.
.
गूगल मेरा नाम क्या है | Google Mera Naam Kya Hai :
दोस्तो गूगल से आपका नाम पूछने के लिए मोबाइल की होम बटन को लांग प्रेस करे, उसके बाद बोले गूगल मेरा नाम क्या है, हेलो गूगल मेरा नाम क्या है,
या फिर गूगल मेरा नाम बताओ इत्यादि तरीके से आप आपका नाम पूछ सकते हो, आइये इसे उदाहरण के रूप में समझते है।
सवाल – Google Mera Naam kya hai ?
जवाब – आपका नाम प्रदीप ठाकुर है।
सवाल – Ok Google Mera Naam kya hai ?
जवाब – आपका नाम शिवम शर्मा है।
सवाल – Hello Google Mera Naam kya hai ?
जवाब – आपका नाम राहुल ठाकुर है।
सवाल – Mera Naam kya hai ?
जवाब – आपका नाम गोपाल ठाकुर है।
दोस्तो इस तरीके से आप गूगल से अपना नाम पूछ सकते हो, आप गूगल असिस्टेंट में नाम चेंज भी कर सकते है, यदि आपको गूगल असिस्टेंट से अपना नाम पूछने में समस्या आ रही है,
तो आपको पहले गूगल असिस्टेंट का सेट अप करना होगा आइए जानते हैं कि गूगल असिस्टेंट कैसे सेटअप करे।
गूगल मेरा नाम क्या है, कैसे पूछे ?
दोस्तों गूगल मेरा नाम क्या है गूगल से पूछने के लिए हमे गूगल असिस्टेंट का सहारा लेना पड़ता है, गूगल अस्सिटेंट का फ़ीचर्स आजकल सभी मोबाइल में होता है, गूगल आपका नाम तभी बताता है।
जब आपके फोन में गूगल असिस्टेंट एक्टिवेट हो, अगर आपके मोबाइल में गूगल असिस्टेंट का सेटअप नहीं हुआ है तो आप निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करके गूगल असिस्टेंट का सेटअप कर सकते है-
STEP -1 दोस्तो गूगल से अपना नाम पूछने के लिए सबसे पहले आपको होम बटन को लांग प्रेस करना होगा, याद रहे लेफ्ट बटन ओर राइट बटन के बीच जो बटन होती है, उसे कुछ सेकंड के लिए प्रेस करें।
होम बटन को लांग प्रेस करने पर आपके सामने गूगल असिस्टेंट का एक पेज ओपन होकर आता है, जोकि कुछ इस प्रकार से दिखाई देता है,
STEP -2 जहाँ पर गूगल असिस्टेंट के द्वारा पहले से हेलो, में आपके लिए क्या कर सकती हूं या हेलो, में आपकी क्या सहायता कर सकती हूं, लिखा हुआ आएगा।
शायद आपके फ़ोन में English में लिखा हुआ आ सकता है, Hii How Can Help, ऐसे में यदि आपको इंग्लिश नही आती है, ओर आप भी मेरी तरह गूगल असिस्टेंट को हिंदी में इस्तेमाल करना चाहते है।
STEP -3 तो ऐसे में आपको लैंग्वेज चेंज करनी होगी, जिसके लिए आपको लेफ्ट साइड में जीमेल एकाउंट की प्रोफाइल पर क्लिक करना होगा,
क्लिक करने के बाद आपको गूगल असिस्टेंट की सेटिंग दिखाई देगी, गूगल असिस्टेंट की सेटिंग दिखाई देने के बाद अब आपको नीचे दिख रहे Language के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
STEP -4 जैसे ही आप Language के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, आपके सामने एक्टिव Language दिखाई देगी, ओर नीचे की तरह आपको Add A Language का एक ऑप्शन दिखाई देगा।
उस पर आपको क्लिक करना है, क्लिक करने के बाद आपको बहुत सारी Language दिखाई देगी, जिसमें से आपको Hindi Language ढूंढनी है, ओर उस पर क्लिक करके उसे सेव करना है।
STEP -5 हिंदी लैंग्वेज सेव करने के बाद आपको बैक आना है, ओर वापिस से होम बटन को लांग प्रेस करना है, अब गूगल की ओर से हिंदी में हेलो नमस्ते, में आपकी क्या सहायता कर सकती हूं लिखा हुआ आएगा।
जिसके बाद आप गूगल से हेलो गूगल मेरा नाम क्या है, गूगल मेरा नाम क्या है, ओके गूगल मेरा नाम क्या है, मेरा क्या नाम है, पूछ सकते हो, इसके अलावा आप चाहे तो गूगल से मौसम का हाल पूछ सकते हो,
चुटकुले सुन सकते हो, ओर गूगल से हिंदी में बाते कर सकते हो। अब आप कभी भी होम बटन को प्रेस करके आपका टाइम पास कर सकते हो, इसके अलावा भी गूगल में ओर भो कई सारे फ़ीचर्स है।
दोस्तो गूगल असिस्टेंट गूगल का ही फ़ीचर्स है, ऐसे में आप अगर चाहे तो गूगल प्लेस्टोर से गूगल असिस्टेंट को अपने फ़ोन में एक ऐप की तरह डाउनलोड कर सकते हो, जिसके बाद आपको होम बटन प्रेस करने की भी जरूरत नही पड़ेगी,
ओर जिस प्रकार हमने आपको लैंग्वेज चेंज करना बताया है, उसी प्रकार आप गूगल असिस्टेंट ऐप में भी लैंग्वेज चेंज कर सकते है, आइये दोस्तो अब जानते है, कि गूगल को अपना नाम कैसे बताए।
.
गूगल को अपना नाम कैसे बताए | Google Mera Naam kya hai :
दोस्तो बहुत से लोगो को गूगल नाम नही बताता है, क्योकि गूगल को आपका नाम नही पता होतो, गूगल आपको नाम नही बाता पाता है, ऐसे में आपको गूगल को अपना नाम बताना होगा।
जिसके बाद आप गूगल से अपना नाम पूछेंगे की गूगल मेरा नाम क्या है, तो गूगल आपको आपका नाम तुरंत बता देगा, गूगल को अपना पूरा नाम बताने के लिए निम्नलिखित स्टेप फॉलो करने होंगे-
- दोस्तो गूगल को अपना नाम बताने के लिए सबसे पहले आपको गूगल असिस्टेंट को अपने फ़ोन में इनेबल करना होगा।
- अगर गूगल अस्सिटेंट का सेटअप आपने कर लिया है, तो अब आपको गूगल को से अपना पूछना होगा, मेरा नाम क्या है।
- अब यदि गूगल को आपका नाम नही पता है, तो गूगल आपको बोलेगा की मुझे आपका नाम नही पता है।
- साथ मे गूगल आपको यह भी बोलेगा की मुझे आपका नाम बताइए, तो आपको गूगल को अपना नाम बताना है।
- अपना नाम बताने के बाद गूगल आपका नाम सेव कर लेता है, ओर जब भी अगली बार आप गूगल से अपना नाम पूछेंगे तो गूगल आपको आपका नाम बताएगा।
दोस्तो इस तरह से आप अपना नाम गूगल को बता सकते हैं अपना नाम बताने के बाद जब भी आप गूगल से पूछेंगे कि गूगल मेरा नाम क्या है,
तो गूगल आपको आपका नाम बताएगा, दोस्तो इस प्रकार से आप गूगल से अपना नाम जान सकते है, आइए दोस्तों अब बात करते हैं कि गूगल पर अपना नाम कैसे बदले, और अपना नाम कैसे चेंज करें।
गूगल मेरा नाम बदलो ?
दोस्तो यदि आप गूगल असिस्टेंट पर अपना नाम बदलना चाहते है, तो इसके लिए आपको कहना होगा, की गूगल मेरा नाम बदलो आप निम्नलिखित स्टेप फॉलो करके गूगल के पास अपना नाम बदल सकते है-
आपका सवाल – गूगल मेरा नाम बदल दीजिए।
गूगल का जवाब – ओके, में आपको क्या कहकर बुलाओ ?
आपका सवाल – ऋषभ शर्मा
गूगल का जवाब – आप चाहते हैं कि मैं आपको ऋषभ शर्मा कहकर बुलाऊं।
गूगल का सवाल – क्या यह सही है ?
आपका जवाब – हां।
दोस्तो आप निम्नलिखित सवाल-जवाब के माध्यम से अपना नाम बदल सकते है, इन सभी सवाल – जवाब को कंप्लेट करने के बाद आपका नाम गूगल चेंज कर देगा, उसके बाद आप चाहे,
तो एक बार फिर अपना नाम गूगल से पूछ सकते है, और यदि आपको गूगल से आपका नाम पूछने में किसी प्रकार की समस्या आ रही है, तो आप हमे कॉमेंट के माध्यम से बता सकते है, हम आपकी जरूर मदद करेंगे, आइये दोस्तो आप जानते है, की गूगल असिस्टेंट से नाम के अलावा क्या-क्या पूछ सकते है।
गूगल से क्या-क्या पूछ सकते है ?
दोस्तो गूगल से ना सिर्फ आप आपका नाम बल्कि बहुत कुछ जानकारी पूछ सकते है, गूगल से आप निम्नलिखित सवाल पूछ सकते है, ओर बातें कर सकतें है-
.
- गूगल मेरा नाम क्या है?
- गूगल से आप उसका हाल-चाल पूछ सकते है?
- गूगल से आप मौसम का हाल जान सकते है?
- गूगल से आप बाते कर सकते है?
- गूगल से आप प्यार भरी बाते कर सकते है?
- गूगल से आप शायरी सुन सकते है?
- गूगल से आप चुटकुले सुन सकते है?
- गूगल से आप मुहावरों के अर्थ जान सकते है?
- गूगल को आप आई लव यू बोल सकते हो?
- गूगल के साथ आप गेम खेल सकते है?
- गूगल मेरी डेट ऑफ़ बर्थ क्या है ?
- गूगल मेरे दोस्त का नाम क्या है ?
- गूगल मेरे पिता/माता जी नाम क्या है ?
- गूगल मेरा पता क्या है ?
- गूगल मैं कौन हूँ मेरे बारे में बताओ ?
- गूगल मेरे भाई/बहन का नाम क्या है ?
- गूगल मेरे पति/पत्नी का नाम क्या है ?
- गूगल बताओं आज के मौसम का हाल ?
- गूगल बताओ मेरा जन्म स्थान क्या है ?
- राजस्थान के मौसम के बारे में बताओ ?
दोस्तो गूगल से आप निम्नलिखित सवालो के जवाब जान सकते है, इसके अलावा भी आप गूगल असिस्टेंट से बहुत कुछ जानकारी प्राप्त कर सकते है,
गूगल मेरा नाम क्या है बोल कर बताओ
दोस्तो जब भी आप गूगल को कहेंगे की गूगल मेरा नाम क्या है बोल कर बताओ, तो गूगल आपको आपका नाम बताएगा, गूगल आपको वही नाम बताएगा, जिसे आपने गूगल को बताया है, गूगल आपको आपके नाम बताने के अलावा भी बहुत कुछ जानकारी देगा,
.
जैसे की आपका जन्मदिन कब है, क्या में आपकी कोई मदद कर सकती हुं, इस प्रकार से गूगल आपकी मदद करेगा, दोस्तो आसा करते है, की गूगल मेरा नाम क्या है (Google Mera Naam Kya hai) से संबंधित यह जानकारी आपको पसंद आई होगी।
मेरा नाम क्या है से संबंधित FAQ
दोस्तो गूगल मेरा नाम क्या है, से जुड़े हुए आपके मन मे कई सारे सवाल होंगे, जिनके जवाब आपको FAQ के माध्यम से मिल जाएंगे-