Icu full form in hindi, icu kya hota hai, icu ka full form

ICU Full Form in Hindi – आईसीयू का फूल फॉर्म क्या है ?

ICU Ka Full Form, ICU Full Form In Hindi, आईसीयू का फुल फॉर्म क्या होता है, ICU kya hota hai, ICU कैसे काम करती है

दोस्तो Infos Hindi में आप सभी का स्वागत है, आज हम आपके लिए एक ओर महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आये है, जिसमे हम बात करने वाले है, की ICU Ka Full Form क्या है (ICU Full Form In Hindi) के बारे में 

साथ मे जानेंगे कि ICU kya hota hai, आईसीयू का फुल फॉर्म क्या होता है, ICU कैसे काम करती है, ओर ICU की विशेषता क्या है, जैसे इन सभी सवालों के जवाब आज के इस आर्टिकल में हम आपको देने वाले है।

आज से 20 साल पहले तक इंडिया में चिकित्सा की फील्ड में मेडिकल के इतने संसाधन नही थे, ओर ना ही इंसानो की जान बचाने के लिए इतने डॉक्टर हुआ करते थे, लेकिन आज के दौर में इंडिया में मेडिकल फील्ड में बहुत ही तरह के संसाधन ओर मशीने आ गई है।
 
जिससे इंडिया में रहने वाले लोगो को किसी भी बीमारी से लड़ने में काफी मदद हुई है, आईसीयु (ICU) मशीन इसका जीता जाता सबूत है, ICU Machine के अलावा भी चिकित्सा सेक्टर में काफी विकास हुआ है।
 
Icu full form in hindi, icu kya hota hai, icu ka full form
 
अब ना सिर्फ शहरो में बल्कि गांवो में भी सभी तरीके के चिकित्सा साधन पहुँच गए है, अच्छी बात तो यह है, की अब हर गांवों के आस – पास हॉस्पिटल है, ओर उन सभी हॉस्पिटल में ICU Machine उपलब्ध है, जोकि बहुत खुसी की बात है।
 
सभी सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल में ICU Machine होने के कारण लोगो के मन में हमेसा यह सवाल जरूर रहता है,  की आईसीयू का फुल फॉर्म क्या है, ओर ICU Machine कैसे काम करती है, आइये अब बिना किसी वक्त गवाएं जानते है, की आईसीयू का फुल फॉर्म क्या होता है।
 

आईसीयू का फुल फॉर्म क्या है ? (ICU full form in hindi)

ICU मेडिकल की वह मशीन होती है, जिसके द्वारा मरीजो का इलाज किया जाता है, आईसीयू का फूल फॉर्म Intensive Care Unit होता है, जिसको हिंदी में भी इंटेंसिव केयर यूनिट कहते है।
 
ICU मशीन का प्रमुख कार्य किसी भी मरीज को ऑक्सिजन देना होता है, जब कोई भी मरीज किसी भी बीमारी से बहुत ही ज्यादा पीड़ित होता है, तो बहुत सी बीमारियों में मरीज को सांस लेने में समस्या आती है, जिसके कारण वह ठीक तरीके से सांस नही ले पाता है,
 
ऐसे में मरीज को ICU Department में भर्ती किया जाता है, क्योंकि आईसीयू में मरीज को एडमिट ना करने पर उसकी मौत भी हो सकती है, ऐसे में मरीज को तुरंत आईसीयू मशीन में एडमिट किया जाता है, ताकि मरीज अच्छे से सांस ले सके, आइये ICU kya hota hai के बारे में ओर अधिक जानकारी प्राप्त करते है।
 

आईसीयू क्या होता है ? (ICU kya hota hai)

ICU Department में भर्ती करने के बाद मरीज को सांस लेने में कोई समस्या नही होती है, क्योकि ICU मशीन मरीज को सांस लेने में मदद करती है।
 
अगर कहा जाए तो ICU मशीन मरीज को सांस देने का कार्य करती है, जब भी किसी मरीज को डॉक्टर ICU डिपार्टमेंट में रेफर करते है, तो उस मरीज के परिजन बहुत ही ज्यादा घबरा जाते है।
 
क्योकि ICU डिपार्टमेंट में एडमिट होना एक आम बात नही होती है, जब वाकई मरीज को सांस लेंने में बहुत ही ज्यादा समस्या आती है, तभी मरीज को ICU डिपार्टमेंट में एडमिट किया जाता है।
 
क्योकि ICU किसी भी हॉस्पिटल का वह डिपार्टमेंट होता है, जहाँ पर मेडिकल के अत्याधुनिक उपकरण और मशीने होती है, इन मशीनों के द्वारा ही किसी भी मरीज को बचाने के लिए हर सम्भव कोशिश कि जाती है।
 
लेकिन ICU मशीन की एक दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है, की कोई भी आम परिवार का लोग अपने मरीज को ICU में भर्ती नही करवा पाता है, क्योकि ICU मशीन का खर्चा बहुत ही ज्यादा होता है, आइये अब बात करते है, की ICU अब कैसे काम करती है।
 

ICU कैसे काम करती है ?

ICU मशीन एक ऐसी मशीन है, जो किसी भी व्यक्ति को ऑक्सिजन प्रदान करती है, ICU मशीन में एक ट्यूब लगा हुआ होता है, उस ट्यूब को व्यक्ति की नाक और मुंह के ऊपर लगाया जाता है।
 
ओर उस ट्यूब तक दो नली लगी हुई होती है, जिसमे से एक मशीन ऑक्सिजन प्रदान करती है, तथा दूसरी नली के माध्यम से कार्बन डाइऑक्साइड कि बाहर निकाली जाती है।
 
ICU मशीन डायरेक्ट फेफड़ों तक सांस पहुँचाने का कार्य करती है, जिससे किसी भी मरीन को सांस आसानी से पहुँच जाती है, मरीज को ICU के द्वारा ऑक्सिजन पहुँचाने,
 
के बाद मरीज का ब्लड प्रेशर कंट्रोल में किया जाता है, जिससे मरीज के ठीक होने के आसार बढ़ जाते है। आइये अब बात करते है, की ICU में कोनसे चिकित्सा उपकरण होते है।
 

ICU में विभिन्न प्रकार के चिकित्सा उपकरण

ICU में किसी भी मरीज की जान बचाने के लिए निम्नलिखित प्रकार के चिकित्सा उपकरण उपयोग में लाए जाते है –
 

Ventilator 

इस मशीन के माध्यम से किसी भी मरीज को ऑक्सिजन पहुँचाई जातीं है, इस मशीन का उपयोग तभी किया जाता है, जब मरीज बहुत ही गंभीर हालत में हो।
 

Feeding Tube 

इस मशीन का उपयोग तब किया जाता है, जब मरीज को भूख लगती है, ओर वह खाना खा नही पाता है, ऐसे में Feeding Tube मशीन रोगी को खाना पहुँचाने का कार्य करती है।  
 

Pulse Oximeter 

किसी भी मरीज के शरीर में रक्त की मात्रा को मापने के लिए Pulse Oximeter का उपयोग किया जाता है, यह मशीन शरीर मे खून की ज्यादा या कम मात्रा बताती है।
 

Dialysis 

Dialysis एक ऐसी मशीन है, जिसके द्वारा किसी भी रोगी के शरीर मे असुद्ध रक्त को बाहर निकालकर उसे ठीक करने के बाद वापस रोगी के शरीर मे रक्त डालने का कार्य करतीं है।
 
यह सभी मेडिकल उपकरण ICU Department में रोगी की जान बचाने के लिए उपयोग में लाए जाते है, इसके अलावा भी कई सारे उपकरण उपयोग में लाए जाते है, जोकि निम्नलिखित है।
 

ICU डिपार्टमेंट में अन्य मेडिकल उपकरण जो उपयोग में लाएं जाते है-

  • Mechanical Ventilators 
  • Blood Warmer 
  • Infusion Pump 
  • Syringe Pump 
  • Dialysis Machine 
  • Defibrillator
  • Patient Monitor 
  • External Pacemakers 
  • ECG ( Electrocardiogram )
  • Anesthesia Machine 
  • Feeding Tubes
  • Suction Tubes etc 
यह प्रमुख़ मेडिकल उपकरण है, जोकि ICU के साथ – साथ उपयोग में लाए जाते है, आइये अब बात करते है, की ICU में रोगी को कब एडमिट किया जाता है।
 

ICU में मरीज को कब भर्ती करते है ?

ICU में मरीज को सिर्फ सांस ना लेने के अलावा भी कई सारी परिस्थितियों में भर्ती करवाया जाता है – 
 
  • अगर किसी भी व्यक्ति को हार्ट अटैक आता है, तो ऐसे में उस व्यक्ति को ICU में भर्ती करवाया जाता है।
  • अगर कोई भी व्यक्ति कोमा में चला जाता है, तो उसे ऐसी हालत में ICU में भर्ती करवाया जाता है।
  • अगर किसी भी रोगी किडनी फेल हो जाए, तो ऐसी हालत में ICU में भर्ती करवाया जाता है।
  • किसी रोगी का लिवर काम करना बंद करदे, तो ऐसे हालातो में भी रोगी को ICU एडमिट कराया जाता है।
  • यदि किसी व्यक्ति का ब्लड प्रेशर बहुत बढ़ने या घटने लगता है, तो ऐसे हालातो में भी उस व्यक्ति ICU में भर्ती करवाया जाता है।
  • यदि किसी भी व्यक्ति का अचानक से असिडेंट हो जाता है, तो ऐसे में भी उस व्यक्ति की जान बचाने के लिए उसे ICU में भर्ती करना पड़ता है।
इन प्रमुख स्थिति में किसी भी मरीज को ICU में एडमिट करवाया जाता है, आइये दोस्तो अब जानते है, की ICU कितने प्रकार के होते है।

 

ICU मशीन विभिन्न प्रकार की होती है

ICU मशीन सिर्फ ना हॉस्पिटल में होती है, बल्कि इसके अलावा भी कई प्रकार की ICU मशीने होती है, जो कि निम्नलिखित है – 
 
1. NICU – (Neonatal Intenssive Care Unit) वह ICU मशीन है, जिनमे सिर्फ नवजात बच्चों को रखा जाता है, ओर उनका इलाज किया जाता है, जन्म के पश्चात जिन नवजात बच्चों की कमजोरी की वजह से हॉस्पिटल से छूटी नही होती है, उन्हें इस प्रकार के ICU में रखा जाता जा।
 
2. PICU – (Pediatric Intensive Care Unit) वह ICU मशीन है, जिसमे अस्थमा, इन्फ्लूएंजा, मधुमेह, केटासिडोसिस एवं मस्तिष्क से जुड़ी हुई बडी – बडी बीमारियों का इलाज इस प्रकार ICU में किया जाता है। 
 
3. CCU – (Coronary Care Unit) यह वह ICU मशीन है, जिसमे जन्मजात हृदय रोग और ह्रदय से जुड़ी हुई बीमारियों का उपचार किया जाता है।
 
4. PICU – (Psychiatric Intensive Care Unit) यह वह ICU मशीन है, जिसमे उन मरीजो का इलाज किया जाता है, जो मानसिक रूप से बीमार है, ओर वह अपने आप ओर दुसरो को नुकसान पहुँचाते है।
 
5. MICU – (Mobile Intensive Care Unit) यह ICU मशीन एम्बुलेंस में लगाई जाती है, समय के अभाव में एम्बुलेंस में ही मरीज को एडीमत किया जाता है, ओर एक डॉक्टर भी इसमें मौजूद रहता है, जोकि मरीज का उपचार करता है।
 
5 प्रमुख प्रकार की ICU मशीन होतीं है, जो हर पल हर समय इंसानो की जान बचाने के लिए उपयोग में लाई जाती है, लेकिन दुर्भाग्य पूर्ण बात यह है, की इन मशीनों का खर्च बहुत ज्यादा है, दोस्तो आसा करते है, की आपको आईसीयू का फुल फॉर्म क्या है (ICU Full form In hindi) से संबंधित यह लेख पसंद आया होगा।
 

आईसीयू का फुल फॉर्म से संबंधित FAQ 

ICU ka Full Form से संबंधित आपके मन मे कुछ सवाल हो सकते है, जिनके जवाब हमारे द्वारा नीचे दिए गए है-
 

ICU क्या मतलब क्या होता है ?

ICU का मतलब Intensive Care Unit अर्थात किसी भी मरीज की विशेष देख देखभाल करना होता है, ICU एक डिपार्टमेंट है, यदि किसी मरीज को सांस लेने में समस्या आती है, तो ICU में मरीज को ऑक्सिजन पहुँचाई जाती है।

कोमा ओर आईसीयू में क्या अंतर है ?

ICU यानिकि Intensive Care Unit ओर CCU यानिकि Coronary Care Unit दोनों में सिर्फ इतना सा अंतर होता है, की यदि किसी मरीज को सांस लेने में बहुत हीं ज्यादा समस्या आ रही है।

तो ICU में मरीज को ऑक्सिजन पहुँचाई जाती है, ओर CCU यानिकि कोमा में मरीज को हृदय विकार या ह्रदय से संबंधित रोगों में एडमिट किया जाता है।

ICU ka Full Form क्या होता है ?

आईसीयू का फुल फॉर्म intensive Care Unit होता है, आईसीयू एक मेडिकल डिवाइस या मेडिकल मशीन होती है, आईसीयू की मदद से मरीज को ऑक्सीजन पहुंचाई जाती है।

ICU में क्या होता है ?

यदि किसी विशेष बीमारी से पीड़ित या फिर अचानक असिडेंट हो जाने के कारण मरीज ठीक तरह से सांस नही ले पाता है।

ऐसे में ICU मशीन मरीज को फेफड़ों तक ऑक्सिजन सप्लाई करती है, ओर कार्बन डाइऑक्साइड बाहर निकालने का कार्य करती है, जिससे मरीज को सांस लेने में समस्या नही होती है।

ICU का खर्च कितना होता है ?

ICU का खर्च किसी भी प्राइवेट हॉस्पिटल में 1 दिन का 5000 से लेकर 15000 के बीच होता है।

मरीज को आईसीयू में क्यों रखा जाता है?

जब कोई भी मरीज किसी भी बीमारी से बहुत ही ज्यादा पीड़ित होता है, तो बहुत सी बीमारियों में मरीज को सांस लेने में समस्या आती है, जिसके कारण वह ठीक तरीके से सांस नही ले पाता है, ऐसे में मरीज को आईसीयू डिपार्टमेंट में भर्ती करना पड़ता है, ICU Department में भर्ती करने के बाद मरीज को सांस लेने में कोई समस्या नही होती है।

हॉस्पिटल में आईसीयू का क्या मतलब होता है?

दोस्तो हॉस्पिटल में आईसीयू का का फुल फॉर्म intensive Care Unit होता है, आईसीयू एक मशीन होती है, जोकि हॉस्पिटल में होती है, जब किसी मरीज को सांस लेने में दिक्कत होती है, तो ऐसे में मरीज को आईसीयू मशीन के द्वारा सांस दी जाती है, ताकि मरीज गम्भीर बीमारी से बच सके।

आईसीयू का पूरा नाम क्या है ?

आईसीयू का पूरा नाम या यूं कहे की आईसीयू का फुल फॉर्म intensive Care Unit होता है, आईसीयू एक मशीन होती है, जोकि हॉस्पिटल में होती है।

निष्कर्ष 

आसा करते है, की आपको ICU Full Form in hindi से संबंधित यह लेख पसंद आया होगा, हमारे द्वारा इस लेख में ICU कैसे काम करती है, आईसीयू क्या होता है
 
आईसीयू का फुल फॉर्म क्या होता है, के बारे में भी जानकारी दी गई है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है, तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।
 
ओर यदि इस लेख से संबंधित आपके मन मे कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते है, हम आपकी पूरी सहायता करेंगे। 
 
इसके अलावा ऐसी ही ओर भी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आप हमारे इस ब्लॉग Infos hindi को गूगल पर भी सर्च कर सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!