जिओ कॉलर ट्यून कैसे सेट करें, jio caller tune kaise set kare, जिओ सावन से कॉलर ट्यून कैसे सेट करें, Jio Me Caller tune kaise set kare, जिओ में कॉलर ट्यून कैसे सेट करें, How To Set Jio Caller Tune In Hindi,
हेलो दोस्तो आप सभी का इस ब्लॉग पोस्ट में स्वागत है, हर बार की तरह आज भी हम आपके लिए एक उपयोगी जानकारी लेकर आए हैं, आज की ब्लॉग पोस्ट में हम आपको जिओ कॉलर ट्यून कैसे सेट करें (jio caller tune kaise set kare) के बारे में बताने वाले है।
और साथ में जानेंगे की Jio Me Caller tune kaise set kare, जिओ में कॉलर ट्यून कैसे सेट करें 2023, और जिओ सावन से कॉलर ट्यून कैसे सेट करें से संबंधित तमाम जानकारी आज के इस लेख में हम आपको देने वाले हैं।
दोस्तो वर्तमान समय में भारत में सिर्फ दो टेलीकॉम कंपनी सबसे ज्यादा छाई हुई है, पहली कंपनी जिओ हैं वहीं दूसरी एयरटेल है, क्योंकि इन दोनो कंपनियों का नेटवर्क अच्छा है, और यह कंपनी अपने यूजर्स की आवश्यकता को बखूबी पूरा करती है,
अगर जिओ की बात करें तो जिओ डाटा पैक के साथ अपने यूजर से को फ्री में हेलो ट्यून की सुविधा देती है, हर जियो यूजर अपने फोन में फ्री में कॉलर ट्यून एक्टिवेट कर सकता है, लेकिन दोस्तों बहुत से लोगों को आज भी जिओ में कॉलर ट्यून एक्टिवेट करना नहीं आता है।
यदि आपको भी जिओ में कॉलर ट्यून एक्टिवेट करना नहीं आता है तो लेख को अंत तक पढ़ें, क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको जिओ सिम में कॉलर ट्यून कैसे सेट करें से संबंधित जानकारी देने वाले हैं, आइए दोस्तों अब जानते है, की जिओ कॉलर ट्यून कैसे सेट करें।
जिओ कॉलर ट्यून कैसे सेट करें ? (jio caller tune kaise set kare)
दोस्तों हम आपको बताना चाहेंगे कि जिओ सिम में कॉलर ट्यून लगाना बहुत ही ज्यादा आसान है l, आज के समय में कोई भी जिओ यूजर सिर्फ 2 मिनट में अपनी जियो सिम में कॉलर ट्यून एक्टिवेट कर सकता है, और यह बहुत ही ज्यादा आसान है,
यदि आपको जिओ सिम में कॉलर ट्यून एक्टिवेट करने में समस्या हो रही है, तो हम आपको बताना चाहेंगे कि आप जियो सिम में तीन तरीकों से कॉलर ट्यून एक्टिवेट कर सकते हैं, आइए इन तीन तरीकों के बारे में जानते है, जहां पर सबसे पहले जानेंगे कि जिओ सावन से कॉलर ट्यून कैसे सेट करें।
1) जिओ सावन से कॉलर ट्यून कैसे सेट करें ? (How To Set Jio Caller Tune In Hindi)
दोस्तो यह जिओ सिम में कॉलर ट्यून सेट करने का पहला और सबसे पॉपुलर तरीका है, जिओ सावन ऐप की मदद से आप सिर्फ 2 मिनट में अपनी पसंदीदा कॉलर ट्यून एक्टिवेट कर सकते है, इसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप फॉलो करने होंगे –
स्टेप -1 आप जिओ सावन ऐप की मदद से फ्री में जिओ कॉलर ट्यून लगा सकते हैं इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर की मदद से जिओ सावन ऐप को डाउनलोड करना होगा।
स्टेप -2 जिओ सावन ऐप डाउनलोड करने के बाद अब आपको अपने जिओ नंबर से लॉगिन करना होगा।
स्टेप -3 अपने जिओ नंबर से लॉगिन करने के बाद जिओ सावन ऐप में आपको जिओ कॉलर ट्यून सेट करने के लिए लाखों गाने दिखाई देंगे, जहां पर आपको अपना पसंदीदा सॉन्ग सर्च करना है।
स्टेप -4 अपना पसंदीदा सॉन्ग सर्च करने के बाद अब आपको गाने के दायीं तरफ आने वाली 3 डॉट्स को दबाने पर JioTune लगाने का विकल्प आएगा, जिस पर आपको क्लिक करना है।
स्टेप -5 जिओ कॉलर ट्यून सेट करने से पहले आप जिस सॉन्ग को कॉलर ट्यून बनाना चाहते है, उसे सुन भी सकते है,
स्टेप -6 अब यदि वह सॉन्ग आपको पसंद आता है, तो अब आप ‘Set as JioTune’ के ऑप्शन पर क्लिक करके उस सोंगी को अपनी जिओ कॉलर ट्यून बना सकते है।
स्टेप -7 दोस्तों जैसे ही आप ‘Set as JioTune’ के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके फोन में जिओ कॉलर ट्यून एक्टिवेट हो जाएगी और आपको एसएमएस के माध्यम से बता दिया जाएगा।
दोस्तो इस प्रकार से आप जियो सावन ऐप की मदद से अपने जिओ की सिम में कॉलर ट्यून एक्टिवेट कर सकते है, यह जिओ सिम में कॉलर ट्यून एक्टिवेट करने का बहुत ही आसान तरीका है आप जानते हैं कि एसएमएस के द्वारा जिओ कॉलर ट्यून कैसे सेट करें।
यह भी पढ़े :
2) एसएमएस के द्वारा जिओ कॉलर ट्यून कैसे सेट करें ? (How To Set Jio Caller Tune Via SMS)
दोस्तो यह जिओ सिम में कॉलर ट्यून सेट करने का दूसरा पॉपुलर तरीका है, इस तरीके से अपनी जिओ सिम में कॉलर ट्यून सेट करने के लिए आपको अपने जिओ नंबर है एक मैसेज सेंड करना होगा, जिसमे आपको मूवीज या सॉन्ग का नाम सेंड करना है, आइए जानते है, की यह कैसे करते है –
स्टेप -1 दोस्तों एसएमएस के द्वारा अपनी जिओ की सिम में कॉलर ट्यून सेट करने के लिए आपको अपने जिओ नंबर से 56789 पर JT TYPE करके एक मैसेज सेंड करना होगा।
स्टेप -2 जैसे ही आप अपने जिओ नंबर से 56789 पर JT TYPE करके मैसेज भेजेंगे आपके पास रिटर्न में एक और मैसेज आएगा, जहां पर आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे, जैसे की आप Bollywood, International, या hollywood सॉन्ग को अपनी कॉलर ट्यून बनाना चाहते है।
स्टेप -3 दोस्तो अब आपको मूवीज का नाम, सॉन्ग का नाम या फिर सिंगर का नाम टाइप करके एक और मैसेज सेंड करना है।
- MOVIE <movie name> send it to 56789
- ALBUM <album name> send it to 56789
- SINGER <singer name> send it to 56789
स्टेप -4 जैसे ही आप मूवीज या सॉन्ग का नाम टाइप करेंगे, आपके पास तुरंत एक और मैसेज आएगा, जहां पर आपको सॉन्ग सेलेक्ट करना है, जैसे की मेने DILBARA TYPE तो इस नाम के दो सॉन्ग इसमें से आपको जो सॉन्ग सेलेक्ट करना है, उसके सामने का नंबर टाइप करें, जैसे की हमने 1 किया है।
स्टेप -5 जैसे ही आप मैसेज के रिप्लाई में 1 टाइप करेंगे, आपके पास एक और मैसेज आएगा, जहां पर आपको फिर से 1 टाइप करना है।
स्टेप -6 दोस्तो जैसे ही आप 1 टाइप करेंगे, जिओ की तरफ से एक और कन्फर्मेशन मैसेज आएगा, जहां पर आपको Y टाइप करना है।
स्टेप -7 जैसे ही आप Y टाइप करेंगे, आपके जिओ नंबर पर कॉलर ट्यून एक्टिवेट होने का एक फाइनल मैसेज आएगा, जहां पर आपको बताया जाएगा, की आपके जिओ नंबर पर कॉलर ट्यून एक्टिवेट हो चुकी है।
इस प्रकार से आप एसएमएस की मदद से अपने जिओ की सिम में कॉलर ट्यून एक्टिवेट कर सकते है, आइए दोस्तो अब जानते है, की Toll Free Number से जिओ में कॉलर ट्यून कैसे सेट करें।
3) IVR से जिओ में कॉलर ट्यून कैसे सेट करें ? (How To Set Jio Caller Tune Via IVR)
दोस्तों यह जिओ की सिम में कॉलर ट्यून एक्टिवेट करने का तीसरा तरीका है, दोस्तो यदि आप ऊपर बताए गए, दोनो तरीको से जिओ की सिम में कॉलर ट्यून एक्टिवेट नहीं कर पा रहे हैं तो आप इस तरीके से भी अपनी जिओ की सिम में कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं।
इस तरीके की मदद से जिओ की सिम में कॉलर ट्यून सेट करने के लिए आपको सबसे पहले अपने जिओ नंबर से 56789 पर कॉल लगाना है, जिसके बाद सामने से आ रहे निर्देशों को सुनकर अपने विकल्प चुनते जाएँ, दोस्तो सभी निर्देशों को ध्यान से फॉलो करना है,
जैसे ही आप सभी निर्देशों को ध्यान से फॉलो कर देंगे, आपके जिओ नंबर में कॉलर ट्यून एक्टिवेट हो जायेगा, दोस्तो इस प्रकार से आप इस तरीके से आप अपने जिओ की सिम में कॉलर ट्यून एक्टिवेट कर सकते हैं, आइए अब जानते है, की किसी और की कॉलर ट्यून कॉपी करके, जिओ में कॉलर ट्यून कैसे सेट करें।
4) किसी और की कॉलर ट्यून कॉपी करके, जिओ कॉलर ट्यून कैसे सेट करें ?
जिओ की सिम में कॉलर ट्यून एक्टिवेट करने का चौथा तरीका है, इस तरीके से जिओ सिम में कॉलर ट्यून एक्टिवेट करने के लिए आपको सिर्फ कुछ बातों का ध्यान देना है, आप जिस भी व्यक्ति की कॉलर ट्यून को कॉपी करके कॉलर ट्यून बनाना चाहते हैं,
आपको सबसे पहले उस व्यक्ति को कॉल करना है, कॉल करने के बाद आपको (*) बटन दबाना है, और अगली बार उस व्यक्ति को कॉल करने से पहले (*) बटन दबाना है बस इतना करते ही, आपके पास कॉलर ट्यून का कन्फर्मेशन मैसेज आ जायेगा,
की आपके जिओ नंबर पर कॉलर ट्यून एक्टिवेट कर दी गई है, दोस्तों इस प्रकार से आप इन चारों तरीकों की मदद से अपनी जिओ की सिम में कॉलर ट्यून एक्टिवेट कर सकते हैं आशा करते हैं कि आपको जिओ में कॉलर ट्यून सेट कैसे करें से संबंधित यह जानकारी पसंद आई होगी।
इन्हें भी पढ़े :-
जिओ कॉलर ट्यून कैसे सेट करें से संबंधित FAQS
jio caller tune set toll-free number क्या है ?
जिओ कॉलर ट्यून सेट करने के लिए आप 56789 पर कॉल कर सकते हैं।
जिओ में फ्री में कॉलर ट्यून कैसे लगाएं?
जिओ में फ्री में कॉलर ट्यून सेट करने के लिए जिओ सावन ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं, या फिर आप 56789 पर एसएमएस के माध्यम से भी जिओ कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं।
क्या जिओ कॉलर ट्यून फ्री है ?
जी हां दोस्तों जिओ यूजर्स के लिए जिओ कॉलर ट्यून की सुविधा फ्री है, आप फ्री में जियो सावन ऐप की मदद से जिओ सिम मे कॉलर ट्यून एक्टिवेट कर सकते हैं
Jio Caller Tune नंबर क्या है ?
जिओ कॉलर ट्यून सेट करने के लिए आप 56789 पर कॉल कर सकते हैं।
जिओ ट्यून सेट करने के लिए कौन से नंबर पर कॉल करें?
जिओ ट्यून सेट करने के लिए 56789 पर कॉल कर सकते हैं।
फ्री में कॉलर ट्यून कैसे लगाएं?
जिओ सावन ऐप की मदद से जिओ की सिम में फ्री में कॉलर ट्यून लगा सकते हैं।
जिओ सावन से कॉलर ट्यून कैसे सेट करें?
जिओ सावन ऐप की मदद से कॉलर ट्यून सेट करने के लिए सबसे पहले आपको जिओ सावन ऐप को डाउनलोड करना होगा, जिसके बाद अपने जिओ नंबर पर लॉगिन करें और अब आपका पसंदीदा गाने को सेलेक्ट करें Caller Tune वाले ऑप्शन पर क्लिक करें, अब आपको Set Caller Tune पर क्लिक करना है, इस प्रकार से आप जिओ सावन ऐप की मदद कर सकते हैं।
निष्कर्ष :
आज की ब्लॉग पोस्ट में हम आपको जिओ कॉलर ट्यून कैसे सेट करें (jio caller tune kaise set kare) के बारे में बताया गया है, यदि यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो उसे अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करें,
और यदि आपके मन में कोई भी जिओ कॉलर ट्यून से संबंधित सवाल हो तो आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं, हम पूरी कोशिश करेंगे की आपके सवालों के जवाब दे पाए, इसके अलावा और भी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।