IMPS Full Form in Hindi, IMPS Full Form, IMPS Kya Hai, IMPS Ka Full Form

IMPS Full Form in Hindi – IMPS क्या है, IMPS कैसे काम करता है ?

IMPS Full Form in Hindi, IMPS Full Form, IMPS Kya Hai, IMPS Ka Full Form
 

दोस्तो INFOS HINDI में आपका स्वागत है, आज हम आपके लिए एक ओर नई जानकारी लेकर आये है, जिसमे हम IMPS Full Form in Hindi (आईएमपीएस का फुल फॉर्म क्या होता है ) के बारे में बात करने वाले है।

साथ मे जानेगे की IMPS Kya Hai, IMPS कैसे काम करता है, IMPS Se Paise kaise Bheje ओर IMPS Ka Full Form क्या होता है, से जुड़ी हुई तमाम जानकारी आज के इस लेख में हम आपको देने वाले है।
 
दोस्तो आज से कुछ साल पहले तक पैसे भेजने के लिए लोगो को बैंकों की लंबी-लंबी लाइनों में खड़ा होना पड़ता था, जिसके कारण लोगो को अनेको तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता था, बैंकों से पैसे निकालने हो,
 
या पैसे जमा करने हो दोनों ही कार्यो में दिन भर लग जाता था, लेकिन आज के समय मे पैसा निकालना हो या किसी को पैसे भेजना हो दोनों ही कार्य घर बैठे ऑनलाइन तरीके से कर सकते है, दोस्तो आज के समय ऑनलाइन फण्ड ट्रांसफर करने के लिए लोग Phone Pe, 
 
Google Pay ओर Net Banking सहारा लेते हैं, ओर अधिक फण्ड ट्रांसफर करने के लिए लोग RTGS, NEFT ओर IMPS का सहारा लेते है, पिछले दो आर्टिकल में हमने RTGS ओर NEFT के बारे में जानकारी दी थी, 
IMPS Full Form in Hindi, IMPS Full Form, IMPS Kya Hai, IMPS Ka Full Form
ओर आज हम IMPS के बारे में बात करने वाले है, आज के इस लेख में हम IMPS Full Form in Hindi से जुड़ी हुई सभी जानकारी देने वाले है। आइये अब बिना समय गवाएं जानते है, की IMPS Full Form क्या है।
 

IMPS Full Form in Hindi – आईएमपीएस का फुल फॉर्म क्या है ?

दोस्तो IMPS का फुल फॉर्म Immediate Payment Service होता है, हिंदी भाषा मे IMPS का फुल फॉर्म तत्काल भुगतान सेवा होता है, IMPS एक ऐसी पेमेंट सर्विस है, जिसके माध्यम से तत्काल एक बैंक एकाउंट से दूसरे बैंक एकाउंट में पेमेंट ट्रांसफर किया जा सकता है।
 
IMPS एक तत्काल एवं सुरक्षित पेमेंट ट्रांसफर सेवा है, जिसका उपयोग करना बहुत ही ज्यादा आसान है, IMPS का उपयोग 24 घंटे में कभी भी किया जा सकता है, IMPS, NPCI (National Payment Corporation Service) द्वारा प्रदान की जाने वाली पेमेंट ट्रांसफर सेवा है,
 
IMPS सेवा के अंतर्गत ऑनलाइन मोबाइल के माध्यम से, नेटबैंकिंग के माध्यम से ओर एटीएम के माध्यम से फण्ड ट्रांसफर किया जा सकता है, आइये IMPS Kya hai के बार मे ओर अधिक जानकारी प्राप्त करते है।
 

आईएमपीएस क्या है ? (IMPS Kya hai)

दोस्तो जैसा कि ऊपर हमने आपको बताया है, की IMPS का मतलब Immediate Payment Service होता है, IMPS सेवा को NPCI (National Payment Corporation Service) के द्वारा 22 नवंबर 2010 में लाँच किया गया था, दोस्तो जैसा कि हमने आपको बताया है, 
 
की IMPS की मदद से रियल टाइम में फण्ड ट्रांसफर किया जा सकता है, आज के समय मे IMPS की सेवाएं भारत की अधिकांश बैंको में उपलब्ध है, जिनमे खास करके Axis Bank, Bank Of India, Canara Bank, Central Bank Of India आदि बैंक शामिल है, 
 
IMPS Limit की बात करें, तो IMPS के माध्यम से मिनिमम 1 रुपये से लेकर मैक्सिमम 2 लाख रुपये प्रतिदिन भेज सकते है, 10,000 हजार से लेकर 1 लाख के लिए 5 रुपये पर ट्रांजेक्शन का चार्ज लगता है, वही 1 लाख से 2 लाख रुपये के लिए 15 रुपये पर ट्रांजेक्शन का चार्ज लगता है।
 
IMPS की खास बात यह है, की IMPS का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है, ओर यह एक सुरक्षित ओर तत्काल पेमेंट ट्रांसफर सर्विस है, आइये अब जानते है, की IMPS Se Paise kaise Bheje.
 

IMPS कैसे काम करता है ? (IMPS Se Paise kaise Bheje)

दोस्तो ऊपर हमने जाना कि IMPS Full Form क्या होता है, ओर IMPS क्या है, अब हम आप जानने वाले है, की IMPS कैसे काम करता है, दोस्तो IMPS से पैसे भेजना बहुत ही आसान है, IMPS की मदद से तीन तरीको से पैसे ट्रांसफर कर सकते है, सभी के बारे में जानने वाले है, आइये पहले जानते है, MMID के द्वारा पैसे कैसे भेजे।
 

MMID ( Mobile Money Identification Number ) के द्वारा पैसे कैसे भेजे ?

दोस्तो जैसा कि हमने आपको पहले बताया था कि IMPS की मदद से तीन तरीको से पैसे भेज सकते है, जिसमे पहला तरीका MMID है, IMPS सेवा का उपयोग करने के लिए आपको एक 7 डिजिट के यूनिक नंबर की जरूरत होती है, 
 
जोकि आपको बैंक की Net Banking के माध्यम से प्राप्त होता है, जिसके बाद आप Net Banking के माध्यम से फण्ड ट्रांसफर कर सकते है, इसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप फॉलो करने होंगे- 
 
  • सबसे पहले अपने Mobile Banking App पर Login करें।
  • अब आपको Fund Transfer के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • फण्ड ट्रांसफर ऑप्शन पर जाने के बाद अब आपको IMPS Option सेलेक्ट करना है।
  • IMPS ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद अब आप जिस भी व्यक्ति को पैसे ट्रांसफर कर रहे है, उसका बैंक एकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर और MMID कोड डाले।
  • अब आप जितनी धन राशि ट्रांसफर करना चाहते है, वह राशि सेकेक्ट करें, ओर अपने ट्रांजेक्शन को Initiate करें।
  • अब आपको इस ट्रांजेक्शन को सक्सेसफुल करने के लिए एक OTP ओर MPin से ट्रांजेक्शन को वेरीफाई करवाना होगा।
  • दोस्तो अब आपके बैंक एकाउंट से पैसे डेबिट होकर सामने वाले के बैंक एकाउंट में क्रेडिट हो जाएंगे।
  • भुगतान होने के बाद ट्रांजेक्शन की जानकारी आपकी जीमेल आईडी ओर मोबाइल नंबर पर मैसेज के रूप में भेज दी जाएगी।
दोस्तो इस प्रकार से आप MMID का उपयोग करके IMPS के माध्यम से फण्ड ट्रांसफर कर सकते है, आइये अब जानते है, की Mobile के माध्यम से IMPS कैसे करे।
 

Mobile के माध्यम से IMPS कैसे करें ?

दोस्तो IMPS के माध्यम से पैसा भेजने का यह दूसरा तरीका है, इस तरीके से भी आप बड़ी ही आसानी से पैसा भेज सकतें है, इस तरीके से पैसे भेजने के लिए आपको सर्वप्रथम मोबाइल बैंकिंग सेवा एक्टिवेट करवानी होगी, 
 
जिसके बाद आप NPCI (National Payment Corporation Service) की USSD कोड सेवा *99# का उपयोग करके किसी भी व्यक्ति को फण्ड ट्रांसफर कर सकते है, इस तरीके से पैसे भेजने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप फॉलो करने होंगे-
 
  • सबसे पहले आपको अपनी बैंक से रेजिस्ट्रेड मोबाइल से *99# डायल करना होगा। 
  • उसके बाद आपके सामने एक मैसेज आयेगा, जहाँ पर आपको बैंक नाम और First 4 Digit IFSC Code दर्ज करे, ओर Ok पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक ओर मैसेज आएगा जहाँ पर आपको ब बेनेफिशरी मोबाइल नंबर दर्ज करना है।
  • जिसके बाद आपको बेनेफिशरी MMID कोड दर्ज करके Ok पर क्लिक करना है।
  • अब आपको जितना अमाउंट ट्रांसफर करना है, वह सेलेक्ट करें।
  • इतना करने के बाद अब आपको अपना MPin डालना है, MPin डालने के बाद पेमेंट ट्रांसफर हो जाएगा।
दोस्तो इस तरह से आप SMS के माध्यम से पेमेंट ट्रांसफर कर सकते है, लेकिन दोस्तो ध्यान रहे, सभी जानकारी आपको सही तरीके से डालनी होगी और इस बीच कही पर भी गलती नही होनी चाहिए, तभी आप इस माध्यम से पैसे ट्रांसफर कर पायेंगे, आइये अब जानते है, की ATM के माध्यम से IMPS कैसे करें।
 

ATM के माध्यम से IMPS कैसे करें ?

दोस्तो IMPS के माध्यम से पैसे भेजने का यह तीसरा तरीका है, इस तरीके से भी आप बहुत ही आसानी से पैसे एक बैंक एकाउंट से दूसरे बैंक एकाउंट में भेज सकते है, ATM के माध्यम से IMPS करने के लिए डेबिट कार्ड का होना बहुत जरूरी है, यदि आपके पास डेबिट कार्ड है, तो आप नीचे दिए स्टेप फॉलो करके IMPS कर सकते है- 
 
  • IMPS के माध्यम से पैसे ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले एटीएम में अपना डेबिट कार्ड स्वाइप अप करें ओर अपना 4 डिजिट का पिन एंटर करें।
  • अब आपको एटीएम में फंड ट्रांसफर के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इतना करने के बाद अब आपको IMPS ऑप्शन सेलेक्ट करना है।
  • IMPS सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने आपका बैंक रेजिस्ट्रेड मोबाइल नंबर दिखाई देगा।
  • मोबाइल नंबर का चयन करने के बाद अब आपको जिस भी व्यक्ति को फण्ड ट्रांसफर करना है, उसका बैंक रेजिस्ट्रेड मोबाइल नंबर एंटर करना है।
  • मोबाइल नंबर डालने के बाद अब आपको MMID नबर एंटर करना है।
  • MMID नंबर डालने के बाद अब आपको अमाउंट डालना है, जितना अमाउंट आपको ट्रांसफर करना है, वह डाले।
  • अमाउंट डालने के बाद अब आपको ट्रांजेक्शन को कन्फर्म करके सेंड करना है।
  • अब अमाउंट आपके बैंक एकाउंट से डेबिट होकर सामने वाले के बैंक अमाउंट में क्रेडिट हो जाएगा।
  • ट्रांजेक्शन कंप्लेट होने के बाद अब आपके पास एक मैसेज आएगा, जिसमे ट्रांजेक्शन की जानकारी दी जाएगी।
दोस्तो इस तरीके से आप ATM के द्वारा IMPS कर सकते है, आइये दोस्तो अब जानते हैं, की IMPS Limit कितनी है।
 

IMPS की लिमिट कितनी है ?

दोस्तो IMPS Ki Limit 1 रुपये से लेकर 2 लाख रुपये की है, IMPS की मदद से कोई भी व्यक्ति एक दिन में 1 रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक का ट्रांजेक्शन कर सकता है।
 

IMPS Payment Transfer Timing क्या है ?

दोस्तो IMPS की खास बात यह है, की IMPS का उपयोग 24/7 ओर 365 दिन किया जा सकता है, जी हाँ दोस्तो NEFT की तरह IMPS का उपयोग भी पेमेंट ट्रांसफर करने के लिए दिन भर किया जा सकता है, आइये दोस्तो अब जानते है, की IMPS Charges क्या है। 
 

IMPS Charges क्या है ?

दोस्तो IMPS पेमेंट सेवा एक बहुत ही सुरक्षित सेवा तो है ही साथ में इसकी खास बात यह है, की IMPS Charges भी बाकी सेवाओं के मुकाबले काफी कम है, आइये जानते है, की IMPS Charges क्या है-
.
  • 10,000 तक फण्ड ट्रांसफर करने पर 2.5 रुपये
  • 10 हजार से 1 लाख तक के फण्ड ट्रांसफर पर 5 रुपये
  • 1 लाख से 2 लाख तक के फण्ड ट्रांसफर पर 15 रुपये
दोस्तो IMPS से फण्ड ट्रांसफर आपको कुछ इस प्रकार से चार्ज देना होगा, आइये अब जानते है, की IMPS उपयोग करने के फायदे क्या है।
 

IMPS उपयोग करने के फायदे क्या है ?

दोस्तो IMPS उपयोग करने के कई सारे फायदे है, क्योकि इसका इस्तेमाल करना बाकी पेमेंट सर्विस के मुकाबले काफी ज्यादा आसान है, आइये जानते है, की IMPS के फायदे क्या है – 
.
  • IMPS की मदद से आप मिनिमम 1 रुपये से लेकर मैक्सिमम 2 लाख रुपये तक ट्रांसफर कर सकते है।
  • IMPS सर्विस की सुविधाएं 365 दिन ओर 24/7 उपलब्ध रहती है।
  • IMPS सर्विस का इस्तेमाल करके बैंक जाने की आवश्यकता नही है, घर बैठे पेमेंट ट्रांसफर कर सकते हैं।
  • हर सफल ट्रांजेक्शन की जानकारी Gmail ओर SMS के माध्यम से मिल जाती है।
  • IMPS की मदद से पेमेंट ट्रांसफर पर बहुत ही कम Tex देना पड़ता है। 
  • IMPS की 3 तीन तरीके से फण्ड ट्रांसफर किया जा सकता है।

क्या IMPS का उपयोग करना चाहिए ?

दोस्तो जी हाँ IMPS का उपयोग करना चाहिए, क्योकि IMPS एक सुरक्षित एवं फ़ास्ट तरीका है, इसके अलावा IMPS के Charges भी बाकी पेमेंट ट्रांसफर सिस्टम के मुकाबले कम है, ओर IMPS का उपयोग 24/7 किया जा सकता है, 
 
यह प्रमुख कारण है, जोकि इस बात का उल्लेख करते है, की IMPS का उपयोग करना चाहिए यह एक सुरक्षित Payment सेवा है, दोस्तो आसा करते है, की अब आप जान चुके होंगे कि IMPS Full form क्या है और Imps का उपयोग करना चाहिए या नहीं।
.

IMPS Full Form से संबंधित FAQ

दोस्तो IMPS Full form in Hindi से संबंधित आपके मन में कई और भी सवाल होंगे, जिनके जवाब आपको निचे इस लेख में मिल जाएंगे-
 

IMPS की शुरुआत किसने की ?

दोस्तो IMPS की शुरुआत NPCI (National Payment Corporation Service) के द्वारा 22 नवंबर 2010 को की गई थी।

IMPS का मतलब क्या होता है ?

दोस्तो IMPS का मतलब Immediate Payment Service होता है, हिंदी भाषा मे IMPS को तत्काल भुगतान सेवा कहते है।

आईएमपीएस का फुल फॉर्म क्या है ?

दोस्तो इम्प्स का फुल फॉर्म तत्काल भुगतान सेवा होता है।

IMPS लेन देन का अर्थ क्या है?

दोस्तो IMPS का पूरा नाम Immediate Payment Service होता है, यह तत्काल भुगतान सेवा है जो लोगों को तत्काल समय में पैसे भेजने और प्राप्त में मदद करता है।

आईएमपीएस के लिए शुल्क क्या हैं?

आईएमपीएस का शुल्क 10,000 तक फण्ड ट्रांसफर करने पर 2.5 रुपये, 10 हजार से 1 लाख तक के फण्ड ट्रांसफर पर 5 रुपये, 1 लाख से 2 लाख तक के फण्ड ट्रांसफर पर 15 रुपये का शुल्क लगता है।

निष्कर्ष :- आईएमपीएस का फुल फॉर्म क्या है ?

दोस्तो आसा करते है, की आपको IMPS Full Form in Hindi ( आईएमपीएस का फुल फॉर्म क्या है ) से संबंधित यह लेख पसंद आया होगा, इस लेख में हमरे द्वारा IMPS Kya hai ओर IMPS Ka Full form क्या है से जुड़ी हुई जानकारी भी दी गई है, यदि यह जानकारी आपको पसंद आती है, 
 
तो इसे अपने दोस्तों तक जरूर साझा करें, ओर यदि आपके मन मे कोई सवाल होतो आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते है, इसके अलावा ऐसी ही ओर भी उपयोगी जानकारी पाने के लिए आप हमारे इस ब्लॉग को गूगल पर भी सर्च कर सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!