HDFC Bank Me Account kaise Khole, HDFC Me Account Kaise Khole, HDFC Bank Me Khata kaise Khole, HDFC Me khata kaise khole
नमस्कार दोस्तो हमारे इस ब्लॉग में आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है, आज हम आपके लिए एक ओर उपयोगी जानकारी लेकर आये है, जिसमे हम HDFC Bank Me Account kaise Khole से संबंधित जानकारी देने वाले है।
साथ मे जानेंगे कि 2022 में HDFC Me Account Kaise Khole ओर HDFC Bank Me Khata kaise Khole से जुड़े हुए तमाम सवालों के जवाब आज के इस लेख में हम आपको देने वाले है।
दोस्तो आज के समय किसी भी बैंक में एकाउंट खोलना बहुत ही ज्यादा आसान है, आप घर बैठे किसी भी बैंक में एकाउंट खोल सकते है, क्योकि आज के समय मे सभी बैंकों में ऑनलाइन एकाउंट खोलने का ऑप्शन मौजूद है, लेकिन ज्यादातर लोगों को किसी भी बैंक में,
ऑनलाइन अकाउंट खोलना मुश्किल लगता है इसी वजह से वह बैंक में अकाउंट नहीं खुलवा पाते है, इसी को देखते हुए, पिछले आर्टिकल में हमने SBI बैंक में एकाउंट खोंलने से संबंधित जानकारी दी थी, आज हम आपको एचडीएफसी बैंक में एकाउंट कैसे खोले से संबंधित जानकारी देने वाले है।
यदि आप HDFC बैंक में खाता खोलना चाहते है, तो कृपया इस लेख को पूरा पढ़े, ताकि आप आसानी से HDFC बैंक में खाता खोल पाए, आइये अब बिना किसी देरी के जानते है, की HDFC Bank Me Account kaise Khole.
HDFC बैंक में एकाउंट खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज
दोस्तो HDFC बैंक में एकाउंट खोंलने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत होती है, जोकि कुछ इस प्रकार से है –
- आधार कार्ड ( Aadhar Card )
- पैन कार्ड ( Pancard )
- पासपोर्ट साइज फ़ोटो ( Passport Size Photo )
- वोटर आईडी ( Voter ID )
- मोबाइल नंबर ( Mobile Number )
- जीमेल आईडी ( Gmail ID )
- बिजली बिल ( एलेट्रिसिटी Bill )
दोस्तो HDFC बैंक में एकाउंट ओपन करने के लिए इन प्रमुख दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है, यदि आपके पास इनमें से पैन कार्ड ओर आधार कार्ड नही है, तो आप बैंक में एकाउंट नही खोल पाएंगे, आइये अब जानते है, की HDFC Bank Me Account kaise Khole.
HDFC Bank Me Account kaise Khole ?
दोस्तो HDFC बैंक में एकाउंट खोलना बहुत ही ज्यादा आसान है, आप मात्र 10 से 15 मिनेट में HDFC बैंक में एकाउंट ओपन कर सकते है, HDFC बैंक में एकाउंट खोलते समय आपको आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड को रख लेना है,
जिससे कि KYC कंप्लेट करने में आपको आसानी हो सके, ओर कम से कम समय मे एकाउंट ओपन कर सके, HDFC बैंक में एकाउंट में ओपन करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप फॉलो करने होंगे –
1) HDFC बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करें
दोस्तो HDFC बैंक में एकाउंट खोंलने के लिए सबसे पहले आपको HDFC बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट www.hdfcbank.com पर जाना है। आप ऊपर दी गई, लिंक पर क्लिक करके ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुँच सकते है।
2) Insta Account सेलेक्ट करें
अब आपके सामने कई प्रकार के एकाउंट के ऑप्शन दिखाई देंगे, जैसे- gold & platinum account, InstaAccount, SavingsMax Account, Women’s Savings Account, Regular Savings Account इन प्रमुख एकाउंट में से InstaAccount को सेलेक्ट करें।
3) Mobile No, Date Of Birth, ओर Full Name एंटर करें
InstaAccount सेलेक्ट करने के बाद अब आपको अपना आधार कार्ड से रेजिस्ट्रेड मोबाइल नंबर एंटर करना है, आपको वही मोबाइल नंबर एंटर करना है, जिससे आप बैंक एकाउंट लिंक करना चाहते है मोबाइल नंबर और जन्मतिथि डालने के बाद Start Now पर क्लिक करें।
जिसके बाद अब आपके सामने एक ओर पेज ओपन होगा जहां पर अपना पूरा नाम डालना है, जिसके बाद OTP पर क्लिक करें अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा, जिसको आपको OTP बॉक्स में डालना है, जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर वेरिफाइड हो जाएंगे।
4) Language सेलेक्ट करें
दोस्तो अब आपके सामने एक ओर पेज ओपन होगा, जहाँ पर आपको अपनी पसंदीदा लैंग्वेज सेलेक्ट करनी है, आपके हिसाब से अपनी लैंग्वेज सेलेक्ट करें, जिसके बाद Continue पर क्लिक करें।
5) Aadhar Number एंटर करें
मोबाइल नंबर वेरिफाइड करने के बाद अब आपके सामने आधार नंबर सबमिट करने का ऑप्शन आएगा, जहाँ पर आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना है, वैसे आपके सामने वोटर आईडी, पासपोर्ट ओर ड्राइविंग लाइसेंस सबमिट करने का भी ऑप्शन आएगा,
लेकिन आपको आधार कार्ड सेलेक्ट करके आधार नंबर एंटर करना है, जिसके बाद आपके आधार से रेजिस्ट्रेड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा, जिसे आपको ओटीपी बॉक्स में सबमिट करना है, जिसके बाद आपका आधार कार्ड वेरिफाइड हो जाएगा।
6) Address ओर Bank Branch सेलेक्ट करें
आधार कार्ड वेरीफाई करवाने के बाद अब आपके सामने एक ओर पेज ओपन होगा, जहाँ पर आपका एड्रेस, जन्मतिथि, स्टेट ओर पिनकोड अपने आप ही आधार कार्ड से ऐड हो जाएगा, अब नीचे आपको बैंक ब्रांच का एक ऑप्शन दिखाई देगा, जहाँ पर अब आपको बैंक ब्रांच सेलेक्ट करनी है।
7) व्यावसायिक जानकारी एवं जीमेल आईडी सबमिट करें
बैंक ब्रांच सेलेक्ट करने के बाद अब आपके सामने एक ओर पेज ओपन होगा जहाँ पर आपके सामने फाइनेंसियल ऑप्शन दिखेंगे जैसे Employment Type, Type Of Organization, Name Of Your Employees इन सभी ऑप्शन के जवाब आपके हिसाब से दे देना है।
8) Income, Gmail, ओर Pancard Number डाले
दोस्तो ऊपर वाले पेज पर ही आपको Yearly Income, Source Of Income, Gmail Id ओर Pancard Number डालने आया ऑप्शन मिलेगा, जहाँ पर अपनी सालाना इनकम डालनी है, जीमेल आईडी डालनी है ओर पैनकार्ड नंबर डालना है, जिसके बाद प्रॉसेड पर क्लिक करे।
9) Account Type सेलेक्ट करे
अब आपके सामने एक ओर पेज ओपन होगा, जहाँ पर आपको एकाउंट टाइप सेलेक्ट करें, जहाँ पर आपके सामने रेगुलर सेविंग एकाउंट, दिगीयूथ सेविंग एकाउंट ओर सेविंग मैक्स एकाउंट यह तीन ऑप्शन आएंगे,
अब आपको अपने हिसाब से Account सेलेक्ट कर लेना है, आप जिस भी तरह का एकाउंट खोलना चाहते है, वह सेलेक्ट करले, जिसके बाद कंटिन्यू पर क्लिक करें।
10) Marital Status ओर माता-पिता का नाम दर्ज करें
दोस्तो एकाउंट टाइप सेलेक्ट करने के बाद अब आपके पास एक ओर नेक्स्ट पेज ओपन होगा, जहाँ पर आपको अपना Marital Status सेलेक्ट कर लेना है, ओर अपने माता-पिता का पूरा नाम टाइप करना है, जिसके बाद कंटिन्यू पर क्लिक करें।
11) Nominee Detail दर्ज करें
दोस्तो ऊपर वाले पेज पर ही आपको नीचे की ओर नॉमिनी डिटेल्स डालने का एक ओर ऑप्शन दिखाई देगा, जहाँ पर आप जिसे अपना नॉमिनी बनाना चाहते है, नॉमिनी नाम टाइप करें, नॉमिनी से आपका रिलेशन टाइप करें, जन्मतिथि टाइप करें,
नॉमिनी आधार नंबर दर्ज करें, नॉमिनी मोबाइल नंबर दर्ज करें, नॉमिनी एड्रेस टाइप करें, जिसके बाद नीचे दिख रहे प्रॉसेड के ऑप्शन पर क्लिक करें।
12) अपनी Selfie अपलोड करें
दोस्तो इतना सब करने के बाद अब आपको अपनी सेल्फी फ़ोटो अपलोड करनी है, आप 4 MB से कम की सेल्फी अपलोड कर सकते हैं, सेल्फी अपलोड करने के बाद Proced & Apply पर क्लिक करें।
13) अब लगभग आपका एकाउंट ओपन हो गया है
दोस्तो इतनी सारी प्रॉसेस कंप्लेट करने के बाद अब लगभग आपका HDFC बैंक में एकाउंट ओपन हो गया है, इस पेज पर आपको आपके बैंक एकाउंट नंबर और IFSC कोड दिख जाएंगे जिनका आप स्क्रीनशॉट ले सकते है।
14) Video KYC कंप्लेट करें
दोस्तो यह आपका लास्ट स्टेप है, इस लास्ट स्टेप में आपको वीडियो केवाईसी कंप्लेट करनी है, जिसके लिए आपको ओरिजिनल आधार कार्ड और ओरिजिनल पैनकार्ड की जरूरत होगी, साथ में वाइट पेपर ओर पैन रखे, जिसके बाद Start Video KYC पर क्लिक करें
आप वर्किंग डे में सुबह 10 बजे से लेकर शाम को 6 बजे के बीच वीडियो केवाईसी कर सकते है, या फिर आप चाहे तो अपनी वीडियो केवसी को शेड्यूल भी कर सकते है,
15) अब आपका एकाउंट ओपन हो गया है
इतना करने के बाद अब आप इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग कर सकते है, अब आपका बैंक एकाउंट ओपन हो गया है, अब आप चाहे तो पैसो की पेन-देन भी कर सकते है, जबकि 15 दिनों के अंदर आपको डेबिट कार्ड, चेक ओर बैंक पासबुक मिल जाएगी।
दोस्तो इन 15 स्टेप में आप आसानी से अपना HDFC बैंक में एकाउंट ओपन कर सकते है, आसा करते है, की आपको HDFC Bank Me Account kaise Khole.
Important Note
याद रखे आप जितने मिनिमम डिपॉजिट वाला बैंक एकाउंट ओपन करवा रहे है, उतना अमाउंट आपको डिपॉजिट जरूर करना है, वर्ना आपके एकाउंट की पासबुक ओर डेबिट कार्ड आने में समस्या आ सकती है।
HDFC Me Account kaise Khole Video
दोस्तो HDFC Me Account kaise Khole से संबंधित सभी जानकारी आपको मिल गयी है, यदि किसी प्रकार की प्रॉब्लम आ रही है, तो आप नीचे दिया गया वीडियो देख सकते है।
अंतिम शब्द –
दोस्तो आसा करते है, की आपको HDFC Me Account kaise Khole से संबंधित यह लेख पसंद आया होगा, इस लेख में हमारे द्वारा HDFC Me Account Kaise Khole ओर HDFC Bank Me Khata kaise Khole से संबंधित भी जानकारी दी गई है,
यदि यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो उसने अपने दोस्तों तक जरूर साझा करें और यदि आपके मन में किसी प्रकार का सवाल है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं इसके अलावा ऐसे ही और भी जानकारी पाने के लिए हमारे इस ब्लॉग के साथ हमेशा के लिए जुड़े रहे।