Jio Sim Ka Number kaise Nikale, जिओ सिम का नंबर कैसे निकाले, Jio ka Number kaise Nikale, Jio Number kaise Nikale

Jio Sim Ka Number kaise Nikale – जिओ सिम का नंबर कैसे निकाले ?

Jio Sim Ka Number kaise Nikale, जिओ सिम का नंबर कैसे निकाले, Jio ka Number kaise Nikale, जिओ सिम नंबर कैसे निकाले, Jio Number kaise Nikale,

दोस्तो infos Hindi में आपका स्वागत है, आज हम आपके लिए एक ओर उपयोगी जानकारी लेकर आये है, जिसमे हम Jio Sim Ka Number kaise Nikale (जिओ सिम का नंबर कैसे निकाले) के बारे में बात करने वाले है। 

साथ मे जानेंगे Jio ka Number kaise Nikale ओर अपना Jio Number kaise Nikale से जुड़ी हुई तमाम जानकारी आज के इस लेख में हम आपको देने वाले है।

दोस्तो पिछले आर्टिकल में हमने एयरटेल का नंबर कैसे पता करे से जुड़ी हुई जानकारी दी थी, ओर आज हम जिओ का नंबर कैसे निकाले से संबंधित जानकारी देने वाले है, दोस्तो आज के समय मे हर किसी को अपना मोबाइल नंबर जरूर पता होना चाहिए,

क्योकि किसी को हमारा नंबर बताते समय या फिर मोबाइल का रिचार्ज करवाते समय हमे हमारे नंबर की जरूरत पड़ ही जाती है, ऐसे समय पर यदि हमें हमारे मोबाइल नंबर पता नही रहते है, तो हमे कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है,

Jio Sim Ka Number kaise Nikale, जिओ सिम का नंबर कैसे निकाले, Jio ka Number kaise Nikale, Jio Number kaise Nikale

दोस्तो वैसे देखा जाए तो आज के समय मे हर कोई अपने नंबर याद रखता है, मगर बहुत से लोग अपने नंबर याद नही रख पाते है, दोस्तो यदि आप भी बाकी लोगो तरह अपना नंबर पता करने के लिए आये है।

तो आज के इस लेख में हम आपको Jio ka Number kaise Nikale से जुड़ी हुई तमाम जानकारी देने वाले है, आइये अब बिना किसी वक्त जाया करे, जानते है, की जिओ सिम का नंबर कैसे निकाले।

जिओ सिम का नंबर कैसे निकाले ? (Jio Sim Ka Number kaise Nikale)

दोस्तो एयरटेल सिम की तरह जिओ सिम का नंबर पता करना भी बहुत ही आसान है, यदि आपको अपनी जिओ सिम का नंबर नही पता है, ओर आप अपनी जिओ सिम का नंबर निकालना चाहते है, तो इसके लिए आपको कुछ ज्यादा परेशान होने की जरूरत नही है।

आज हम आपको 4 ऐसे तरीके बता रहे है, जिनके माध्यम से आ अपनी जिओ सिम का नंबर पता कर सकते है, आइये अब बिना किसी देरी के जानते है, की USSD CODE की मदद से जिओ सिम का नंबर कैसे निकाले। 

1- USSD CODE से Jio ka Number kaise Nikale ?

दोस्तो USSD CODE से जिओ सिम का नंबर पता करना बहुत ही आसान है, USSD CODE से जीओ सिम का नंबर पता करने के लिए आप 2 कोड का इस्तेमाल कर सकते है, आपको सिर्फ इन दोनों कोड्स में से किसी एक कोड को अपनी जिओ सिम से डायल करना है, उसके तुरंत बाद आपको एक मैसेज दिखाई देगा, जिसमे आपको आपके जिओ नंबर भी दिखाई देंगे, दोनों कोड निम्नलिखित है – 

  • *1#
  • *580#
दोस्तो इन दोनों कोड्स में से किसी एक पर कॉल करके आप आसानी से अपनी जिओ सिम का मोबाइल नंबर जान सकते है, यह बेहद ही आसान तरीका है, आइये अब दूसरे तरीके के बारे में जानते है।
 

2- Mobile Setting से Jio Number kaise Nikale ?

दोस्तो जिओ सिम का नंबर पता करने का यह दूसरा सबसे अच्छा तरीका है, इस तरीके से भी आप अपना जिओ नंबर या कोई अन्य मोबाइल नंबर पता कर सकते है, इस तरीके से कोई भी मोबाइल नंबर पता करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फ़ोन की सेटिंग में जाना है, 
 
अपने फ़ोन की सेटिंग में जाने के बाद अब आपको Network & Internet वाले ऑप्शन पर Click करना है, जिसके बाद अब आपको Sim Card & Mobile Network वाले Option पर Click करना है, अब निचे की ओर Sim Card का एक ऑप्शन दिखाई देगा।
 
जहाँ पर आपके जिओ सिम का नंबर पर आपको दिखाई देंगे, हो सकता है, की आपके फ़ोन में थोड़ी अलग सेटिंग दी गई हो, लेकिन Network & Internet वाले विकल्प पर ही जाना है, जिसके बाद Sim Card के ऑप्शन पर क्लिक करके आप किसी भी सिम का नंबर जान सकते है।
 

3- 1299 पर Call करके जिओ सिम का नंबर कैसे निकाले ?

दोस्तो यह तीसरा तरीका है, जिसके माध्यम से आप जिओ की सिम का नंबर निकाल सकते है, यह भी बेहद ही आसान तरीका है, इस तरीके से जिओ नंबर पता करने के लिए सबसे पहले आपको 1299 पर अपने जिओ नंबर से कॉल करना होगा, 
 
जब आप कॉल करेंगे, तो कॉल अपने आप ही डिसकनेक्ट हो जाएगी, उसके बाद आपके पास एक टेक्स्ट मैसेज आएगा, जिसमे आपकी जिओ की सिम नंबर, Expiry Date, Data Balance,
 
ओर Main Balance जैसी जानकारी दी होगी, दोस्तो इस तरह से भी आप अपनी जिओ की सिम का नंबर जान सकते है, आइये दोस्तो अब अगले तरीके के बारे में बात करते है।
.

4- किसी दूसरे नंबर पर कॉल करके जिओ नंबर कैसे निकाले ?

दोस्तो यह चौथा तरीका है, इस तरीके से अपना जिओ की सिम का मोबाइल नंबर निकाल सकते है, इस तरीके से अपनी जिओ सिम का नंबर पता करने के लिए आपकी जिओ सिम में बैलेंस होना जरूरी है, यदि आपके जिओ सिम में बैलेंस है, 
 
तो आप किसी दूसरे नंबर पर अपनी जिओ नंबर से कॉल करके अपने जिओ नंबर पता कर सकते है, जब आप अपनी जिओ की सिम से किसी दूसरे नंबर पर कॉल करते है, तो आपके मोबाइल नंबर सामने वाले व्यक्ति के पास चले जाते है, इस तरह से भी आप अपने जिओ के नंबर पता कर सकते है।
 

5- SMS के द्वारा Jio Number kaise Nikale ?

दोस्तो जिओ नंबर पता करने का यह पांचवा तरीका है, इस तरीके से भी आप कुछ ही सेकंड में अपने जिओ नंबर पता कर सकते है, SMS के द्वारा जिओ नंबर जानने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप फॉलो करने होंगे- 
.
  • दोस्तो सबसे पहले अपने मोबाइल में मैसेज ऐप ओपन करें।
  • अब आपको अपने जिओ नंबर से 119 पर MYPLAN लिखकर मैसेज सेंड करना है।
  • कुछ समय के बाद जिओ की ओर से एक मैसेज आएगा, जिसमे आपके प्लान के साथ – साथ जिओ नंबर भी दिखाई देंगे।
दोस्तो इस तरह से भी आप अपने जिओ नंबर पता कर सकते है, दोस्तो आसा करते है, की आपको यह 5 तरीके पसंद आये होंगे, हमारे द्वारा आपको बहुत ही कम शब्दों में यह सभी तरीके बताए गए है,
 
दोस्तो आसा करते है की आपको Jio Sim Ka Number kaise Nikale ( जिओ सिम का नंबर कैसे निकाले ) से संबंधित यह जानकारी पसंद आई होगी।
.

Jio Ka Number Kaise Nikale से संबंधित FAQ 

दोस्तो Jio Ka Number Kaise Nikale से संबंधित आपके मन मे ओर भी कई सारे सवाल होंगे, जिनके जवाब आपको नीचे इस आर्टिकल में मिल जाएंगे- 
 

जिओ नंबर चेक कोड 2022

दोस्तो जिओ नंबर चेक करने के लिए जिस यूएसएसडी कोड का इस्तेमाल किया जाता है, वह कोड निम्नलिखित है-

1- *1#
2- *580#

दोस्तो इन USSD CODE की मदद से आप बड़ी आसानी से जिओ सिम का नंबर पता कर सकते हो।

Jio ka number kaise nikale USSD code

दोस्तो जिओ का नंबर निकालने का USSD CODE *1# ओर *580# है, इन USSD CODE की मदद से आप बड़ी आसानी से जिओ सिम का नंबर पता कर सकते हो।

मुझे मेरा जिओ नंबर याद नहीं है, कैसे पता करूँ ?

दोस्तो यदि आपको आपका जिओ नंबर याद नही है, तो आप निम्नलिखित USSD CODE की मदद से आप अपना जिओ नंबर पता कर सकते है,

जिओ नंबर चेक कोड – *1# ओर *580# है।

जिओ कस्टमर केयर हेल्पलाइन नंबर क्या है?

दोस्तो अगर आप जिओ सिम का इस्तेमाल करते है और आपको रिचार्ज प्लान, रिचार्ज वैलिडिटी, जिओ टुन, इंटरनेट स्पीड आदि से जुड़ी हुई समस्या आ रही है, तो आप 1991 या 199 कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर सकते है।

निष्कर्ष : 

दोस्तो उमीद करता हूँ कि आपको Jio Sim Ka Number Kaise Nikale यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा, हमने इस लेख में Jio Number Check Code 2022
 
अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया होतो अपने दोस्तों को जरूर शेयर ओर कमेंट करे। ओर यदि आपके मन मे इस आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल होतो आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते है। 
 
हम पूरी कोशिश करेंगे कि आपके सभी सवालों के जवाब दे पाए, इसके अलावा अगर आपको ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त करनी है, तो हमारे इस ब्लॉग Infos Hindi को गूगल पर सर्च कर सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!