Instagram Par Mention kaise karte hain, इंस्टाग्राम पर मेंशन कैसे करते हैं, How to mention someone in Instagram story in hindi, इंस्टाग्राम पर मेंशन क्या होता है, Instagram par video mention kaise karte hain, Instagram Par Tag kaise kare

इंस्टाग्राम पर मेंशन कैसे करते हैं ? इंस्टाग्राम पर मेंशन और टैग करना सीखें

Instagram Par Mention kaise karte hain, इंस्टाग्राम पर मेंशन कैसे करते हैं, Instagram Par Tag kaise kare

दोस्तो इस ब्लॉग पोस्ट में आप सभी का स्वागत है, इस ब्लॉग पोस्ट में हम इंस्टाग्राम पर मेंशन कैसे करते हैं (Instagram Par Mention kaise karte hain) के बारे में बात करने वाले है।
 
साथ में जानेंगे की Instagram Par Video mention kaise karte hain, इंस्टाग्राम पर मेंशन क्या होता है और इंस्टाग्राम पर मेंशन कैसे करें से सबंधित सभी प्रकार की जानकारी आज हम आपको देने वाले है।
 
दोस्तो इंस्टाग्राम पर मेंशन और टैग करना, इंस्टाग्राम के महत्वपूर्ण फीचर्स में से एक है, जोकि इंस्टाग्राम को बाकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से खास बनाता है, इंस्टाग्राम आज के समय में काफी तेजी से ग्रो होने वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिसके भारत में करोड़ों यूजर्स है, 
 
भारत में इंस्टाग्राम का उपयोग फेमस होने एवं पैसा कमाने के लिए किया जाता है, लेकिन इंस्टाग्राम पर फेमस होने के लिए आपको इंस्टाग्राम के सभी फीचर्स के बारे में अच्छे से जानकारी होनी चाहिए, उसी प्रकार इंस्टाग्राम पर स्टोरी मेंशन और वीडियो मेंशन करना भी आना चाहिए, 
 
Instagram Par Mention kaise karte hain, इंस्टाग्राम पर मेंशन कैसे करते हैं, How to mention someone in Instagram story in hindi, इंस्टाग्राम पर मेंशन क्या होता है, Instagram par video mention kaise karte hain, Instagram Par Tag kaise kare
 
लेकिन बहुत से लोगो को इंस्टाग्राम पर मेंशन करना नही आता है, तो इस लेख में हम आपको इंस्टाग्राम पर मेंशन कैसे करें से संबंधित जानकारी प्रदान करने वाले है, आइए अब बिना किसी देरी के जानते है, की इंस्टाग्राम पर मेंशन कैसे करते हैं।
 

इंस्टाग्राम पर मेंशन क्या होता है ?

दोस्तो आपमें से कई लोग तो यह ही नही जानते होंगे की इंस्टाग्राम पर मेंशन क्या होता है , तो हम आपको बताना चाहेंगे की जब भी कोई व्यक्ति इंस्टाग्राम पर स्टोरी डालता है, तो उस इंस्टाग्राम स्टोरी के साथ कुछ भी Text Add कर सकता है, स्टोरी में म्यूजिक एड कर सकता है,
 
इंस्टाग्राम स्टोरी में फिल्टर एड कर सकता है, उसी प्रकार इंस्टाग्राम स्टोरी में Mention नाम से भी एक ऑप्शन दिखाई देता है, जहां से कोई भी व्यक्ति अपने किसी दोस्त को इंस्टाग्राम स्टोरी के साथ Mention अर्थात Tag कर सकता है, जिसके बाद Story Mentioned की Notification आपके दोस्त के पास जाती है, 
 
अब अगर आपका दोस्त भी चाहे तो उस स्टोरी को अपने इंस्टाग्राम पर लगा सकता है, लोग अक्सर Birthday Wishes, Shout Out पर Instagram Story के साथ अपने दोस्तो को मेंशन करते है, इसके अलावा यह इंस्टाग्राम पर Collabration का भी अच्छा तरीका माना जा सकता है।
 
एक इंस्टाग्राम स्टोरी में आप 20 इंस्टाग्राम अकाउंट को एक साथ मेंशन कर सकते है, अगर कोई व्यक्ति नॉर्मल तरीके से अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में किसी दूसरे व्यक्ति को मेंशन करना चाहता है, तो वह @+Username के साथ किसी भी व्यक्ति को किशन कर सकता है, 
 
अर्थात जैसे उदाहरण के लिए में मेरे दोस्त को मेंशन करना चाहता हूं तो में Text में @Pradeepp_thakur लिखकर अपने दोस्त को मेंशन कर सकता हूं आइए अब इसे डिटेल्स में समझते है और जानते है, की इंस्टाग्राम पर मेंशन कैसे करते हैं।
 

इंस्टाग्राम पर मेंशन कैसे करते हैं? (Instagram Par Mention kaise karte hain)

दोस्तो Instagram Story पर किसी को भी Mention करना काफी ज्यादा आसान है, कोई भी व्यक्ति किसी व्यक्ति को आसानी से इंस्टाग्राम पर मेंशन कर सकता है, इसके लिए वह नीचे दिए गए निम्नलिखित स्टेप को फॉलो कर सकता है –
 
स्टेप -1 दोस्तो इंस्टाग्राम पर मेंशन करने के लिए सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप ओपन करें।
 
स्टेप -2 इसके बाद आपको इंस्टाग्राम पर कोई स्टोरी डालनी होगी, जिसके लिए आपको इंस्टाग्राम के होम पेज के राइट कॉर्नर पर Your Story करके एक ऑप्शन दिखाई देगा।
Instagram Par Mention kaise karte hain, इंस्टाग्राम पर मेंशन कैसे करते हैं, How to mention someone in Instagram story in hindi, इंस्टाग्राम पर मेंशन क्या होता है, Instagram par video mention kaise karte hain, Instagram Par Tag kaise kare
 
स्टेप -3 जहां पर आपको इंस्टाग्राम स्टोरी डालने के लिए कोई फोटो या वीडियो सेलेक्ट करनी है, जिसके बाद उस फोटो को इंस्टाग्राम स्टोरी पर लगाए।
 
स्टेप -4 इतना करने के बाद आपको इंस्टाग्राम स्टोरी के पेज पर कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे, जिसमे से आपको Text डालने का एक ऑप्शन दिखाई देगा, जोकि Aa इस प्रकार से दिखेगा (चित्र में देखे)
.
Instagram Par Mention kaise karte hain
 
स्टेप -5 दोस्तो अब आपको Text Option पर क्लिक करना है, जिसके बाद आपको @ के साथ Username एंटर करना है, आप जिस भी व्यक्ति को मेंशन करना चाहते है, 
 
स्टेप -6 उसका यूजरनेम एंटर करें, उसके पहले आपको @ का इस्तेमाल करना है, जैसे @rahul_thakur12, @kriti_sharma, @Pradeepp_thakur, @its_gopal_56 @sachin_patidar9090.
Instagram Par Mention kaise karte hain
 
स्टेप -7 दोस्तो जैसे ही आप @ के आगे यूजरनेम लिखना स्टार्ट करेंगे, उसकी इंस्टाग्राम आईडी नीचे दिखाई देगी, अब आपको स्टोरी को पोस्ट कर देना है, जिसके बाद अपने जिसे मेंशन किया है, उसके Notification जायेगी।
 
दोस्तो इस प्रकार से आप इंस्टाग्राम पर मेंशन कर सकते है, इसके अलावा आजकल इंस्टाग्राम पहले से ज्यादा अपडेट हो गया है, तो आप इंस्टाग्राम पर स्टोरी डालने के बाद भी किसी को मेंशन कर सकते है, इसके लिए आपको इंस्टाग्राम स्टोरी के थ्री डॉट्स में जाना है, 
 
जहां पर आपको Add Mentions नाम से एक ऑप्शन दिखाई देगा, जिसपर क्लिक करने के बाद आप जिसे चाहे उसे मेंशन कर सकते है, आइए अब जानते है, की Instagram Par Video mention kaise karte hain.
 

Instagram Par Video mention kaise karte hain ?

दोस्तो इंस्टाग्राम पर वीडियो मेंशन करना बहुत ही ज्यादा आता है, इंस्टाग्राम स्टोरी में वीडियो में मेंशन करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप फॉलो करने होंगे – 
 
  • इंस्टाग्राम पर वीडियो मेंशन करने के लिए सबसे पहले अपना इंस्टाग्राम अकाउंट ओपन करें।
  • अब आपको इंस्टाग्राम के होम पेज पर सबसे ऊपर में राइट कॉर्नर पर Your Story करके एक ऑप्शन दिखाए देगा, जिसपर क्लिक करें।
  • अब आप जो टेक्स्ट या फोटो और वीडियो स्टोरी डालना चाहते है, उसे सेलेक्ट करें।
  • स्टोरी पोस्ट सेलेक्ट करने के बाद आपको इंस्टाग्राम स्टोरी के ऊपर में कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे, जिसमे से  आपको एक Sticker का भी ऑप्शन दिखाई देगा, जिसपर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने और भी कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे जैसे Song, @mention, location, Poll और Link, इन सभी ऑप्शन में से आपको Link वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • Link वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप जिस Video को Mention करना चाहते है, उसका URL Enter करें और Done पर क्लिक करें।
  • दोस्तो अब आपके वीडियो का लिंक आपकी इंस्टाग्राम स्टोरी में दिखाई देगा, जिसके बाद अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट करें।
दोस्तो इस प्रकार से आप इंस्टाग्राम स्टोरी में वीडियो का लिंक अर्थात वीडियो मेंशन कर सकते है, आइए दोस्तो अब जानते है, की Instagram Par Tag kaise kare.
 

Instagram Par Tag kaise kare ?

दोस्तो जिस प्रकार इंस्टाग्राम स्टोरी में मेंशन करना आसान है, उसी प्रकार इंस्टाग्राम पोस्ट में किसी को Tag करना भी उतना ही ज्यादा आसान है, इंस्टाग्राम पोस्ट में किसी को Tag करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करने होंगे – 
 
स्टेप -1 इंस्टाग्राम पर टैग करने के लिए सबसे पहले अपना इंस्टाग्राम अकाउंट ओपन करें, जिसके बाद आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक + का आइकन दिखाई देगा, जहां से आप पोस्ट, स्टोरी, और रील पब्लिश कर सकते है, उस पर क्लिक करें।
Instagram Par Mention kaise karte hain
 
स्टेप -2 दोस्तो + के आइकन पर क्लिक करने के बाद अब आप अपनी जिस पोस्ट के साथ Tag करना चाहते है, उस पोस्ट को सेलेक्ट करें।
 
स्टेप -3 न्यू पोस्ट सेलेक्ट करने के बाद अगर आप फिल्टर यूज करना चाहते है, तो कर सकते है, जिसके बाद आपको आगे बढ़ना है, अब आपके सामने एक और नया पेज ओपन होगा।
 
स्टेप -4 जहां पर आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे, जैसे Post Caption, Tag People, Add Music, Add Location और Add Message Button जिसमे से आपको Tag People वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Instagram Par Tag kaise kare
 
स्टेप -5 दोस्तो जैसे ही आप Tag People वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, अब आपके सामने एक और नया पेज ओपन होगा, जहां पर आप जिसे Tag करना चाहते है, उसका यूजरनेम आपको सर्च करना है, 
 
स्टेप -6 इसके लिए आपको ऊपर एक सर्च का ऑप्शन दिखाई देगा, जिसकी मदद से आप अपने दोस्त का यूजरनेम सर्च करके उसे अपनी पोस्ट में Tag कर सकते हैं, पोस्ट में tag करने के बाद उस पोस्ट को पब्लिश करें, अब आपने जिसे टैग किया है, उसके पास Notification जाता है।
 
दोस्तो इस प्रकार से आप अपने दोस्तो को इंस्टाग्राम पर Tag कर सकते है, आसा करते है, की दोस्तो इंस्टाग्राम पर मेंशन कैसे करते हैं (Instagram Par Mention kaise karte hain) से संबंधित यह जानकारी आपको पसंद आई होगी।
 

इंस्टाग्राम पर मेंशन कैसे करते हैं से संबंधित FAQS

इंस्टाग्राम स्टोरी पर मेंशन कैसे करते हैं?

इंस्टाग्राम स्टोरी पर मेंशन करना काफी ज्यादा आसान है, इसके लिए आपको सबसे पहले इंस्टाग्राम स्टोरी वाले ऑप्शन पर जाना है, जिसके बाद ऊपर दिखाई दे रहे, Sticker के ऑप्शन पर क्लिक करें, अब आपको @Mention वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है, जिसके बाद आप जिसे चाहे उसे मेंशन कर सकते है।

इंस्टाग्राम पर मेंशन क्या होता है?

इंस्टाग्राम स्टोरी के साथ अपने किसी दोस्त को लिंक करना अर्थात कोलाब्रेशन करना, या उसकी प्रोफाइल को एड करने को ही इंस्टाग्राम पर मेंशन कहा जाता है।

इंस्टाग्राम पर टैग कैसे करते हैं?

दोस्तो इंस्टाग्राम पर किसी को टैग करना काफी ज्यादा आसान है, इसके लिए आपको एक नई पोस्ट पब्लिश करने के ऑप्शन पर क्लिक करना है, जिसके बाद Tag People के ऑप्शन पर क्लिक करें, अब आप जिसे चाहे उसे टैग कर सकते है।

क्या हम किसी को इंस्टाग्राम पर मेंशन या टैग कर सकते है?

जी हां दोस्तों आप इंस्टाग्राम पर जिसे चाहे उसे मेंशन या टैग कर सकते है, अगर आप अपने इंस्टाग्राम पर किसी को मेंशन या टैग करना चाहते हैं तो इसके लिए आप हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख पूरा पढ़ सकते हैं क्योंकि इस लेख में हमारे द्वारा इंस्टाग्राम पर मेंशन या टैग कैसे करें से संबंधित संपूर्ण जानकारी दी गई है।

निष्कर्ष: इंस्टाग्राम पर मेंशन कैसे करते हैं

दोस्तो इस ब्लॉग पोस्ट में हमारे द्वारा इंस्टाग्राम पर मेंशन कैसे करते हैं (Instagram Par Mention kaise karte hain) और Instagram Par Tag kaise kare से संबंधित जानकारी दी गई, अगर यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो तक जरूर शेयर करें।
 
और यदि आपके मन इस लेख से संबंधित कोई सवाल हो या आप हमे कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप कमेंट का सहारा ले सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!