित यह आर्टिकल पसंद आया होगा, इस लेख में हमनेन Abhi Ham Kahan Per hain, Abhi kahan Per hain बने के बारे में भी जानकारी साझा की है,
इसके अलावा हमने Abhi Ham kahan Per hain के बारे में भी बताया है, अगर यह जानकारी आपको पसंद आया है, तो इसे अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करें ओर अगर आपको इस आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल हमसे पूछना है,
तो आप बिना किसी परेशानी के सवाल कर सकते है, इसके अलावा ऐसी ही ओर भी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे इस ब्लॉग को गूगल पर भी सर्च कर सकते है।