इंस्टाग्राम रील्स व्यूज कैसे बढ़ाए, Instagram Reels Views Kaise Badhaye, Instagram Reels Par Views Kaise Badhaye, इंस्टाग्राम रील्स पर व्यूज कैसे बढ़ाएं,

Instagram Reels Views Kaise Badhaye – इंस्टाग्राम रील्स व्यूज कैसे बढ़ाए 2023

इंस्टाग्राम रील्स व्यूज कैसे बढ़ाए, Instagram Reels Views Kaise Badhaye, इंस्टाग्राम रील्स पर व्यूज कैसे बढ़ाएं, Instagram Reels Par Views Kaise Badhaye, instagram reels Video Par Views kaise badhaye
 

हेलो दोस्तो Infos Hindi के इस नए लेख में आपका स्वागत है, आज हम आपके लिए एक ओर जरूरी जानकारी लेकर आये है, जिसमे हम इंस्टाग्राम रील्स व्यूज कैसे बढ़ाए (Instagram Reels Views Kaise Badhaye) के बारे में बात करने वाले है।

साथ मे जानेगे की इंस्टाग्राम रील्स पर व्यूज कैसे बढ़ाएं, Instagram Reels Views Badhane Ka Tarika क्या है, ओर 2023 में Instagram Reels Par Views Kaise Badhaye से जुड़ी हुई तमाम जानकारी आज के इस लेख में हम आपको देने वाले है।
.
दोस्तो आज के समय मे ऑनलाइन पैसे कमाने के कई सारे तरीके है, जैसे यूट्यूब, ब्लॉगिंग, एफिलिएट मार्केटिंग, ओर डिजिटल मार्केटिंग, इन सभी तरीको के अलावा पैसा कमाने का सबसे ज्यादा लोकप्रिय तरीका इंस्टाग्राम है, यदि आप एक वीडियो क्रिएटर है, 
 
तो आप इंस्टाग्राम रील्स वीडियो बनाकर देश दुनिया मे फेमस हो सकते है, ओर जितने ज्यादा आपके वीडियो वायरल होंगे, उतने ही ज्यादा आप फेमस होंगे, यदि एक बार आप फेमस हो जाते है, तो आपको ऑनलाइन घर बैठे करोड़पति होने से कोई नही रोक सकता है।
.
इंस्टाग्राम रील्स व्यूज कैसे बढ़ाए, Instagram Reels Views Kaise Badhaye, Instagram Reels Par Views Kaise Badhaye, इंस्टाग्राम रील्स पर व्यूज कैसे बढ़ाएं,
.
क्योकि आज के समय मे सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला ऐप इंस्टाग्राम है, इंस्टाग्राम पर रील्स वीडियो बनाकर आप बहुत ही आसानी से अपने फॉलोवर बढ़ा सकते है और पैसे कमा सकते है।
.
इंस्टाग्राम फॉलोवर बढ़ाने के लिए जितना जरूरी आपका वीडियो बनाना है, उससे ज्यादा जरूरी है, की आपकी इंस्टाग्राम रील्स वीडियो पर व्यूज आ भी रहे है, या नही आ रहे है, अगर आपकी इंस्टाग्राम रील्स वीडियो पर व्यूज नही आएंगे, 
 
तो आप फॉलोवर नही बढ़ा पाएंगे, आज के इस लेख में हम आपको Instagram Reels Views Kaise Badhaye से जुड़ी हुई जानकारी देने वाले है, आइये अब बिना किसी वक्त गवाए जानते है, की इंस्टाग्राम रील्स पर व्यूज कैसे बढ़ाएं।
 

Table of Contents

इंस्टाग्राम रील्स व्यूज कैसे बढ़ाए ? ( Instagram Reels Views Kaise Badhaye )  

दोस्तो इंस्टाग्राम रील्स पर व्यूज बढ़ाना कोई ज्यादा मुश्किल कार्य नही है, यदि आप कुछ बातों का ध्यान रखते है, तो आप आसानी से मिलियन में व्यूज ला सकते है, हम आपको कोई हवा में बाते नही बता रहे है, यह सच है, अगर आप पूरी ईमानदारी से वीडियो बनाते है, 
 
तो आप बहुत ही कम समय मे एक पॉपुलर वीडियो क्रिएटर बन सकते है, आज हम आपको इंस्टाग्राम व्यूज बढ़ाने के लिए 12 बेहतरीन टिप्स देने वाले है, यदि आप इन टिप्स को फॉलो करते है, तो आप जरूर अपने इंस्टाग्राम रील्स पर व्यूज बड़ा पाएंगे
 

1- सही Niche का चुनाव करें 

दोस्तो इंस्टाग्राम रील्स वीडियो बनाने से पहले आपको सही Niche अर्थात Catogery का चुनाव करना जरूरी है, यदि आपका इंटरेस्ट फाइनेंस में तो फाइनेंस से संबंधित वीडियो बनाये, यदि आपका इंटरेस्ट कॉमेडी में है, तो कॉमेडी वीडियो बनाये, 
 
यदि आपका इंटरेस्ट डांस में है तो डांस वीडियो बनाये, ओर यदि आपका इंटरेस्ट मोटिवेशनल में है, तो मोटिवेशनल वीडियो बनाये, सारी बातों का सार यह है, की आपका जिस भी फील्ड में इंटरेस्ट है, उससे रिलेटेड ही वीडियो बनाये, 
 
क्योकि यदि आप इधर-उधर के वीडियो डालेंगे तो आपके वीडियो पर व्यूज नही आएंगे, ओर आपके वीडियो वायरल होना भी बंद हो सकते है, ऐसे में पहले सही Niche का चुनाव करें, जिसके बाद ही इंस्टाग्राम रील्स वीडियो बनाना शुरू करें।
 

2- रील्स वीडियो रेगुलर डाले 

दोस्तो इंस्टाग्राम रील्स में व्यूज आना तभी सम्भव है, जब आप रेगुलर टाइम पर वीडियो अपलोड करते हो, यदि आप टाइम तो टाइम वीडियो अपलोड करेंगे, तो इंस्टाग्राम आपकी सहायता करेगा और आपके रील्स वीडियो ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुचाएगा,
 
ऐसे में आपको रेगुलर टाइम पर रील्स वीडियो उपलोड करना जरूरी है, इंस्टाग्राम का अल्गोरिथम यह कहता है, की अगर कोई वीडियो क्रिएटर डेली के 2 या 3 रील्स वीडियो उपलोड करता है, तो इंस्टाग्राम के द्वारा ऐसे क्रिएटर को पुश मिलता है, अर्थात वीडियो की इंगेजमेंट बढ़ती है।
 
अब आपको इस बात ध्यान जरूर रखना है, की आपको एक दिन में इंस्टाग्राम पर 2 से 3 रील्स वीडियो जरूर डालना चाहिए, यदि आप किसी कारण वश महीने में एक या दो दिन से वीडियो नही डाल पाते है, तो कोई प्रॉब्लम नही है,
 
लेकिन यदि आप इंस्टाग्राम पर रेगुलर टाइम पर वीडियो डालते है, तो इंस्टाग्राम रील्स वीडियो पर व्यूज बढ़ने के चांस बढ़ जाते है, ओर इस तरीके से आपका रील्स वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल भी हो सकता है, अतः एक दिन में 2 से 3 वीडियो जरूर उपलो करने चाहिए।
 

3- #Hashtag का प्रयोग करें 

दोस्तो जिस प्रकार से डेली रील्स वीडियो अपलोड करना जरूरी है, उसी प्रकार से रील्स वीडियो में #Hashtag का प्रयोग करना भी जरूरी है, इंस्टाग्राम के अल्गोरिथम के अनुसार एक वीडियो क्रिएटर को वीडियो पब्लिस करने के,
 
दौरान उस वीडियो से रिलेटेड #Hashtag का उपयोग करना चाहिए, क्योकि यदि कोई वीडियो क्रिएटर #Hashtag का प्रयोग करता है, तो उसके वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो सकते है, क्योकि बहुत से लोग अपने पसंदीदा #Hashtag के वीडियो देखना पसंद करते है।
 
ऐसे में यदि आप अपने रील्स वीडियो में #Hashtag का प्रयोग करते है, तो आपके इंस्टाग्राम रील्स वीडियो पर व्यूज काफी मात्रा में बढ़ सकते है, #Hashtag आपके लिए काफी ज्यादा जरूरी है, यदि आप मोटिवेशनल से संबंधित वीडियो बनाते है, 
 
तो आपको मोटिवेशनल से सम्बंधित #Hashtag का प्रयोग करना चाहिए, ओर यदि आप कॉमेडी वीडियो बनाते है, तो आपको कॉमेडी से संबंधित #Hashtag का प्रयोग करना चाहिए। आपकी वीडियो से संबंधित #Hashtag आप गूगल पर सर्च कर सकते है।
 

4- रील्स वीडियो की क्वालिटी अच्छी रखे

दोस्तो रील्स वीडियो पर लाखों में व्यूज लाने के लिए आपको वीडियो की क्वालिटी अच्छी रखनी होगी, क्योकि आज के समय मे सोशल मीडिया पर कॉम्पिटिशन बहुत ज्यादा है, ऐसे में वीडियो की क्वालिटी सुधारनी होगी, किसी भी रील्स को वायरल कराने,
 
अर्थात उस रील्स वीडियो पर व्यू लाने में वीडियो की क्वालिटी का बड़ा योगदान रहता है, जितनी अच्छी आप वीडियो की क्वालिटी रखेंगे, उतने ही ज्यादा चांस वीडियो पर व्यू आने के होंगे, जिस प्रकार किसी रील वीडियो के लिए #Hashtage जरूरी है, 
 
उसी प्रकार वीडियो क्वालिटी भी जरूरी है, अगर आप रील्स वीडियो की क्वालिटी नही सुधारते है, तो हो सकता है, की आपका एक या दो वीडियो वायरल हो जाए, लेकिन सभी वीडियो वायरल नही होंगे, आसा करते है, की अब यह पॉइंट आप समझ ही गये होंगे।
 
 

5- Trending Topic पर वीडियो बनाए

दोस्तो आजकल ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो बनाना बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है, क्योकि ट्रेंडिंग टॉपिक पर व्यूज आने के चांस बहुत ज्यादा बढ़ जाते है, यदि आप ट्रेडिंग टॉपिक पर वीडियो बनाएंगे और जरूरी टैग का प्रयोग करेंगे,
 
तो आपके वीडियो वायरल जल्दी होंगे, जितने ज्यादा वीडियो वायरल उतने ही ज्यादा वीडियो पर व्यूज आएंगे, ऐसे में अब आपको इस बात का खास ध्यान रखना है, की हमेसा वीडियो की क्वालिटी अच्छी रखे, टैग का प्रयोग करें,
 
और ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो बनाए। उदाहरण के लिए कोई टास्क बहुत ज्यादा पॉपुलर हो रहा है, या कोई डांस बहुत ज्यादा ट्रेंड हो रहा है, तो ऐसे में आप उस ट्रेंड को फॉलो करके उसपर वीडियो बना सकते है।
 

6- Popular Music का चुनाव करें 

दोस्तो जिस प्रकार इंस्टाग्राम रील्स वीडियो पर व्यूज बढ़ाने के लिए ट्रेंडिंग टॉपिक का चुनाव करना जरूरी है, अच्छी क्वालिटी रखना जरूरी है, टैग का प्रयोग करना जरूरी है, उसी प्रकार एक वीडियो को वायरल करने के लिए Popular Music का चुनाव करना भी बेहद ही जरूरी है, 
 
जो भी वीडियो क्रिएटर Popular Music पर रील्स वीडियो बनाते है, उनके वीडियो बहुत ही ज्यादा पॉपुलर होते है और उनके वीडियो पर लाखों में व्यूज आते है, ऐसे में आपको भी अपने इंस्टाग्राम रील्स वीडियो में पॉपुलर म्यूजिक का चुनाव करना चाहिए, 
 
उदाहरण के लिए कुछ समय पहले कच्चा बादाम नाम से एक सांग बहुत ज्यादा पॉपुलर हुआ था, अब जिन भी लोगो ने इस सांग पर डांस वीडियो बनाये, उनके रील्स वीडियो बहुत ज्यादा वायरल हुए थे, ऐसे में अब आपको इस बात का खास ध्यान रखना है।
 

7- सही टाइम पर वीडियो अपलोड करें

दोस्तो इंस्टाग्राम वीडियो पर व्यूज बढ़ाने के लिए सही टाइम पर वीडियो अपलोड करना जरूरी है, क्योकि यदि आप किसी भी समय पर वीडियो डालेंगे तो आपके रील्स वीडियो इतने ज्यादा वायरल नही हो पाएंगे, 
 
ऐसे में आपको सही समय पर वीडियो अपलोड करना जरूरी है, इंस्टाग्राम अल्गोरिथम के अनुसार इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा यूजर सुबह 8 बजे से लेकर 11 बजे तक एक्टिव रहते है, वही शाम के समय मे 6 बजे से लेकर 10 बजे तक ज्यादा यूजर एक्टिव रहते है।
 
अब आपको इस बात खास ध्यान रखना है, की आपको कभी भी दोपहर में रील्स वीडियो अपलोड नही करने चाहिए, आपको सुबह 8 बजे से लेकर 9 बजे तक वीडियो डालने है, ओर शाम को 5 बजे से लेकर 7 बजे तक वीडियो अपलोड करने चाहिए।
 

8- Collaboration करें 

दोस्तो यदि आप इंस्टाग्राम रील वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर तेजी से पॉपुलर होना चाहते हैं और यदि आप अपने इंस्टाग्राम रील वीडियो पर तेजी से व्यूज बढ़ाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको दूसरे इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर के साथ Collaboration करना होगा।
 
Instagram पर Reels Video बनाने के साथ साथ Collaboration करना काफी ज्यादा जरूरी है, क्योंकि इससे दूसरे इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर के दर्शक आपके वीडियो देखते है, और आपको फॉलो करने लगते है, 
 
और आपके दर्शक दूसरे इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर को फॉलो करने लग जाते है, इस तरह से आप Collaboration करके एक दूसरे के वीडियो पर यू अच्छी संख्या में बढ़ा सकते हैं, इंस्टाग्राम रील वीडियो पर व्यूज बढ़ाने का यह काफी अच्छा तरीका है।
 

9- आकर्षक Thumbnail बनाए

दोस्तो जिस तरह से किसी यूट्यूब वीडियो को वायरल करने के लिए एक आकर्षक Thumbnail की जरूरत होती है, उसी तरह से इंस्टाग्राम रील वीडियो को वायरल करने के लिए एक आकर्षक थंबनेल बनानी पड़ती है, 
 
यदि आप आकर्षक थंबनेल बनाएंगे तो आपके वीडियो बहुत तेजी से वायरल होंगे और आपके वीडियो पर व्यूज बढ़ने के काफी चांस बढ़ जाएंगे, ऐसे में हमेशा एक आकर्षक थंबनेल बनाने की कोशिश करें।
 

10- वीडियो में सस्पेंस रखे

दोस्तो जिस प्रकार किसी मूवी में सस्पेंस बनाया जाता है ताकि दर्शक उस मूवी को पूरा देखें, उसी प्रकार से आप अपने 15 से 30 सेकंड के रील वीडियो में सस्पेंस बना कर रख सकते हैं, ताकि दर्शक आपके रील वीडियो को पूरा देखें, और यदि लोग आपके रील वीडियो को पूरा देखेंगे, 
 
तो इससे आपके रील वीडियो के वायरल होने के चांसेस बढ़ जाएंगे, क्योंकि इंस्टाग्राम की एल्गोरिथ्म के अनुसार रील वीडियो को अधिक समय तक देखा जाता है, उस वीडियो को अधिक से अधिक दर्शक देखते है, ऐसे में आपको हमेशा वीडियो में सस्पेंस रखना चाहिए।
 

11- Informative Video बनाएं

दोस्तो इंस्टाग्राम पर रेल वीडियो बनाते समय आपको किसी अच्छे टॉपिक पर वीडियो बनाने चाहिए, और हमेशा इनफॉर्मेटिक वीडियो बनाने की कोशिश करें, क्योंकि आज के समय में किसी के पास इतना फालतू समय नहीं है
 
कि वह आपके वीडियो देखें, ऐसे में यदि आप इनफॉर्मेटिव रील वीडियो बनाएंगे तो इससे आपके रील वीडियो पर व्यूज आने के के चांस काफी हद तक बढ़ जायेंगे, ऐसे में हमेशा इनफॉर्मेटिव वीडियो बनाने की कोशिश करें।
 

12- Timing का ध्यान रखें

दोस्तो आज के समय में इंस्टाग्राम रील वीडियो को वायरल करना काफी ज्यादा आसान है, यदि आप अपने रील्स वीडियो के व्यूज बढ़ाना चाहते है, तो इसके लिए आपको टाइमिंग का ख्याल रखना होग यदि इंस्टाग्राम पर रील वीडियो डालते समय टाइमिंग का ध्यान देंगे, 
 
तो इससे आपके इंस्टाग्राम रील वीडियो पर व्यू बढ़ने में काफी ज्यादा हेल्प होगी, क्योंकि आजकल सब टाइमिंग का ही खेल है, आप जब भी रील वीडियो बनाए तो टाइमिंग का खासकर ध्यान रखे, आपको सुबह 8 बजे से लेकर 10 बजे के बीच रील वीडियो अपलोड करनी है, 
 
वही शाम के वक्त आप 4 बजे से लेकर 7 बजे के बीच आप रील वीडियो अपलोड कर सकते है, यदि आप इन दोनो टाइम के बीच वीडियो अपलोड करेंगे तो आपके वीडियो पर व्यूज आने के चांस 50% तक बढ़ जायेंगे, क्योंकि ज्यादातर लोग इंस्टाग्राम पर इन दोनो टाइम पर ऑनलाइन रहते है।
 

यह भी पढ़े – 

दोस्तो इंस्टाग्राम रील्स वीडियो पर व्यूज लाने के यह 12 महत्वपूर्ण टिप्स है, यदि आप इन टिप्स को फॉलो करते हैं, तो आपको लाखो की तादाद में व्यूज लाने से कोई नही रोक सकता है, इंस्टाग्राम से पैसे कमाने हो, या इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने हो,
 
या यूट्यूब पर व्यूज बढ़ाने हो, सभी जगह यह टिप्स आपको काम आने वाले है, दोस्तो आसा करते है, की इंस्टाग्राम रील्स व्यूज कैसे बढ़ाए ( Instagram Reels Views Kaise Badhaye ) से संबंधित यह जानकारी पसंद आई होगी।
.

Instagram Reels Par Views Kaise Badhaye से संबंधित FAQ

दोस्तो instagram reels Video Par Views kaise badhaye से सम्बंधित आपके मन मे ओर भी कई सारे सवाल होंगे, जिनके जवाब आपको निचे इस आर्टिकल में मिल जाएंगे- 
 

Instagram Par Views Kaise Badhaye App

दोस्तो इंस्टाग्राम पर व्यूज बढ़ाने के लिए आपको ऊपर बताए गए सभी तरीको को फॉलो करना चाहिए, ऊपर बताए गए सभी तरीके रियल है, लेकिन यदि आप किसी कारणवश व्यूज नही बढ़ा पा रहे है, तो निम्नलिखित ऐप की मदद से इंस्टाग्राम रील्स पर व्यूज बड़ा सकते है-

1. instafollowers.co
2. igtools.net
3. sifresiz.instahile co
4. insfollowup.com
5.instagram.autofree.in
6. takipcizen.com
7. likezoid.com
8. theappviews. com

ऊपर बताए इन प्रमुख एप्स की मदद से आप इंस्टाग्राम रील्स वीडियो पर व्यूज बड़ा सकते है।

इंस्टाग्राम रील्स पर व्यूज कैसे बढ़ाएं 2022

दोस्तो 2022 में इंस्टाग्राम रील्स पर व्यूज बढ़ाने के लिए आपको निम्नलिखित टिप्स फॉलो करने होंगे-

1- सही Niche का चुनाव करें
2- रील्स वीडियो रेगुलर डाले
3- #Hashtag का प्रयोग करें
4- रील्स वीडियो की क्वालिटी अच्छी रखे
5- Trending Topic पर वीडियो बनाए
6- Popular Music का चुनाव करें
7- सही टाइम पर वीडियो अपलोड करें

दोस्तो इन प्रमुख 7 टिप्स को फॉलो करके आप इंस्टाग्राम रील्स वीडियो पर व्यूज बड़ा सकते है।

व्यूज कैसे बढ़ाते हैं ?

दोस्तो इंस्टाग्राम हो या फिर यूट्यूब दोनों ही जगह अपने वीडियो पर व्यूज बढ़ाने के लिए आपको खूब मेहनत करनी होगी, आपको नियमित तरीके से वीडियो अपलोड करने होंगे, टैग का प्रयोग करना होगा, वीडियो की क्वालिटी अच्छी रखनी होगी, पॉपुलर म्यूजिक पर वीडियो बनाने होंगे, ट्रेडिंग टॉपिक पर वीडियो बनाने होंगे और वीडियो सही टाइम पर अपलोड करने होंगे यदि आप इतनी बातों का ध्यान रखते है, तो आप आसानी से इंस्टाग्राम रील्स पर वीडियो बड़ा सकते हो।

इंस्टाग्राम रील्स पर व्यूज कैसे बढ़ाएं 2023

दोस्तो यदि भी जानना चाहते है, की 2023 में इंस्टाग्राम रील्स पर व्यूज कैसे बढ़ाएं, तो हम आपको बताना चाहेंगे की रील वीडियो पर व्यूज बढ़ाने के लिए आपको रेगुलर वीडियो बनाने होंगे, टाइमिंग का ध्यान रखना होगा, जरूरी #हैशटैग का प्रयोग करना होगा, वीडियो की क्वालिटी अच्छी रखनी होगी, ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो बनाने होंगे।

इंस्टाग्राम पर पोस्ट कितने बजे डालें?

दोस्तो यदि आप भी जानना चाहते है, की इंस्टाग्राम रील्स पर व्यूज कैसे बढ़ाएं, और इंस्टाग्राम पर पोस्ट कितने बजे डालें, तो हम आपको बताना चाहेंगे की आपको सुबह 8 बजे से लेकर 10 बजे के बीच रील वीडियो अपलोड करनी है, वही शाम के वक्त आप 4 बजे से लेकर 7 बजे के बीच आप रील वीडियो अपलोड कर सकते है।

इंस्टाग्राम पर व्यूज कैसे बढ़ाए?

यदि आपके मन भी यही सवाल है की इंस्टाग्राम रील्स पर व्यूज कैसे बढ़ाएं, तो हम आपको बताना चाहेंगे की रील पर व्यूज बढ़ाने के लिए रेगुलर वीडियो बनाने होंगे, टाइमिंग का ध्यान रखना होगा, #हैशटैग का प्रयोग करना होगा, वीडियो की क्वालिटी अच्छी रखनी होगी, ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो बनाने होंगे।

निष्कर्ष – इंस्टाग्राम रील्स व्यूज कैसे बढ़ाए

दोस्तो आसा करते हैं कि आपको इंस्टाग्राम रील्स व्यूज कैसे बढ़ाए ( Instagram Reels Views Kaise Badhaye ) से संबंधित यह जानकारी पसंद आई होगी, इस लेख में हमारे द्वारा इंस्टाग्राम रील्स पर व्यूज कैसे बढ़ाएं,
 
ओर Instagram Reels Par Views Kaise Badhaye और Instagram Reels Video Par Views Kaise Badhaye से संबंधित जानकारी साझा की है, यदि यह जानकारी आपको पसंद आई है, तो इस लेख को अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें,
.
ओर यदि आपके मन मे इस लेख से जुड़ा हुआ कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते है, इसके अलावा ऐसी ही ओर भी जानकारी पाने के लिए हमारे इस ब्लॉग को गूगल पर भी सर्च कर सकते है। 
 

5 thoughts on “Instagram Reels Views Kaise Badhaye – इंस्टाग्राम रील्स व्यूज कैसे बढ़ाए 2023”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!