इंस्टाग्राम रील्स क्या है, instagram Reels Se Paise Kaise kamaye, इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कैसे कमाए, Instagram Reels Se Paise Kaise Kamate hain, Instagram Video Se Paise Kaise kamaye
इस आर्टिकल में आपका स्वागत है, आज हम आपके लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आये है, जिसमे हम Instagram Reels Se Paise Kaise kamaye (How to earn money on Instagram Reels) के बारे में बात करने वाले है।
साथ मे जानेंगे कि इंस्टाग्राम रील्स क्या है, इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कैसे कमाए, Instagram Reels Se Paise Kaise Kamate Hain और Instagram Se Paise kaise kamaye 2023 के बारे में भी आज हम आपको इस लेख में बताने वाले है।
यूट्यूब और ब्लॉगिंग के द्वारा पैसे कमाने के बारे में आपने बहुत बार पहले सुना होगा लेकिन दोस्तों आज हम आपको इंस्टाग्राम रील वीडियो बनाकर पैसे कमाने के बारे में बताने वाले है।
तो आप सभी को पता ही होगा कि पिछले वर्ष टिकटोक के बेन हो जाने के बाद Instagram के द्वारा Short Video बनाने का एक ऑप्शन Instagram में लांच किया था, जिसके बाद से ही कई सारे लोग इंस्टाग्राम रील वीडियो बनाने लग गए थे,
Credit – Google Images
Instagram Reels तभी से सभी इंस्टाग्राम यूजर रील्स वीडियो बनाने में दिलचस्पी रखते है, क्योंकि आज के समय मे इंस्टाग्राम ने एक प्रकार से बिजनेस का रूप ले लिया है, आइये पहले जानते है, की इंस्टाग्राम रील्स क्या है।
भारत सरकार द्वारा टिक टॉक को बैन करने के बाद जब देश में रहने वाले सारे युवा इसको लेकर परेशान थे तभी फेसबुक के मालिक Mark Zuckerberg ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर शॉर्ट वीडियो बनाने वाला नया फीचर लॉन्च किया।
भारत मे फेसबुक पर शॉर्ट वीडियो बनाने वाले लोग बहुत ही कम है, लेकिन इंस्टाग्राम पर इंस्टाग्राम रील्स की मदद से भारत मे शार्ट वीडियो बनाने वाले लोग आज लाखो की गिनती में है, इंस्टाग्राम रील्स की मदद से,
आप भी आसानी से 15 से लेकर 30 सेकंड तक का रील्स वीडियो बना सकते हैं, आज के समय मे बहुत सारे लोग इंस्टाग्राम पर इंस्टाग्राम रील्स की मदद से फॉलोवर बढ़ाते है, तो कई सारे लोग पॉपुलर होने और पैसा कमाने के लिए इंस्टाग्राम रील्स पर वीडियो बनाते हैं
अगर आप भी Instagram Reels वीडियो बनाकर पैसे कमाने की सोच रखते है, तो आपको पहले अपने Instagram Follower बढ़ाने होंगे, तभी आप पैसा कमा सकते है, आइये जानते है, कि इंस्टाग्राम पर फॉलोवर कैसे बढ़ाये।
इंस्टाग्राम पर फॉलोवर कैसे बढ़ाएं ?
यदि आप एक वीडियो क्रिएटर है, तो आपके लिए इंस्टाग्राम पर फॉलोवर बढ़ाना कोई बड़ी बात नही है, लेकिन आप फिर भी फॉलोवर नही बड़ा पा रहे है, तो हम आपको कुछ Step बताने जा रहे है, जिनकी मदद से आप Instagram Follower बड़ा पाएंगे-
Decide the Niche ( वीडियो टॉपिक चुने ) :
सबसे पहले आपको Instagram Reel Video बनाने के लिए Niche Decide करें, अगर आप किसी पर्टिकुलर Niche पर वीडियो बनाते हो तो आप जल्दी Grow कर सकते हो।
इसलिए आपको सबसे पहले अपना टॉपिक चुनना है, की आप जिस फील्ड में रुचि रखते हो। आपको उसी से संबंधित Niche सेलेक्ट करना है, ओर वीडियो बनाना है।
में आपको कुछ Top Reels Video Niche बता देता हूं जिनपर आप Reel Video बना सकते हो।
.
Fact
Motivational
Dance
Comedy
Finance
Food Recipes
Educational
Fitness/Health
Beauty
News
Write 50 reels ideas in advance :
Niche Decide करने के बाद आपको कम से कम 50 Reels Video Ideas पहले से लिख लेना है, आपको आने वाले समय के लिए Video Ideas पहले किसी Notepads मे लिख के रख लेने चाहिए।
जिससे कि आपको Video Topic Select करने में टाइम न लगे। आप चाहे तो Instagram Trending Topics गूगल पर सर्च कर सकते है।
Make 1-2 Video Daily ( एक वीडियो रोज बनाए ) :
अब आपको daily 1 से 2 वीडियो जरूर उपलोड करना है, आपको ऐसे ही Daily Video Upload करते रहना है, हो सकता है कि स्टार्टिंग में आपको Instagram Reels View न आये।
लेकिन कुछ दिनों के बाद आपको View आने लग जाएंगे, अगर आप डेली वीडियो बनाते है, तो ही आपको View आने के चांस है, आपको कभी भी Consistancy नही छोड़नी है।
अगर आप रोज एक वीडियो बनाओगे तो परिणाम में आपके Instagram Follower तेजी से Increase होंगे।
Make Quality Content Video ( वीडियो का कंटेंट अच्छा चुनें ) :
वीडियो की क्वालिटी हमेशा ऐसी होने चाहिए, जिससे कि रील्स वीडियो को लोग Like करें और आपको Follow करें।
हमेसा क्वालिटी कंटेंट पर फोकस रखे अगर आप वीडियो कम भी बनाओगे तो चलेगा, लेकिन वीडियो लोगो को पसंद आने चाहिए।
हमेसा लोगो के बीच एक्टिव रहना जरूरी है, ओर अपनी Audience से पूछे कि Next Reels Video किस टॉपिक पर बनाना चाहिए। अगर आप क्वालिटी कंटेंट नही बनाते हो, तो लोग आपको Unfollow करने लग जाते है।
Use Hashtags :
दोस्तो आपको Reel वीडियो बनाते समय Hashtags का प्रयोग जरूर करे, Hashtags का यूज़ करने से आपके वीडियो के वायरल होने के चांस बढ़ जाते है, इसलिए हमेसा Reels video hashtags का जरूर यूज़ करे।
में आपको कुछ ट्रेंडिंग ओर टॉप hashtags बता देता हूं जिनका यूज़ आप कर सकते है।
Reels Video बनाने का सबसे बड़ा फायदा यह कि फॉलोवर बड़ने के साथ आपके वीडियो New Audience तक जाते है, इसके साथ इनके कई और benefits है, जो की निम्नलिखित है:-
.
आपकीं Reels Video की Reach बढ़ेगी।
Story की Reach बढेगा।
आपके Instagram Account की Reach बढ़ेगी।
Account की इंगजमेंट बढ़ेगी, साथ मे New Audience बढ़ेंगे।
Reels video बनाने के यह कुछ फायदे थे, जो कि आप जान ही चुके होंगे अब बात आती है, की इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कैसे कमाए।
इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कैसे कमाए | Instagram Reels Se Paise kaise Kamaye :
इंस्टाग्राम रील पर वीडियो बनाने के बाद जब आपके इंस्टाग्राम पर अच्छे खासे फॉलोअर हो जाते हैं तो आप इंस्टाग्राम के द्वारा पैसे कमा सकते हैं, इंस्टाग्राम पर पैसे कमाने के लिए हम आपको बेस्ट 5 तरीके बताने जा रहे है, जिनसे आप पैसे कमा सकते हैं।
लेकिन ध्यान रहे आपके इंस्टाग्राम पर मिनिमम 50K फॉलोवर होने चाहिए, दोस्तो क्योकि इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर भारी मात्रा में फ़ॉलोअर्स का होना जरूरी है।
.
क्योकि यदि आपके इंस्टाग्राम एकाउंट पर एंगेजमेंट होगा, तो ही आपको Sponcer Post, Brand Promoting, Paid Promoting के द्वारा पैसा कमा सकते है, आइये जानते है, की इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कैसे कमाए
1- Sponcership से पैसे कमाये :
इंस्टाग्राम रील वीडियो से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है Brand Sponcership. आप किसी भी ब्रांड से संपर्क करके उसकी Sponcership कर सकते है, बहुत से ब्रांड आपके कंटेंट ओर फॉलोवर देखकर आपसे Sponcership के लिए संपर्क करते है।
ओर अपने प्रोडक्ट के लिए प्रचार करने के लिए आपको पैसे देते है, अगर आपके Instagram पर 50k फॉलोवर होतो आपको एक महीने में 2 से 3 Brand के स्पांसरशिप मिल सकते है, Brand खुद ही आपसे संपर्क करते है,
उदहारण : यदि आप ब्यूटी प्रॉडक्ट्स के ऊपर वीडियो बनाते होतो कोई ब्रांड जोकि ब्यूटी से रिलेटेड प्रोडक्ट बनाता है, तो खुद ही आपसे संपर्क करके उसके प्रोडक्ट का प्रचार करवाएगा,
ऐसे में आप अपने हिसाब उस ब्रांड को पैसे चार्ज कर सकते है, आप Brand Sponcership के द्वारा महीने का 20 से 50 हजार तक कमा सकते है।
2- Affiliate / Reffer & Earn Program :
दोस्तो आप जिस भी टॉपिक से रिलेटेड वीडियो बनाते है, आप उस टॉपिक से रिलेटेड Product की Affiliate Link अपने Instagram Account के Bio में डाल में सकते है, और Audience को बता सकते हैं, की अगर आपको यह Product या Service पसंद आती है।
तो आप Bio में जाकर खरीद सकते है, इसके लिए सबसे पहले आपको अमेज़न एफिलिएट प्रोग्राम जॉइन करना होगा, जिसके बाद आप कोई भी प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक अमेज़न से उठाकर इंस्टाग्राम के बायो में डाल सकते हों, आप Affiliate के द्वारा हर महीने 20 से 30 हजार रुपये तक कमा सकते है।
अगर आपके इंस्टाग्राम फॉलोवर ज्यादा है, या फिर जिस प्रोडक्ट का लिंक दे रहे हो, उसके खरीदार ज्यादा है, तो महीने का 50 हजार से लेकर 1 लाख रुपये भी कमा सकते हो, यह सबसे उत्तम तरीका है, instagram से पैसे कमाने का
Example : आप Upstox पर वीडियो बनाकर बता सकते है कि Upstox को Reffer करने पर 300 से लेकर 1000 रुपए तक मिलते है, ओर Audience को बोल सकते है, की Upstox का लिंक Bio में दिया है, आप Download कर सकते है।
3- Instagram Reels Play Bonus से पैसे कमाए
दोस्तो यह Instagram Reels से पैसे कमाने का एक नया तरीका है, हाल ही में इंस्टाग्राम के द्वारा Instagram Reels Play Bonus की शुरुआत की गई है, इससे इंस्टाग्राम पर क्रिएटर को इंस्टाग्राम रील के लिए पैसे मिलेंगे।
यह फीचर्स अभी कुछ ही इंस्टाग्राम यूजर्स के अकाउंट में दिया गया है, लेकिन आप इंस्टाग्राम पर रेगुलर कंटेंट बनाते है, तो आपको जल्द ही इस फीचर्स का लाभ मिलेगा, इंस्टाग्राम हर महीने अपने कुछ क्रिएटर के अकाउंट में 1000 डॉलर का बोनस क्रेडिट करता हैं।
अब जिस क्रिएटर के वीडियो अच्छे परफॉमेंस करते है, अर्थात जिस क्रिएटर के वीडियो पर अच्छे व्यूज आते है, उनको इस बोनस अमाउंट में से $50 से लेकर $1000 तक दिए जाते है, इसके लिए आपको सिर्फ अपने पर्सनल अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में ट्रांसफर करना है।
जिसके बाद आपके जल्द ही आपके अकाउंट में Reels Play Bonus का फीचर्स एड हो जायेगा, रील प्ले बोनस के माध्यम से आप लाखो रुपए हर महीने कमा सकते है, जिस प्रकार यूट्यूब और ब्लॉगिंग में विज्ञापन के पैसे मिलते है, उसी प्रकार से अधिक इंस्टाग्राम रील व्यूज के पैसे आपको मिलेंगे।
4- Sell Online Course :
यह Instagram से पैसे कमाने के Best तरीको में से एक तरीका है। आप Finance, Education, Beauty, Fitness इन चार टॉपिक पर अगर आप Instagram Reels Video बनाते हो, तो बहुत से ऐसे Online Course होते है, जिन्हें Sell करके पैसे कमा सकते है।
इसके लिए आपको सबसे पहले अमेज़न एफिलिएट प्रोग्राम जॉइन करना है, अमेज़न एफिलिएट प्रोग्राम जॉइन करने के बाद वहाँ से जरूरी कोर्स के लिंक को कॉपी करके पहले तो उन कोर्स के बारे में बताना है, उसके बाद आप उन कोर्स के एफिलिएट लिंक को इंस्टाग्राम बायो में डालना है।
.
अब जैसे ही कोई वह कोर्स खरीदेगा आपका कमीशन आपको मिल जाएगा, यह भी इंस्टाग्राम रील्स पैसे कैसे कमाने का एक शानदार तरीका है, ऑनलाइन कोर्स सेल करने के अलावा आप चाहे तो उन Product की Affiliate link भी शेयर कर सकते है, या फिर आप, खुद के Product भी शेयर कर सकते है।
5- Barter Collaboration :
बहुत सारी ऐसी कंपनी है, जो कि आपको स्पांसरशिप के लिए पैसे नहीं देती है, बल्कि उन कंपनियों के प्रोडक्ट आपको देती है, प्रोडक्ट के प्रचार और मार्केटिंग के लिए आपको उन प्रोडक्ट के रिव्यु पर वीडियो बनाना है।
ओर अपनी Audience को उस प्रोडक्ट ओर कंपनी के बारे में बताना है, इस तरीके से आपको पैसे तो नही मिलते है, प्रोडक्ट मिल जाते है, जिन्हें आप अपने पर्सनल यूज़ में ले सकते है, Barter Collaboration आपको एक महीने में 2 से 3 मिल सकते है।
आप चाहे तो इन प्रोडक्ट को बेचकर पैसे भी कमा सकते है, Barter Collaboration में आपको आपके niche के अनुसार प्रोडक्ट मिल सकते है,
6- Paid Story | Paid Post :
दोस्तो बहुत से दूसरे क्रिएटर आपको Paid Post या फिर Paid Story डालने के लिए अप्प्रोच कर सकते है, आप उनके लिए Paid Story या फिर Post डालकर भी पैसे कमा सकते है।
आपको हमेसा वही लोग अप्प्रोच करेंगे जिनके फॉलोवर कम है, ओर वह फॉलोवर बढ़ाना चाहते है, या फिर वो लोग करेंगे जो कि अपने किसी Product, Course या फिर Service को सेल करना चाहते है, दोस्तो यह कुछ Top तरीके थे।
जिनसे आप इंस्टाग्राम रील्स के द्वारा पैसे कमा सकते है, दोस्तो आपको पैसे कमाने से ज्यादा लोगो को Quality Content पहुचाने के लिए ध्यान देना चाहिए, क्योकि अगर आपके फॉलोवर लाखो में होंगे तो आपके पास Brand Sponcer की कमी नही रहेगी, ओर आप महीने के लाखों रुपए कमा सकते है।
7- Sell Your Ebook
दोस्तो इंस्टाग्राम पर यदि आप खुद का कंटेंट पब्लिश करते है, या आप फाइनेंसियल से संबंधित कंटेंट अर्थात वीडियो पब्लिश करते है, तो आप Ebook Sell करके भी पैसे कमा सकते है, यदि आपके पास खुद की कोई Ebook नही है।
तो आपको Amazon पर काफी पॉपुलर Ebook मिल जाएगी, जिन्हें आप कुछ कमीशन पर सेल कर सकते है, या फिर आप चाहे तो खुद Ebook लिखकर ईबुक सेल करके पैसा कमा सकते है, यह भी इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका है।
8- Youtube Short से पैसा कमाए
दोस्तो यदि आप इंस्टाग्राम रील्स वीडियो बनाते हो, ओर अगर आपके इंस्टाग्राम एकाउंट पर अच्छे खासे फ़ॉलोवर है, ओर यदि आपके इंस्टाग्राम रील्स वीडियो काफी ज्यादा वायरल होते है,
तो आप अपने इंस्टाग्राम रील्स वीडियो को यूट्यूब पर यूट्यूब शार्ट के रूप में वीडियो डाल सकते है, यूट्यूब की नई पालिसी के अनुसार आप यूट्यूब शार्ट वीडियो बनाकर पैसे कमा सकते है,
इसके लिए खुद यूट्यूब पैसे देता है, इसके अलावा यदि आपके यूट्यूब शार्ट वायरल होंगे, तो आपके यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ेंगे, ओर आप इस तरीके से भी यूट्यूब के द्वारा पैसे कमा सकते है।
उमीद करते है, की आपको इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कैसे कमाए के बारे में जानकारी मिल गई होगी, हम आपको इंस्टाग्राम रील्स से जल्दी पैसे कमाने के बारे में जरूरी कुछ टिप्स दिए है, जोकि आपको पसंद आये होंगे,
.
दोस्तो इस लेख में हमारे द्वारा कुल 8 तरीके बताए गए है, जिनकी मदद से आप इंस्टाग्राम रील के द्वारा पैसे कमा सकते है, आसा करते है, की Instagram Reels Se Paise Kaise kamaye (How to earn money on Instagram Reels) से संबंधित यह जानकारी आपको पसंद आई होगी।
इंस्टाग्राम रील्स से कैसे कमाए से संबंधित FAQ :
दोस्तो इंस्टाग्राम रील्स से कैसे कमाए से संबंधित आपके मन मे ओर भी कई सारे सवाल होंगे, जिनके जवाब आपको FAQ के माध्यम से मिल जाएंगे-
.
इंस्टाग्राम रील्स की शुरुआत कब हुई ?
टिकटोक के बंद होने के बाद 2019 में इंस्टाग्राम रील्स की शुरुआत हुई थी, लेकिन ज्यादातर लोगों के द्वारा इसका उपयोग 2020 में किया जाने लगा था।
Instagram par kitne Followers par Paise milte Hain
दोस्तो यदि आपके इंस्टाग्राम एकाउंट पर 20 हजार या उससे अधिक फ़ॉलोवर है, तो आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते है, इसके अलावा अगर देखा जाए तो जितने अधिक आपके फ़ॉलोवर होंगे, उतने अधिक पैसे कमा सकते है।
इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कैसे कमाए ?
दोस्तो इंस्टाग्राम रील्स से आप 7 तरीको से पैसे कमा सकते है, जोकि निम्नलिखित है-
1- Sponcership से पैसे कमाये : 2- Affiliate / Reffer & Earn Program : 3- Sell Online Course : 4- Barter Collaboration : 5- Paid Story | Paid Post : 6- Sell Your Ebook 7- Youtube Short से पैसा कमाए
दोस्तो इन 7 तरीकों से आप इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कमा सकते है।
निष्कर्ष :-
दोस्तो आसा करते हैं, की आपको Instagram Reels Se Paise Kaise kamaye ओर इंस्टाग्राम रील्स क्या हैसे संबंधित यह लेख पसंद आया होगा, इस लेख में हमारे द्वारा How To Earn Money On Instagram Reels
इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कैसे कमाए और Instagram Reels Se Paise Kaise Kamate Hain के बारे में भी आज के इस लेख में जानकारी दी है, यदि यह जानकारी आपको पसंद आई होतो, इसे अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करें,
इसके अलावा आपके मन मे इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल होतो आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते है, ऐसी ओर महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आप हमारे इस ब्लॉग को गूगल पर भी सर्च कर सकते है।