ISO Meaning in Hindi, आईएसओ का मतलब क्या होता है, ISO Full Form in hindi, आईएसओ क्या होता है, आईएसओ की स्थापना कब हुई, ISO 9001 meaning in Hindi, आईएसओ का फुल फॉर्म क्या होता है
आप सभी का हमारी इस ब्लॉग पोस्ट में स्वागत है, जहां पर हम आपके लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आए है, इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको आईएसओ क्या होता है (ISO Meaning in Hindi) के बारे में बताएंगे।
साथ में जानेंगे की आईएसओ का मतलब क्या होता है, आईएसओ की स्थापना कब हुई, आईएसओ का इतिहास और आईएसओ का फुल फॉर्म क्या होता है से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी इस ब्लॉग पोस्ट में आपको देने वाले है।
दोस्तो आपमें से कई सारे लोगो ने आईएसओ के बारे में जरूर सुना या देखा होगा, हर फील्ड में आईएसओ की तरफ से विभिन्न प्रकार के सर्टिफिकेट जारी किए जाते है, जिससे हमें यह पता लगता है, की यह एक लीगल प्लेटफॉर्म या ओरिजनल वस्तु है।
अगर आप किसी भी वस्तु या प्लेटफॉर्म पर भरोसा कर रहे है, तो उसके पहले आपको यह जरूर जानना चाहिए की यह पार्टिकुलर वस्तु आईएसओ सर्टिफाइड है, या नही, ताकि आपको किसी भी प्रकार का नुकसान ना हो, दोस्तो क्या आपको पता है, की आईएसओ का फुल फॉर्म क्या है,
आपमें से ज्यादातर लोगों को आईएसओ क्या होता है और आईएसओ सर्टिफिकेट कितने प्रकार के होते है, यह जानकारी नहीं होगी, अगर आप आईएसओ के बारे में संपूर्ण जानकारी पाना चाहते है तो इस ब्लॉग पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े, आइए अब जानते है की आईएसओ का मतलब क्या है।
आईएसओ क्या होता है ? (ISO Meaning in Hindi)
दोस्तो आईएसओ का पूरा नाम अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन होता है, जिसकी स्थापना 23 फरवरी 1947 में हुई थी, और आईएसओ का Headquarters जेनेवा स्विजरलैंड में स्थित है, आईएसओ एक प्रकार का Quality Standards Certificate होता है।
जोकि कंपनी, व्यवसाय, और उद्योगों को क्वालिटी स्टैंडर्ड के लिए दिया जाता है, जिस कंपनी के प्रोडक्ट की क्वालिटी बहुत अच्छी होती है, उन्हे यह सर्टिफिकेट दिया जाता है, ISO Certificate देते समय किसी कम्पनी या व्यवसाय के प्रोडक्ट की क्वालिटी,
गुणवत्ता, ग्राहक समाधान, शुद्धता और मैनेजमेंट सिस्टम आदि चीजों को देखा जाता है। अगर सभी जगह पर कम्पनी के प्रोडक्ट की गुणवत्ता उच्च रहती है, तब कंपनी को आईएसओ की तरफ से गुणवक्ता सर्टिफिकेट दिया जाता है, आइए अब जानते है की आईएसओ का फुल फॉर्म क्या है।
आईएसओ का फुल फॉर्म क्या है? (ISO Full Form in hindi)
दोस्तो आईएसओ का फुल फॉर्म International Organization for Standardization होता है, जिसको हिंदी में अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन कहा जाता है, आईएसओ एक प्रकार की संस्था है,
जोकि क्वालिटी स्टैंडर्ड सर्टिफिकेट जारी करती है, जितनी भी कम्पनी या व्यवसाय होते है, उन्हे उनके प्रोडक्ट की बेहतर गुणवत्ता, शुद्धता और ग्राहक समाधान के लिए आईएसओ की तरफ से क्वालिटी सर्टिफिकेट दिया जाता है।
आईएसओ का इतिहास क्या है?
आईएसओ के इतिहास की बात करें तो आईएसओ की स्थापना 23 फरवरी 1947 में हुई थी, और आईएसओ का Headquarters जेनेवा स्विजरलैंड में स्थित है, आईएसओ के द्वारा Quality Standards Certificate जारी किए जाते है।
आईएसओ की खास बात यह है, की आईएसओ के 150 से ज्यादा देश सदस्य है, अगर कोई कंपनी अपने प्रोडक्ट की सेल्स बढ़ाने के साथ साथ गुणवक्ता बढ़ाना चाहती है, तो ऐसे में आईएसओ उसकी मदद कर सकता है, क्योंकि आईएसओ सर्टिफिकेट तभी जारी किया जाता है,
जब कंपनी के प्रॉडक्ट की क्वालिटी उच्चतम हो, आईएसओ 1947 से लगातार कार्यरत है, और अगर कोई कंपनी आईएसओ का गुणवक्ता सर्टिफिकेट प्राप्त करना चाहती है, तो वह आईएसओ की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपनी कंपनी को रजिस्टर कर सकता है।
आईएसओ सर्टिफिकेट के प्रकार
- ISO 9001- क्वॉलिटी मैनेजमेंट (Quality Management)
- ISO 14001- इनवॉयरमेंट मैनेजमेंट (Environment Management)
- ISO 22000- फूड सेफ्टी मैनेजमेंट (Food Safety Management)
- ISO 13485- मेडिकल डिवाइसेज (Medical Devices)
- ISO 639- लैंग्वेज कोड्स (Language Codes)
- ISO 20121- सस्टेनेबल इवेंट्स (Sustainable Events)
- ISO 45001- ऑक्यूपेशनल हेल्थ एंड सेफ्टी (Occupational Health and Safety)
- ISO 4217- करेंसी कोड्स (Currency Codes)
- ISO 37001- एंटी ब्राइबरी मैनेजमेंट सिस्टम (Anti Bribery Management Systems)
- ISO/IEC 17025- टैस्टिंग एंड कैलिब्रेशन लैबोरेट्रीज (Testing and Calibration Laboratories)
- ISO 37001- एंटी ब्राइबरी मैनेजमेंट सिस्टम्स (Anti-Bribery Management Systems)
- ISO 26000- सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (Social Responsibility)
- ISO 8601- डेट एंड टाइम फॉर्मैट (Date and Time Format)
- ISO 31000- रिस्क मैनेजमेंट (Risk Management)
- ISO 3166- कंट्री कोड्स (Country Codes)
- ISO 50001- एनर्जी मैनेजमेंट (Energy Management)
- ISO/IEC 27001- इंफॉर्मेशन सिक्यूरिटी मैनेजमेंट (Information Security Management)
दोस्तो अलग अलग क्षेत्रों के लिए यह प्रमुख प्रकार के आईएसओ सर्टिफिकेट होते है, जिनके बारे में अब आपको जानकारी मिल गई होगी, आइए अब जानते है की आईएसओ सर्टिफिकेट क्यों जरूरी है।
आईएसओ सर्टिफिकेट क्यों जरूरी है?
दोस्तो निम्नलिखित कारणों के कारण आईएसओ सर्टिफिकेट जरूरी है –
- आईएसओ सर्टिफिकेट से व्यापार अर्थात कंपनी पर लोगो की विश्वसनीयता बढ़ती है।
- आईएसओ सर्टिफिकेट इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि ज्यादा से ज्यादा ग्राहक जोड़ने में यह मददगार होता है।
- आईएसओ विभिन्न देशों के बीच सामान्य रूप से आयात निर्यात को सुविधाजनक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
- अगर कोई कंपनी अपने बिजनेस को तेजी से ग्रो करना चाहती है, तो ऐसे में आईएसओ सर्टिफिकेट प्राप्त करना जरूरी हो जाता है।
- प्रोडक्ट की गुणवत्ता और सुध्दता बेहतर करने में भी आईएसओ अहम भूमिका निभाता है।
आईएसओ 9001 क्या होता है ? (ISO 9001 meaning in Hindi)
दोस्तो पहले किसी भी कम्पनी को आईएसओ के द्वारा ISO 9001: 2008 Certificate दिया जाता था, लेकिन अब आईएसओ के द्वारा किसी भी कंपनी को गुणवक्ता जांच के दौरान 9001: 2015 सर्टिफिकेट दिया जाता है,
और ISO 9000 की देखभाल International standardization organization के द्वारा ही की जाती है। और अगर आवश्यकता रही तो इसके नियमों बदलाव भी किए जाते है।
ISO 9000 एक Quality management systems का वर्ग है, जिसकी शुरुआत 1987 में ISO के द्वारा हुई थी, अब ISO 9001 गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली लगभग 180 देशों में 10 लाख से अधिक प्रमाणित संगठनों के साथ, दुनिया की सबसे बेहतरीन और लोकप्रिय गुणवत्ता सुधार प्रणाली है।
ISO के फायदे क्या है?
दोस्तो आईएसओ सर्टिफिकेट प्राप्त करने के कई सारे फायदे है, जोकि निम्नलिखित है –
- ISO एक अंतराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त Quality Standards Certificate है।
- व्यापार के बीच प्रतिस्पर्धा के साथ अपना स्थान बाजार में बनाए रखने और गुणावक्ता बनाए रखने के लिए आईएसओ सर्टिफिकेट महत्वपूर्ण हैं।
- आईएसओ सर्टिफिकेट के प्राप्त करने के बाद किसी व्यापार या कंपनी पर लोगो की विश्वसनीयता बढ़ती है।
- ISO यह Certified करता है की, यह संस्था या Management System निर्माण प्रक्रिया, सेवा दस्तावेज़ प्रक्रिया में शामिल है।
- आईएसओ सर्टिफिकेट का यह भी फायदा है, की आईएसओ सर्टिफिकेट प्राप्त करने के बाद यह आपके व्यवसाय को बढ़ाता है, और आपके व्यवसाय में तेजी से वृद्धि होती है।
- किसी भी बड़ी कंपनी के पास यह सर्टिफिकेट होना जरूरी है, क्योंकि इससे ना सिर्फ गुणवक्ता में सुधार आता है, बल्कि शुद्धता और ग्राहक समाधान पर कम्पनी ध्यान देती है।
- अगर कोई कंपनी अपने प्रोडक्ट को दूसरे देश में बेचना चाहती है, तो प्रोडक्ट की गुणवत्ता और शुद्धता की जांच आईएसओ के द्वारा की जाती है, जिससे कंपनी बाहर के देशों में अपने प्रोडक्ट आसानी से बेच सकती है।
दोस्तो आईएसओ सर्टिफिकेट के यह प्रमुख फायदे है, जिनके बारे में अब आपको जानकारी मिल गई होगी, आशा करते है की आईएसओ क्या होता है (ISO Meaning in Hindi) से संबंधित यह जानकारी पसंद आई होगी।
ISO Meaning in Hindi से संबंधित FAQS
ISO का मतलब क्या है?
दोस्तो आईएसओ का मतलब अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन होता है, जिसकी स्थापना 23 फरवरी 1947 में हुई थी, आईएसओ एक प्रकार का Quality Standards Certificate होता है। जोकि कंपनी, व्यवसाय, और उद्योगों को क्वालिटी स्टैंडर्ड के लिए दिया जाता है।
आईएसओ की आवश्यकता क्यों है?
आईएसओ की आवश्यकता किसी भी कंपनी के प्रॉडक्ट की गुणवत्ता और शुद्धता की जांचने के लिए होती है, यह एक प्रकार गुणवत्ता सर्टिफिकेट होता है, जोकि आईएसओ के द्वारा दिया जाता है।
आईएसओ का फुल फॉर्म क्या है?
दोस्तो ISO का फुल फॉर्म International Organization for Standardization होता है, जिसको हिंदी में अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन कहा जाता है, आईएसओ एक प्रकार की संस्था है, जोकि Quality Standard Certificate जारी करती है।
सबसे अच्छा आईएसओ मानक क्या है?
दोस्तो सबसे अच्छा आईएसओ मानक ISO 9001: 2015 है, जोकि कंपनियों को सबसे पहले गुणवक्ता जांच के लिए दिया जाता है।
आईएसओ की स्थापना कब हुई थी?
दोस्तो आईएसओ की स्थापना 23 फरवरी 1947 में हुई थी, और आईएसओ का Headquarters जेनेवा स्विजरलैंड में स्थित है, आईएसओ एक प्रकार का क्वालिटी स्टैंडर्ड सर्टिफिकेट होता है, जोकि कंपनियों और उद्योगपतियों को दिया जाता है।
ISO को हिंदी में क्या कहते हैं?
ISO को हिंदी में अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन कहा जाता है, यह एक प्रकार का क्वालिटी स्टैंडर्ड सर्टिफिकेट होता है, जोकि कंपनियों और उद्योगपतियों को दिया जाता है।
निष्कर्ष:
इस ब्लॉग पोस्ट में हमारे द्वारा आपको आईएसओ क्या होता है (ISO Meaning in Hindi) के बारे में जानकारी दी गई है, साथ में आईएसओ का फुल फॉर्म क्या है और ISO 9001 Meaning In Hindi के बारे में भी बताया गया है, अगर यह जानकारी आपको पसंद आई हो,
तो इसे अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करें और अगर आपके मन में कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं इसके अलावा ऐसे ही और भी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।
Related