ErrorException Message: WP_Translation_Controller::load_file(): Argument #2 ($textdomain) must be of type string, null given, called in /home/u181736367/domains/infoshindi.com/public_html/wp-includes/l10n.php on line 838
https://infoshindi.com/wp-content/plugins/dmca-badge/libraries/sidecar/classes/Instagram reels me video kaise banaye | इंस्टाग्राम वीडियो कैसे बनाएं -
Screenshot 20210903 151920

Instagram reels me video kaise banaye | इंस्टाग्राम वीडियो कैसे बनाएं

नमस्ते फ्रेंड्स एक बार फिर आपका  INFOS HINDI में स्वागत है, आज के इस Blog Post में हम बात करने वाले है, की Instagram Reels me Video kaise Banaye | इंस्टाग्राम पर वीडियो कैसे बनाएं

के बारे में आज हम आपको बताने वाले है, साथ मे जानेंगे कि instagram Reels se Paise kaise kamaye, इंस्टाग्राम रील्स वीडियो बनाने के फायदे, Instagram Reel Video Downlod कैसे करे।

दोस्तो आपको हम बताना चाहेंगे कि instagram App पिछले कुछ सालों में सबसे ज्यादा पॉपुलर ऐप्प में से एक है, आजकल हर कोई Facebook Apk के साथ-साथ Instagram Apps Use करता है।

लेकिन दोस्तो पिछले साल टिकटोक के बेन होने के बाद Instagram ने एक Reels features Launch किया था, जिसपे की आप15 सेकंड के शार्ट वीडियो बनाकर उपलोड कर सकते है।

आजकल बहुत से यूज़र्स इंस्टाग्राम पर रील्स वीडियो बनाते है, दोस्तो यदि आप भी  Instagram Reels Par Video kaise Banaye यह सर्च कर रहे है।

तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको इंस्टाग्राम पर रील्स वीडियो कैसे बनाये के बारे में सारी इन्फॉर्मेशन देने वाले है, दोस्तो आपने इंस्टाग्राम पर बहुत से लोगो को रील वीडियो बनाते हुए देखा होगा।

इसके अलावा आपने ओर भी दूसरे कई सारे ऐप्प पर वीडियो देखें होंगे, दोस्तो वीडियो बनाना कोई बहुत बड़ी बात नही है, अगर आपके पास इंस्टाग्राम वीडियो बनाने के लिए टॉपिक है।

ओर आपमे स्किल्स ओर टैलेंट दोनो है, तो आप आसानी से इंस्टाग्राम वीडियो बना सकते है दोस्तो इंस्टाग्राम रील पर वीडियो बनाने से पहले यह जानना जरूरी है, की इंस्टाग्राम रील क्या है।

Instagram Audio Downloader
If you enjoy sharing or listening to music on Instagram, you might find the instagram audio downloader tool useful. It lets you easily save your favorite Instagram sounds and music to your device, so you can listen to them anytime, even offline.

इंस्टाग्राम रील्स क्या है? (What is Instagram Reels)

दोस्तो Tiktok के बेन होने के बाद Instagram ने एक फ़ीचर्स लांच किया था, जिसका नाम है, Instagram Reels, इस फ़ीचर्स की मदद से आप Instagram पर शार्ट 15 सेकंड के वीडियो बना सकते है।

यह फ़ीचर्स एक दम Tiktok से मिलता जुलता है, इसमें आपको टिकटोक की तरह बहुत सारे ऑप्शन मिल जाता है, Video को Effective बनाने के लिए इसमे बहुत सारे फ़िल्टर भी दिए हुए है।

Video के साथ गाने ऐड करने के लिए इंस्टाग्राम लाइब्रेरी में बहुत से बॉलीवुड और पंजाबी सांग ऐड किये हुए है, आप वीडियो बनाते समय इन Song का आसानी से इस्तेमाल कर सकते है।

यदि आप इन song पर Video बनाना पसंद नही करते है, तो आप खुद की आवाज में भी वीडियो बना सकते है, इंस्टाग्राम रील्स का सबसे बड़ा एडवांटेज यह है।

कि आप इंस्टाग्राम रील्स पर वीडियो बनाकर पॉपुलर भी हो सकते है, ओर इंस्टाग्राम पर फॉलोवर भी बड़ा सकते है, इसके अलावा आप इंस्टाग्राम रील्स की मदद से पैसे भी कमा सकते है।

इंस्टाग्राम का सबसे बड़ा फ़ीचर्स भी इंस्टाग्राम रील्स ही है, क्योकि इंस्टाग्राम पर Reels features ऐड होने के बाद से ही इंस्टाग्राम ऐप्प चलाने वालों की संख्या लगातार बड़ी है।

अब बात करते है, की इंस्टाग्राम रील्स वीडियो कैसे बनाते है।

इंस्टाग्राम पर वीडियो कैसे बनाएं? (instagram Reels me Video kaise Banaye)

दोस्तो इंस्टाग्राम पर रील्स वीडियो बनाना कोई मुश्किल काम नही है, इंस्टाग्राम रील्स वीडियो बनाने के लिए सिर्फ आपमें टैलेंट होना चाहिए, यदि आपमे टैलेंट है।

तो आप न सिर्फ इंस्टाग्राम पर वीडियो बना सकते है, बल्कि वीडियो बनाकर पॉपुलर भी हो सकते है, ऑनलाइन तरीके से Internet पर Popular होने का सबसे अच्छा तरीका ओर प्लेटफार्म इंस्टाग्राम रील्स ही है।

इसकी मदद से आप एक सेलेब्रिटीज़ बनने तक का सफर तय कर सकते है, दोस्तो रील्स वीडियो बनाने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप फॉलो करने होंगे।

Step – 1

सबसे पहले दोस्तो अपने फोन में इंस्टाग्राम ऐप्प इनस्टॉल करे यदि आपके फ़ोन में पहले से ही इंस्टाग्राम ऐप इंस्टाल है, तो इंस्टाग्राम ऐप ओपन करे।

Step – 2

अब आपके सामने इंस्टाग्राम पर कुछ इसप्रकार का Interface दिख रहा होगा, 

इंस्टाग्राम पर रील्स वीडियो कैसे बनाये, Instagram Reels Video kaise Banaye, Instagram Reels video kaise banate hai, How to make

यहाँ आपको Your Story करके एक ऑप्शन दिख रहा होगा, इस Option पर आपको टेप करना है। 

Step – 3

दोस्तो Your Story पर टेप करने के बाद आपके सामने एक ओर पेज ओपन होगा, जो आपको कुछ इस प्रकार का दिखाई देगा।

दोस्तो यहाँ पर आपको Story के साइड में एक REELS का ऑप्शन दिख रहा होगा, उस पर आपको क्लिक करना है।

Step – 4

दोस्तो REELS Option पर क्लिक करने बाद आपके पास एक ओर पेज ओपन होगा जो कुछ इस प्रकार से दिखाई देगा।

अब आपके पास कुछ इस प्रकार का एक पेज दिखाई देता, इस पेज पर हमारे द्वारा नंबरिंग की गई है, आपको समझाने के लिए। दोस्तो इन सभी ऑप्शन का मतलब कुछ इस प्रकार से है – 

  • सबसे ऊपर लेफ्ट साइड में दिख रहे, लोगो का मतलब है, Camera Setting जहाँ आपको Camera Setting के अलावा कुछ Camera Tools देखने को मिल जाते है।
  • दोस्तो अब आपको जो दूसरा नंबर दिख रहा है, वहाँ पर आपको Camera Flashlight का एक ऑप्शन देखने को मिल जाता है।
  • दोस्तो अब आपको जो तीसरा नंबर दिख रहा है, वहाँ पर आपको Video Duration का एक Option दिखने को मिल जाता है, जहाँ आप 15 सेकंड ओर 30 सेकंड के 2 वीडियो ड्यूरेशन मोड मिल जाते है।
  • दोस्तो चौथे ऑप्शन में आपको Select A Song का एक ओर ऑप्शन मिल जाता है, जहाँ आप इंस्टाग्राम लाइब्रेरी के Song अपने वीडियो में ऐड कर सकते है।
  • अब आपको 5 वे नंबर पर जो Option दिख रहा है, वो Video की Speed का एक ऑप्शन है, जहाँ आप 1x से लेकर तो 5x तक कि वीडियो स्पीड घटा या बडा सकते है।
  • दोस्तो सिक्स नंबर पर आपको जो ऑप्शन दिख रहा है, वो Emoji का है, दोस्तो लेकिन इंस्टाग्राम के नए अपडेट में इमोजी की जगह पर Brightness का एक ऑप्शन ऐड कर दिया है, जिसके द्वारा आप वीडियो की ब्राइटनेस कम या ज्यादा कर सकते हो।
  • दोस्तो अब आपको जो 7 वां ऑप्शन दिख रहा है, वो Timer का है, आप Video Shoot करने के लिए 5 सेकंड से लेकर तो 15 सेकंड का टाइमर ऐड कर सकते है।
  • दोस्तो अब आपको जो 8 वां ऑप्शन दिख रहा है वो आपके मोबाइल में सेव फोटोज ओर वीडियो पर रील्स बनाने का है।
  • अब आपके पास जो 9वा नंबर दिख रहा है, वो Back Camera ओर Front Camera का है, आप वीडियो बनाते समय दोनों कैमरा का इस्तेमाल कर सकते हो।
  • दोस्तो अब आपको इस पेज में लास्ट ओर मेन ऑप्शन दिख रहा होगा, यहां ऑप्शन इंस्टाग्राम रील्स वीडियो बनाने के लिए है, आप इस ऑप्शन पर क्लिक करके वीडियो बनाना स्टार्ट कर सकते हो।
दोस्तो आप इन सिंपल स्टेप को फॉलो करके  instagram Reels Par Video kaise banaye यह जान सकते है, बहुत सारे वीडियो क्रिएटर पहले कैमरा के द्वारा वीडियो शूट करते है।
फिर उस वीडियो को रील्स पर एडिट करते हैं। दोस्तो लोग इंस्टाग्राम पर वीडियो इसलिए बनाते है, क्योकि इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाने के कई सारे फायदे है 
 

इंस्टाग्राम रील्स बनाने के फायदे | Benefits of Making Instagram Reels Video :

दोस्तो आज के समय मे हर कोई इंस्टाग्राम रील्स बनाकर फॉलोवर बढ़ाना चाहता है, क्योकि इंस्टाग्राम रील्स वीडियो बनाने के कई सारे फायदे भी है, जोकि कुछ इस प्रकार – 
 
  • दोस्तो इंस्टाग्राम रील्स पर वीडियो बनाने का सबसे बड़ा फायदा यह है, की आप अपनी स्किल्स को Develop कर सकते हो, वीडियो बनाने के बाद आप लोगो के सामने आगे आने के लिए कभी हिचकिचाहट नही होगी।
  • इंस्टाग्राम रील्स बनाना का दूसरा बड़ा फायदा यह है, की आप रील्स वीडियो बनाकर इंडिया में पॉपुलर हो सकते हो।
  • इंस्टाग्राम पर रील्स वीडियो बनाने का तीसरा बड़ा फायदा यह है, की आप इंस्टाग्राम पर बड़ी मात्रा में फॉलोवर बड़ा सकते हो।
  • इंस्टाग्राम पर रील्स वीडियो बनाने का एक ओर फायदा यह है, की आप इंस्टाग्राम रील्स बनाकर यूट्यूब वीडियो के लिए अपने आप को तैयार कर सकते हो।
  • दोस्तो इंस्टाग्राम रील्स वीडियो बनाने का सबसे बड़ा एडवांटेज यह है, की इसके द्वारा आप पैसे भी कमा सकते हो।
दोस्तो रील्स वीडियो बनाने के यह कुछ निम्नलिखित फायदे थे, जो हमने आपको बताये। दोस्तो अब Instagram Reels Se Paise kaise kamaye के बारे में बात करते है।
.

इंस्टाग्राम रील्स वीडियो से पैसे कैसे कमाए | Instagram Reels se Paise kaise kamaye : 

दोस्तो इंस्टाग्राम रील्स वीडियो के जरिये सिर्फ आप फॉलोवर ही नही बड़ा सकते है, बल्कि आप इंस्टाग्राम रील्स वीडियो बनाकर पैसे भी कमा सकते है। हम आपको कुछ स्टेप में बताते है, की आप इंस्टाग्राम रील्स से पैसा कैसे कमा सकते है – 
 
  • सबसे पहले इंस्टाग्राम रील्स वीडियो बनाने के लिए Niche ( Topic ) चुने। जैसे Comedy Video, Dance Video, Education video, Financial Video इनमे से कोई से भी टॉपिक पर आप वीडियो बना सकते है।
  • एटलिस्ट 1 से 2 रील्स वीडियो जरूर बनाये, इनके साथ #hastage का उपयोग करें।
  • वीडियो की क्वालिटी बेहतर रखे, ओर कोशिश करें की वीडियो की साउंड क्वालिटी भी बढ़िया हो।
  • फॉलोवर बढ़ाने पर ध्यान दे, कम से कम 10k Follower तो होने चाहिए।
  • अब आपके पास लोगो के मेसैज आने लगेंगे ब्रांड स्पांसरशिप के लिए, प्रोडक्ट की मार्केटिंग के लिए, जिनके द्वारा आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।
  • लोगो के इंस्टाग्राम अकॉउंट को प्रोमोट करके भी आप इंस्टाग्राम के द्वारा पैसा कमा सकते है 
दोस्तो इस तरीके से आप इंस्टाग्राम के द्वारा पैसा कमा सकते हो, यदि आप Instagram Reels Se Paise kaise kamaye के बारे में डिटेल्स से जानना चाहते हो तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़े।
 
यह भी पढ़े :

निष्कर्ष : 

दोस्तों आसा करता हूं कि आपको  इंस्टाग्राम पर वीडियो कैसे बनाएं | Instagram Reels me Video kaise Banaye यह आर्टिकल समझ में आया होगा, साथ मे हमनें Instagram Reels Se Paise kaise kamaye  के बारे में भी जानकारी दी है।
.
अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करें और हमें कमेंट करके बताइए कि इस आर्टिकल में और ऐसी कौन सी जानकारी रह गई है।
.
जिसको कि हमें आपको बताना चाहिए था दोस्तों ऐसी ओर भी जानकारी पाने के लिए आप हमारे ब्लॉग को Infoshindi को गूगल पर सर्च या फॉलो भी कर सकते हैं।
 
 
 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!