आईएफएस का फुल फॉर्म क्या है, IFS Full Form in hindi, IFS Kya Hota hai, IFS Meaning in Hindi, आईएफएस क्या होता है, IFS Kaise Bane, आईएफएस की सैलरी, IFS Ka Full form

IFS Full Form in hindi – IFS क्या होता है, आईएफएस फुल फॉर्म, आईएफएस कैसे बने ?

आईएफएस का फुल फॉर्म क्या है, IFS Full Form in hindi, IFS Kya Hota hai, IFS Meaning in Hindi, आईएफएस क्या होता है, IFS Kaise Bane, आईएफएस की सैलरी, IFS Ka Full form
 

दोस्तो आप सभी का इस ब्लॉग पोस्ट में स्वागत है, जहां पर हम आपके लिए एक और महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आए है, इस पोस्ट में हम आईएफएस का फुल फॉर्म क्या है (IFS Full Form in hindi) के बारे में बात करने वाले है।

साथ में जानेंगे की IFS Kya Hota hai, IFS Meaning in Hindi, IFS Kaise Bane ओर IFS Ka Full form क्या होता है से जुड़ी हुई सभी प्रकार की जानकारी आज हम आपको देने वाले है।
 
दोस्तो आपने सिबिल सर्विसेस के क्षेत्र में IAS और IPS का नाम जरूर सुना होगा, दोनो ही बड़े और प्रतिष्ठित पद माने जाते है, लेकिन क्या आपने कभी IFS के बारे में सुना है आईएफएस भी एक प्रतिष्ठित A ग्रेड का पद होता है, 
 
जिस प्रकार IAS और IPS देश में रहकर कार्य करते हैं उसी प्रकार IFS ऑफिसर भी देश के बाहर नियुक्त होकर देश का प्रतिनिधित्व करते हैं, लेकिन बहुत से लोगो को तो अभी आईएफएस का फुल फॉर्म तक पता नहीं है,
आईएफएस का फुल फॉर्म क्या है, IFS Full Form in hindi, IFS Kya Hota hai, IFS Meaning in Hindi, आईएफएस क्या होता है, IFS Kaise Bane, आईएफएस की सैलरी, IFS Ka Full form
अगर आपको भी IFS संबंधी जानकारी नही है, तो इस ब्लॉग पोस्ट को अंत जरूर पढ़े, क्योंकि आज हम IFS Kya Hota Hai और IFS Kaise Bane से संबंधित जानकारी देने वाले है।
 

आईएफएस का फुल फॉर्म क्या है ? (IFS Full Form in hindi)

दोस्तो आईएफएस का फुल फॉर्म Indian Foreign service होता है, जिसको हिंदी में भारतीय विदेश सेवा कहा जाता है, यह एक बड़े दर्जे का सरकारी विभाग होता है, जोकि भारत के विदेश मंत्रालय के कार्यों को संभालने का कार्य करता है, और इस विभाग में कार्य करने वालो को IFS Officer कहा जाता है, 
 
दोस्तो Indian foreign service (IFS) केंद्र सरकार के अंतर्गत आती है और इसमें कार्य करने वाले ऑफिसर की नियुक्ति की पूरी जिम्मेदारी केंद्र सरकार की होती है, आइए IFS Kya hota hai को थोड़ा विस्तार से समझते है।
 

आईएफएस क्या होता है ? (IFS Kya Hota hai)

दोस्तो जैसा कि आपको बताया गया है, की आईएफएस का पूरा नाम भारतीय विदेश सेवा होता है, और और यह एक सरकारी विभाग होता है जो कि भारत के विदेश मंत्रालय के कार्यों को संभालने का कार्य करता है, जिस प्रकार पुलिस प्रशासन में आईपीएस और आईएएस कार्य करते है, 
 
उसी प्रकार से आईएफएस (भारतीय विदेश सेवा) में रहकर IFS Officer कार्य करते है, दोस्तो आईएफएस विदेश मंत्रालय के अधीन कार्य करती है, Indian foreign service केंद्र सरकार के अंतर्गत आती है, ऐसे में IFS के पद के लिए यूपीएससी के द्वारा ही एग्जाम का आयोजन करवाया जाता है।
 
दोस्तो आईएफएस एक बड़ा सरकारी पद है, ऐसे में हर साल लाखो युवा आईएफएस बनने के लिए यूपीएससी एग्जाम देते है, क्योंकि आईएफएस एक महत्वपूर्ण सरकारी पद होता है जोकि अपने देश और दूसरे देश के बीच समन्वय स्थापित करने का कार्य करते है।
 
आईएफएस ऑफिसर का महत्वपूर्ण कार्य देश के बाहर रहकर विदेश मंत्रालय के कार्यों को करना होता है, इसके अलावा भी आईएफएस अधिकारी कई सारे कार्य करते है, और आईएफएस अधिकारी बहुत ही ज्यादा जरूरी होते है, क्योंकि यह दूसरे देश के सामने अपने देश का प्रतिनिधित्व करते है।
 

आईएफएस ऑफिसर बनने के लिए योग्यता 

दोस्तो आईएफएस ऑफिसर बनने के लिए कुछ आवश्यक योग्यता निर्धारित की गई है जो कि इस प्रकार है –
  • आईएफएस उम्मीदवार की नागरिकता भारतीय होनी चाहिए।
  • आईएफएस उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पास होना चाहिए।
  • आईएफएस उम्मीदवार की उम्र 21 साल से लेकर 32 साल के बीच होनी चाहिए।
  • आईएफएस उम्मीदवार की इंग्लिश अच्छी होनी चाहिए।

आईएफएस ऑफिसर कैसे बने ? (IFS Kaise Bane)

दोस्तो वर्तमान समय में बहुत से युवा आईएफएस अधिकारी बनना चाहते है, क्योंकि यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण पद होता है, आईएफएस ऑफिसर बनने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप फॉलो करने होते है –
 
स्टेप -1 दोस्तो आईएफएस ऑफिसर बनने के लिए सबसे पहले कक्षा 10वीं और कक्षा 12वी पास करें।
 
स्टेप -2 दोस्तो 12वी कक्षा पास करने के बाद किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त करें।
 
स्टेप -3 स्नातक की डिग्री हासिल करने के बाद अब अगर आप आईएफएस ऑफिसर बनने की सोच रहे है, तो अब आपको UPSC के लिए आवेदन देना है।
 
स्टेप -4 दोस्तो UPSC के लिए आवेदन देने के बाद अब आपको UPSC एग्जाम देनी होगी, जोकि तीन चरणों में होती है, प्री, मेन्स और अंतिम चरण में इंटरव्यू देना होता है।
 
स्टेप -5 यूपीएससी की प्री और मेन्स एग्जाम में पास होने के बाद अब आपको अंतिम चरण में इंटरव्यू क्लियर होना होता है जहां पर आपसे कुछ मौखिक सवाल पूछे जाते है।
 
स्टेप -6 अब अगर आप अंतिम चरण अर्थात इंटरव्यू को क्लियर कर देते है, तो आईएफएस में आपका सिलेक्शन हो जाता है, और अब आपकी ट्रेनिंग शुरू हो जाती है।
 
स्टेप -7 दोस्तो आईएफएस की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद अब आप आईएफएस ऑफिसर के तौर पर अपना पद संभाल सकते है।
 
दोस्तो इस प्रकार से आप एक आईएफएस अधिकारी बन सकते है, आईएफएस अधिकारी बनने के लिए आपको इन प्रमुख स्टेप से होकर गुजरना पड़ता है, आइए अब जानते है की आईएफएस अधिकारी के कार्य क्या है।
 

आईएफएस अधिकारी के कार्य

आईएफएस अधिकारी एक बड़े दर्जे का अधिकारी होता है, और आईएफएस अधिकारी को कई सारे कार्य करने पड़ते है, क्योंकि आईएफएस अधिकारी किसी भी देश की विदेश नीति को मजबूत करने के लिए अहम होते है –
 
  • आईएफएस अधिकारी का मुख्य कार्य दूसरे देशों के सामने अपने देश का प्रतिनिधित्व करना होता है।
  • आईएफएस अधिकारी का कार्य व्यापारिक और सांस्कृतिक संबंध मजबूत करना है।
  • एक आईएफएस अधिकारी दूसरे देश और अपने देश के बीच रिश्ते मजबूत करता है।
  • आईएफएस अधिकारी का एक और कार्य विदेशी मामलों को सुलझाना।
  • दूसरे देश के विदेश मंत्री और अपने देश के विदेश मंत्री के बीच समन्वय स्थापित करना।
  • जब भी कोई प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री दूसरे देश जाता है, तो उन्हे सारी नीतियां समझाना एक IFS ऑफिसर का कार्य है।

IFS की सैलरी कितनी होती है? 

दोस्तो आप भी सोच रहे होंगे की आखिरकार IFS Officer की सैलरी कितनी होती है, तो हम आपको चाहेंगे की IFS Officer की सैलरी 50 हजार से लेकर 1 लाख रुपए तक होती है, इसके अलावा इन्हे विदेश में रहने के लिए कुछ विशेष फॉरेन अलाउंस भी मिलता है, 
 
जोकि लगभग 3 लाख से 4 लाख के करीब होता है, ऐसे में अगर देखा जाए तो एक आईएफएस अधिकारी की सैलरी 3.5 लाख से 5 लाख तक होती है, इसके अलावा भी इन्हे बहुत सी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है।
 

IFS Officer को मिलने वाली सुविधाएं 

दोस्तो एक बार IFS Officer बनने के बाद आपको कई सारी सुविधाएं मिलती है, जैसे – 
  • सरकारी आवास
  • गाड़ी की सुविधा
  • सुरक्षा गार्ड
  • इंश्योरेंस सुविधा
  • विदेशों में शिक्षा का अवसर 
  • रिटायरमेंट एवं अन्य लाभ  
दोस्तो IFS Officer को सैलरी के अलावा यह प्रमुख सुख सुविधाएं मिलती है, जिनके बारे में अब आपको जानकारी मिल गई होगी, आसा करते है की आपको आईएफएस का फुल फॉर्म क्या है (IFS Full Form in hindi) से संबंधित यह जानकारी आपको पसंद आई होगी।
 

IFS Full Form in Hindi से संबंधित FAQS

 

IFS का फुल फॉर्म क्या होता है?

दोस्तो आईएफएस का फुल फॉर्म Indian Foreign service होता है, जिसको हिंदी में भारतीय विदेश सेवा कहा जाता है।

IFS क्या होता है?

दोस्तो ISF का पूरा नाम भारतीय विदेश सेवा होता है, भारतीय विदेश सेवा एक बड़े दर्जे का सरकारी विभाग होता है, जोकि विदेश मंत्रालय के कार्यों को संभालने का कार्य करता है आईएफएस में कार्य करने वाले लोगों को IFS Officer कहते है।

IFS का मुख्य कार्य क्या है?

दोस्तो आईएफएस का मुख्य कार्य किसी दूसरे देश के सामने अपने देश का प्रतिनिधित्व करना है, एवं विदेश मंत्रालय के कार्यों को संभालना होता है, इसके अलावा जब भी कोई प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री दूसरे देश जाता है, तो उन्हे सारी नीतियां समझाना एक IFS ऑफिसर का मुख्य कार्य होता है।

IFS बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

दोस्तो आईएफएसबनने के लिए योग्य उम्मीदवार किसी बड़े विस्वविघालय से स्नातक पास होना चाहिए, जिसके बाद इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से लेकर 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

IFS की सैलरी कितनी होती है?

दोस्तो IFS अधिकारी की सैलरी 50 हजार से लेकर 1 लाख रुपए तक होती है, इसके अलावा इन्हे विदेश में रहने के लिए फॉरेन अलाउंस भी मिलता है, जोकि लगभग 3 लाख से 4 लाख के करीब होता है, इसके अलावा भी एक आईएफएस ऑफिसर को आवास, गाड़ी, और सुरक्षा जेसी सुविधाएं दी जाती है।

निष्कर्ष: 

इस पोस्ट में हमारे द्वारा आईएफएस का फुल फॉर्म (IFS Full Form in hindi) के बारे में बताया गया है, इसके अलावा IFS Kya Hota Hai, IFS Kaise Bane से जुड़ी हुई जानकारी भी दी गई है, अगर यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो उसे अपने दोस्तों तक जरूर साझा करें,
 
और अगर आपके मन में इस ब्लॉग पोस्ट से संबंधित कोई सवाल हो तो आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं हम पूरी कोशिश करेंगे कि आप सभी सवालों के जवाब दे पाए इसके अलावा ऐसी ही और भी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए Infos Hindi के साथ जुड़े।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!